Saturday, November 30, 2024
Breaking News

आईटीबीपी तथा पुलिस के जवानों ने किया पैदल मार्च

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। विधानसभा चुनाव चुनाव के दरमियान शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। आइटीबीपी तथा पुलिस के जवानों ने हिस्ट्रीशीटरों समेत चिन्हित अपराधियों के घर घर जाकर चौराहे चौराहे रूट मार्च किया है तथा मतदाताओं से निर्भीकता पूर्वक शत प्रतिशत मतदान की भी अपील की है। सोमवार के दिन आइटीबीपी व पुलिस के जवानों ने कस्बा चौराहा, खोजनपुर, मनीपुर भटेहरी, सेमरी रनापुर, चंड़रई चौराहा, बहादुरपुर, जमुनापुर चौराहा, गोकना, खरौली, कंदरावा, नरवापार आदि चौराहों समेत गांवों में जाकर लोगों से निर्भीकता पूर्वक मतदान करने की अपील की।

Read More »

अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के पूरे भटनियाँ मजरे कंदरांवा निवासी एक व्यक्ति झोले में रखकर गांजा बेचने जा रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर रविवार की शाम पुलिस ने गांव के निकट से ही गिरफ्तार कर लिया और उसे कोतवाली लेकर आई। जहां सोमवार को कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा गया है। वहीं बताया जा रहा है उक्त व्यक्ति लंबे अरसे से गांजे के व्यवसाय में लिप्त था। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि पूरे भटनियाँ निवासी बलराम मौर्या को 2 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसे संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Read More »

बिल्हौर से समाजवादी पार्टी की रचना सिंह ने किया नामांकन

कानपुर। बताया जा रहा है कि रचना सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव और पूर्व सांसद डिंपल यादव की बेहद नजदीकी है। उन्होंने बिना पद की इच्छा किए बीते 5 वर्षों में कोरोना वायरस जैसे विषम परिस्थिति में पार्टी की नीतियों को जन.जन पहुंचाया है और क्षेत्रीय मुद्दों पर अफसरों के खिलाफ जनता के लिए आवाज बुलंद की है। रचना सिंह का विधानसभा के युवाओं पर गहरी पकड़ है। इसके साथ ही कई मुद्दों पर सैकड़ों ग्राम पंचायतों में उनका सीधा जुड़ाव है।

Read More »

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने करहल से किया नामांकन,बोले बाइस में बाइसिकल

इटावा। कानपुर उत्तर प्रदेश की सत्ता के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आर-पार की लड़ाई लड़ने के संकल्प के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को करहल विधानसभा सीट से नामांकन कराया। अपने पैतृक गांव इटावा के सैफई से करहल विधानसभा सीट के लिए नामांकन कराने को मैनपुरी के लिए रवाना होने के लिए अखिलेश यादव जिस विजय रथ से पहुंचे उसकी हनुमान मंदिर में पूजा की गई। इसके बाद अखिलेश इस गुलाबी रंग की विजय रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। सैफई से करहल के बीच करीब 30 किमी की दूरी पर अखिलेश का जगह जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Read More »

लापता मासूम ईंट भट्ठे पर अचेत अवस्था में मिला

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। घर से संदिग्ध अवस्था में गायब हुआ मासूम ईंट भट्ठे पर अचेत अवस्था में मिला है। मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के गांव बसिया की बाग निवासी बृजेश कुमार का आठ वर्षीय बेटा बादल रविवार की शाम को घर से गायब हो गया था।

Read More »

सोशल मीडिया का मंच बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है

फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सौ बार सोचिए की जो आप पोस्ट करने जा रहे हो ये मुद्दा किसी विवाद को जन्म देने वाला तो नहीं। क्यूँकि इंसान की मानसिकता इतनी हद तक निम्न स्तर की और विकृत होती जा रही है की छोटी-छोटी बात पर गुस्सा, दंगल और खून खराबा मानों सहज सी बात हो गई है। सोशल मीडिया उसका बहुत बड़ा ज़िम्मेदार है। लोगों को लगता है ड़ाल दो कुछ भी, कौन सा फोन से निकलकर कोई हमारा कुछ बिगाड़ने वाला है। खासकर धर्मांधता ने लोगों के दिमाग को सड़ा हुआ बना दिया है। एक दूसरे के धर्म पर किचड़ उछालते पोस्ट पर ही जंग छिड़ जाती है।

Read More »

Kanpur बस चालक पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

Kanpur: रविवार देर रात टाटमिल चौराहे पर अनियंत्रित हुई इलेक्ट्रॉनिक बस के चालक के खिलाफ थाना रेलबाजार में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के थोड़ी देर बाद ही चालक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ व अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद चालक सतेंद्र सिंह यादव निवासी गजनेर जनपद कानपुर देहात झकरकटी बस अड्डे में जाकर छिप गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रात को ही घायलों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धारा 279, 337, 338 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद सोमवार सुबह मृतकों के परिजनों की तहरीर पर थाना रेलबाजार पुलिस ने इन धाराओं को 302 भादवि में परिवर्तित कर दिया है। पुलिस घटना के सम्बंध में आरोपी चालक से पूछताछ करते हुए विधिक कार्रवाई कर रही है।

Read More »

पुलिस कमिश्नरेट के 33वें रक्तदान शिविर में लोगों ने किया रक्तदान

कानपुर नगर पुलिस कमिश्ननरेट के 34 रक्तदान शिविर के संकल्प से थाना बादशाहीनाका में लगा 33वां रक्तदान शिविर
कानपुर कमिश्नरेट का लगातार 33वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया
Kanpur: थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा की गई रक्तदान पहल में लगातार 33वां जैन हेल्थ केयर सेंटर थाना बादशाहीनाका में आयोजित किया गया।
कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार आयोजित इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोगो ने प्रतिभाग किया जिसमे कुल 17 लोगों के द्वारा हैलेट ब्लड बैंक की कुशल टीम के नेतृत्व में रक्तदान किया गया।

Read More »

यूपी विधानसभा चुनाव: दांव पर है कार्यकर्ताओं की साख

विधानसभा ऊंचाहार से दावेदारों की तादाद देखते हुए प्रत्याशी चयन में देरी कर रही पार्टियां

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार विधानसभा, वर्ष 2022 के चुनाव में विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। आए दिन नए-नए अधिसूचना को सोशल मीडिया पर वायरल कर समर्थकों सहित मतदाताओं को भ्रमित किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में जिस तरह से लोगों के बीच भ्रांतियां फैलाई जा रही है। उससे समर्थक सहित आम मतदाता भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। लगातार सोशल मीडिया पर फला प्रत्याशी को फला पार्टी से टिकट कंफर्म हो गया। इस तरह से लोगों के बीच संशय पैदा किया जा रहा है और तो और सोशल मीडिया पर दूसरा कि अगर फला को फला पार्टी से टिकट ना मिला तो हम फला पार्टी का सपोर्ट नहीं करेंगे। इस तरह से ऊंचाहार विधानसभा में चुनाव के दरमियान लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न किया जा रहा है।

Read More »

पार्षद की शिकायत पर नगर निगम की परिवर्तन दल की टीम ने रूकवाया निमार्ण कार्य

फिरोजाबाद। गांधी पार्क नगर निगम की मार्केट में गोल्डी जैन प्रवीण पेटी के प्रोपराइटर के द्वारा बिना परमीशन के दुकान के निर्माण कार्य को पार्षद विजय शर्मा की शिकायत पर नगर निगम परिवर्तन दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवाया।
पार्षद विजय शर्मा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व कार्य को बंद करा दिया गया था। लेकिन धीरे-धीरे बिना परमीशन से दुकान का निर्माण कराया जा रहा था। दुकान निर्माण का कार्य की शिकायत मिलने पर नगर निगम परिवर्तन की दल की टीम केे पहुंचने के बाद तत्काल रोक दिया गया।

Read More »