Saturday, November 30, 2024
Breaking News

डाक विभाग की पहल : घर पर डाकिया आकर करेगा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट

वाराणसी। डाक विभाग ने आमजन की सुविधाओं के लिए तमाम सेवाओं का विस्तार किया है। डाकघरों में नया आधार बनाने और आधार में अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है, जिसका आमजन को काफी फायदा होता है। इसी क्रम में डाक विभाग ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब सी.ई.एल.सी (चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट) सेवा आरम्भ की है, जिसमें घर बैठे डाकिया के माध्यम से 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार बन सकेगा और लोग अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेशन भी करा सकेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।

Read More »

छापे से सपाई डरने वाले नही, कई भाजपा विधायक सपा में होंगे शामिल : प्रो० रामगोपाल यादव

सैफई,इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सैफई के पास स्थित अनिल गुरु जी के जरियानीम खेड़ा काली माता मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने काली मंदिर के मुख्य पीठाधीश्वर विख्यात संत अनिल गुरुजी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया और मंदिर में लगभग 1 घंटे तक पूजा-अर्चना की। अनिल गुरुजी ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव को प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद दिया। रामगोपाल यादव ने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं लेकिन बीजेपी के कई विधायक चुनाव हारने वाले हैं लिहाजा हम उनको पार्टी में नहीं लेंगे। चुनाव में कुछ जीतने वाले बीजेपी के विधायक भी हमारे संपर्क में हैं हम उनको सपा में लाएंगे। कुछ दिन में हम भी बीजेपी से कई नेताओं को सपा में शामिल कराएंगे।

Read More »

एक करोड़ पैतीस लाख से होगा सड़क एवं नाली का नवीनीकरण,लोगो को होगा फायदा

 कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत ₹ 01 करोड़ 35 लाख 05 हजार रुपये के विकास कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष अनुकंपा से, विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शिलान्यास करके कार्य प्रारंभ भी करा दिया । उक्त अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को विधायक ने कहा की मात्र 1 माह के भीतर भीतर यह सड़क तैयार करा कर जनता को समर्पित कर दी जाएगी। 1-वार्ड 2 दादा नगर के अंतर्गत गोविंद नगर कच्ची बस्ती में मकान नंबर 266 शिवराम के घर से बबलू के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसकी लागत 03.12 लाख है।

Read More »

पुलिस का लापरवाह रवैया: 6 दिन तक पानी में सड़ता रहा शव, नहीं किया एक बार भी ढूंढने का प्रयास

कानपुर। जहां बीते दिनों 29 दिसंबर 2021 को गोविंद नगर थाना अंतर्गत दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में स्थित गुजैनी बाईपास पुल के नीचे से गुजर रही, झांसी रेलवे लाइन मे सुबह ड्यूटी के लिए जा रहे युवक की ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। जिसका शव ट्रेन की टक्कर लगने से रेलवे ट्रैक के नीचे बह रही पांडू नहर में जा गिरा था। जिसे देख वहां मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी थी। जिनकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची,लेकिन पुलिस ने मामले की खानापूर्ति कर शव को बिना ढूंढने ही वहां से चली गई।

Read More »

केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से चंदौली सकलडीहा मार्ग पर बने आरओबी का किया उद्घाटन

चंदौली। महेंद्र नाथ पांडेय स्थानीय सांसद/ केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग, भारत सरकार ने सैयदराजा चंदौली मझवार सेक्सन के अंतर्गत चंदौली सकलडीहा मार्ग पर नव निर्मित व बहु प्रतीक्षित रेलवे ऊपरगामी सेतु (आरओबी) का वर्चुअल माध्यम से जन सामान्य के लिए लोकार्पण किया। आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज बड़ा हर्ष का दिन है कि वर्षों से प्रतीक्षित यह आरओबी आज जन सामान्य के लिए समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्मित होने से यहां की जनता को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। चंदौली के नागरिकों को इसका भरपूर लाभ मिलता रहेगा।

Read More »

किसान की संदिग्ध हालत में मौत

फिरोजाबाद। थाना नारखी के गांव गहराई में एक किसान की खेत पर मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।थाना नारखी के गांव के ही निवासी 65 वर्षीय गंगा प्रसाद पुत्र रूप से अपने घर से खेत पर गया था। जहां उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जो कि खेत की मेड पर पड़ा हुआ था।

Read More »

गरीब की़े खून पसीने की कमाई वापस दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी करेंगी आंदोलन-आशुतोष दीक्षित

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर समस्त जनपदों में कई सरकारों के कार्यकाल के दौरान फर्जी कंपनियों ने जिस प्रकार प्रदेश की भोली-भाली जनता को लालच देकर उनके साथ ठगी की है। कांग्रेस पार्टी भोली जनता की खून पसीने की कमाई को वापस दिलवाने के लिए आंदोलन करेंगी। यह बात कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जिले के प्रभारी आशुतोष दीक्षित ने जिला कांग्रेस कमेटी के घर संसार कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किये।उन्होंने कहा ऐसी कंपनियों में प्रमुख रूप से पर्ल एवं सहारा के नाम प्रमुख हैं।

Read More »

प्रभुजनों को बांटे कम्बल व गर्म कपड़े

फिरोजाबाद। शिव शक्ति वृद्ध आश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम पर खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आश्रम में मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रभुजनों को सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े एवं कम्बल का वितरण किया गया। साथ ही प्रभुजनों को भोजन कराया गया।
नववर्ष के अवसर पर खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय दत्त बंसल, धीरज अग्रवाल, आशीष नागर, गोपाल उपाध्याय, अनिमेष त्रिपाठी, संदीप बंसल, शिवम् भटेजा, आशीष अग्रबाल, मुकुल वर्मा आदि ने प्रभुजनों को गर्म कपड़े वितरित किये। इस अवसर पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष अनिल गर्ग, महासचिव मुकेश कुमार गुप्ता, पब्लिक रिलेशन ऑफीसर अनिल लहरी ने सभी खाटू श्याम मंदिर समिति के पदाधिकारियों अभिनंदन और स्वागत किया।

Read More »

रक्तदान शिविर में 26 लोगों ने किया रक्तदान

फिरोजाबाद। साईं सेवा मित्र मंडल आगरा एवं फिरोजाबाद परिवार द्वारा आजादी के अम्रत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शिवम गुप्ता के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन ग्लोबल चौरिटेबल ब्लड बैंक नई बस्ती में आयोजित किया गया।रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। समिति सचिव संजय सत्यदेव ने बताया की समिति द्वारा आगरा से बाहर रक्तदान शिविर का आयोजन प्रथम बार किया गया। शिविर में कुल 26, यूनिट रक्त दाताओं ने रक्तदान किया है। शिविर की व्यवस्था सह सचिव शिवम गुप्ता द्वारा संभाली गई।

Read More »

महापौर ने 65 लाख के सड़क निमार्ण व पीवीसी पाइप लाइन बिछाने के कार्य रखी नींव

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में महापौर ने क्षेत्रिय पार्षदों के संग लगभग 65 लाख रूपए के सड़क सीसी एवं पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से कराये जायेंगे।मेयर नूतन राठौर ने वार्ड सं. 44 के सुहाग नगर से.-2 मे लगभग 18 लाख 34 हजार से पाइप लाइन बिछाने, वार्ड सं. 33 के जैन नगर में चार लाख 50 हजार के सीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड सं. 26 के मौहल्ला तिलक नगर में 16 लाख 51 हजार के इंटरलॉकिग सड़क निर्माण कार्य व तीन लाख 18 हजार रूपए से 90 एम.एम. व्यास की पीवीसी पाइप लाइन बिछाने, वार्ड सं. 3 के मौहल्ला बौद्व नगर में 11 लाख 19 हजार रूपए के सीसी सड़क निर्माण कार्य एवं वार्ड सं. 21 के लालपुर नई आबादी में 11 लाख 13 हजार रूपए के सड़क निर्माण कार्यो का शिलान्यास पट्टिका का अनावरण व श्रीफल फोड़कर किया।

Read More »