Saturday, November 30, 2024
Breaking News

यमुना में फंसी गायों को नायब तहसीलदार राकेश वर्मा ने ग्रामीणों की मदद से निकाला

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरा मकरंदपुर के नजदीक बहने वाली यमुना नदी के बीच में बने रेत के टीले में आज अचानक पानी बढ़ने से आधा सैकड़ा अन्ना गाय फस गई ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार राकेश वर्मा राजस्व निरीक्षक पुत्तन लाल वर्मा लेखपाल राजकरण सजेती थाना अध्यक्ष राजेंद्र रावत अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों की मदद से पानी के बीच में फंसी गायों को हांक कर निकाला गया। नायब तहसीलदार राकेश वर्मा ने बताया कि कोटरा मकरंदपुर गांव से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर जमुना जी दो धाराओं में बहती हैं। आज नदी में पानी बढ़ने से नदी के बीच में रेत का ऊंचा टीला बन गया। जिससे वहां चर रही करीब 40-50 गाएं फसं गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने उन्हें हाक-कर नदी के किनारे किया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में रहने वाली गाय पानी में तैरना जानती हैं। इसलिए कोई ज्यादा चिंता की बात नहीं है।

 

Read More »

प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। दिवली गांव में आज सुबह खाली प्लाट में कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस से मारपीट की शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम देवली निवासी अनिल ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में खाली प्लाट पड़ा है। जिसमें राजेंद्र प्रसाद अपना कब्जा बताता है बीती शाम करीब 8रू00 बजे प्लाट में कब्जे को लेकर राजेंद्र प्रसाद उसकी पत्नी सुनीता पुत्र फूल सिंह व पुत्री कामनी मारपीट करने लगे। और आज सुबह भी उक्त लोग गाली गलौज के बाद मारपीट पर उतारू हो गए पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

जानवर बांध कर कब्जा करने पर दो पक्षों में मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। दरवाजे पर जबरदस्ती जानवर बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई एक पक्ष ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है प्राप्त विवरण के अनुसार क्षेत्र के ग्राम हिरनी में आज सुबह करीब 7:00 बजे गांव के दबंग सर्वेश् व नरेश भिक्कू पाल के दरवाजे पर पहुंचे और भिक्कू के जानवरों को खूटो से खोल कर वहां अपने जानवर बांध दिए। इस बात पर विक्कू की बहू सोनी ने विरोध किया तो सर्वेश् व नरेश उससे मारपीट करने लगे बचाने दौड़ी सास दयावती व ससुर बिट्टू को भी हमलावरों ने मारा पीटा पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

Read More »

होमगार्ड पुत्र जहरखुरानों का शिकार

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र के ग्राम राम सारी निवासी होमगार्ड अनिल कुमार ने बताया कि उसका पुत्र धीरेन प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरों की तलाश में दिल्ली गया हुआ था। काम न लग पाने से निराश पुत्र धीरेन ट्रेन द्वारा वापस कानपुर लौट रहा था। शाहजहांपुर के करीब ट्रेन में जहरखुरानी गिरोह ने उसे नशीला बिस्कुट खिला दिया और उसके अचेत होते ही उसका बैग लेकर नौ दो ग्यारह हो गए जिसमें उसके समस्त प्रमाण पत्र 15 सो रुपए नगद व कपड़े आदि रखे हुए थे। अचेत धीरेन ट्रेन में इलाहाबाद पहुंच गया। जहां उसे होश आने पर उसने अपनी आपबीती जीआरपी पुलिस को बताई और फिर उनकी मदद से वापस कानपुर होता हुआ घाटमपुर लौट आया।

Read More »

आगरा रोड पर दुकान से हजारों की चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में आगरा रोड पर चोर सक्रिय हैं और बार-बार एक ही दुकान को अपना निशाना बनाकर हजारों का माल पार कर ले जाते हैं तथा बीती रात्रि को एक परचून दुकान की छत काटकर हजारों का माल व नगदी चोरी कर ले गये।
बताया जाता है आगरा रोड कंचन नगर सेवासी गोविन्द गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता की सरस्वती इण्टर कालेज के पास ओम तारा प्रोवीजन स्टोर के नाम से दुकान है और बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान की छत काटकर प्रवेश पा लिया और दुकान में से करीब 50-60 हजार रूपये कीमत के गुटखा, सिगरेट, मेवा, तेल, रिफाइण्ड के पैकेट के अलावा नगदी को चोरी कर ले गये।

Read More »

बरसात से भारी नुकसान खेत जलमग्न किसान परेशान

सासनी, जन सामना संवाददाता। तीन दिन से लगातार हुई बरसात के कारण किसानों का भारी नुकसान हो गया है। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरों ने अपनी जगह बना ली है। किसानों ने गांव सिंघर्र में जलभराव को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से जलभराव के कारण हुए नुकसान की भरपाई की मांग की ।
गांव सिंघर्र के किसानों ने भारतीय किसान संघ ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के निकट से गुजर रहे गंदे नाले पर जो पुल बनाया गया हैं वह कच्चे सीमेंट के पाइपों से बनाया गया हैं। जिसके कारण नाले में आ रही गंदगी इन पाईपों में रूक जाती हैं। उसके बाद थोडी बरसात होने पर गंदा नाला रूक जाता है और उसका पानी गांव में तथा खेतों में चढ जाता हैं।

Read More »

आईएमए की देशव्यापी हड़ताल से पंगु हुई सुहागनगरी की स्वास्थ्य सेवा

शहर में जगह-जगह कई चिकित्सकों के क्लीनिक रहे बन्द
यूनिटी हास्पीटल में हुयी बैठक में डाक्टरों ने कहा धिक्कार दिवस के रूप में मना रहे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शनिवार को आईएमए की देशव्यापी हड़ताल का असर जिले में भी दिखा दिया। शहर के कई चिकित्सकों के क्लीनिक बंद रहे। इस संबंध में यूनिटी हास्पीटल में आईएमए की बैठक हुयी। जिसमें चिकित्सकों ने बताया कि आईएमए यूपी द्वारा नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का विरोध करते हुये इस बिल को पूर्णतः अलोकतांत्रिक गरीबों के विरूद्ध, संघीय विरोधी, पिछड़ा समुदाय विरोधी एवं अमीरों को रास आने वाला बताया गया है। इस बिल के माध्यम से भारत सरकार के समस्त अधिकारों को केंद्रीयकृत करने का इरादा स्पष्ट दिखाई देता है।

Read More »

सुहागनगरी की चूड़ी को मोदी सरकार ने दिया तगड़ा झटका

चूड़ी पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाए जाने से नाराज हैं चूड़ी उद्यमी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पहनूंगी जब मैं बनूंगी तेरी दुल्हन, ये हरे कांच की चूड़ियां। जी हां फिरोजाबाद को सुहागनगरी के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि इस शहर में चूडियों का कारोबार बडे स्तर पर किया जाता है। फिरोजाबाद की चूडियां केवल आस-पास ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी जाती हैं। चूडियों के नाम से मशहूर इस शहर को मोदी सरकार ने बड़ा झटका देने का काम किया है। चूडी उत्पादन पर सरकार ने पांच प्रतिशत टैक्स लगाने का निर्णय लिया है। इससे कांच उद्योग को बड़ा झटका लगा है। कांच इकाइयों ने इस टैक्स का विरोध करने का मन बना लिया है।

Read More »

भाकियू ने कराया टोल फ्री, जमकर हुआ हंगामा

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने टूंडला टोल प्लाजा पर किया आंदोलन
काफी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान रहे मौजूद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एक जिले में दो टोल पर वसूली किए जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने टोल पर पहुंचकर उसे फ्री करा दिया। यूनियन के पदाधिकारियों ने व्यापारियों और किसानों से टोल न लिए जाने की चेतावनी दी। इस दौरान टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा हुआ। सुरक्षा को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहे थे।
सुहागनगरी में भारतीय किसान यूनियन भानु एवं व्यापार मंडल के नेताओं ने टूंडला टोल प्लाजा को फ्री करा दिया। अब यहां आगरा फिरोजाबाद से आने जाने वाले वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा।

Read More »

पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के पुरा रेलवे स्टेशन के पास खेतों में आज एक पेड पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश फांसी के फन्दे पर लटकी मिलने से पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई तथा पुलिस ने शव को जहां अपने कब्जे में ले लिया वहीं मृतक की शिनाख्त कर ली गई है।
बताते हैं जनपद एटा के थाना मिरहची क्षेत्र के गांव सिमोंही निवासी करीब 33 वर्षीय युवक रामभजन पुत्र विजय सिंह करीब 7-8 दिन पूर्व अपने घर पर परिजनों से रिश्तेदारी में जाने की कहकर निकला था लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिन्ता हुई और उसकी तलाश की गई और आज उसकी लाश थाना हा.ज. क्षेत्र के पुरा रेलवे स्टेशन के पास खेतों में एक पेड पर फांसी के फन्दे पर लटकती मिली है।

Read More »