Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला जज जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के अध्यक्ष सतीश कुमार के निर्देशनुसार मंगलवार को एडीआर भवन में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राधिकरण के प्रभारी सचिव बटेश्वर कुमार द्वारा ने बताया कि सामान्य जीवन यापन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार,कार्य, सरकार और समाज के प्रति अधिकार होते है। जो आपसी समझ और नियम के निर्धारित होते है।
उन्होने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसम्बर 1948 को मानवाधिकार घोषणापत्र को अधिकारिक मान्यता दी गई जिसमें भारतीय संविधान द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को कुछ विशेष अधिकार दिये गए है। इस लिये हर वर्ष 10 दिसम्बर को मानवकधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव बटेश्वर कुमार ने बताया कि दिनांक 14 दिसम्वर को जनपत के न्यायालय में राट्रिय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमें राजस्व, दीवाना फौजदारी, के सभी न्यायालय उपस्थित होगें जिसमे मोटर दुर्घटना, प्रतिकार वाद, वैवाहिक, बैंक, टेलीफोन, के बकाया बांटमाप, विघुत, लघु फौजदारी, व अन्य छोटे-छोटे वादों को निस्तारण आपसी सुलह समझौतों के माध्यम से निपटाये जायेगे। एडवोकेट मनोज शर्मा द्वरा मानवाधिकार के अंतर्गत शिक्षा, चिकित्सा, के बारे में बताया। एडवोकेट तूलिका अग्रवाल ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समाज के निर्धन, निर्वल वर्ग के लोगो की निशुल्क विधिक सेवा दी जाती है।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किशोर-किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह रोकथाम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले स्तर पर विभिन्न विभागों के द्वारा संयुक्तकार योजना निर्माण हेतु विस्तृत चर्चा की गई एवं विभिन्न विभाग संयुक्त कार्ययोजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किए गए। टास्क फोर्स की बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, आजीविका, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग ने जिला कार्य योजना पर अपने सुझाव दिए एवं कार्य योजना के क्रियान्वयन करने के लिए सुनिश्चित किया।साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया की कार्य योजना का क्रियान्वयन कर अगली बैठक मार्च में इसके प्रगति पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इस बैठक को ममता संस्था के प्रणव कुमार ने सदन को पूरी परियोजना किशोर किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु विभाग के समन्वय कर परियोजना का सफल क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन मांगे। इस बैठक में बाल विवाह और रोकथाम करने के लिए सभी विभाग अपने पहल को सुनिश्चित करें एवं प्रगति प्रतिवेदन नोडल विभाग को साझा करें । मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को निर्देशित किया इस बैठक में सभी विभाग के प्रतिनिधि के अलावा किशन वर्मा बाल संरक्षण अधिकारी, सुश्री दीक्षा अग्रहरी महिला कल्याण अधिकारी अंकित कुमार विनोद प्रधान एवं राजीव रोली सिंह संस्थापक शंभूनाथ फाउंडेशन ने भाग लिया।

Read More »

विश्व मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी व सायकिल रैली का हुआ आयोजन

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क  एवं आजाद शक्ति अभियान के संयुक्त तत्वाधान में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के सहयोग से बंधुआ मजदूरी से मुक्त लोगों एवं सामुदायिक निगरानी समिति के लीडरों  द्वारा चकिया ब्लाक सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी सरिता सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी अशोक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने बनवासी परिवार एवं दलित समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी तथा बताया कि सरकार द्वारा उन लोगों के लिए ढेर सारी योजनाएं विभाग द्वारा संचालित हैं,जिससे आप लोग सीधा संपर्क करके या संस्था के लोगों द्वारा हम से सीधा लाभ प्राप्त कर सकते हैं,उसके पश्चात खण्ड विकास अधिकारी तथा चौकी इंचार्ज ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता गणेश प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।जिसमें बंधुआ मजदूर से मुक्त लोग देवेंद्र, चंद्रिका, संतोष, दुलारे, राजकुमार, महेंद्र, कामेश्वर, गुड्डू, सिपाही, रोहित, प्रकाश, नंदलाल तथा संस्था के प्रभात यादव, अशोक कुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र, गुलाब, शिवम, अरविंद और मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

Read More »

मकान निर्माण के वक्त छत गिरने से दो लोगों की दबने से हुई दर्दनाक मौत

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया । जब एक मकान में मरम्मत होते वक्त अचानक मकान की छत नीचे गिर गई। जिसके बाद मकान मालिक सहित काम कर रहा एक मजदूर छत की स्लैब के नीचे आ गया। वहीं तेज आवाज सुनकर इलाकाई लोग मौके पर पहुंचे।जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर मलबे के नीचे दबे दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। मगर जब तक मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाता तब तक मकान मालिक अजय पाल की मौत हो चुकी थी। वही मलबे में दबा दूसरा मजदूर कन्हैया साहू गंभीर रूप से घायल हो चुका था। जिसे स्थानीय लोगों ने मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, मगर रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बर्रा थाना पुलिस और एसीएम प्रथम आर पी वर्मा पहुंच गए। वही दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में रोना-धोना मच गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मृतक अजय पाल अपने घर का निर्माण करा रहे थे। तभी अचानक दीवार ढह गई।जिसके चलते छत की पूरी स्लैब धराशाही हो गयी।जिसमे अजय और काम कर रहा मजदूर कृष्णा दब गए जिसकी वजह से दोनो की मौत हो गयी। वही घटना स्थल पर पहुँचे एसीएम प्रथम आर पी वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है।जिसके चलते सहायता के लिए सरकार की तरफ से मृतक की पत्नी को 30 हजार रुपये और पाँच लाख रुपए परिवारों को मुआवजा के रूप  में दिलाने का आश्वासन दिया है।

Read More »

महिला सिपाही ने सिखाया मनचले को सबक, बीच सड़क पर की जूते से पिटाई

कानपुर, महेन्द्र कुमार। सड़क पर चलती लड़कियों पर फब्तियां कसना आज एक मनचले को उस वक्त भारी पड़ गया जब एक महिला सिपाही ने उसकी इस हरकत पर बक सिखाते हुए बीच सड़क पर जूतें से पिटाई कर दी और पब्लिक उसकी पिटाई का तमाशा देखती रही। देखते ही देखते महिला सिपाही के हाथो युवक को पकड़कर बीच सड़क जूतों से पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने बताया कि बिठूर थाना क्षेत्र की एंटी रोमियो दल को कुछ छात्राओं ने बताया कि एक शोहदा छेड़छाड़ कर रहा है। जब उसको पकड़ने की कोशिश की गयी तो उसने भागने का प्रयास किया। जिसपर महिला कांस्टेबल चंचल चौरसिया ने उसको बलपूर्वक पकड़ लिया। आरोपी पर आईपीसी की धारा 294 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक हुआ घायल

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत बमरौली मोड़ तिराहा में आज सुबह लगभग 10ः00 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का नाम पुरुषोत्तम उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र छेदीलाल ग्राम पन्तरवा बमरौली का निवासी है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा धूमनगंज पुलिस को दी गई, मौके पर बमरौली पुलिस चौकी इंचार्ज रजनोल नागर सिपाही श्रीचंद के साथ पहुंचे और घायल को नजदीकी अंकुर हॉस्पिटल लाल बिहारा लेकर गए। जहां डॉक्टर ने जवाब दे दिया जैसे ही घटना की सूचना घरवालों को मिली सभी अस्पताल पहुंचे। और एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया गया तब घायल व्यक्ति को मोतीलाल नेहरू हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

Read More »

जैकी भगनानी और दर्शन रावल ने अपकमिंग ट्रैक ‘आ जाना’ का पोस्टर लॉन्च किया

जैकी भगनानी ने अपने नए गाने ‘आ जाना’ का पोस्टर जारी करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। दर्शकों के बीच डबल धमाका करते हुए जैकी व गायक दर्शन रावल की जोड़ी ने अलग तरह की लॉन्चिंग का फैसला किया। उन्होंने पोस्टर को इंस्टाग्राम पर जारी किया और व्यक्तिगत तौर पर सभी प्रशंसकों से बातचीत की।
हिट साँग कमरिया में एक साथ काम करने के बाद ये दूसरी बार है जब वे साथ काम कर रहे हैं। पोस्टर को जारी करते हुए दोनों लंबे समय से बिछड़े हुए भाइयों की तरह मिले। उन्होंने उस वक्त को याद किया जब वे पहली बार कमरिया के सेट पर मिले थे। दोनों के फैंस बहुत खुश थे और उनसे सवाल पूछने को लेकर एक्साइटेड थे।

Read More »

खेल कूल प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 दिसम्बर से होगा आयोजित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डों में खुली खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित करायी जा रही है। इसमें सभी आयु के बालक, बालिकाओं भाग ले सकते है। यह प्रतियोगिता एथलेटिक्स, बालीबाल, कुश्ती, भारोत्तोलन व कबड्डी में आयोजित की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी अवधेश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि यह प्रतियोगिता विकास खण्ड मैथा में दिनांक 11 दिसम्बर को सार्वजनिक इण्टर कालेज सुनवर्षा मैथा में आयोजित होगी। इसी प्रकार दिनांक 12 को मलासा ब्लाक के कर्मयोगी कृष्णवैदिक इण्टर कालेज चांदपुर मलासा, 13 को डेरापुर के श्रीकृष्ण आदर्श इण्टर कालेज उदनापुर तथा इसी दिन अकबरपुर के नरिहा खेल परिसर में, 14 को झींझक के श्रीमती दमादेवी छेदीलाल इण्टर कालेज में, 16 को रसूलाबाद के आरपीएस इण्टर कालेज तथा इसी दिन अमरौधा के सर्वोदय उ0मा0 विद्यालय में, 17 को राजपुर के भारतीय विद्यापीठ इण्टर कालेज राजपुर व इसी दिन सरवनखेडा के बीडीआरएस मेमोरियल स्कूल तथा 18 दिसम्बर को सन्दलपुर के शकुन्तला देवी इण्टर कालेज में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

Read More »

जनपद नोडल अधिकारी 12 व 13 दिसम्बर को करेंगे निरीक्षण व समीक्षा: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम जनपद में 12 व 13 दिसम्बर को निरीक्षण व समीक्षा बैठक करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम दिनांक 12 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील का निरीक्षण, विद्यालय का निरीक्षण, मलिन बस्ती का निरीक्षण, थाने का निरीक्षण करेेंगे। इसी प्रकार दिनांक 13 दिसम्बर को समीक्षा बैठक व दो परियोजनाओं तथा सडक का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त समय पर सभी संबंन्धित जनपदीय अधिकारीगण, समस्त उप जिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारीगण आदि समय पर उपस्थित रहेंगे तथा उक्त समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण के दौरान अद्यतन विभागीय प्रगति के साथ समय से उपस्थित रहेंगे।

Read More »

देश और प्रदेश में भाजपा सरकार कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का फल- डॉ. वीना आर्या पटेल

कानपुर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या की परिचय बैठक छावनी विधानसभा क्षेत्र के छावनी मण्डल द्वारा लालकुर्ती में की गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आर्या जी का गगनभेदी योगी, मोदी नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। मण्डल अध्यक्ष रज्जन परिहार ने अपने साथियों के साथ जिलाध्यक्ष को फूलमालाओं से लाद दिया, भाजपा की महिलामोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में उपस्थित दर्ज करवाई। डॉ0 वीना आर्या ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से ही आज देश और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकारें बनी, जिला सँगठन और मण्डल संगठन के ताल मेल से जन कल्याणकारी कार्यों को अपनी सरकार द्वारा करवाने की दिशा में हम सभी मिलकर कार्य करेंगें, बूथ लेबल तक कार्यकर्ताओं के सम्मान की चिंता हमारे द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने मौजूद 11 बुजुर्ग पुरुष कार्यकर्ताओं और 6 महिलाओं का माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रज्जन परिहार मण्डल अध्यक्ष ने की कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री अनु0 मोर्चा विनीत सोनकर ने किया। प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, नि0 जिलामहामंत्री शिवशंकर सैनी, शिवराम सिंह, संजय कटियार, जसविंदर सिंह, विजय लक्ष्मी कटियार, युवामोर्चा विक्रम पंडित, राजन चौहान, पार्षद राजू सोनकर, सुमित तिवारी, नितिन सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Read More »