Saturday, November 30, 2024
Breaking News

कांग्रेस की आठ मार्च को लखनऊ में आयोजित पैदल मार्च को सफल बनाने को लेकर हुआ मंथन

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक का बाईपास रोड स्थित घर संसार कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव एवं फिरोजाबाद जिले के प्रभारी आशुतोष दीक्षित ने की।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने निर्देश दिया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लड़की हूँ लड़ सकती हूँ को लेकर एक पैदल मार्च का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। जिसमे शामिल होने के लिए प्रत्येक विधानसभा से कम से कम 300-300 महिलाएं लखनऊ जाएगी। प्रदेश सचिव आशुतोष दीक्षित ने कहा कि कार्यक्रम को सफल करने के लिए जनपद फिरोजाबाद के काँग्रेसिजनो को पूरी ताकत के साथ लग जाना चाहिए।

Read More »

डीएम ने मतगणना को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

⇒सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से मतगणना स्थल मण्डी समिति शिकोहाबाद को तीनो भागो में किया विभाजित
फिरोजाबाद। मण्डी समिति शिकोहाबाद में पुलिस व जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 मार्च को प्रातः आठ बजे से जनपद की सभी पांचो विधानसभा निवार्चन क्षेत्रो की मतगणना प्रारम्भ होगी। मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी विधानसभााओ के प्रत्याशियांेे के साथ कलैक्ट्रेट सभागार मे बैठक कर सम्पूर्ण मतगणना प्रकिया की विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी प्रत्याशियांे से अपेक्षा की है कि अपने मतगणना एजेण्टो को कैंडिडेट हैण्डबुक मे दिए गए नियम व निदेर्शों से भली भंाती अवगत करा दें कि अपने व्यवहार और आचरण को संयमित रखे। उन्होने सभी से कहा कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए और न अफवाहो पर ध्यान दंे। उन्होने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर व अन्य किसी भी प्रकार से अफवाह फैलाने वालों पर सोशल मीडिया सेल मॉनिटरिग सिस्टम व खुफिया तंत्र से कडी निगरानी रखी जा जाएगी। भ्रामक खबर व अफवाहे फैलाने वालो के विरूद्ध कठोर कायवाही की जाएगी।

Read More »

निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर 6 कोःअपील

हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय ने बताया कि मानव कल्याण सामाजिक संस्था एवं श्री जी बाबा चिकित्सा संस्थान कल्याण करोति मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन 6 मार्च को हरि आई हॉस्पिटल आगरा रोड पर प्रात 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मोतियाबिंद, काला पानी तथा आंखों से संबंधित सभी समस्याओं का निदान एवं उपचार किया जाएगा। जिन लोगों को मोतियाबिंद होगा उनके निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। जिसमें नेत्र रोगियों को पलंग, बिस्तर, दवा, रहना, खाना, चश्मा सभी व्यवस्थाएं निशुल्क होंगी। मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वालों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लाना आवश्यक है।

Read More »

अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत

फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की रेलवे लाइन से कटकर मौत हो गई। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक की शिनाख्त थाना नगला खंगर के नगला गुलाल निवासी 22 वर्षीय अश्वनी पुत्र गंगा सिंह के रूप में की गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि अश्वनी फरीदाबाद में काम करता था। जहां से वापस आते समय उसकी ट्रेन से कटकर मौत हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

रोजगार मेला पांच मार्च को

फिरोजाबाद। नेहरू युवा केन्द्र फिरोजाबाद द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी स्नाकोत्तर महाविद्यालय स्टेशन रोड पांच मार्च को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सेवायोजन विभाग के वेबपोटर्ल पर बेरोजगार अभ्यथिर्यों को ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इस मेले में लगभग 10 कम्पनियों के नियोजकों द्वारा बेरोजगार अभ्यथिर्यों का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। उक्त रोजगार मेले में भाग लेने के लिए पंजीकृत अभ्यथिर्यों को पोर्टल पर चार मार्च की सायंकाल तक आवेदन करना होगा। मेले में साक्षात्कार के समय अभ्यथिर्यों को ऑनलाइन पंजीयन कार्ड शैक्षिक प्रमाण-पत्र व फोटोध्आईडी साथ लाना आवश्यक होगा।

Read More »

नन्हें-मुन्ने बच्चों ने फलों, सब्जी एवं फूलों के परिवेश में दी शानदार प्रस्तुतियां

⇒बच्चों की प्रस्तुतियां देख दर्शक हुए मंत्र मुग्ध, की सराहना
फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में बसंत ऋतु महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर आंगुतकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रशासक डा. मंयक भटनागर ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद प्लवे, नर्सरी, यूकेजी एवं प्रथम कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न फलों, सब्जी एवं फूलों के परिवेशों में अपनी प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने आम, सेब, केला, करेला, अंगूर, टमाटर, सूरजमुखी, मूली, गाजर आदि परिवेशों में उनका महत्व बताया। साथ ही कहा कि आम फलों का राजा है। आता बहुत हमारे काम, एक सेब जो रोज है खाता, बीमारी को दूर भगता है। इसके अलावा नन्हें मुन्ने बच्चों ने चंदा चमके, फूलों पर आधारित गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख सभागार में बैठे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। समारोह में मातृ शक्ति द्वारा सलाद डेकोरशन भी प्रस्तुत की गई।

Read More »

पुलिस के हत्थे चढ़े झपटमार

कानपुर। थाना किदवईनगर पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल की छिनैती करने वाले तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक छीना हुआ मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद की। गौशाला चौराहे के पास से गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की पहचान अमित निवासी गौवर्धन पुरवा गौशाला थाना किदवई नगर, रोहित निवासी कच्ची वस्ती गौवर्धन पुरवा गौशाला थाना किदवई नगर,धर्मेंन्द्र निवासी ग्राम काकोरी पोस्ट चौराही थाना विधनू कानपुर नगर हाल पता 40 दुकान 6 नम्बर गेट कच्ची मड्डईया थाना बाबूपुरवा के रूप में हुई। अभियुक्तों के पास से एक अदद मो0सा0 काली बजाज पल्सर व एक मोबाइल बरामद हुआ।

Read More »

साप्ताहिक बंदी बुधवार को लेकर सभी दुकानदारों में बनी सहमति

ऊँचाहार, रायबरेली। बुधवार बंदी को लेकर मोबाइल एशोसिएशन के अध्यक्ष जे. के. जायसवाल ने एक बैठक बुलाई और कड़ा रुख अपनाते हुए मोबाइल एशोसिएशन की सभी दुकाने पूर्णतयः बन्द करवाने का आह्वान किया। जिसमें सर्वसम्मति से सभी मोबाइल दुकानदारों ने अपना योगदान बढ़चढ़ कर दिया और सभी ने कहा कि अब साप्ताहिक बन्दी बुधवार को सभी मोबाइल दुकानदार अपनी अपनी दुकानें स्वयं बंद रखेगे ।
इस मौके पर राजेश माहेश्वरी, अयूब भाई, अभिषेक गुप्ता, हमज़ा, अशोक अग्रहरि, नंदू, शिवम साहू, शुभम साहू, पप्पू पांडेय, गुन्जन त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

पेशी पर आए युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

ऊंचाहार, रायबरेली । तहसील कचहरी में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई,जब बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। युवक को भरी कचहरी में दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया और हमलावर बड़े आराम से घटना को अंजाम देकर भाग गए।
यह मामला बुधवार की सुबह ऊंचाहार तहसील कचहरी में हुआ। क्षेत्र के गांव पूरे महराज निवासी देशराज बुधवार की सुबह ऊंचाहार तहसील पेशी पर आए थे। उनका आरोप है कि कुछ दिन पूर्व हुए आपसी विवाद में क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल निवासी दीपक कुमार के साथ ऊंचाहार पुलिस ने उसका शांति भंग के आरोप में चालान किया था। इसी मुकदमे की तारीख में पेशी पर वह तहसील कचहरी आया था। जब वह तहसील कचहरी में अंदर घुसा उसी समय दीपक अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से कचहरी पहुंचा और देशराज पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बदहवास देशराज बचाव के लिए इधर उधर भागता रहाा। हमलावर उसे दौड़ा दौड़ा कर मार रहे थे किंतु कोई भी बचाव के लिए सामने नही आया। जिससे रक्तरंजित होकर देशराज जमीन पर गिर पड़ा। तब हमलावर उसे छोड़कर भाग गए। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। देशराज का आरोप है कि एक दिन पहले आरोपित ने उसे फोन पर जान से मार डालने की धमकी दी थी।

Read More »

निर्वाचन ड्यूटी में प्रयोग लाए गए वाहनों का किराया भुगतान हेतु जमा कराएं कागजात

रायबरेली। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रायबरेली ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जिन वाहनों का अधिग्रहण करते हुए निर्वाचन में प्रयोग किया गया है। वे समस्त वाहन स्वामीगण कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रायबरेली में दिनांक 10 मार्च 2022 तक अपनी पासबुक/कैंसिल चेक की छायाप्रति जिसमें बैंक का नाम, खाता संख्या, आई. एफ. एस.सी. कोड का विवरण हो जमा कराना सुनिश्चित करें। जिससे निर्वाचन किराया के भुगतान की कार्यवाही की जा सके।

Read More »