Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मस्त रहो, व्यस्त रहो और स्वस्थ रहोः मंसूरी

हिंदी फीचर फिल्म “शूद्र अ लव स्टोरी” की शूटिंग के दौरान बनारस में नवोदित फिल्म अभिनेता नबी नूर मंसूरी संक्षिप्त वार्ता मुकेश कुमार ऋषि वर्मा से हुई, उसके कुछ अंश-
मुकेश:- आपने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत कब और कैसे की थी ?
मंसूरी:- जी, मैंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष – 2010 में की थी। मुझे बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था और मैं एक्टर्स की नकल उतारा करता था। बस तभी से मुझे यह एक्टिंग का शौक लग गया और सच कहूं तो मेरी शुरूआत तो तभी से हो गई थी। (हंसते हुए…)
मुकेश:- आपको पहली फिल्म कब और कैसे मिली ?
मंसूरी:- पहली फिल्म ! पहली फिल्म मुझे मिली थी ‘आजाद इंडिया’ एवं ‘मैरा देश आपडौं’ ये दो एक साथ मिली थीं और दोनों ही लघुफिल्में थीं। खुदा की मेहरबानी से पर्दे की फिल्म मिली ‘बॉम्बे किसकी है’। यह फिल्म मेरे मित्र द्वारा दी गई जानकारी से मिली, मैंने ऑडीशन दिया और मै सेलेक्ट हो गया। उदयपुर (राजस्थान) में मुझे अभिनय का मौका मिला। मैं बहुत – बहुत शुक्रगुजार हूँ अपने उस मित्र का।

Read More »

भाजपाइयों ने किया थाना का घेराव

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा शहर में पुलिस का आम जनता पर जुर्म रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के आतंक से आम जनता तो परेशान है ही अब तो सत्ता पक्ष के जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों को थाना में पहुंचकर थाना का घेराव और धरना प्रदर्शन करना पड़ा।

Read More »

सवर्ण संगठन ने मेधावियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण संगठन युवा टीम ने मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह पालीवाल हाॅल में आयोजित किया। कार्यक्रम में समाजसेवियों और चिकित्सकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी रही।
सम्मान समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोकर उपाध्याय ने कहा कि संगठन हर वर्ष सर्वण छात्र-छात्राओं को सम्मानित करता है। वहीं रविवार को 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी ने प्रशस्त्री पत्र प्रदान किये। बच्चे सम्मान पाकर खुश नजर आये। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा उपाध्याय ने किया। इस दारौन भानु प्रताप सिंह, शीलमणि शर्मा, कल्पना राजौरिया, लक्ष्मी सिकरवार, मंयक भटनागर, योगेन्द्र सिंह, यूएस पाण्डेय, नीता पाण्डेय, गोपाल भारद्वाज, अभिजीत गुप्ता, विशाल गुप्ता, अस्मिता पाठक, विशाल गर्ग, एससी अग्रवाल, त्रिभुवन कुमार श्रीमाली समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

10 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा

रामगढ और रसूलाबाद थाने में पकडे गए आरोपी के विरूद्ध हैं 10 मुकदमे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने वाले 10 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पकडने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पकडे गए आरोपी के विरूद्ध थाना रामगढ और रसूलपुर में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत करीब 10 मुकदमे पंजीकृत हैं। पकडे गए आरोपी के पास से पुलिस को एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस इस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी।
सीओ सिटी डाॅ. अरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना रामगढ प्रभारी भानुप्रताप सिंह को मुखबिर ने सूूचना दी कि बंबा बाईपास स्थित फ्रेंड्स फ्यूल प्वाइंट के पास 10 हजार का इनामी किसी के इंतजार में खडा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने उसे चारों ओर से घेरकर पकड लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पकडे गए आरोपी का नाम आस मोहम्मद पुत्र मंजूर अली निवासी बिलाल नगर थाना रामगढ हैं। वर्तमान में वह थाना एका के गांव कोढरा में रह रहा था। इसके ऊपर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। सीओ ने बताया कि पकडे गए आरोपी द्वारा जिले में चोरी, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। 27 दिसंबर 2017 को आस मोहम्मद और इसके साथी दिलफूफा उर्फ दुलफूल द्वारा रामगढ क्षेत्र में पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग की गई थी। जिसमें दिलफूफा को गिरफ्तार कर लिया गया था। आस मोहम्मद अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। पकडने वाली टीम में उप निरीक्षक विक्रांत कुमार, बचन सिंह, बिजेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Read More »

सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आठ सड़को का किया लोकार्पण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सांसद अक्षय यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 (बैच-2) के अंतर्गत बनायी गयी आठ सड़कों के उच्चीकरण का लोकार्पण किया।
जिसमे फिरोजाबाद फतेहाबाद मार्ग से उस्मानपुर मार्ग ल0 6.5 किमी के उच्चीकरण, मुस्तफाबाद एका मार्ग से सिकन्दरपुर मार्ग ल0 6.5 किमी के उच्चीकरण, टूण्डला एटा मार्ग से न0अजब मार्ग ल0 7 किमी के उच्चीकरण कार्य, मक्खनपुर नसीरपुर मार्ग से गैलरई बदनपुर मार्ग ल0 6.15 किमी के उच्चीकरण कार्य फिरेाजाबाद दतावली मार्ग से न0 रामबक्स मार्ग ल0 6.3 किमी के उच्चीकरण कार्य, एका वसुंधरा मार्ग से सुराया मार्ग ल0 8 किमी के उच्चीकरण कार्य, फिरोजाबाद दतौली मार्ग से नगरिया मार्ग ल0 10 किमी के उच्चीकरण, एवं एनएच 2 से छीछामई मार्ग ल0 5 किमी के उच्चीकरण कार्य का लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा, एमएलसी डा. दिलीप यादव, एमएलसी डा. असीम यादव, रामआसरे यादव, एक्सईएन पीएमजीएसवाई उदयवीर सिंह मौजूद रहें।

Read More »

सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सांसद अक्षय यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी (दिशा) समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सांसद ने जनपद में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा गत बैठक में दिये गये निर्देशों की सकारात्मक अनुपालन आख्या प्रस्तुत किये जाने पर प्रशंसा करते हुये कहा कि हम सभी का उददेश्य जनपद का सर्वांगीण विकास करना है इसके लिये सभी को मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा। बैठक के दौरान अधिशाषी अभियन्ता पीएमजीएसवाई द्वारा एका अवागढ़ मार्ग की खराब गुणवत्ता के विषय में अवगत कराया गया कि निर्माण के समय हुये सर्वेक्षण की तुलना में ट्रैफिक कई गुना बढ जाने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होनें उपलब्ध प्राविधानों के अनुसार रोड ठीक कराये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश के साथ एक्सईएन पीएमजीएसवाई का रूका हुआ वेतन दिये जाने की सिफारिश की।

Read More »

बैंक ऋण से परेशान किसान फांसी पर झूला

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र के ग्राम बक्सरा में आज सुबह बैंक लोन से परेशान किसान ने गांव के बाहर बेरी के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदीन का पुत्र उदयवीर 45 वर्ष निवासी ग्राम बक्सरा के ऊपर करीब 4ः30 लाख से ज्यादा बैंक का ऋण बकाया है। जिस की अदायगी को लेकर उदयवीर बहुत परेशान चल रहा था। इधर खेती में नुकसान होने से वह बैंक का लोन अदा नहीं कर पा रहा था। आखिर कर्ज से परेशान किसान ने गांव के बाहर बेरी के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

 

Read More »

कलयुगी पुत्र व पौत्र ने वृद्ध से की मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बैंक से कर्ज ना लेने पर कलयुगी पुत्र व पौत्र ने वृद्ध के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त विवरण के अनुसार जाजपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम करावं के मजरा निषादपुर निवासी वृद्ध किशोरी लाल उर्फ शिवानंद 80 वर्ष ने पुलिस को बताया कि उसके 3 पुत्र हैं। लेकिन बड़ा पुत्र मलखान वह उसका पुत्र मानसिंह मेरे ऊपर क्रेडिट कार्ड से ₹50000 लोन लेने का दबाव बना रहे हैं। मेरे मना करने पर आज सुबह दोनों ने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी। किसी तरह ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मुझे बचाया पीड़ित का कहना है। कि गांव में पंचायत भी हुई थी। जिसमें सब ने कहा था। कि तीनों लड़कों को बराबर बराबर पैसा देना लेकिन बड़े पुत्र मलखान ने किसी की बात नहीं मानी और ₹50000 लोन लेने के लिए मेरे साथ बराबर दबाव बना रहा है और मारपीट कर रहा है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर वृद्ध को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

Read More »

जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय में निःशुल्क नेत्र शिविर संपन्न

छात्र-छात्राओं नागरिकों व अभिभावकों ने कराया नेत्र परीक्षण।
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय की सहयोगी इकाई पैराडाइज किड्स प्री स्कूल में आज शंकर नेत्र चिकित्सालय कानपुर द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप लगाकर कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्र-छात्राओं अभिभावको एवं नागरिकों का डॉक्टर प्रियम दुबे की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान कई छात्रों को भेंगापन तथा चश्मे का नंबर आदि समस्याएं बताई गई। अभिभावकों व स्थानीय नागरिकों के नेत्र परीक्षण में ग्लूकोमा, नाखूना व मोतियाबिंद आदि रोग निकले । अंत में स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों का भी नेत्र परीक्षण टीम द्वारा किया गया और उनको निःशुल्क कार्ड भी दिया गया। शिविर संयोजक एवं कॉलेज प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सूरज भैया ने बताया कि कॉलेज में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगवाकर छात्र-छात्राओं अभिभावकों तथा स्कूल स्टाफ के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाती है। ताकि सभी रोग मुक्त होकर पढ़ाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान केंद्रित करें और कॉलेज की कसौटी पर खरे उतरे।

Read More »

अवैध कब्जा ध्वस्त कर केडीए ने मुक्त कराई जमीन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई जमीन। जाजमऊ ग्राम वाजिदपुर में प्राधिकरण ने कार्यवाही कर चकेरी थाना पुलिस की मदद से अवैध कब्जेदारों के चुंगल से सात हजार वर्ग मी. जमीन मुक्त कराई।
इस अभियान में सहायक अभि. एस के अरोड़ा, अखिलेश सिंह, अवर अभि. प्रदीप राजपूत, एसपी कुशवाहा, तहसीलदार मन्ना सिंह आदि लोग शामिल रहे।

Read More »