Saturday, November 30, 2024
Breaking News

जीएसटी के विरोध में जीएसटी अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

हाथरस। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा केंद्र सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से बढ़ाई गई जीएसटी की दरें एवं अनब्रांडेड माल व मंडी के माल पर लगाई गई जीएसटी के विरोध में जीएसटी अधिकारियों को प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के नाम व्यापारियों द्वारा आज ज्ञापन दिया गया। जिसमें व्यापारियों द्वारा सभी प्रकार के अनब्रांडेड, प्रीपैक्स, प्रीलेवल अनाज अरहर दाल, गेहूं, चना, मुरमुरे, ऑर्गेनिक गुड, आटा, चावल, दूध, दही, छाछ जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाये जाने की मांग की गई है। साथ ही अस्पताल बेड व होटल कमरा पर लगाए गए कर को भी वापस लिए जाने की मांग की गई है।

Read More »

धार्मिक भावनायें भड़काने वाले मौहम्मद जुबेर पर दर्ज मुकद्दमों की जांच एसआईटी ने की शुरू

हाथरस। ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां जनपद न्यायालय में पेश किया गया। वहीं अब मोहम्मद जुबेर के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच के लिए शासन द्वारा एसआईटी का गठन कर दिया गया है और एसआईटी टीम द्वारा आज जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमण कर जांच पड़ताल की गई है।उल्लेखनीय है कि ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मौहम्मद जुबेर के विरुद्ध कोतवाली सदर में राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के संस्थापक दीपक शर्मा ने गत 4 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि जुबेर इंटरनेट मीडिया पर देवी-देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करता रहता है और विवादित तस्वीरें बनाकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है।

Read More »

दुकान ट्रांसफर न होने पर धरने पर बैठी समाज सेविका

हाथरस। नगर पालिका परिषद में तैनात एक बाबू पर दुकान ट्रांसफर करने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एक समाज सेविका धरने पर बैठ गई और जमकर हायतौबा की। धरने पर बैठने के कारण ओवरब्रिज के ऊपर तथा अलीगढ़ रोड पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को धरने से उठाया। उसके बाद जाम में फसे लोगों ने राहत की सांस ली और वाहनों को रवाना किया गया।

Read More »

मंदिर का चार्ज न मिलने पर पुजारी परिवार धरने पर बैठा

हाथरस। शहर के हलवाई खाना स्थित प्राचीन मंदिर श्री दाऊजी महाराज की सेवा पूजा को लेकर आज विवाद गहरा गया और पुजारी कन्हैयालाल शर्मा को मंदिर का चार्ज न मिलने पर पुजारी और उसका परिवार मंदिर के बाहर ही धरने पर बैठ गया है और मंदिर ट्रस्ट पर चार्ज न देने का आरोप लगाया जा रहा है।बताया जाता है शहर के हलवाई खाना स्थित प्राचीन श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर मंदिर की सेवा पूजा अर्चना को लेकर पुजारी वाह मंदिर ट्रस्ट के बीच विवाद हो गया है और आज से मंदिर पर दूसरे पुजारी की शुरू हो रही सेवा को लेकर विवाद हो गया है और मंदिर ट्रस्ट द्वारा उक्त बजारी को मंदिर की सेवा का चार्ज नहीं दिया गया।

Read More »

सटोरियों हुए हाईटेक – व्हाटएप के माध्यम से हो रही है सट्टेबाजी

हाथरस। कहते हैं कि दुनिया बहुत रंगीन है और यह बात सच भी है कि दुनिया सच में बहुत रंगीन है। परन्तु इस सतरंगी दुनिया में ग्रहण लगाने वाले राक्षस भी बहुत हैं, जो अपनी कार्यशैली से दुनिया को सबके सामने बदनाम करते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं ऐसे खेल की जिसमें सिर्फ और सिर्फ हमेशा माफियाओं को ही फायदा होता है और बाकी सब देखते ही रह जाते हैं। यह ऐसा खेल है जिसको खेलने के लिए दिन-भर मजदूरी करने वाला भी अपनी पूरी की पूरी दिहाड़ी को भी दांव पर लगा देता है। चाहे भले ही घर पर परिवार को भूखा रहना पड़े।जी हां हम बात कर रहे हैं सट्टे के अवैध खेल की, जो पूरी तरह से लालच का नाम है और उसी लालच में जनता फस भी जाती है। सट्टे के खब्बाल कहते हैं कि इस खेल में 1 रुपए के 80 रुपये मिलते हैं। बस इसी के लालच में जनता फस रही है और सट्टे के खब्बाल मौज मार रहे हैं। इस खेल में 1 से 100 तक के नंबर होते हैं। जिनमें से कोई एक नंबर सट्टे में खुलता है। अब जब पूरे 100 नंबर मौजूद हैं, तो कैसे सट्टा लगाने वाले युवक को आसानी से 1 रुपये के 80 रुपये मिल जाएंगे? इसी कारण लालच में जनता डूब रही है और बर्बाद हो रही है। सट्टे के खेल के अड्डा खातीखाना, गणेश गंज और भूरापीर चौराहा गौशाला रोड आदि जगहों पर फैले हुए है कई और भी क्षेत्र सट्टे के खेल के लिए प्रसिद्व हैं, जो पुलिस की नजरों से जाने कैसे बच रहे हैं यह कह पाना मुश्किल है?

Read More »

मेयर व नगर आयुक्त ने शहर के सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

फिरोजाबाद। संचारी रोगों की प्रभावी रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के नेतृत्व में कैला देवी मंदिर से एक जागरूकता रैली निकाली गई। जो कि विभिन्न मार्गो से होकर कैला देवी मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान महापौर व नगर आयुक्त ने शहर के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जेडएसओ दलवीर सिंह, अरविंद भारती, पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, मनोज ताऊ आदि मौजूद रहे।

Read More »

बच्चो ने रैली निकाल संचारी रोगों से बचने के बताए उपाय

फिरोजाबाद। एम.डी. निगम पब्लिक जू.हा. स्कूल सरजीवन नगर के बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाल लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। साथ ही डेंगू आदि बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए।शुक्रवार को एम.डी. निगम पब्लिक जू.हा. स्कूल के बच्चों द्वारा सैलई की पुलिया से एक जागरूकता रैली निकाली गई। जो कि अम्बेडकर पार्क, नगला मिर्जा होते हुए सरजीवन नगर पर आकर सम्पन्न हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों संचारी रोगों से प्रति जागरूक करना था। स्कूल प्रबंधक जगजीवन राम निगम ने संचारी रोगों से बचाव के उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पानी को ढ़ककर रखें, कूलर एवं पुराने टायरों इत्यादि में जमा पानी को फेंक दे, आसपास पानी को जमा न होन दे, फूल बाजू वाले कपड़े पहने, बिना डाक्टर की सलाह के कोई भी दवा का सेंवन न करें। रैली में संकुल प्रभारी अनिल कुमार, शशी प्रभा, रमन कुमार, अशोक कुमार, नरेन्द्र कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

विश्व यूथ स्थिल डे युवाओं के लिए एक महत्वर्पूण दिन-सुमित शर्मा

फिरोजाबाद। जन शिक्षण संस्थान के द्वारा टापा कला जलेसर रोड पर विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया है।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संस्थान के निदेशक सुमित शर्मा ने लाभार्थियों को बताया कि विश्व यूथ स्थिल डे पूरे विश्व के युवाओं के लिए एक महत्वर्पूण दिन है। आज के समय में युवा तीन गुना ज्यादा बेरोजगार है। जिसके कारण उन्हें मजबूरन अपनी क्षमता से कम स्किल वाली नौकरी में काम करना पड़ता है। ऐसे ही युवा महिलाऐं भी पुरूषो की तरह ही बेरोजगारी की स्थिति में है। उनको भी क्षमता के कम वेतन वाले रोजगार को अपनाना पडता है। 15 जुलाई 2015 में इसी संकट से लोगों को रूबरू करवाने के लिए यूएस में संयुक्त यूथ स्किल्ड डे मनाने का निर्णय लिया। पार्षद मनोज शंखवार ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान समाज के ऐसे तबके का कौशल विकास करने उनको अपने पैरो पर खड़ कर रही है।

Read More »

टूंडला के मदावली में शुरू हुआ नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण,मंडलायुक्त व डीएम ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाऐं

टूंडला। मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय मदावली में नायब तहसीलदारों का साढ़े चार माह का प्रशिक्षण शुरू हो गया। इसमें पहले दिन 77 में से 74 प्रशिक्षु नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। प्रशिक्षण उपरांत पौधरोपण किया गया।प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता ने नायब तहसीलदारों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उनके लिए की गई हास्टल और कैंटीन की व्यवस्था का निरीक्षण किया जो सही मिला। डीएम रवि रंजन ने प्रशिक्षण में आए नायब तहसीलदारों को कर्तव्य और निष्ठा का पाठ पढ़ाते हुए अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया। मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य तहसीलदार टूंडला डा. संतराज ने बताया कि प्रदेश के आठ जिलों के 77 प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों में से पहले दिन 74 उपस्थित रहे। इनमें 56 पुरुष और 21 महिला शामिल हैं। इन सभी को साढ़े चार महीने का प्रशिक्षण दिया जाना है। इनमें से डेढ़ माह तक बेसिक पढ़ाया जाएगा और तीन माह का व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत पौधरोपण किया गया।

Read More »

संदिग्ध हालत में युवक को पेट में लगी गोली,रेफर

फिरोजाबाद। गांव दौलतपुर निवासी युवक को संदिग्ध हालत में पेट में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। परिजन युवक को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहॉ युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने आगरा रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला आनंद नगर ककरुऊ कोठी निवासी कौशल किशोर (22) मूलरुप से नारखी के गांव दौलतपुर का रहने वाला है। दौलतपुर और आनंद नगर में उसके खुद के मकान है। बृहस्पतिवार रात वह दौलतपुर गांव में था। तभी देर रात उसे गोली लग गई। गोली उसके पेट में लगी और वह खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा। युवक को गोली लगने की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन युवक को उपचार के लिए देर रात सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां उसकी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर नारखी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने युवक से घटना के बारे में जानकारी की। सूचना पर सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। थानाध्यक्ष नारखी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया का कहना है कि गोली युवक के पेट में लगी है। मामले की जांच की जा रही है। यदि तहरीर आती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टिया मामला संदिग्ध है। युवक एक मुकदमें में जेल भी जा चुका है।

Read More »