Saturday, November 30, 2024
Breaking News

तुलसी जयन्ती पर सम्मानित किये गए रामलीला के वरिष्ठ कलाकार

कानपुर नगरः डाॅ0 दीप कुमार शुक्ल। श्री कामदगिरि रामलीला कलाकार संस्थान के तत्वावधान में नौबस्ता स्थित एक गेस्ट हाउस में तुलसी जयन्ती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर रामलीला के 11 वरिष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया गया। वहीं सम्मान समारोह में 2 समाजसेवी भी सम्मानित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण व विधिवत् पूजा अर्चना के साथ हुआ। इसके पश्चात रामायण वन्दना व भजनों की प्रस्तुति विनय तथा ख्याति प्राप्त ध्रुपद गायक विनोद कुमार द्विवेदी के द्वारा हुई। समारोह में उपस्थित जगदीश बाजपेई, देवेन्द्र त्रिपाठी, सुरेश त्रिपाठी व उमेश शुक्ल ने तुलसीदास जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने का संकल्प दिलाया। तबला वादन सुशील कुमार द्विवेदी व केशव त्रिवेदी ने किया जबकि नाल की संगति दीन दयाल तिवारी ने दी। कार्यक्रम का संचालन धनेश शुक्ल ने किया।

Read More »

मोबाइल एप से होगी जनगणना-गौरव पांडेय

जनगणना से पूर्व दिया प्रशिक्षण
सासनी। के एल जैन इंटर कालेज में जनगणना के पूर्व प्रशिक्षण के ट्रेनिंग का कार्य प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ जनगणना निदेशक डा. गौरव पांण्डेय ने किया।
इस अवसर पर एसडीएम हरीशंकर यादव व तहसीलदार प्रवीन कुमार शर्मा, विशेष रूप से उपस्थित हुए। लखनऊ से आए जनगणना सहनिदेशक डा. पांण्डेय ने बताया कि भारत की जनगणना 2021 का कार्य दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में मकान सूची एवं मकानों की गणना व एनपीआर का अद्यतन का कार्य किया जाएगा। उसके बाद जनगणना रजिस्टर अद्यतन किया जाएगा। जो वर्ष 2020 के लिए प्रीटेस्ट 6 अगस्त से 9 अगस्त तक होगा। यह पूर्वाभ्यास हाथरस जिले के चयनित क्षेत्र सासनी में किया जा रहा है। दूसरा चरण 12 अगस्त से शुरू होकर तीन सितंबर को पूरा होगा। जनगणना के इतिहास में पहली बार प्रगणकों व पर्यवेक्षकों द्वारा जनगणना के आंकड़े मोबाइल एप द्वारा एकत्रित किए जाएंगे जिसके अनुसार प्रगणक आंकड़ों को अनुसूचियां में या सीधे अपने एंड्रॉयड मोबाइल में दर्ज करेंगे। प्रगणक विशेष रूप से डिजाइन किए गए मोबाइल एप के माध्यम से आंकड़े एकत्रित कर पाएंगे।

Read More »

स्वतन्त्रता दिवस भव्यता के साथ मनाने की तैयारियाँ शुरू

सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालयों को लाइट व गुब्बारों से सजाया जायेः राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के तैयारी के संबंध में बैठक लेेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी की भागीदारी कराते हुए स्वतंत्रता दिवस को गौरवशाली, ऐतिहासिक परंपरागत तरीके से मनाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभागीय अधिकारी ध्वजारोण के बाद अपने अपने क्षेत्रध्कार्यालयों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी 15 अगस्त को उपस्थित रहकर ध्वजारोहण का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित व हीलाहवाली नही करेंगा तथा 14 व 15 अगस्त को सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रकाश की व्यवस्था दुरस्त रखेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने बीएसए की अनुपस्थित पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है। सभी विद्यालयों में ध्वजारोहण अच्छी जगह पर किया जाये विद्युत के तार न हो। 15 अगस्त को सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होकर हर्षोउल्लास के साथ ध्वजारोहण करें, अनुपस्थित होने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी ये सुनिश्चित कर ले कि 15 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत ढंग से सादगी के साथ मनाया जाये तथा निर्धारित समय के अनुसार झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाये। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़ियाॅं बाॅंधकर फहराया जा सकता है। उन्होने विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण हेतु नियत समय पर ध्वजारोहण करने का निर्देश दिये हैं। 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की संबंधित अधिकारी पूरी तरह से तैयारी कर ले। 15 अगस्त को प्रातः 7 बजे कलेक्ट्रेट परिसर एवं जनपद के सभी समस्त सरकारीध्गैर सरकारी संस्थानो में देश भक्ति गीतो की रिकार्डिग,समस्त ग्राम पंचायतो नगर पंचायतो तथा ब्लाक स्तर पर विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी तथा 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, बच्चो को मिष्ठान वितरण तथा प्रातः 8:30 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो को माल्यार्पण तथा सम्मान भी किया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस पर जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा ओपन क्रासकन्ट्री दौड, 10ः30 बजे जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल व 11 बजे वृद्धा आश्रम में असहाय, गरीब, निर्बल व कुष्ठ रोगियो को फलो का वितरण किया जायेगा। उन्होने स्वतत्रता दिवस को देखते हुए अधिकारियों को चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों को स्वतन्त्रता संग्राम का इतिहास बताया जाये तथा अमर शहीदों के प्रेरक प्रसंगों को सुनाया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि सभी अधिकारीध्कर्मचारी वृक्षारोपण करें तथा साथ ही स्वतन्त्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर एकता, आपसी भाईचारे, आपसी सद्भाव पर बल दें। 

Read More »

डीएम-सीडीओ ने विज्ञान क्लब गोष्ठी का किया शुभारंभ

गोष्ठी में लोक सभा सामान्य निर्वाचन में बनाये गये बूथ मित्रों को किया गया सम्मानित
कानपुर देहात। जिला विज्ञान क्लब द्वारा नवप्रवर्तन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन इको पार्क में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माला पहनाकर गोष्ठी का शुभारंभ किया। गोष्ठी में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आदि गणमान्यजनों ने लोक सभा निर्वाचन में मत देय स्थलों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा मतदाताओं को जागरूक करने सम्बन्धी बनाए गए बूथ मित्रों को प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन एक बड़ा कार्य होता है इसमें हर एक अधिकारी व कर्मचारी, अध्यापकगणों आदि की सहभाकिता से ही सकुशल सम्पन्न किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोक सभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगाये गये बूथ मित्रों ने अपनी जिम्मेदारी से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहायक बने तथा दिव्यांगजन मतदाताओं को चारपाई के सहारे व उनको पकड कर लाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने नवप्रर्वतन के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि समाज में रचनात्मक और नव सृजन को प्रोत्साहित करना, स्कूली बच्चों के मध्य टेक्नोलाॅजिकल अन्वेषणों की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना, वैज्ञानिकों, अभियन्ताओं, शिल्प विज्ञानियों तथा डिजाइनरों से सम्पर्क स्थापित करना जिससे स्थानीय नव सृजनों में सुधार व सम्वर्धन किया जा सके। उन्होंने आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन में अध्यापकों ने अपनी अहम भूमिका अदा की तथा उन्होंने निर्वाचन जैसे कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी महती भूमिका अदा की। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वाहन भली भांति करते रहे तथा अपनी जिम्मेदारियों को भी ध्यान में रख कर कार्य करें। कार्यक्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन में बूथ मिश्रों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।

Read More »

भारत छोडो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर वृक्षारोपण 9 अगस्त को

कानपुर देहात। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को पौधों की उठान शत प्रतिशत होने पर बधाई दी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में भारत छोडो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 9 अगस्त को एक ही दिन में चुनावी पैटर्न पर प्रदेश में 22 करोड पौधों का रोपण ग्राम पंचायतध्नगर निकाय स्तर पर निरूपित माइक्रोप्लान के अनुसार जन सहभागिता द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं अन्य राजकीय विभागों के सहयोग से सम्पन्न किया जाना है। उन्होंने सभी से कहा कि प्रातः 9 बजे से वृक्षारोपण का कार्य शुरू होगा। 9 बजे से 10 बजे के बीच एक घण्टे में जितने वृक्ष लगाये जायेंगे उसकी रिपोर्ट डीएफओ के माध्यम से शासन को भेजी जायेगी। इसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारी अपनी वृक्षारोपण की रूपरेखा बना ले और जिस जनप्रतिनिधि को बुलाना है उसे पहले से ही बुला कर समय निश्चित कर ले।
जिलाधिकारी ने बताया कि 9 अगस्त को जिलास्तर पर वृक्षारोपण केन्द्रीय विद्यालय में जनपद हेतु नामित नोडल सचिव नीना शर्मा व सांसद, विधायक आदि जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियों के साथ 11ः30 बजे कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण में किसी भी समस्या हेतु प्रभागीय वनाधिकारी डा0 ललित कुमार गिरि 7839435163,9415368180, कन्ट्रोल रूम हेतु कन्ट्रोल रूम प्रभागीय कार्यालय नम्बर 05111-271553, मंगलेश्वर गुप्ता अपर संाख्यिकीय अधिकारी 8707876232, व सेक्टर वृक्षारोपण समन्वयक (कोआर्डीनेटर) तकनीकी सहायता हेतु अकबरपुर वन दरोगा अमित कटियार 9695445246,9415495246, भोगनीपुर मनीष राठौर 8439690527, डेरापुर शिवम पाण्डेय 8400735055, रसूलाबाद प्रकाश चन्द्र 7895643817 से जानकारी ले सकते है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण हेतु चुनावी पैटर्न के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर पीठासीन अधिकारियों की तैनाती, न्याय पंचायत स्तर पर सेक्टर मजिस्टेªटो की तैनाती, ब्लाक स्तर पर सेक्टर वृक्षारोपण समन्वयकों के विभाग के कार्मिकों की तैनाती, तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी व उप प्रभागीय वनाधिकारी की संयुक्त टीम की जोनल मजिस्टेªट के रूप में तैनाती, तहसील स्तर पर वन क्षेत्राधिकारियों की जोनल वृक्षारोपण समन्वयक के रूप में तैनाती, ब्लाक स्तर पर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो को समन्वय कर कार्य सम्पन्न कराने व सूचनाओं के अदान प्रदान हेतु खण्ड विकास अधिकारियों की तैनाती की गयी है। उन्होंने समस्त सेक्टर अधिकारी कार्यक्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्षध्अनुरूप अग्रिम मृदा कार्यध्गढढा खुदान, रोपण स्थल की जियोटैगिंग, पौधाशाला से ग्राम पंचायत में पौध पहुंचाने, पौध वितरण व पौध रोपित किये जाने की पुष्टिध्सत्यापन कार्य करेंगे।

Read More »

गौ सेवकों को मिली नई पहचान, अब आई कार्ड व टीसर्ट में दिखेंगे गौ सेवक

कानपुर देहात। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सरवनखेडा विकास खण्ड के ग्राम करसा व बिलसरायां के गौआशय स्थलों पर कार्य कर रहे करीब दो दर्जन गौ सेवक को परिचय पत्र व दो-दो टीसर्ट भेट की तथा अच्छा कार्य करने पर एक गौ सेवक को पुरस्कृत भी किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौ आशय स्थलों पर अच्छा काम करने पर और आगे भी पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने सभी से उन्होंने कहा कि मन लगाकर अपने अपने कार्योध्दायित्वों का निर्वहन करे और जो जिम्मेदारी दी जाये उसे पूरा करें। उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह ने अवगत कराया कि अकबरपुर तहसील के अन्तर्गत सभी गौ आशय स्थलों में प्राइवेट तौर पर लगे लोगो को गौ सेवकों को परिचय पत्र व दो-दो टीसर्ट दी गयी है।

Read More »

मतदाता सूची में नाम बढ़वाने व त्रुटि सुधार हेतु अभियान 16 अगस्त से

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट में विधानसभावार बक्से रखे जायेंगे जिसमें मतदाता, मतदाता सूची में नाम संशोधन, नाम बढ़वाने, फोटो सही कराने, एक बूथ पर परिवार के साथ अपना नाम संशोधन कराने, मतदाता सूची में विद्यमान त्रुटियों को दूर किये जाने के संबंध में संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु अपना आवेदन डाल सकते हैं। दूरस्थ क्षेत्रों के लिए भी यह व्यवस्था की गई है जिसके लिए तहसील घाटमपुर, तहसील नर्वल तथा सदर में भी मतदाता सूची त्रुटियों को दूर करने हेतु बक्से रखे जाएंगे। जिसके लिए बीएलओ घर घर जाकर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य भी करेंगे तथा अपने बूथ पर भी रहेंगे। किसी व्यक्ति का नाम एक बूथ पर है और उनके परिवार के अन्य सदस्यों का नाम किसी अन्य बूथ पर है वह व्यक्ति ऑनलाइन फॉर्म 8a भरकर अपनी संशोधित बूथ संख्या लिखकर कि वर्तमान बूथ संख्या जो है अब उसके स्थान पर जो बूथ संख्या बदलनी है लिख कर आवेदन कर सकते हैं।

Read More »

स्कूली बच्चों को बांटी यूनीफाॅर्म

कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में आज उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवाखेड़ा में 122 बच्चों को निःशुल्क यूनिफार्म वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूली बच्चों को यूनिफार्म वितरित की गईं। समारोह में मुख्यरूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर जगदीश श्रीवास्तव, श्रीमती ग्राम प्रधान लोधवाखेडा निर्मला देवी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कल्लू निषाद, रवि निषाद, प्रधानाध्यापक आफताब आलम, नेहा गुप्ता, नीलम सिंह, इनामुललाह एवं शहजाद उपस्थित रहे।

Read More »

5वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 5वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस आज पूरे देश में विभिन्न राज्यों में अवस्थित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) के 16 परिसरों और बुनकर सेवा केंद्रों में मनाया गया। इस दौरान हथकरघा मेला एवं प्रदर्शनी, कार्यशालाएं और पैनल परिचर्चाएं आयोजित की गईं तथा एनआईएफटी के गांधीनगर एवं कोलकाता परिसरों में हथकरघा उत्पादों के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के लिए दिल्ली में पहले से ही निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दुखद एवं असमय निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने को ध्यान में रखते हुए ही ये कार्यक्रम रद्द किये गए।

Read More »

प्रधानमंत्री ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के असामयिक निधन पर उनके निवास स्‍थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज के निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि आज भारतीय राजनीति का एक शानदार अध्‍याय समाप्‍त हो गया है। भारत एक ओजस्‍वी नेता के दु:खद निधन पर शोक व्‍यक्‍त करता है, जिसने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा और गरीबों का जीवन बेहतर बनाने के लिए समर्पित कर दिया। सुषमा स्‍वराज जी अपने किस्‍म की एक नेता रही हैं और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत रही हैं।

Read More »