Friday, November 29, 2024
Breaking News

मुख्य अभियंता विद्युत ने निरीक्षण में जताया संतोष

अधिशासी अभियंता के कार्यों की कि सराहना
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र विद्युत उपभोक्ताओं तथा किसानों के लिए चल रही सरचार्ज समाधान योजना के अंतिम दिन मुख्य अभियंता विद्युत कानपुर जोन एस के गुप्ता ने अधिशासी अभियंता कार्यालय, उपखंड कार्यालय, एआरपीडीआरपी टाउन, ट्रांसफार्मरों की क्षमता, ग्राहकों की समस्याएं, ओवरलोड, मशीन ब्रेकर, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। सुबह 11:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक चले निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर चीफ इंजीनियर ने संतोष व्यक्त किया तो स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।मुख्य अभियंता ने 31 मार्च 2019 को सरचार्ज समाधान योजना की समीक्षा के बाद उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले घरेलू व व्यवसायिक कनेक्शनों में जमा की जाने वाली धनराशि को हर कार्यालय दीवार पर सार्वजनिक तौर पर दिखाए जाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि कनेक्शन दिए जाने के नाम पर कोई शिकायत ना मिले। उन्होंने कार्यालय में शिकायतें वह समस्याएं लेकर आने वाले कनेक्शन धारकों का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज किए जाने व शिकायतों के समाधान का उल्लेख किए जाने का भी आदेश दिया है। सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर अभियंता एसके गुप्ता ने खंडीय कार्यालय के कार्य की सराहना करते हुए अधिशासी अभियंता जेएन कौशल, घाटमपुर एस डी ओ अंकुश पाल, अवर अभियंता घनश्याम दुबे, रमेश कटियार से आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने की इच्छा व्यक्त की है।

Read More »

पिकअप लोडर की टक्कर से कार खड़ग में पलटी

दुर्घटना में जन कल्याण इंटर कॉलेज इटर्रा प्रबंधक घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तेज रफ्तार पिकअप लोडर की टक्कर लगने से वैगन आर कार कई पलटी खाते हुए खडग में चली गई। दुर्घटना से जनकल्याण इंटर कॉलेज प्रबंधक को गंभीर चोटें आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर पश्चिमी निवासी मुन्नू लाल सचान के पुत्र प्रतीक सचान जन कल्याण इंटर कॉलेज इटर्रा में प्रबंधक है। सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे प्रतीक अपनी निजी वैगन आर कार द्वारा घाटमपुर से इटर्रा विद्यालय जा रहे थे। जहानाबाद रोड स्थित जी पी आर पी इंटर कॉलेज के नजदीक पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो पिकप लोडर ने वैगन आर में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वैगन आर पलटते हुए खडग में चली गई। दुर्घटना में प्रबंधक प्रतीक सचान के सर, हाथ, सीने व पैर में चोटें आई है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर दौड़े जीपीआरपी प्रबंधक प्रवीन सचान ने विद्यालय स्टाफ की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंचाया। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ स्थानीय थाने में पीड़ित की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Read More »

विद्युत सर चार्ज अवशेष जमा तिथि बढ़ने से राहत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। अवशेष बिजली बिल जमा करने में चल रही सरचार्ज छूट योजना 4 अप्रैल तक बढ़ने से अवशेष राशि जमा करने से वंचित रह गए उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपखंड अधिकारी अंकुश पाल ने बताया कि 25 मार्च 2019 तक पंजीकृत उपभोक्ताओं को अवशेष राशि 31 मार्च 2019 तक जमा करनी थी। किंतु कल अवकाश व आज बैंकों में क्लोजिंग के चलते बैंक बंद होने के कारण अवशेष राशि जमा करने की तिथि विभाग द्वारा बढ़ाकर 4 अप्रैल 2019 कर दी गई है। सभी उपभोक्ता गढ़ बड़ी तिथि का लाभ उठाकर अपना बकाया अवशेष धन जमा कर योजना का लाभ उठाएं,विद्युत समाधान योजना की तिथि अवशेष राशि जमा करने के लिए बढ़ाई गई है।

Read More »

मुख्य सचिव कार्यालय से सेवानिवृत्त अनुसेवक राजेश कुमार को भाव भीनी विदाई

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आज लोक भवन स्थित सभाकक्ष में मुख्य सचिव कार्यालय में तैनात अनुसेवक राजेश कुमार के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित समारोह में उन्हें माला पहनाई एवं उपहार भेंट कर भाव भीनी विदाई दी। लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आज लोक भवन स्थित सभाकक्ष में मुख्य सचिव कार्यालय में तैनात अनुसेवक श्री राजेश कुमार के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित समारोह में उन्हें माला पहनाई एवं उपहार भेंट कर भाव भीनी विदाई दी।  इस अवसर डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि राजेश कुमार ने 25 से अधिक वर्षों तक मुख्य सचिव कार्यालय में निष्ठापूर्वक कार्य किया। उन्होंने उनके सुखद भविष्य की कामना की। ज्ञातव्य हो कि राजेश कुमार 02 फरवरी, 1980 से सचिवालय सेवा में आये थे तथा वे उद्योग विभाग, एवं कृषि उत्पादन आयुक्त कार्यालय में कार्यरत रहे। इस मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी श्री राजेश कुमार को माला पहनाई एवं उपहार भेंट किये।

Read More »

डाॅ0 अशोक श्रीवास्तव, अनुसचिव सहित सचिवालय सेवा के नौ अधिकारी पदोन्नति

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। सचिवालय संवर्ग सेवा के अनुसचिव, उप सचिव, संयुक्त सचिव एवं विशेष सचिव के पदों पर 09 अधिकारियों की पदोन्नति आदेश सचिवालय प्रशासन द्वारा निर्गत किये गये हैं।लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। सचिवालय संवर्ग सेवा के अनुसचिव, उप सचिव, संयुक्त सचिव एवं विशेष सचिव के पदों पर 09 अधिकारियों की पदोन्नति आदेश सचिवालय प्रशासन द्वारा निर्गत किये गये हैं। सिंचाई विभाग में तैनात अनुसचिव, डाॅ0 अशोक कुमार श्रीवास्तव की पदोन्नति सिंचाई विभाग में ही उप सचिव के पद पर की गई है। डाॅ0 श्रीवास्तव सचिवालय सेवा में वर्ष 1996 में भर्ती हुए थे और सचिवालय सेवा में समीक्षा अधिकारी, अनुभाग अधिकारी एवं अनुसचिव के पद पर होमगार्ड, कारागार, उच्च शिक्षा, सचिवालय प्रशासन, सूचना तथा मुख्यमंत्री कार्यालय सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों में तैनात रहकर अपने शासकीय कार्यों से विशिष्ट पहचान बनाई है। निर्गत पदोन्नति आदेशों में 02 अनु सचिव, 03 उप सचिव, 02 संयुक्त सचिव तथा 02 विशेष सचिव पद पर सचिवालय सेवा के अधिकारियों की पदोन्नति की गई है।

Read More »

सीआरपीएफ की गाड़ी हुई अनियंत्रित, तीन जवान घायल

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। नौगढ़ मार्ग पर सोमवार की दोपहर सीआरपीएफ की गाड़ी जिलेबिया मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गयी जिससे तीन जवान घायल हो गये। जिसमें एक जवान की हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बताया गया कि नौगढ के भैसोड़ा सीआरपीएफ कैंप पर तैनात जवानों की टुकड़ी सोमवार दोपहर जिला मुख्यालय को ट्रक से रवाना हुई। पहाड़ियों से उतरने के दौरान जिलेबिया मोड़ पर सीआरपीएफ की गाड़ी अनियंत्रित होकर साइड में स्थित पत्थर पर चढ़ गयी। जिससे जवान विजय कुमार 38, सूर्यपूजन 39 व संजीव कुमार 42 घायल हो गये।
रास्ते से गुजर रहे लोंगो व अन्य जवानों की मदद से घायल जवानों को जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां गम्भीर चोट के कारण विजय कुमार को चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उधर घटना की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को मिली पूरे जनपद में हडकम्प मच गया। घायल जवानों को देखने सीआरपीएफ व पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँच गये।

Read More »

बच्चों में शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास है लक्ष्य

खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। खीरों कस्बे श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। वार्षिक परीक्षा फल स्कूल के प्रबंधक नारायण शुक्ला उर्फ तकाबी बाबू, उपप्रबंधक राजू शुक्ला ने प्रत्येक वर्ग के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया। इसके लिए स्कूल परिसर में ही एक सादे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ  नारायण शुक्ला ने किया। उपप्रबंधक राजू शुक्ला ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। अंकित शुक्ला ने बताया कि पिछले शैक्षणिक सत्र के मुकाबले इसबार परिणाम और भी बेहतर आया है। अंकित शुक्ला ने कहा कि बच्चे हमेशा और बेहतर करे इसके लिये स्कूल प्रबंधन सदैव नया-नया प्रयोग करता है। समारोह के दौरान बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड नर्सरी की उन्नति अवस्थी को दिया गया। प्रत्येक वर्ग के छात्र-छात्राओं को सरस, आर्या, अनन्या, आशिक, माही, सूर्याश रावत, पृथ्वी राज, रागिनी, हिमांशु, आदित्य राजपूत, स्वाती पाल, खुशबू यादव को स्कूल प्रबंधक ने पुरस्कृत व सम्मानित किया। मौके पर अध्यापक व अध्यापिका पुष्पा श्रीवास्तव, अमरीन बानो, विनीत साहू, माड़वी,  रोली, रोहिणी, शालिनी शर्मा, प्रीति, कामिनी, राधा, अंकिता, रोशनी, शालू, शिव प्रकाश पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे।

Read More »

स्पोर्ट्स स्टेडियम माती स्थित तरणताल के नए सत्र का हुआ शुभारंभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में तरणताल के तैराकी सत्र वर्ष 2019 का शुभारंभ वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने नारियल फोड कर किया। इस मौके पर उन्होंने तैराकी हेतु सीख रहे बच्चों से कहा कि अपने पूर्ण मनोयोग से तैराकी का अभ्यास कर अपने जनपद व प्रदेश, देश का नाम रोशन करें।
स्पोटर््स स्टेडियम माती स्थित तरणताल के नए सत्र का शुभारंभ समारोह पूर्वक हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन व नारियल तोड़कर तरणताल का शुभारंभ किया। उन्होंने जिला क्रीडाधिकारी व तैराकों को तिलक लगाकर सफल प्रशिक्षण हेतु अभिवादन करते हुए कहा कि तरणताल भी खिलाड़ियों के भविष्य को संवारता है। उन्होंने कहा कि तरणताल शौकिया तैराकों के लिए मनोरंजन का साधन हो सकता है लेकिन बालकों के लिए यह प्रतिभा संवारने का साधन है। आज के ये नन्हें तैराक कल देश के भविष्य होंगे।

Read More »

अखिलेश यादव ने जनता से की अपील

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी संसदीय सीट पर देश की सबसे बड़ी जीत दिलाने में एकजुट होकर जी जान से लग जाएं। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील है कि उनकी सरकार में हुए कामकाज को जनता के बीच ले जाएं और जनता को समाजवादी पार्टी गठबंधन के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों को मनाएं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने व्यवहार से आम मतदाताओं का दिल जीतें और अपने पक्ष में मतदान करने के लिए उनको प्रेरित करें।

Read More »

जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एसएसपी ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त तथा एसएसपी अनन्त देव ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी/एसएसपी फूल बाग रैन बसेरा मतदान केंद्र पहुचे जहां दो केंद्र बनाया गया है। जिसमें कोई कमी नहीं मिली रैन बसेरे में वर्तमान समय में 4 लोग रह रहे है। उन्होंने कहा कि मतदान से एक दिन पहले तथा मतदान वाले दिन इनको कही अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाये। ततपश्चात जिलाधिकारी चाचा नेहरू अस्पताल कोपर गंज पहुचे वहां के रैन बसेरे को देखा जो मतदान केंद्र के लिए पूरी तरह से ठीक मिला इन दोनों केन्द्रो में कोई कमी नहीं मिली। चाचा नेहरू मतदान केंद के रैन बसेरे में बीएलओ मिली जो समस्त दस्तावेज के साथ बूथ पर थी जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा उसके क्षेत्र के विषय में मतदान सूची के विषय में एक मतदाता जिसका श्याम लाल पुत्र प्यारे लाल का पता पूछा तो उपस्थित बीएमओ द्वारा सही जानकारी दी इस पर जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान पर्ची भी समस्त मतदाताओं को समय से आप को ही पहुंचानी है ताकि मतदाता को अपने बूथ तथा की केंद्र के विषय में पहले से जानकारी रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय तथा मतदाताओं के लिए केन्द्रो में आवश्यकतानुसार सेड की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाये।

Read More »