Saturday, November 30, 2024
Breaking News

ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता का आयोजन

हरचंदपुर/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मद मऊ ग्राम सभा में नाबार्ड तथा बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा कंडौरा के सानिध्य में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जादू के माध्यम से जादूगर द्वारा सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी तथा उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बैंक से जुड़ना चाहिए।

Read More »

अधिशासी अभियंता ने तीस हजार लेकर नौ हजार की दी रसीद

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बिजली विभाग में किसानों के साथ अजीब खेल खेला जा रहा है।किसानों से अधिक रुपए लेकर उनको कम राशि की रशीद दी जा रही है।इसमें एक किसान का वीडियो भी वायरल हो रहा है।मामला क्षेत्र के बसिया की बाग का है।गांव के रामराज का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।हालांकि इस वीडियो की मै पुष्टि नहीं कर रहा हूं।वायरल वीडियो में किसान का आरोप है कि अधिशासी अभियंता ऊंचाहार ने उसके ट्यूबवेल की लाइन कटवा दी थी।

Read More »

जीवित को मृत दिखाकर नामावली से नाम काटा

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर मतदाता नामावली से नाम काट दिया गया।मामले की जानकारी तब हुई जब उस व्यक्ति के घर में नोटिस पहुंची।मामला क्षेत्र के गांव निगोहां का है।गांव के बद्री प्रसाद का कहना है कि उनकी मां शिव कांति स्वस्थ है और घर में है।

Read More »

बेसहारा मवेशियों से किसान की नींद हराम,चैन से सो रहा प्रशासन

किसानों ने पानी की टंकी की बाउंड्री में बंद किए मवेशी
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बेसहारा मवेशियों से परेशान किसानों का सब्र अब जवाब दे रहा है।हर दिन किसी न किसी गांव की समस्या सामने आ रही हैं जहां पर बेसहारा मवेशियों से अपनी फसल को बचाने के लिए किसान कुछ न कुछ जुगाड़ लगाते चले आ रहे हैं जिससे कि किसानों की नींद हराम हो चुकी है लेकिन प्रशासन है कि खुद चैन की नींद सो रहा है। कुछ दिन पूर्व गंगौली में किसानों द्वारा मवेशी को एक भवन में बन्द करने के बाद बुधवार को गोकना ग्राम पंचायत के किसानों ने पानी की टंकी की बाउंड्री में मवेशियों को बन्द कर दिया है।

Read More »

प्रत्यक्षे किम् प्रमाणम् – जो प्रत्यक्ष है, जो सामने है, उसे कोई प्रमाण की ज़रूरत नहीं

प्रौद्योगिक और डिजिटल क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ते भारत में कार्यक्रमों के संबोधनों में नेताओं द्वारा बड़े बुजुर्गों की कहावतों, संस्कृति, महाकाव्य, पौराणिक ग्रंथों के वचनों का उदाहरण देना सराहनीय – एड किशन भावनानी
भारत आज तेजी से प्रौद्योगिकी और डिजिटल क्षेत्र में अपेक्षा से अधिक लक्ष्यों को हासिल कर रहा है जो हर भारतीय के लिए फक्र की बात है कि हम शीघ्र ही एक वैश्विक रीडर की स्थिति में होंगे!!! साथियों इस प्रौद्योगिकी युग में भी हम अभी बीते कुछ दिनों, महीनों से एक बात बारीकी से महसूस कर रहे हैं कि हमारे राजनीतिक नेताओं, बुद्धिजीवियों विशेष रूप से वैश्विक लीडर सूची में प्रथम क्रमांक पर आए व्यक्तित्व द्वारा अपने करीब क़रीब हर संबोधन में चाहे वह राजनीति हो या गैर राजनीतिक, धार्मिक हो या सामाजिक उसमें बड़े बुजुर्गों की कहावतों, संस्कृति, साहित्य, पौराणिक ग्रंथों के वचनों,महाकाव्य के वचनों का उल्लेख कर उसका मतलब समझाया जाता है

Read More »

जन्मदिवस पर मोमबत्ती नहीं बुझाना

आज रुद्र का जन्मदिन था और रुद्र अपने बचपन की यादों में खो गया। माता-पिता ने उसे जन्मदिवस कुछ अलग तरीके से मनाना सिखाया था। पुरानी फोटो देखकर वह मन-ही-मन प्रफुल्लित हो रहा था। रुद्र को याद आ रहा था की नाना ने सिखाया था की जन्मदिवस पर मोमबत्ती नहीं बुझाना बल्कि जन्मदिवस के अनुरूप दीप प्रज्वलित करना, क्योंकि हम बोलते है “तमसो माँ ज्योतिर्गमय” अर्थात हम अंधकार से प्रकाश की तरफ जाए। मेरे जन्मदिवस पर मेरी आयु के अनुरूप ही दीप प्रज्वलित किए जाते थे।

Read More »

भाजपा की जन विश्वास यात्रा जनपद में कल

शिकोहाबाद के रामलीला मैदान में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जनसभा को करेंगे संबोधित
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों मेें जन विश्वास यात्रा निकाली जा रही है। जिसका शुभारम्भ 19 दिसम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया गया। वहीं ब्रज क्षेत्र की यात्रा का शुभारम्भ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथद्वारा किया गया। जन विश्वास यात्रा फिरोजाबाद विधानसभा में 23 दिसम्बर को आएंगी। यह जानकारी भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने युवा मोर्चा के कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान दी।
यात्रा संयोजक रामनरेश कटारा ने बताया कि जन विश्यास यात्रा 23 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे राजा का ताल से प्रारम्भ होकर मीरा चौराहा, नगला भाऊ, जैन मंदिर, सदर बाजार में होते हुऐ रसूलपुर थाने से शिकोहाबाद रामलीला मैदान के लिये प्रस्थान करेगी। शिकोहाबाद के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा संबोधित करेंगे। यात्रा में मुख्य रूप से एटा के सांसद राजवीर सिंह (राजू भैया), जी.एस. धर्मेश (मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) रहेगें। जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी है। वार्ता के दौरान फिरोजाबाद विधानसभा प्रभारी रविकान्त पचोरी, शिकोहाबाद विधानसभा प्रभारी अनुराग पाण्डे, महानगर महामंत्री राधेश्याम यादव, केशव सिंह फौजी, आनन्द अग्रवाल, महानगर मंत्री सुरेन्द्र राठौर, अंकित तिवारी, शालू गुप्ता, नमन बंसल, मोनू भारद्वाज एवं मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग किशोरी की मौत,जांच में जुटी पुलिस

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज में टीनशेड की बल्ली से लटककर किशोरी ने अपनी जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।वहीं किशोरी के पिता ने पड़ोस के ही दो लोगों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मामले की तहरीर दी है लेकिन पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही हैं।

Read More »

इलाज के अभाव में मानसिक रोगी महिला की हुई मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के रैय्यापुर मजरे कोटिया चित्रा गांव में पीआरवी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते मानसिक रोगी महिला की मौत हो गई।उसका शव सुबह गांव के बाहर बने एक घर के सामने पड़ा मिला है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।फिलहाल महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

Read More »

अर्थिक तंगी से परेशान युवक ने लगाई फांसी

फिरोजाबाद।  सिरसागंज क्षेत्र के करहल चौराहा मैन बाजार निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।थाना सिरसागंज क्षेत्र के करहल चौराहा मैन बाजार निवासी 35 वर्षीय काशिम पुत्र छोटे ने विगत रात्रि में अपने को अकेला देख स्वंय को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Read More »