Friday, November 29, 2024
Breaking News

बागपत जिलाधिकारी ने किया यमुना नदी के काठा व अलीपुर तटबंध का निरीक्षण

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज खेकड़ा तहसील के यमुना नदी के तट के अलीपुर व काठा तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने यमुना नदी के जल स्तर का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ क्षेत्र के जो दो-तीन गांव पूर्व में प्रभावित हुए थे, उनमें इस बार पूरी तरह से चाक-चौबंद व्यवस्था रहे। बाढ़ के समय और अति वर्षा के समय किसी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा किए गए कार्यों का भी सत्यापन किया। उन्होंने समस्त बाढ़ क्षेत्र की सभी 11 चौकियों पर कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश दिए।

Read More »

बिगड़ते पर्यावरण को बचाने की चुनौती

विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर विशेष
वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ी वैश्विक समस्या है। तीन दशकों से महसूस किया जा रहा है कि वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण से ही जुड़ी है। मानवीय क्रियाकलापों के कारण प्रकृति में लगातार बढ़ते दखल के कारण पृथ्वी पर बहुत से प्राकृतिक संसाधनों का विनाश हुआ है। आधुनिक जीवनशैली, पृथ्वी पर पेड़-पौधों की कमी, पर्यावरण प्रदूषण का विकराल रूप, मानव द्वारा प्रकृति का बेदर्दी से दोहन इत्यादि कारणों से मानव और प्रकृति के बीच असंतुलन की भयावह खाई उत्पन्न हो रही है। जलवायु परिवर्तन और प्रदूषित वातावरण के बढ़ते खतरे हम अब लगातार अनुभव कर रहे हैं। इसीलिए पर्यावरण की सुरक्षा तथा संरक्षण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 5 जून को पूरी दुनिया में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा तथा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा 16 जून 1972 को स्टॉकहोम में पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने के लिए यह दिवस मनाने की घोषणा की गई थी और पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया था।

Read More »

कला के क्षेत्र में संस्कार भारती अपनी खोयी हुई प्राचीन भारतीय सभ्यता को बचाने का कर रही कार्य-असीजा

-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ संस्कार भारती के ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन
फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर द्वारा आयोजित 17 दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ फिरोजाबाद क्लब में हुआ। बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर एवं उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल द्वारा मॉ सरस्वती व भगवान नटराज के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज बच्चों द्वारा गणेश वंदना से किया। कार्यक्रम में बच्चों ने एसिट अटैक पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। वहीं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्केटिक बांधकर देश भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। संस्था अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने प्रशिक्षकों का स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। वहीं सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

हर्षाेल्लास व धूमधाम से निकली लोकमाता अहिल्याबाई की भव्य शोभायात्रा

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जन्म जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा गांधी पार्क से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में लगभग एक दर्जन झांकिया आकर्षण का केंद्र रहीं।
रविवार को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की भव्य शोभायात्रा अखिल भारतीय पाल बघेल महासभा द्वारा गांधी पार्क से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं शोभायात्रा का स्वागत आगरा गेट स्थित क्षेत्रिय मंदिर पर धनगर शिरोमणि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर सेवा समिति और ऑल इंडिया समिति के पदाधिकारियों द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई के डोले की आरती उतार किया गया। शोभायात्रा गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर, सिनेमा चौराहा, जलेसर रोड, बर्फखाना चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, रामलीला चौराहा, कोटला चुंगी होते हुए दखल स्थित अहिल्याबाई की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

Read More »

नगला प्रांनसुख की टीम ने जीता फाइनल मैंच

फिरोजाबाद। ग्राम नगला फतेह में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन शिशुपाल सिंह एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य अवागढ़ एटा ने किया।
टूर्नामेंट का फाइनल मैंच नगला फतेह और नगला प्रांनसुख बीच खेला गया। जिसमें नगला प्रांन सुख ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 238 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नगला फतेह की टीम 203 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह नगला प्रांनसुख ने फाइनल की ट्राफी पर कब्जा कर लिया। टूर्नामेंट में कमेटी के अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील यादव, अरविंद, पवन यादव, हरदेश, सत्यपाल, दिनेश, रविंद्र पाल सिंह, सर्वेंद्र, उपदेश आदि मौजूद रहे।

Read More »

एस.आर.के पीजी कॉलेज ने 23 रनों से जीता मैंच

फिरोजाबाद। जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं कैलाश अग्रवाल की स्मृति में आयोजित जिला समर क्रिकेट लींग एस.आर. के कॉलेज के ग्राउण्ड पर खेली जा रही। समर क्रिक्रेट लींग में आज का मैच एस.आर.के. पीजी कॉलेज एवं फिरोजाबाद एक्सपोर्टर्स टीम के मध्य खेला गया।
टूर्नामेंट में एस.आर.के पीजी कॉलेज की टीम में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिरोजाबाद एक्सपोर्ट्स की टीम 14 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 98 रन ही बना सकी। इस प्रकार एस.आर.के पीजी कॉलेज की टीम 23 रनों से विजयी रही।

Read More »

लोकेश बने बसपा के नगर महामंत्री

फिरोजाबाद। बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक मौहल्ला दुली में आयोजित की गई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए संगठन में सक्रिय एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिससे संगठन को मजबूत किया जा सके। बसपा के मंडल जोन इंचार्ज डॉ ज्ञान सिंह एवं मुकेश कुमार टीटू ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के निर्देश पर लोकेश कुमार पिप्पल को नगर का महामंत्री बनाया गया। इस अवसर पर बसपा नेताओं ने लोकेश कुमार पिप्पल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

Read More »

विद्यार्थियों को मिशन लाइफ के अंतर्गत दिलाई गई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

सिरसागंज, फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर विद्यार्थियों को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर सम्भव बदलाव लाएंगे। हम यह भी वचन देते हैं कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्लोबल वार्मिंग के विषय में बताते हुए भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित भी किया।

Read More »

कार में 75 पेटी देशी शराब छोड़कर चालक फरार

मथुरा। आबकारी टीम ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए गैर प्रान्त से तस्करी कर लाई जा रही अवैध देशी शराब की 75 पेटियां बरामद की हैं। शराब तस्करी कार इण्डेवर से की जा रही थी। पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया है। आबकारी निरीक्षक आबकारी क्षेत्र दो मथुरा अंजली शर्मा के मुताविक प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के नेतृत्व में थाना कोसीकलां पुलिस को मिली सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान ग्राम धानौता से शेरनगर की तरफ जा रही कार इण्डेवर को रोका गया। तलाशी लेने पर कार के अंदर 75 पेटी अवैध देशी शराब की मिलीं। प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां अनुज कुमार ने बताया कि ग्राम शेरनगर के बाहर मंदिर के पास चौकिंग के दौरान ग्राम धानौता से शेरनगर की तरफ जा रही एक गाडी इण्डेवर को चेकिंग के लिए रूकने के लिए इशारा किया तो कार इण्डेवर के चालक ने गाड़ी को पुलिस टीम से 100 मीटर पहले रोककर गाडी से उतरकर मौके से भाग गया। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी के नजदीक पहुंचकर कार इण्डेवर देशी शराब की कुल 75 पेटियां मिलीं।

Read More »

पूर्णिमा पर वृन्दावन पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु

मथुरा। रविवार और पूर्णिमा यानी वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड उमड़ आना सुनिश्चित था। भीडभाड़ देख कर दुकानदारों के चेहरे खिल जाते हैं लेकिन वृंदावन में इसका उलट देखने को मिल रहा है। यहां दुकानदार अधिक भीड का रोना रो रहे हैं और अव्यवस्था का ठीकरा प्रशासन के सिर फोड़ रहे हैं। कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में प्रशासन के द्वारा कई बार भीड़ नियंत्रण को लेकर व्यवस्था तैयार की गई है, लेकिन श्रद्धालुओं की आने वाली भीड़ के दबाव के चलते प्रशासन की हर व्यवस्थाएं मंदिर परिसर में फेल नजर आ रही है । जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए भीड़ नियंत्रण को लेकर कई व्यवस्थाएं तैयार की थी, लेकिन ठाकुर बांके बिहारी लाल के भक्त वीकेंड और त्योहारों के समय पर आकर प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओं की पोल खोल देते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे प्रशासन के द्वारा तैयार की गई व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आती हैं और इस भीड़ के चलते कहीं ना कहीं बांके बिहारी मार्केट के व्यापारियों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूला दिए।

Read More »