Sunday, December 1, 2024
Breaking News

प्रसाद की दुकानों पर खाद्य विभाग का छापा

खोये से बने केक का जांच के लिये एकत्रित किया गया सैम्पिल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने रामलीला स्थित कैला देवी मंदिर के बाहर लगी प्रसाद की दुकानों पर खोये से बनी मिठाईयों के सैम्पिल लिये गये। विभागीय कार्यवाही देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार को दोपहर खाद्य विभाग के चीफ बीएस गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्यवाही की। कैला देवी मंदिर परिसर के बाहर लगी प्रसाद की कई दुकानों पर जांच के लिए सैम्पिल एकत्रित किये गये। विभागीय अधिकारियों ने दुकानदारों से खोये से बनी मिठाईयों के बिल दिखाने को कहा तो दुकानदारो ने कहा हम पंण्डित जी नामक व्यक्ति से खोये का बना हुआ केक लेते है। और हम उनके बारे ज्यादा कुछ नहीं जानते। खाद्य विभाग के चीफ ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए की खोये से बनी मिठाईयों को दूध से अपने आप बनाये या फिर जिससे खरीदे उससे रसीद अवश्य लें। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह, समीम शर्मा, अरूण कुमार मिश्रा, अनिल कुमार शंखवार रहे।

Read More »

गांव नगला धुरे में हुई हत्या का सिरसागंज पुलिस ने किया खुलासा

सिरसागंज पुलिस ने दो अभियुक्तगणों को मुखबिर की सूचना पर दबोचा एक ओमनी वैन और हत्या में प्रयुक्त ईट बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन करीब 2.5 किमी दूर गांव नगला धुरे के जंगल में अमरजीत निवासी धरमई थाना सिरसागंज की हत्या कर शव हाईवे किनारे फेंक दिया गया था।
उन्होंने बताया कि हत्या कर लाश को फेंक देने हेतु एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु के अनुपालन में उनके व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अजय सिंह चैहान के कुशल नेतृत्व में आज 11 बजकर पांच मिनट पर मुखबिर की सूचना पर सिरसागंज एसएचओ दिनेश कुमार सिंह मय उपनिरीक्षक प्रेमनारायण शर्मा, मय उपनिरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा, एचसी प्रदीप उपाध्याय एचजी मुरारीलाल चालक लोकेश कुमार द्वारा टोल प्लाजा गुराऊ थाना सिरसागंज से दो अभियुक्त आशिक बाबू उर्फ यादव व अर्जुन उर्फ टुनटुन को मय गाड़ी मारूति ओमनी नंबर यूपी 75 वी 5241 सहित गिरफ्तार व बरामद किया गया। अभियुक्तो की निशानदेही पर पुराना इटावा रोड के पास बने पुराने भट्टे झाड़ झाड़ियों से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल अद्दा ईट तथा मौके पर परिजनों द्वारा मृतक की हवाई चप्पल की पहचान की गयी।

Read More »

दूसरे पति के घर रह रही महिला ने स्वयं को फांसी लगाने का किया प्रयास

जेठ व ससुराल के लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप, पति को भिजवा चुकी है जेल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के लालऊ में दूसरे पति के घर रह रही एक महिला ने स्वंय को फाॅसी लगाने का प्रयास किया। मौके पर पहंुची पुलिस ने महिला को फंदे से उतार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना दक्षिण क्षेत्र लालऊ निवासी दयाशंकर जाटव के घर में रह रही उसके छोटे भाई की पत्नी मिथलेश ने आज दोपहर परिजनों से कलह होने पर स्वंय को कमरे में बंद कर फांसी को फंदा लगा लिया। उसी दौरान मिथलेश की मां माया देवी पत्नी विधियाराम निवासी बमतापुर सैफई इटावा के शोर करने पर पडोसियों द्वारा डायल 100 को सूचना कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पीआरपी द्वारा कमरे के किवाड तोड कर महिला को फंदे से उतारते हुए अचेत हालत में सरकारी ट्रामा सेन्टर पर भर्ती कराया गया।

Read More »

दुर्गा टेंट हाउस में लगी भयंकर आग

भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप, पूर्व सपा विधायक पहुंचे मौके पर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र जिजौली स्थित एक टेंट हाउस में मध्य रात्रि अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया। शुक्रवार तड़के सात बजे तक आग पर कई दमकलों व आसपास की समरसेबिलों के माध्यम से एसओ सुजात हुसैन ने काबू पाया, लेकिन तब तक लगभग सब कुछ स्वाहा हो गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र चैकी के सामने निवासी नगला श्रोतीय वाले देवेंद्र उपाध्याय की इसी थाना क्षेत्र के जिजौली में दुर्गा टेंट हाउस के नाम से तीन मंजिला नामी दुकान है। इसी में गोदाम है। मध्यरात्रि किसी तरह इस टैंट में भयंकर आग लग गईं। गुरूवार की रात्रि लगभग तीन बजे लोगों को पता चला जब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। सूचना टैंट मालिक, मक्खनपुर पुलिस, फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गये। फायरकर्मी ने दीवारें तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया।

Read More »

सपा कार्यालय पर लोहिया जी की 51 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को लोहिया जी की 51 वीं पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रंद्वा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रंद्वाजंली अर्पित की।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को लोहिया जी की 51 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में जिलाध्यक्ष सुमन देवी सविता ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोहिया जी के विचार धारा पर कार्य करती है। उन्हीं के सिद्वांतो पर कार्य कर रही है। एमएलसी डा. दिलीप यादव एवं रमेश चन्द्र चंचल ने संयुक्त रूप में कहा कि लोहिया जी सच्चे समाजवादी थे। उन्हीें की प्रेरणा से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिली और उन्हीं के सिद्वातों पर आगे बढ़ रही है। महासचिव शिवप्रताप सिंह ने लोहिया जी के विचारों को अपने जीवन में अपनाने की बात की। इस दौरान रामसेवक यादव, रघुवीर सविता, ओमप्रकाश वर्मा, अशफाक खान, कमलेश यादव, राजकुमार राठौर, विजय आर्या, जगमोहन यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में करायें सम्मिलित: उप जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 13 व 14 अक्टूबर 2018, 28 अक्टूबर 2018 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे के मध्य विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचा कर उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने में सहयोग करें।
उन्होंने आगनबाडी, आशा, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सिविल सोसाइटी संगठन स्वयं सेवक छात्रों एवं एनसीसी कैडिटों, स्काउट गाईड आदि को 13 व 14 अक्टूबर 2018 को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे के मध्य विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में अपने क्षेत्र के महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं को जागरू के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार क्षेत्रों में किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी हो सके और उन्हें संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचा कर उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें ।

Read More »

दिव्यांगजनों/महिलाओं का नामावली में नाम जुडवाने हेतु विशेष कार्यक्रम 13 से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समस्त दिव्यांगजनों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनो/महिलाओं का निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने सम्वन्धी पंजीकरण हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 13 अक्टूबर 2018 को है। इसके अतरिक्त दिनांक 14 अक्टूबर 2018 और दिनांक 28 अक्टूबर 2018 दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित है।
उन्होंने जनपद के समस्त दिव्यांगजनोें से अपेक्षा है कि दिनांक 13 अक्टूबर 2018 दिन शनिवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अथवा दिनांक 14 अक्टूबर 2018 और दिनांक 28 अक्टूबर 2018 दिन रविवार को प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजें के मध्य अपने मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर जाकर निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने सम्वन्धी आवेदन पत्र बी0एल0ओं0/पदाभिहित अधिकारी को उपलव्ध करायें।

Read More »

धूम धाम से मनाया विजय राजे सिंधिया का जन्म शताब्दी वर्ष

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्य रही मध्य प्रदेश की सिंधिया राजघराने की राजमाता विजय राजे सिंधिया का जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को पार्टी के घाटमपुर मंडल कार्यालय में महिला मोर्चा की सदस्यों द्वारा उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शशी प्रभा मांझी के नेतृत्व मैं आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने राजमाता सिंधिया के प्रयासों को याद करते हुए भारतीय लोकतंत्र के विकास में उनके अहम योगदान को याद किया गया। विदित हो कि राजमाता सिंधिया भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्यों में से हैं जिस कारण उनका जन्म शताब्दी वर्ष भारतीय जनता पार्टी संपूर्ण भारत में प्राथमिकता से मना रही हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशिप्रभा मांझी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया की राजमाता सिंधिया के प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने समाज को देश को और भारतीय जनता पार्टी को एक नई दिशा प्रदान की है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शकुंतला तिवारी, अनिता सिंह चंदेल, सुशीला पटेल, राजा बेटी संखवार, सुनैना कोरी, हेमलता, कौशल, परवीन, सोमवती, राज कुमारी, हुमा, कृष्णा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, जिला मंत्री डॉक्टर दिलीप पटेल, सभासद मिले राम तिवारी एवं सप्लाई अधिकारी अजय कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

15 अक्टूबर को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक कार्यालय का उद्घाटन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। अबला को सबला बनाने के उद्देश्य से समाज के अंतिम छोर पर खड़ी नारी को संबल देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई संस्था गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के कार्यालय का उद्घाटन 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है। ऐसी सूचना संस्था की हेड कमांडर अनीता सचान द्वारा दी गई। उन्होंने आगे कहा की संस्था के माध्यम से क्षेत्र की गरीब मजलूम मासूम परेशान दुखियारी उत्पीडित महिलाओं को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा हेमलता पटेल मुख्य अतिथि होंगी।

Read More »

बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर नगदी पार की

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कल्याणपुर मार्ग पर शेखूपुर गांव के पास स्थित खाद एवं बीज की दुकान पर धावा बोलकर अज्ञात बदमाशों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर गोलक के अंदर रखी नगदी पार कर दी। विरोध करने पर वृद्ध दुकान मालिक के सिर में लोहे की राड मारकर मरणासन्न कर दिया। घायल वृद्ध को परिजनों ने गंभीर हालत में उपचार हेतु कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद एवं शिवली कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम बुलाकर फिंगरप्रिंट लिए। घायल के पुत्र ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Read More »