Saturday, November 30, 2024
Breaking News

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद में लायर्स एसोसिएशन ने बढ़ाया हाथ

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लायर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में अध्यक्ष राम सेवक यादव की अध्यक्षता में कचहरी स्थित केरल में आई प्राकृतिक आपदा के लिए अधिवक्ता के बीच जाकर राहत धनराशि एकत्र की गई जानकारी देते हुए विकास सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से केरल में प्राकर्तिक आपदा आई है उससे वहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज लायर्स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने अधिवक्ता भाइयों के बीच जाकर राहत धनराशि एकत्र की और केरल बाढ़ पीडितो की मदद के लिए और भी प्रयास करने की बात कही विकास सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने घर के सदस्यों की मदद करते हैं उसी प्रकार से केरल भी हमारे परिवार का ये हिस्सा है हमारे देश का एक किस्सा है केरल के लिए भी हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि हम अपने भाइयों की मदद करें। महामंत्री लायर्स एसोसिएशन के जितेन्द्र सिंह तोमर व विकास सिंह मंत्री लायर्स एसोसिएशन के नेतृत्व मे केरल बाढ पीड़ितों हेतु सहयोग राशि को चेम्बर-चेम्बर जा कर एकत्र की इस सहयोग में राकेश तिवारी एडवोकेट, गुल्लू दुबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग चंदेल, सुमन तिवारी, नीरू चैहान, नदीम रौफ खान,सुशील वर्मा, कुलदीप सोनकर, आलोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

कार्यशाला में बीमारी से बचाओ के बताए उपाय

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। श्रीनाथ योग चिकित्सालय के तत्वाधान में डॉ रविंद्र पोरवाल की अध्यक्षता में भगवत दास घाट स्थित सेंटर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए डॉ रविंद्र पोरवाल ने बताया कि वर्षा ऋतु में शरीर में वायु के दोषो में वृद्धि हो जाने से जोड़ो कमर घुटनों में दर्द, भूख कम होकर पेट में चुगने वाला दर्द, जननांगो के आसपास खुजली, फोडे़ फुंसी, एलर्जी कफ खासी श्वास, आंव मरोड़ युक्त दस्त और गैस के साथ शौच यह 6 प्रमुख दोष माने गए हैं।
सावधानी

Read More »

रक्षाबंधन मनाने जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की घटना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एक ओर रक्षाबंधन की धूम मचर है। वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन मनाने जा रही यात्रियों से भरी बस नगला खंगर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब डेढत्र दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने घटना का मुआयना किया। बस चालक से भी पूछताछ की।

Read More »

एसएसपी ने थाना पचोखरा का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के द्वारा थाना पचोखरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हवालात, कार्यालय तथा रजिस्टर नं0 04 व 08, मालखाना रजिस्टर, एचएस रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, समाधान दिवस रजिस्टर, तहसील समाधान दिवस रजिस्टर आदि चैक किये गये। थाने पर साफ-सफाई न मिलने पर थानाध्यक्ष पचोखरा को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही थाना पर आने वाली जनता के साथ मधुर व्यवहार किया जाये और उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण किया जाये। किसी भी सूचना पर तत्काल स्वयं घटना स्थल पर पहुँच कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेंगे साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देंगे।

 

Read More »

हिन्दू-मुस्लिम एकता के सूत्र में बाॅधते हुए मनाया गया रक्षाबन्धन पर्व

सुबह से लेकर दोपहर तक पुलिस कार्यालयों पर रही रक्षा सूत्र बाॅधने वालो की भीड़
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सनातन धर्म में रक्षाबन्धन पर्व को अपना एक अलग से महत्व माना गया हैं। इस पर्व पर बहन-अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बाॅध कर उसकी दीर्ध आयु की कामना करती है। वही भाई से उम्र भर अपनी रक्षा करने के लिए आगे आने के लिए कहती है। जब तक हम दोनों इस जहां में रहे एक दूसरे के सुख-दुख में काम आये। वही आज इस परम्परा को लोगो को जोडने के साथ-साथ एक दूसरे की सहायता रक्षा के लिए अग्रसर रहने के लिए भी एक पर्व को मनाने का प्रण लिया है। आज हिन्दू-मुस्लिम दोनों लोगो ने एक दूसरे की कलाई पर रक्षासूत्र बाॅध कर सहायता करने के लिए वचन बध किया है।

Read More »

भुजरिया मेले में महिलाओं ने लिया झूले का लुफ्त

खरीददारी करने और चांट पकौड़ी खाने वालों की लगी रही भीड़
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद/टूंडला, एस. के. चित्तौड़ी। रक्षाबंधन के अवसर पर सुहागनगरी में कई स्थानों पर भुजरिया मेले का आयोजन किया गया। आदर्श नगर द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। जन प्रतिनिधियों-अधिकारियों एवं समाज के गणमान्यों की मौजूदगी में भुजरिया प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता एवं प्याऊ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान समाज के वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें महिला, पुरुषों के अलावा बच्चों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया। महिलाओं व बच्चों ने भुजरिया विसर्जन कर मेले में खरीददारी की। बच्चों ने मेले में लगाई गई चांट पकौड़ी का भी लुफ्त उठाया। वहीं देहात क्षेत्रों में भी भुजरिया विसर्जन मेले आयोजित किये गये।

Read More »

रक्षाबंधन पर ट्यूबवेल पर सो रहे वृद्ध की गला रेतकर नृशंस हत्या

थाना खैरगढ़ क्षेत्र के नगला हिम्मत में ट्यूबवेल पर सो रहे वृद्ध 62 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी गई
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रक्षाबंधन की सुबह अज्ञात हमलावरों ने ट्यूबवेल पर सो रहे वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। सुबह खेत जा रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वृद्ध की हत्या को लेकर परिजनों में आक्रोष है। परिजनों ने हत्यारोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मामला थाना खैरगढ़ क्षेत्र का है। क्षेत्र के गांव नगला हिम्मत निवासी करीब 62 वर्षीय महेन्द्र सिंह अपने गांव से बाहर बने ट्यूबवैल पर सोते थे।

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल जी के श्रद्धांजली में उमड़ा जन सैलाब

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। इलाहाबाद वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचंद साहू एवं प्रधान प्रतिनिधी मो. कमाल हाशमी के अथक प्रयास से पजावा एवं बाकराबाद वासियों को मिली एक सौगात यहां पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल टू अर्बन के अंतर्गत के. डी. कानवेन्ट स्कूल बेगम बाजार, बमरौली, भगवतपुर मोड़ से पजावा बाकराबाद पंडित शिद्ध नारायण पांडेय के घर के आगे, दिनेश पांडेय के घर तक, इंटर लाकिंग एवं नाली निर्माण का कार्य होना है। जिसकी लंबाई लगभग 1200 मीटर है जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है।
इसी जगह से कल शुक्रवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थिकलश को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बेगम बाजार, भगवतपुर मोड़ पर लेकर आए। प्रधान प्रतिनिधी मो. कमाल हाशमी एवं भाजपा नेता फूलचंद साहू उनके बङे पुत्र युवा नेता राबिन साहू एवं गाँव के तमाम सम्मानित व्यक्तियों ने श्रद्धांजली दी। बताते चले यह रोड स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नामकरण से प्रस्ताव पारित हुआ है।

Read More »

डीएम ने किया सरकारी ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण

ट्रामा सेंटर के बाहर खड़ी प्राइवेट पांच एम्बुलेंस को सीज करने के निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान काफी खामियां मिलने पर तत्काल सुधारने की सीएमएस को हिदायत दी। वहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ट्रामा सेंटर के बाहर खड़ी पांच प्राइवेट एम्बुलेंस को सीज करने के निर्देश दिए।
विगत दिनों वर्न वार्ड में बच्चे की मौत होने पर नगर विधायक मनीष असीजा ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ लखनऊ स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा था। अस्पताल में मिल रही सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा शुक्रवार की सुबह अचानक निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंच गयी। जहां प्राईवेट एम्बुलेंसों को देख काफी नाराज दिखी। उन्होंने मौके पर खडी पांच एम्बुलेंसों को सीज करने के निर्देश चैकी इंचार्ज को दिए। सरकारी ट्रामा सेन्टर पहंुचने के बाद वहां का रख-रखाव व मरीजों के साथ व्यवहार की जानकारी करते हुए ट्रामा सेन्टर में भर्ती मरीजों से भी जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी कैमरा कक्ष में पहंुची उसके बाद आपातकाल विभाग के कक्ष में रखे रजिस्टरों को देखा और कर्मचारियों से जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई रख रखाव में मिली खमियों को शीघ्र ही निस्तारण करने के आदेश सीएमएस डा. आर के पाण्डे को दिये।

Read More »

लूट की घटना से व्यापारियों में रोष

टूंडला, जन सामना संवाददाता। गुरूवार रात्रि सर्राफा कारोबारी से हुई लूट का सपा व्यापार मंडल ने विरोध किया है। शुक्रवार को मैन बाजार में हुई व्यापार सभा की बैठक में जिला कोषाध्यक्ष पवन कक्कड़ ने कहा कि लूट की घटना से व्यापारी दहशत में हैं। बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया, इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होते हैं। सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। रोष व्यक्त करने वालों में सुभाष कक्कड़, चन्द्रवीर यादव, अजब सिंह यादव, बीरेश यादव, मोहम्मद फजीर, शंकर, मनीष श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, दामोदर माहौर, चांद बाबू, अजय कुमार, मोहम्मद सनी, जसवीर यादव, उत्तम माहौर, ओमप्रकाश दिवाकर आदि हैं।

 

Read More »