Saturday, November 30, 2024
Breaking News

फर्जी लूट की सूचना देने वाले 03 अभियुक्त, 02 पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जसवंतनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जसवंतनगर पुलिस ने फर्जी लूट की सूचना पर तीन को गिरफ्तार किया है। कल इटावा पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसके साथ लूटपाट हुई मौके पर पहुंचे इटावा एसएसपी को उस व्यक्ति ने बताया को वह बैंक में अपना रुपया जमा करने जा रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उससे रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए व्यक्ति द्वारा बताये गए जगह पर एसएसपी ने जायजा लिया और जिस बैंक में व्यक्ति गया था।

उस बैंक का सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए लेकिन उस सीसीटीवी में लूट का शिकार हुए व्यक्ति नहीं दिखाई दिया जिसके बाद एसएसपी को शक हुआ एसएसपी ने जसवंतनगर पुलिस को मामले को संज्ञान में लेते हुआ मामले की जांच के आदेश दिये जिसके बाद जसवंतनगर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए ये पाया कि यह लूट की सूचना गलत है। जिसके आधार पर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को 4 लाख 51 हजार रुपये और 2 अवैध पिस्टल बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया है।

Read More »

प्रत्येक घरों में घंटी बजाकर करें वोट डालने की अपील- जिलाधिकारी

मीरजापुर, संदीप कुमार। 2019 लोक सभा सामान्य निर्वाच-2019 के जनपद मीरजापुर में वोट प्रतिशत बढाने को लेकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर वोट प्रतिशत को बढाने के लिये चर्चा की। जिलाािकारी ने कहा कि किसी जनपद को 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने के लिये जनपदवासी भी आगे आये और अपने-अपने बूथ पर पहुॅच कर वोट जरूर करें। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय को निर्देशित करते हुये कहा कि वे ऐसे अध्यापकों को निर्देशित करें जिनकी ड्यूटी मतदान कार्य में नहीं लगाया गया है वे अपना वोट डालने के बाद अपने स्कूल क्षेत्र के गांव में जाये और घर-घर जाकर लोगों के दरवाजे की घंटी बजाये तथा उन्हें बूथ पर जाकर वोट डालने की अपील करें। इसी प्रकार आंगनवाडी कार्यकत्री सहायिका, आशा भी अपना वोट डालने के बाद घरों पर में जायेगी तथा लोगों से बूथ पर ले जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में पिछले लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिस बूथ पर 50 प्रतिशत से कम वोट पडे थे उन बूथ के अन्तर्गत स्वयं भ्रमणकर एक बार मतदाताओं से अवश्य वार्ता करें और यह बतायें कि निडर होगर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Read More »

उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शव फ्रीजर निशुल्क दान किया गया

कानपुर। कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत के तत्वावधान में कल्याणपुर के क्षेत्र की जनता को उसकी आवश्यकता के अनुरूप शव फ्रीजर सौंपा गया एवं विशाल भंडारे का आयोजन अध्यक्ष संदीप पांडे के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा कि संगठन की तरफ से अंतिम यात्रा वाहन के 1 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और क्षेत्र में फ्रीजर की मांग को देखते हुए संगठन ने निर्णय लिया कि क्षेत्र में एक डेड बॉडी फ्रीजर दिया जाए और यह राकेश भटनागर एवं व्यापारियों के सहयोग से संभव हो सका कई लोगों की समस्या जब किसी के यहां मृत्यु हो जाती तो लोग बर्फ की सिल्ली लगाकर शव 1को एक या दो दिन सुरक्षित रख पाते ,इससे कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न होती एक तो पैसा अधिक लगता था और दूसरे उसका पानी चारों ओर फैल ता था जिसके कारण कोई भी मृत शरीर के पास बैठ नहीं पाता था ना ही उसके अंतिम दर्शन ठीक से कर पाता था और बर्फ का पानी जब लोगों के यहाँ बह जाता था। तो उनको भी अनावश्यक रूप से तकलीफ होती है, इन सब परेशानियों से निजात दिलाने के लिए संगठन की ओर से या निःशुल्क सुविधा क्षेत्र को दी गई है !

Read More »

आग लगने से फटा सिलेन्डर, दो लोग झुलसे

चकिया, चन्दौली। स्थानीय क्षेत्र के भभौरा गांव में लगभग सांय पांच बजे अज्ञात कारणों से राम अनन्त यादव तथा बचाऊ यादव के घर में अचानक आग लग गयी,जिससे दोनों लोगों के घरों में रखे गृहस्थी के कई सामान जल कर खाक हो गये।इस सम्बन्ध में बताया गया कि शाम के वक्त सभी लोग अपने अपने कामों में व्यस्त थे कि अचानक आग की लपटे राम अनन्त के घर से उठनी शुरू हो गयी,देखते ही देखते यह आग बगल में स्थित बचाऊ यादव के भी घर को अपने आगोश में ले लिया। हड़कंप होने पर ग्रामीण दौड़ कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे तभी घर में रखा गैस सिलेंडर भी तेज आवाज के साथ फट गया।हांलाकि सिलेंडर विस्फोट से कोई घायल नहीं हुआ लेकिन आग बुझाने में गांव के निजामुद्दीन व कल्लू प्रजापति मामूली रूप से झुलस गये।बाद में दोनों घायलों का इलाज कराया गया। इस अग्नि काण्ड़ में दोनों लोगों का हजारों रूपये का नुकसान हुआ है।

Read More »

आग से लाखों रुपए की संपत्ति सहित पांच बकरियां जलकर मरीं

घटनास्थल पर पहुंचे उप निरीक्षक ने पीड़ित परिवार को दी रु. 1000 की सहायता।
घाटमपुर, कानपुर नगर। परास के मजरा शीतलपुर गांव में गुरुवार की रात अचानक आग लगने से शीतलपुर निवासी बराती लाल के पुत्र बलवीर की घर गृहस्थी जलकर राख हो गई, दुर्घटना में 5 बकरियों सहित सारा सामान जल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शीतलपुर मजरा परास निवासी बलबीर के घर में रात करीब 10ः30 बजे अचानक आग लग गई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया लेकिन तेज गर्मी और पानी की कमी के चलते आग से सारी गृहस्थी जल गई जिसमें 5 बकरी चार,छप्पर एक मोटरसाइकिल, तीनसाइकिलें 2 कुंतल गेहूं कपड़े बिस्तर गृहस्थी का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। अनुमान है कि लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति राख हुई है। मौके पर जांच करने पहुंचे उपनिरीक्षक धीरज कुमार ने पीड़ित परिवार को रु. 1000 की सहायता देकर उनके घावों पर मलहम लगाने का प्रयास किया क्षेत्र में गर्मी के चलते अग्नि कांड की घटनाएं हो रही है और पानी की भीषण किल्लत के चलते अपना सब कुछ जलते हुए देखने को ग्रामीण मजबूर है। अगर तालाबों, पोखरों आदि में पर्याप्त पानी मिल जाए तो शायद उनके सपनों के झोपड़े को आग से बचाया जा सकता है।

Read More »

महिलाओं ने पानी समस्या को लेकर मेयर से लगाई समाधान की गुहार

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के नेतृत्व में नारायण नगर की महिलाऐं शुक्रवार को नगर निगम में महापौर नूतन राठौर से मिली और अपनी समस्या से अवगत कराया।
नरायण नगर कि महिलाओं ने मेयर नूतन राठौर को समस्या से अवगत कराते हुए कहा पिछले एक वर्ष से नारायण नगर के वांशिदे पानी की एक-एक बंूद के लिए जूझ रहे है। उन्होने मेयर से समस्या का जल्द हल निकालकर समाधान की मांग की। महापौर ने महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसे तीन दिन के अंदर समाधान कराने की बात कही। विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि यह महिलाएं काफी समय से पानी की समस्या से परेशान है। इनकी समस्या को समझ कर विद्यार्थी मंच ने इस समस्या का समाधान कराने का बीड़ा उठाया और महापौर से मुलाकात कर उनकी समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया। अगर समस्या का समाधान बताए गए समय के अनुसार नहीं होता है तो विद्यार्थी मंच नारायण नगर के बाशिंदों को लेकर सड़कों पर उतरेगा। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।

Read More »

भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा का फूंका पुतला

फिरोजाबाद। राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा शुक्रवार को 1984 के दंगों में जो सिख समाज के लोग मारे गए थे। उनके प्रति जो गैर जिम्मेदाराना पूर्ण बयान दिया गया है। जिसका भारतीय जनता पार्टी निंदा करती है। इसी को लेकर आज सुभाष तिराहे पर भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोद का पुतला दहन किया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा सिख समाज जो कि हिंदुओं का तत्व है हिंदू समाज का गौरव है ऐसे समाज के प्रति ऐसी अशोभनीय टिप्पणी पर उनके प्रति गैर मर्यादित बयान जो सैम पित्रोदा द्वारा दिया गया है। उसकी हम निंदा करते हैं। जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा महानगर अंकित तिवारी ने कहा गुरु गोविंद सिंह जी जिन्होंने हिंदू समाज के लिए अपने पंच तत्वों के प्राणों की आहुति देते हुए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया था। ऐसे सिख समाज के प्रति हम अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए दंगों में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सैम पित्रोदा के बयान की घोर निंदा करते हैं। जिला महामंत्री युवा मोर्चा दीपक गुप्ता ने कहा काग्रेस के नेताओ दुवारा गैर जिम्मेदाराना बयान देते रहते हैं। राहुल गांधी अपने ऐसे नेता और सलाहकारों को समझाएं और गैर जिम्मेदाराना पूर्ण बयान देंने से रोके।

Read More »

नशा मुक्ति पर छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुतियां

फिरोजाबाद। लोक नागरिक कल्याण समिति के तत्वावधान में दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में मंदिरा मुक्ति अधिवेशन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के सम्मान प्राप्त गणमान्य अतिथियों का टोपी लगाकर व पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का आगाज स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया। इसके बाद छात्राओं नशा मुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। बच्चों की प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम में 18 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील वाजपेई आयकर आयुक्त आगरा, सुकेश यादव कुलाधिपति जेएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद, हरिकिशोरी तिवारी, विजयपाल सिंह बघेल, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान, मंयक भटनागर, डीपीएस राठौर, सतेन्द्र जैन सौली, महेन्द्र जैन, शिल्पी जैन, महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता, डा. रितु नारंग, डा. अंजू गोयल, डा. निधि गुप्ता, डा. ममता अग्रवाल, अमित जैन, संतोष कुशवाह, सुरेन्द्र कुशवाह, अरूण शर्मा, राहुल शर्मा, रामदास कुशवाह, मंजुला पचैरी, दीपक धर्मवंशी, नितुल शर्मा, शिवांगी, श्वेता, इंद्रपाल सिंह, मंयक शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत डीएम ने बच्चों को वितरित किए चश्मा

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित किये गये थे बच्चे
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की पहल पर शुक्रवार को नगर निगम के रामचंद्र पालीवाल आडीटोरियम में आयोजित मेगा कैम्प में लगभग एक हजार बच्चों को चश्में का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु बच्चोें के स्वास्थ्य में सुधार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आरबीएसके की टीमों द्वारा स्कूल स्तर पर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जिन बच्चों की आंखों मेें समस्या मिली, उन्हे चश्मा दिये जाने हेतु अन्धता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित किया गया। उन्होने बताया कि आज के समय मेें बच्चों की आदतों में परिवर्तन, खेल-कूद, खान-पान इत्यादि पर पर्याप्त ध्यान न देने तथा मोबाइल, टीवी एवं कम्प्यूटर के अधिक प्रयोग से बच्चों की आंखों पर भी बुरा प्रभाव पडता है और नजरें कमजोर होने लगती हैं। उन्होने बताया कि आज आयोजित इस मेगा कैम्प में लगभग एक हजार बच्चों को चश्मा वितरण कराया जा रहा है और शेष बच्चों को ग्रीष्मावकाश के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण करके आवश्यकतानुसार चश्मा वितरण किया जायेगा। शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिये किये गये प्रयासों के विषय में बताते हुये उन्होने बताया कि स्कूलों मेें लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग भी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये किया जायेगा। शैक्षणिक दृष्टि से पिछडे़ स्कूलों की सीसीटीवी रिकार्डिंग विशेषज्ञ पैनल को भेजी जायेगी जो गुणवत्ता सुधार के लिये अपनी राय देंगे। इसके साथ ही अन्य प्रयासों के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये प्रयास किये जायेंगे। उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ साथ मीडिया बन्धुओं को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने अध्यापकों से अपेक्षा की कि वह जितना ध्यान अपने बच्चों पर देते है, उतना ही अपने विद्यालय के बच्चों पर भी दे तो निश्चित ही सरकारी विद्यालय व प्राइवेट विद्यालयों का स्तर समान हो सकेगा।

Read More »

दो लैपटाॅपों सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। विगत आठ दिन पूर्व थाना दक्षिण क्षेत्र महावीर नगर के समीप एक कार से यूनीसेफ कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों के दो लैपटोप अज्ञात चोरो द्वारा गायब कर लिये थे। पीडित़् लोगो ने थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने विगत दिन कार्यवाही करते हुए दो लोगो को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी संजय वर्मा ने बताया कि विगत दो मई 2019 को महावीर नगर स्थित पचैरी ट्रैवल्स के समीप पंचर की दुकान पर यूनीसैफ कम्पनी के कुछ लोग कार संख्या यूपी 83 एएस 0303 के पंचर होने पर ठीक करा रहे थे। उसी दौरान अज्ञात चोरो ने कार के अन्दर रखे दो लैपटोप चोरी कर ले गये। पीड़ितों को घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड गये। जिसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने उक्त मामलें में अभियोग दर्ज करते हुए, वही पास में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोरो को तलाशने का प्रयास किया। पुलिस ने विगत दिन दो लोगो को उक्त घटना में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्यवाही को देखते हुए आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए दोनो चोरी के लैपटोपों को मय बैग के बरामद करा दिया। पुलिस पकडे गये अभियुक्त थाना उत्तर क्षेत्र शिवाजी मार्ग निवासी देवराज उर्फ देवा पुत्र गिरीश कुमार, थाना उत्तर क्षेत्र आर्यनगर निवासी गोपाल पुत्र हरवंश को गिरफ्तार कर लिया।

Read More »