Saturday, November 30, 2024
Breaking News

शिविर में 19 दिव्यांगजनों को भरवाएं गए फार्म

फिरोजाबाद। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा विकास खंड एका में एक चयन शिविर लगाया गया। जिसमें विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी एवं पंपलेट वितरित किए गए। शिविर में 19 पात्र दिव्यांगजनों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र भरकर जमा किए गए।

Read More »

दो बाइक की आपसी भिड़ंत में महिला सहित दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र बिराई की पुलिया के समीप दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया ।थाना नगला खंगार क्षेत्र के नगला जोड़ी निवासी 29 वर्षीय संजू पत्नी अवनीश अपने भतीजे 19 वर्षीय शिवम पुत्र राजेश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी।

Read More »

व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से मिलकर व्यापारियों समस्‍याओं के निदान के लिए रखा पक्ष

फिरोजाबाद। शनिवार को उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा से उनके कार्यालय पर मिलने पहंुचा। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को व्यापारियों की समस्याओ से अबगत कराया। महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने नगर अयुक्त को अवगत कराया कि 23 दिसंबर को व्यापार मंडल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर नगर निगम में धरना देकर एक आठ सूत्री मांग पत्र अपर आयुक्त को सौपा था।

Read More »

विषाक्त सेवन से दो लोग अचेत

फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।थाना क्षेत्र के कबीर नगर निवासी 32 वर्षीय पिंकी पुत्र राकेश में अज्ञात कारणों के चलते आज सुबह विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के परमेश्वर गेट रेलवे ट्रैक पर युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में सुहाग नगर नाले के समीप भी एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गईं। दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। बताते चलें कि थाना दक्षिण क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ निकली साईं पालकी, हुआ भंडारा

सांई भजनों पर थिरकते हुये चल रहे थे भक्त, भक्तों ने की पुष्पवर्षा
फिरोजाबाद। सुहाग नगरी की राहें शनिवार को सांईमय नजर आयी। हर तरफ सांई बाबा के भजन गूंज रहे थे। सांई पालकी राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर श्रीसांईनाथ मंदिर पर गाजे-बाजे के साथ पहुंची। भक्तों द्वारा पुष्पवर्षा की गई। भक्त सांई भजनों पर थिरकते हुये चल रहे थे।कान्हा सेवा समिति द्वारा श्रीसांई पालकी एवं भंडारा का एकादशवां आयोजन शनिवार को धूमधाम से किया गया। सांई पालकी से पूर्व सदर बाजार में पूजन एवं हवन का शुभारंभ महापौर नूतन राठौर एवं नीरज राठौर द्वारा किया गया। उसके उपरांत मंदिर परिसर में खाटू श्यामजी की आरती की गई।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 65 शिकायतों में सिर्फ 4 का निस्तारण

फिरोजाबाद। नववर्ष के प्रथम दिन शनिवार को तहसील टूण्डला में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल ने जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुन सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं अन्य सभी तहसीलों में सम्बन्धित एसडीएम द्वारा जनता की समस्याओं को सुन निस्तारण की कार्यवाही की गयी।तहसील टूण्डला में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने अवैध कब्जों से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के पट्टे की भूमि एवं चकरोड, चारागाह तथा अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जाए।

Read More »

नववर्ष 2022 का धूम-धड़ाके के साथ हुआ आगाज

फिरोजाबाद। साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए लोगों में शुक्रवार को गजब का उत्साह दिखा। घरों में जमकर धूम-धड़ाका हुआ। किसी ने घर में डीजे लगवाया तो किसी ने छत पर दोस्तों के साथ पार्टी की। लोग जश्न में डूबे हुए हैं। शनिवार को लोगों ने नववर्ष सेलिब्रेशन पार्टी में जमकर धमाल मचाया। मंदिरों में दर्शन को सुबह से लेकर देर रात्रि तक भीड़ उमड़ी रहीं। सुहाग नगरी में शुक्रवार को रात 12 बजते ही लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाई दीं। नववर्ष 2022 के स्वागत पर जश्न पूर्व संध्या से ही चलता रहा। रात्रि कर्फ्यू की बंदिशों के बीच नए साल का जश्न घर पर ही मनाया। रात 12 बजते ही लोगों ने गाना-बजाकर डांस शुरू कर दिया। कई लोगों ने केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में कंपनी कर्मचारी की हुई मौत

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी गेट नंबर 2 के सामने एक भांग के ठेके के पास एनटीपीसी में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस उसे सीएचसी ले आई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।सीतापुर जिले के मकान संख्या 243 काश मांडा निवासी एनटीपीसी परियोजना के लायर्ड इंसुलेशन इंडिया लिमिटेड कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्य कर रहा था।शनिवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव एनटीपीसी परियोजना के गेट नंबर 2 के सामने एक भांग के ठेके के पास पाया गया।

Read More »

बेस्ट वैल्यू मार्ट का भव्य उद्घाटन

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। आज परम् पूज्य  परमानन्द जी महाराज एवम हरिश्चंद्र कौशल के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।इस मार्ट में सभी प्रकार की घरेलू वस्तुएं सस्ते दाम पर उपलब्ध है।आज उद्घाटन के बाद से ही लगातार ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।इस अवसर पर भाजपा नेता अभिलाष कौशल , प्रमोद गुप्ता ,राधेश्याम सोनी , लालचंद कौशल , पंकज तिवारी, डॉ पी कुमार , सुनील जायसवाल, गुड्डन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Read More »