Saturday, November 30, 2024
Breaking News

महाराष्ट्र गेम ओवर या ‘पवार’ गेम रईस अहमद ‘लाली’

गेम ओवर हो गया। ‘पवार’ गेम के आगे महाराष्ट्र के नंबर गेम में भाजपा की यह हालत होनी ही थी। जिस तरह सत्ता पर काबिज होने के लिए उसने हक़ीकत को नज़रअंदाज कर उतावलापन दिखाया, उससे इस खेल में उसकी हार सुनिश्चित थी। बावजूद इसके उसने हर जरिये से हर हथकंडे अपनाने की कोशिश की। और, जब अंतत: कोई चारा नहीं बचा तो 80 घंटे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार का रास्ता साफ करना पड़ा।
अंतत: अब यह तय हो गया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। और इस सरकार का नेतृत्व करेंगे शिवसेना के उद्धव ठाकरे। जाहिर है जब सरकार की सूरत साफ लग रही है, तो इस सरकार के भविष्य को लेकर बहस-मुबाहिसों का दौर भी शुरू हो गया है। बहुतों का मानना है कि बेमेल गठबंधन की यह सरकार ज्Þयादा दिनों तक चल नहीं पाएगी। कारण, एक तरफ शिवसेना जैसी हिंदुत्वादी विचारधारा वाली पार्टी है तो दूसरी तरफ एकदम विपरीत विचारधारा वाली एनसीपी, कांग्रेस जैसी पार्टियां। नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने कहा है कि यह अवसरवादी सरकार होगी और बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। वहीं कई तो अब भी इस खेल में भाजपा को ही विजेता बता रहे हैं।

Read More »

भारतीय शिक्षण व्यवस्था में भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत का समायोजन विषयक कार्यशाला का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजसेवी संस्था ‘दीक्षांक’ के तत्वाधान में अभ्युदय कार्यक्रम मेडिकल कालेज स्थित श्री गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित किया गया। अभ्युदय कार्यक्रम का विषय था भारतीय शिक्षण व्यवस्था में भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत का समायोजन । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना व मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व महापौर श्रीमती प्रमिला पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महती भूमिका अदा करते हैं। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिये।
वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एडीजी प्रेम प्रकाश ने संविधान दिवस दिवस के ऊपर प्रकाश डालते हुये मौजूद बच्चियों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को नई दिशा मिलती है।
इस मौके पर मौजूद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक चेतन जोशी ने शास्त्रीय संगीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति और हमारी शिक्षा व्यवस्था पर वक्तव्य दिया। उन्होंने भी बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारित बनाने पर जोर दिया। श्री मुनि इंटर नेशनल स्कूल दिल्ली के संस्थापक डाॅ अशोक ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को संस्कारवान बनाने पर जोर दिया।

Read More »

क्या अब राजनीति की परिभाषा बदल गई ?

यह बात सही है कि राजनीति में अप्रत्याशित और असंभव कुछ नहीं होता, स्थाई दोस्ती या दुश्मनी जैसी कोई चीज़ नहीं होती हाँ लेकिन विचारधारा या फिर पार्टी लाइन जैसी कोई चीज़ जरूर हुआ करती थी।  कुछ समय पहले तक किसी दल या नेता की राजनैतिक धरोहर जनता की नज़र में उसकी वो छवि होती थी जो उस पार्टी की विचारधारा से बनती थी लेकिन आज की राजनीति में ऐसी बातों के लिए कोई स्थान नहीं है । आज राजनीति में स्वार्थ, सत्ता का मोह, पद का लालच, पुत्र मोह, मौका परस्ती जैसे गुणों के जरिए सत्ता प्राप्ति ही अंतिम मंज़िल बन गए हैं। शायद इसीलिए अपने लक्ष्य को हासिल करने की जल्दबाजी में ये राजनैतिक दल अपनी विचारधारा, छवि और नैतिकता तक से समझौता करने से नहीं हिचकिचाते।

Read More »

जिलाधिकारी ने की उद्योग बन्धु की बैठक, दिये निर्देश

डीएम ने यूपीएसआईडीसी से कोई भी सदस्य बैठक में न आने पर जाहिर की कडी नाराजगी, दिये कार्यवाही के निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें रनियां में ओवर ब्रिज गलत जगह बनने की समस्या, ड्रेनेज की समस्या, चिराना-मन्टोरा रोड के दोनो ओर नाली के निर्माण, चिराना-आरपी इडिबिल्स रोड के स्वामित्व हस्तान्तरण के उपरान्त रोड के निर्माण के सम्बन्ध तथा जिला पंचायत द्वारा प्रभात इंजीनियरिंग कालेज के समीप की रोड निर्माण आदि के बारे में चर्चा की गयी। डीएम ने बैठक में यूपीएसआईडीसी से कोई भी सदस्य न आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये है।

Read More »

पीड़ित महिलाओं की अधिकारी सुने समस्या, करें समय से निस्तारण: पूनम कपूर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्किट हाउस माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। जनसुनवाई के दौरान पूनम कपूर ने क्षेत्राधिकारी व महिला थाना प्रभारी आदि को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पींड़ित महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर करके प्रकरण निस्तारित कर अवगत कराये।

Read More »

डीएम ने फाईलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित व दवा खाकर किया शुभारंभ

जनपद की 2003792 जनसंख्या के सापेक्ष कुल लक्षित 1763337 को खिलायी जायेगी दवा
सभी संबंधित विभाग फाइलेरिया उम्मुलन कार्यक्रम में सहयोग कर, करें सफल: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फाईलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक किये जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व पत्रकारों ने भी दवा खाई। जिलाधिकारी ने फाइलेरिया रोधी दवा के फायदे की जानकारी देते हुए बताया कि एम.डी.ए. के दौरान डीइसी व अल्बेन्डाजोल के साथ आइवर्मेक्टिन दिये जाने से माइक्रोफाइलेरिया जल्दी खत्म करने में मदद मिलती है आइवर्मेक्टिन खुजली, व हुकवोर्म और जू जैसे समस्याओं के खात्मे में मदद करता है इसके प्रयोग से पेट के अन्य खतरानाक परवजीवी भी मर जाते है। कार्यक्रम में सभी ने वीडियो क्लीप के द्वारा फाइलेरिया के बारे में जानकारी भी ली गयी।

Read More »

ऋण प्राप्त करनें हेतु साक्षात्कार 28 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु खादी ग्रामोद्योग आयोग एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में ऋण प्राप्त करनें हेतु आवेदित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 28 नवम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां, कानपुर देहात में होना निश्चित हुआ है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि उपरोक्त तिथि पर अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में समय से उपस्थित हो।

Read More »

जयपुरिया स्कूल का 45वाँ संस्थापक दिवस समारोह मनाया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल कानपुर का 45वाँ संस्थापक दिवस समारोह ‘श्रद्धा’ के साथ अत्यन्त जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि मल्लिका साराभाई ने पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी मल्लिका साराभाई ‘पदम् भूषण’ तथा संगीत नाटक अकादमी’ से पुरस्कृत एक प्रसिद्ध कुचिपुडि, भरतनाट्यम् नर्तकी, मंच अभिनेत्री, नृत्य निर्देशिका एवं एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं तथा उन्होंने भरतीय प्रबंधन संस्थान से प्रबंधन परास्नातक की उपाधि प्राप्त की है मल्लिका साराभाई प्रसिद्ध नर्तकी मल्लिका साराभाई और प्रमुख अंतरिक्ष वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की बेटी हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन शिशिर जैपुरिया के द्वारा विद्यालय-प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ किया गया।

Read More »

डीएम की मौजूदगी में हुयी धान की क्रॉप कटिंग

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा ब्लाक सदर के पुरवा गाॅव में अधिकारियों की उपस्थिति में धान के फसल की क्राॅप कटिंग करायी गयी। उन्होंने बताया कि पुरवा गाॅव के किसान दिनेश तिवारी ने सुबी धान की खेती की थी जिनके धान की क्राॅप कटिंग करने के उपरान्त उपज 41.50 कुन्तल प्रति हेक्टेयर का औसत पाया गया। इसी तरह जनपद के सभी ब्लाकों में अधिकारियों की क्राॅप कटिंग ड्यूटी लगायी गयी है। इससे जनपद में इस वर्ष धान की उत्पादकता का आकड़ा निकाला जायेगा। इस दौरान प्रभारी अधिकारी (सं0का0) हीरालाल, उपनिदेशक कृषि विजय सिंह, तहसीलदार फुलचन्द्र यादव, लेखपाल राजेश पाल, कानूनगों रवि श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस पर ग्राम्यां संस्थान ने निकाली रैली

महिलाओं को सभा के माध्यम से किया गया जागरूक
चन्दौली, दीपनारायण यादव। नौगढ़ चन्दौली ग्राम्या संस्थान एवं बदलाव हेतु साझेदारी परियोजना के तत्वाधान में 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 16 दिसंबर निर्भया दिवस तक चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस के अवसर पर तेंदुआ अंबेडकर पार्क से नौगढ़ थाना परिसर तक साइकिल रैली की गई। रैली का शुभारंभ पुलिस चौकी इंचार्ज मझगांवा भैरव नाथ यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिठिया जयप्रकाश सिंह एवं ग्राम प्रधान सांद्ररानंद किशोर सिंह यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली के दौरान चुप्पी तोड़ो हिंसा रोको, हर महिला का है अधिकार हिंसा मुक्त हो घर परिवार, 1090 पर फोन करो महिला हिंसा दूर करो, इत्यादि नारा लगाते हुए लोग मझगांई, लालतापुर, बसौली, डुमरिया, रिठिया आदि गांव होते हुए थाना परिसर में पहुंचे, जहां रैली बड़ी सभा में तब्दील हो गई।

Read More »