Saturday, November 30, 2024
Breaking News

अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा:सुबोध कुमार श्रीवास्तव

हाथरस| शासन व आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक,जनपद हाथरस के निर्देशन में जनपद हाथरस में अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन/भंडारण/इत्यादि के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी हाथरस सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा जनपद हाथरस के तहसील सासनी में सासनी रेलवे स्टेशन स्थित देशी, ममौता खुर्द ,लुटासान की देशी मदिरा व गोहाना की देशी मदिराव सलेमपुर की देशी,विदेशी मदिरा की दुकानो का औचक निरीक्षण किया तथा मदिरा स्टाक का सत्यापन किया गया जो वैध पाया गया । अवैध मदिरा के विरुद्ध यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।

Read More »

अनिल त्रिपाठी को शिक्षको ने नम आंखों से दी बिदाई

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। किसी निचले स्तर के अधिकारी के प्रति कर्मचारियों का ऐसा प्रेम और लगाव बहुत कम ही देखने को मिलता है जो अपने खंड शिक्षा अधिकारी के ऊंचाहार के शिक्षकों ने दिखाया है। सैकड़ों की भीड़ और सबकी नम आखें बता रहीं कि अनिल त्रिपाठी का सात साल का कार्यकाल शिक्षा और शिक्षकों के लिए कितना अहम था ।ऊंचाहार के बीईओ रहे अनिल त्रिपाठी का स्थानांतरण उनके गृह जनपद प्रयागराज हो गया है । शिक्षकों ने ऊंचाहार के एक रेस्टोरेंट में उनकी बिदाई का भव्य आयोजन किया। जिसमे उन पर पुष्प वर्षा की गई तो सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने उनको उपहार दिए। इस मौके पर उनको 51 किलो माला, चांदी का मुकुट, आदि से शिक्षको ने सम्मानित किया है।समारोह में प्रमुख रूप से डायट प्रवक्ता सन्तोष यादव ,जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समर बहादुर सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, मनीष पांडे ,अनुदेशक जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, अनुदेशक ब्लॉक अध्यक्ष अमित तिवारी संघ के कई पदाधिकारी क्रमशःराकेश जायसवाल, रामनरेश,बचनेश नारायण मिश्र, देवेंद्र शुक्ल,ओम प्रकाश तिवारी, प्रिति, रूचि नीलम, कल्पना, सम्पत, रीना रावत पवन शुक्ला,शैलेन्द्र पांडेय, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार शुक्ल,अरविंद मिश्र, सूरज कुमार ,अतीश कुमार ,ज्ञान प्रकाश पांडेय ,अनुराग शुक्ला, ऋषभ गुप्ता एवं विकास खण्ड ऊंचाहार के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Read More »

“लेना नहीं देना सीखें”

“दिया है दाता ने तो दान दिया कीजिए नहीं खत्म होगा देने से रहमत का नूर बरसता रहेगा उपर वाले की झोली से, किसी गरीब की फटी झोली सिया कीजिए”
हम अक्सर देखते है अच्छे-अच्छे घर की गृहिणीयों को छोटे लोगों के साथ दो पाँच रुपये के लिए भाव मोल करते हुए। सब्ज़ी वाले, ठेले वाले, रद्दी वाले, ऑटो वाले के साथ। ज़रा सोचिए जब ईश्वर ने हमें इतना दिया है फिर भी हम दो-चार रुपये के लिए मरते है, तो उन लोगों के लिए उन चार रुपये कितने कीमती होंगे। उनको तो रोज़ कमा कर रोज़ खाना होता है। कोई पगार नहीं मिलती न बुढ़े ठेले वालों को पेंशन, दिन भर की कमाई से ही परिवार को पालना होता है। कभी व्यापार होता है, कभी नहीं होता किसीकी तो कभी बोनी भी नहीं होती, ऐसे में अगर दो रुपये हमारी जेब से उस जरूरतमंद की जेब में जाते है तो क्या गलत है।

Read More »

भाजपा के 42 साल

भारतीय जनता पार्टी ने बीते 6 अप्रैल को अपना 42वां स्थापना दिवस मनाया| 11 करोड़ सदस्य संख्या के आधार पर विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त कर चुकी भाजपा ने अपनी आयु के 42 वर्ष पूरे कर लिए हैं| न केवल सदस्य संख्या बल्कि राजनीति के अन्य कई प्रतिमानों के आधार पर भी भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त है| देश की विभिन्न विधानसभाओं, लोकसभा तथा राज्यसभा में भी सदस्य संख्या के आधार पर बीजेपी अपना वर्चस्व स्थापित करने में सफल हुई है| राज्यसभा में 101 सदस्य संख्या हासिल करके भाजपा 1988 के बाद पहली बड़ी पार्टी बन गयी है| वहीँ लोकसभा में इसके 303 सांसद हैं| जो कि पार्टी गठन के बाद अब तक की सबसे बड़ी संख्या है| उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है| जबकि बिहार सहित चार राज्यों की सरकार भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से चल रही है|

Read More »

30 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर दी जान 

कानपुर। गोविंद नगर क्षेत्र में डीबीएस कॉलेज के सामने रहने वाले 30 वर्षीय युवक सचिन वर्मा ने अज्ञात कारणों से घर में पंखे से लटककर लगाई फांसी, युवक की डीबीएस कॉलेज के सामने ही फोटो कॉपी की दुकान है। वही पिता धनीराम वर्मा डीबीएस कॉलेज में माली के पद पर कार्यरत हैं। घर में युवक का छोटा भाई गौरव ही मौजूद था, जो कॉलेज गया था। पिता धनीराम और मां अपने पैतृक गांव उन्नाव गए हुए थे। दोपहर करीब 1 बजे छोटा भाई घर के कमरे में पहुंचा। वहां पर जब फांसी के फंदे में लटके अपने भाई को देखा उसने मोहल्ले वालों को सूचना दी। क्षेत्रीय लोगों के 112 नंबर पर सूचना देते ही मौके पर गोविंद नगर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

Read More »

पंचायत भवन में सरकारी राशन का हो वितरण और घटतौली पर लगाया जाए अंकुश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार गरीब जनता के हित में कितनी भी रचनात्मक योजनाएं शुरू कर दें, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी उन योजनाओं का सही क्रियान्वयन न करके उ.प्र.सरकार को बदनाम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ऊंचाहार विधानसभा के अंतर्गत शुकरूल्लापुर ग्राम पंचायत में कोटे की सरकारी दुकान का है, जहां कोटेदार के निधन के बाद जिस कोटेदार से ग्राम सभा का कोटा सम्बद्ध किया गया , उस पर जहां घटतौली का आरोप है, वहीं कार्डधारकों को परेशान करने तथा शासनादेश के खिलाफ राशन के साथ रिफाइंड, चना, दाल, नमक आदि नहीं देने संबंधी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री उ.प्र.से ग्रामीणों ने की है।

Read More »

तनावमुक्त होकर पाठ्यक्रम की करें तैयारी- प्रबंधक

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एस.जे.एस. पब्लिक स्कूल ऊंचाहार के प्रबंधक अनुज सिंह का कहना है कि “करत-करत अभ्यास से जड़मति होत सुजान। ” अगर सही दिशा में निरंतरता के साथ सतत् प्रयास किया जाए तो निश्चित ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी। विद्यालय में जो भी पढ़ाया जाता है उसका घर पर निरंतर अभ्यास करने से ज्यादातर पाठ्यक्रम याद हो जाते हैं। परीक्षा से घबराएं नहीं, बल्कि इससे बौद्धिक श्रेष्ठता व अनुभव रूपी फल की प्राप्ति होती हैं। पढ़ाई के साथ व्यायाम भी करना जरूरी है और कोई खेल भी खेलना चाहिए। जिससे मानसिक तनाव बिल्कुल ना हो। परीक्षा पास में है ऐसे में महत्वपूर्ण प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दें। रट्टा मारने की जगह प्रश्न तथा उनके उत्तर को अच्छे से समझें।तनाव मुक्त होकर करें पाठ्यक्रम की तैयारी। परीक्षा में एकाग्रचित्त व सकारात्मक रहें।

Read More »

प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध कब्जों पर चलाया जा रहा बुलडोजर

कानपुर। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने वालों पर अब शामत आ गई है। जिला प्रशासन उन पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई में जुट गया है। तहसील नर्वल पिपरगवा गांव में जमीन पर कब्जा करने वाले पर जिला प्रशासन चिन्हित करते हुए बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में लगा हुआ है।बता दें कि अब तक जिला प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर उसे खाली कराने की कार्रवाई कर रहा है ।सरकारी भूमि पर किसी प्रकार से पुनःकब्जा ना हो इसके लिए सतत निगरानी की जा रही है। तहसील नर्वल पिपरगवा गांव में उप जिलाधिकारी नर्वल के नेतृत्व में तहसीलदार नर्वल, राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा अवैध कब्जे खाली कराने का अभियान चलाया जा रहा है।

Read More »

कहानी प्यार की

सीमा और विमल के प्यार के चर्चे उनके पूरे ग्रुप में खूब थे।दो दिल एक जान थे दोनों,कभी भी कुछ भी असहमति वाली बात उन लोगों के बीच होती ही नहीं थी। उनकी जोड़ी एक आदर्श जोड़ी थी।ऊंचा लंबा गोरा चीट्टा विमल कमदेव का रूप था तो गोरी चंपा वर्णी,हिरनी सी आंखो वाली,गुलाब की पंखुड़ी से होंठ और खुश मिजाज सीमा कोई भी अभिनेत्री से कम नहीं थी।सीमा का कुछ सूचन आया वही विमल को मंजूर था और विमल की कही कोई भी बात सीमा के लिए ब्रह्म वाक्य थी इतना प्यार कि शायद सच्चा नहीं लगे।दफ्तर में भी विमल जैसे काम से फुरसत पाता तो उसके खयाल में सीमा आके बैठ जाती।उसकी सुंदर आंखों में खो जाना विमल को बहुत पसंद था।दोनों जब बातें करते थे तो एक दूसरे में खो से जाते थे।दुनियां जहान को भूल जाते थे,रह जाते थे तो वे दोनों कामदेव और रती सी जोड़ी थी उनकी।इतने प्यार की कल्पना कोई भी कर नहीं सकता था उनके मित्रमंडल में।

Read More »

गठित पुलिस टीमों संग थाना रसूलपुर पुलिस टीम की सफलता

फिरोजाबाद। एसपी सिटी कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में एसएसपी आशीष तिवारी ने गठित पुलिस टीमों संग थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा दो शातिर लुटेरों को गिरफतार करने मामले का खुलासा किया।बताया कि 18 अप्रैल 2022 को लूटकांड घटना में उक्त दोनों अपराधियों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल 2022 को वादी प्रहलाद गोयल पुत्र स्व. गंगाशरण गोयल निवासी जिन्दल पार्क हनुमान रोड दुर्गा नगर थाना रसूलपुर द्वारा दी गई तहरीर में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक लाख दस हजार रूपये व दो मोबाइल लूट लिये गये थे।

Read More »