Saturday, November 30, 2024
Breaking News

नीतू हाथरस की नई एआरटीओ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन द्वारा प्रदेश भर में परिवहन अधिकारियों एआरटीओ के किये गये तवादलों में हाथरस के एआरटीओ महेश कुमार शर्मा का तवादला जनपद हापुड़ के लिये कर दिया गया है। जबकि उनके स्थान पर शासन द्वारा फिरोजाबाद से कु. नीतू को हाथरस का एआरटीओ प्रशासन तैनात किया गया है।

Read More »

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात पेंशन बाबू ने मांगी रिश्वत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात पेंशन बाबू खुले आम रिश्वत की मांग कर रहा है। पेंशन बाबू एम के अग्निहोत्री ने रिटायर्ड एएनएम से जीपीएफ का पैसा निकालने के लिए 1 प्रतिशत कमीशन की मांग की है।रिश्वत के पैसे नही देने पर बाबू ने फाइल को लटकाने की धमकी तक दे डाली। पूरे प्रकरण में सासनी में तैनात बाबू वंदना शर्मा भी शामिल है। अब वार्ड 23 की सभासद अंजली शर्मा ने डीएम से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया है और लिखितरूप से पेंशन बाबू एम के अग्निहोत्री की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएससी सासनी में तैनात रही एएनएम विभा सेंगर जनवरी 2018 को रिटायर्ड हो गई थी। रिटायर्ड होने के बाद सासनी में तैनात बाबू वंदना शर्मा द्वारा विभा सेंगर से पेंशन के लिये 20000 हजार रुपये और जीपीएफ निकलवाने के लिए 1 प्रतिशत कमीशन की मांग की।विभा सेंगर ने किसी भी प्रकार की रिश्वत देने से मना कर दिया था। इसके बाद दोनों बाबूओं ने विभा सेंगर को परेशान करना शुरू कर दिया था। जनसुनवाई पोर्टल पर कई शिकायतें करने एवं सभासद अंजली शर्मा द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद विभा सेंगर की पेंशन तो बन गई लेकिन जीपीएफ का अभी तक भुगतान नही हुआ है।

Read More »

जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराएगी शिव पार्वती समाज सेवा समिति

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शिव पार्वती समाज सेवा समिति जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए विगत वर्षों की तरह इस बार भी 30 जून को मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान का शिविर आयोजित कर रही है। शिविर में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रक्तदान किया जा सकता है। प्रेस वार्ता के माध्यम से संस्था के उपाध्यक्ष हेमंत पांडे ने बताया इस समिति में हर छमाही में 300 यूनिट की रक्त की जरूरत को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने आगे बताया की मेडिकल कॉलेज के साथ संस्था सभी लोगों को प्रमाण पत्र भी देगी डॉ आशीष मिश्रा ने इस अवसर पर बताया आजकल शहर में रक्त की किल्लत चल रही है यहां तक मेडिकल कॉलेज में भी रक्त की उपलब्धता कम होती जा रही है। जो आने वाले मौसम के लिए काफी घातक है हमारी संस्था यह सुनिश्चित करेगी इस शहर में किसी भी जरूरतमंद को रक्त का अभाव ना हो व रक्तदान करने की अपील की इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप, उपसचिव शोभित गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष करण सिंह, कोषाध्यक्ष शिवम दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

अवैध निर्माण के चलते केडीए ने सील की इमारत

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने कोपरगंज में सील की इमारत। केडीए विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार वर्मा के निर्देशन में कोपरगंज के भवन सं.80/77 ई, विकास शुक्ला द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण के चलते परिसर को सील किया गया। तथा सील इमारत में किसी प्रकार का निर्माण न हो सके इसके लिए पुलिस अभिरक्षा में परिसर को दिया गया।
इस कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता आरआरपी सिंह,अवर अभियंता जेएन पाण्डे प्रवर्तन एवं क्षेत्रीय पुलिस बल उपस्थित रही।

Read More »

केडीए बोर्ड की 127वीं बैठक में जाम से छुटकारा दिलाने पर विशेष ध्यान

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में शहर में लगने वाले जाम और चट्टे वालों पर अंकुश लगाने पर जोर। केडीए सभागार में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में की गई 127वीं बोर्ड बैठक जिसमें पिछली बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई,जिसमें 100 चट्टा संचालकों को केडीए द्वारा सत्यापन कराकर सभी को भूखण्ड आवंटित किए गए।साथ ही कैटिल कालोनी के अलावा चट्टा संचालित होने पर अर्थ दण्ड व सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त केडीए के चारो जोनों में कैटिल कालोनी विकसित करने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। इसी के साथ केडीए के ईडब्लूएस श्रेणी के फ्लैटों का कब्जा अनुबन्ध 25 प्रतिशत व अन्य श्रेणी में 50 प्रतिशत धनराशि के साथ वर्तमान किस्तें जमा होने पर पंजीकरण अनुबंध की अवधि 30 सितबंर 2019 तक बढ़ा दी गई है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में समाचार पत्र विक्रेता घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से समाचार पत्र विक्रेता घायल हो गया जिसे उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम गुजेला निवासी रामकृपाल सविता का पुत्र अनिल कुमार सविता समाचार पत्र विक्रेता है। आज अपराहन अनिल अखबार बिक्री का पैसा जमा करने साइकिल द्वारा घाटमपुर समाचार पत्र एजेंसी आ रहा था। गुजेला गांव के बाहर टावर के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे अनिल कुमार घायल हो गया। पीएनसी एंबुलेंस द्वारा घायल अनिल कुमार सविता को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

Read More »

बदअमनी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 18 जून को अराजक तत्वों द्वारा बंधक बनाकर 18 घंटे पीटने के बाद गंभीर हालत में पुलिस को सौपे गए युवक को पुलिस ने इलाज ना करा कर जेल भेज दिया जहां चार दिन बाद युवक की मौत हो गई। इस घटना से सामाजिक संगठनों में उबाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के कल्लू होटल के नजदीक स्थित जामा मस्जिद के बाहर मैदान में जुमा नमाज़ के बाद शहर काजी मौलाना सरताज रजा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसका मकसद गत दिवस झारखंड में एक नवयुवक तबरेज अंसारी की अराजक तत्वों द्वारा नारे ना लगाने पर 18 घंटे तक बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया। हालत बिगड़ने पर पुलिस को सौंप दिया गया। संवेदनहीन पुलिस ने उपचार ना करा कर पीड़ित युवक को जेल भेज दिया।

Read More »

प्रधानमंत्री ने पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती पर उन्हें याद किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी.वी. नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर याद किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘श्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी को उनकी जयंती के अवसर पर याद करता हूं। श्री राव एक महान विद्वान और अनुभवी प्रशासक थे और उन्होंने हमारे इतिहास के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर राष्ट्र का नेतृत्व किया। उन्हें उन विशिष्ट कदमों के लिए याद किया जाएगा, जिसने राष्ट्र की प्रगति में योगदान किया।

Read More »

वन-धन योजना के कार्यान्‍वयन से जुड़ी टीमों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन

जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा का टीम के सदस्‍यों से वन-धन योजना को पूरी जवाबदेही के साथ लागू करने का आग्रह
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वन-धन योजना के प्रभावी कार्यान्‍वयन के लिए बनाई गई सौ दिनों की योजना पर कल नई दिल्ली में जनजातीय कार्य मंत्रालय के भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ (ट्राईफेड) द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। केन्‍द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कार्यशाला का उद्घाटन और अध्यक्षता की। इस अवसर पर जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह भी उपस्थित थीं। यह कार्यशाला वन-धन योजना के कार्यान्‍वयन के लिए गठित टीमों को प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित की गई थी।
इस अवसर पर श्री अर्जुन मुंडा ने योजना के क्रियान्‍वयन की सफल शुरुआत के लिए ट्राईफेड टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि टीम के प्रयास सही दिशा में किए गए हैं और यह जनजातीय समूहों की आजीविका के साधन जुटाने और उनकी आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

Read More »

2022 तक गंगा में गंदे नालों का गिरना पूरी तरह बंद हो जाएगा : शेखावत

ऐसोचैम ने देश में जल संकट से निपटने में सक्रिय सहयोग देने का वादा किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने आज कहा कि 2022 तक गंगा में गंदे नालों का गिरना पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। सरकार इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। आज नई दिल्‍ली में जल समाधान के नए तरीकों पर आयोजित एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन एवं प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि उत्तराखंड और झारखंड में गंगा में गंदे नालों का गिरना पूरी तरह रोक दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि दिसम्‍बर तक गंगा को पूरी तरह से धार्मिक अनुष्‍ठानों के अनुकूल बना दिया जाएगा।
केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि देश साफ पीने के पानी की कमी और 25 लीटर पानी नहाने में व्‍यर्थ करने के चलन की दोहरी समस्‍या से एक साथ नहीं निपट सकता। इसके लिए प्रत्‍येक व्‍यक्ति और बड़ी कंपनियों को मिलकर प्रयास करने होगे।

Read More »