Saturday, November 30, 2024
Breaking News

वन विभाग द्वारा पौधरोपण हेतु तैयार किये जा रहे पौधे

कानपुर देहात।प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि आगामी वर्षाकाल में वन विभाग एवं अन्य 26 विभाग मिलकर जनपद कानपुर देहात मे शासन द्वारा निर्धारित 59 लाख पौधरोपण के लिए वन विभाग 24 पौधशालाओ में पौध उपलब्ध कराने की तैयारी जोर-शोर से कर रहा है। जिसमे शीशम, सागौन, कंजी, चिलबिल, पीपल, बरगद, आदि के पर्यावरणीय पौधो के साथ अमरूद, आम, नीबू, करौंदा, सहजन, शरीफा, शहतूत, जंगलजलेबी आदि के फलदार पौधों को तैयार किया जा रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा है कि इसमें जनपद के प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी है जिससे कानपुर देहात की धरती को हरा भरा बनाया जा सके, बंजर भूमि को पुनः कृषि उपयोग हेतु बनाया जा सके, इसमें उन्होंने जनपद के संभ्रान्त लोगों, पत्रकार बन्धुओं से भी अपील की है कि वे इसमें सहयोग करें।

Read More »

 विकास कार्याे में लाये तेजी: मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात।  मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में खण्ड विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित हुई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने तैनाती स्थल पर अवश्य निवास करें तथा अपने अधीनस्थों को भी प्रेरित करें कि वो भी अपने तैनाती स्थल पर ही रहे तथा प्रतिदिन प्रातः क्षेत्र में भ्रमण अवश्य करें तथा साफ-सफाई इत्यादि संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त कराएं, उन्होंने कहा कि आवास योजना, मनरेगा के कार्य, तालाबों के सौन्दरीकरण एवं तालाबों में जल भराव का कार्य प्राथमिकताओं के आधार पर किया जाए।

Read More »

नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों का किया निरीक्षण

कानपुर देहात।  नवागंतुक जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार, कलेक्ट्रेट नाजिर कार्यालय, नजारत, इंगलिश रिकार्ड रूम, जिला निबन्धक कार्यालय, स्टाम्प, संग्रह कार्यालय, दैवीय आपदा कार्यालय, क्रिमिनल रिकार्ड रूम, सहायक निर्वाचन कार्यालय, पंचायत निर्वाचन कार्यालय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व कार्याल, जिला प्रोबेशन कार्यालय इत्यादि कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों के दस्तावेजों को चेक करने साथ ही उन महत्वपूर्ण दस्तावेजों के उपयोगिता एवं प्रासंगिकता के बारे में भी जानकारी की, जिलाधिकारी ने दैवीय आपदा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आपदा बाबू से कहा कि बिजली गिरने के सम्बन्ध में एक एप आया है, इस एप के माध्यम से 4 घण्टे पूर्व ही जानकारी मिल जाती है, जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले, जिससे कि आप एक बड़ी घटना से लोगों को बचा सकते है।

Read More »

NTPC विजिलेंस विभाग के प्रमुख पर उच्च प्रबंधन ने की कार्रवाई

<ऊंचाहार परियोजना से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किया स्थानांतरण, दिए जांच के आदेश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आश्चर्य तो तब होता है जब वही अधिकारी भ्रष्टाचार का आरोपी बने जिस पर पूरे परियोजना को भ्रष्टाचार से नियंत्रित रखने की जिम्मेदारी हो। आखिर एनटीपीसी के जिस अधिकारी पर भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्यों को रोकने की जिम्मेदारी थी, आज उसी की हरकतों ने एनटीपीसी की सामान्य व्यवस्था को चौपट कर दिया है। जिससे एनटीपीसी के उच्च प्रबंधन को अपने उस अधिकारी अतिरिक्त महाबंधक (सतर्कता) के विरुद्ध बड़ा निर्णय लेना पड़ा है। एनटीपीसी के दिल्ली मुख्यालय ने ऊंचाहार परियोजना में तैनात एजीएम सतर्कता को यहां से हटाकर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भेज दिया है। उनके विरुद्ध जांच के भी आदेश हुए हैं।

Read More »

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा ट्रक, चालक घायल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर अरखा गांव के निकट ओवरटेक कर रही कार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जिससे ट्रक चालक घायल हो गया है ।सलोन कोतवाली के अंतर्गत ख्वाजापुर गांव निवासी उमेश कुमार पाल ट्रक चालक है। बुधवार की देर शाम वो बछरावां के कुन्दनगंज से ट्रक में सीमेंट की बोरियां भरकर प्रयागराज जा रहा था तभी अरखा गांव के निकट एक कार ओवरटेक कर आगे निकल रही थी।

Read More »

घर में घुसकर नाबालिक किशोरी से छेड़खानी की कोशिश

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक पड़ोस के घर में घुस गया। जहां आंगन में सो रही एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की है। परिजनों के जाग जाने पर युवक को पकड़ा गया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर रात के वक्त घर में घुसकर 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है।

Read More »

ग्रामीण स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकता – रंजना चौधरी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सरकार आम जनता के बेहतर स्वास्थ के लिए कई कार्यक्रम चला रही हैं। अच्छी स्वास्थ सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हर किसी को सुलभ हो इसके लिए स्वास्थ मेला आयोजित करके लोगों में जागरूकता पैदा की जा रही है। यह विचार जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने गुरुवार को रोहनिया ब्लाक की सीएचसी में स्वास्थ मेले के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी रही। उन्होंने फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ, शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों को जन सामान्य के लिए सुलभ हो, इसके लिए सरकार कई कार्य कर रही है।

Read More »

अप्रेन्टिशशिप के लिए चयन होते ही अभ्यर्थियों के खिल उठे चेहरे

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोरा बाजार रायबरेली में आज दिनांक 21.04.2022 को प्रातः 9:00 बजे से जनपद स्तरीय अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायिका अदिति सिंह रही। साथ ही सुरेश चन्द्र गुप्ता अध्यक्ष लघु उद्योग भारती एवं चेयरमैन आई0एम0सी जी०आई०टी०आई० रायबरेली, गौरव अग्रवाल अध्यक्ष आई0आई०ए० रायबरेली तथा नेहा सिंह उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रायबरेली, तनुजा यादव जिला सेवायोजन अधिकारी एवं प्रजापति सहायक सेवायोजन अधिकारी, नेहा वर्मा सहा०अभियन्ता प्रधानाचार्य आईटीआई सलोन, प्रधानाचार्य आईटीआई ऊंचाहार एवं सभासद संजय सिंह आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायिका द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

Read More »

डीएम ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कानपुर। सशक्त गांव विकसित प्रदेश अभियान के तहत बृहस्पतिवार को डीएम ने गांव चौपाल लगाकर ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओें की जानकारी दी। अभियान के तहत बृहस्पतिवार को डीएम नेहा शर्मा  घाटमपुर के श्रीनगर मुइयां गांव पहुँची। डीएम ने गांवोें में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की एक.एक योजना की जानकारी दी।डीएम ने सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली।इसके उपरांत घुघुवा, रूपनगर शाखा जनवारा, गढोलामऊ,कोरों,कटार ग्राम में लोगो की समस्याएं सुनेगी। उन्होंने कहा कि बच्चो को शिक्षा से जोड़ने पर जोर देते हुए स्कूल चलो अभियान के तहत उन्हें स्कूल भेजे । कक्षा 7 की बच्ची ने 19 का पहाडा सुनाया। जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को टॉफी दी।

Read More »

बहन की ससुराल गया भाई की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत

टूंडला,फिरोजाबाद। ममेरी बहन की ससुराल गया भाई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। बाद में उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया तथा मृतक के शव को नहीं उठने दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।थाना पचोखरा के गांव नगला दल निवासी वीरपाल 32 पुत्र स्वर्गीय होतीलाल बघेल किसान था। बुधवार सुबह 10 बजे करीब वह अपनी ममेरी बहन प्रेमलता पत्नी राहुल उर्फ राजमल बघेल की ससुराल छिकाऊ गया था।

Read More »