Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पेशी पर आए युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

ऊंचाहार, रायबरेली । तहसील कचहरी में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई,जब बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। युवक को भरी कचहरी में दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया और हमलावर बड़े आराम से घटना को अंजाम देकर भाग गए।
यह मामला बुधवार की सुबह ऊंचाहार तहसील कचहरी में हुआ। क्षेत्र के गांव पूरे महराज निवासी देशराज बुधवार की सुबह ऊंचाहार तहसील पेशी पर आए थे। उनका आरोप है कि कुछ दिन पूर्व हुए आपसी विवाद में क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल निवासी दीपक कुमार के साथ ऊंचाहार पुलिस ने उसका शांति भंग के आरोप में चालान किया था। इसी मुकदमे की तारीख में पेशी पर वह तहसील कचहरी आया था। जब वह तहसील कचहरी में अंदर घुसा उसी समय दीपक अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से कचहरी पहुंचा और देशराज पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बदहवास देशराज बचाव के लिए इधर उधर भागता रहाा। हमलावर उसे दौड़ा दौड़ा कर मार रहे थे किंतु कोई भी बचाव के लिए सामने नही आया। जिससे रक्तरंजित होकर देशराज जमीन पर गिर पड़ा। तब हमलावर उसे छोड़कर भाग गए। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। देशराज का आरोप है कि एक दिन पहले आरोपित ने उसे फोन पर जान से मार डालने की धमकी दी थी।

Read More »

निर्वाचन ड्यूटी में प्रयोग लाए गए वाहनों का किराया भुगतान हेतु जमा कराएं कागजात

रायबरेली। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रायबरेली ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जिन वाहनों का अधिग्रहण करते हुए निर्वाचन में प्रयोग किया गया है। वे समस्त वाहन स्वामीगण कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रायबरेली में दिनांक 10 मार्च 2022 तक अपनी पासबुक/कैंसिल चेक की छायाप्रति जिसमें बैंक का नाम, खाता संख्या, आई. एफ. एस.सी. कोड का विवरण हो जमा कराना सुनिश्चित करें। जिससे निर्वाचन किराया के भुगतान की कार्यवाही की जा सके।

Read More »

महाशिवरात्रि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

कानपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कानपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी के सानिध्य में पत्रकार भाइयों के सहयोग से संकल्प सेवा समिति के द्वारा मधुलोक हॉस्पिटल में 99वे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पत्रकार साथियों एवं समाज से जुड़े अन्य लोगो ने भी रक्तदान किया। आज के रक्तदान शिविर में पत्रकार पुनीत शुक्ला ने अपनी पत्नी चांदनी शुक्ला के साथ मिलकर रक्तदान किया तथा एक दिव्यांग व्यक्ति रामजी गुप्ता ने भी रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में विशेष बात यह रही कि ज्यादातर युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। आज नीरज अवस्थी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर प्रेस क्लब पत्रकार दिवस पांडेय, पत्रकार पवन मिश्रा, पत्रकार सुमित दीक्षित, पत्रकार आलोक सिंह, पत्रकार अभिनव मिश्रा, मुख्य आरक्षी नितेश चौहान सहित 61 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

Read More »

साइकिल चोरी करने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

फिरोजाबाद। साइकिल चोरी करने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक शराब के नशे में घर के अंदर घुस गया था। आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
रसूलपुर क्षेत्र के गांव खंजापुर निवासी दीपक कुमार के घर में सोमवार देर शाम रामगढ़ के मुहल्ला छपरिया में किराए के मकान में रहने वाला युवक घुस गया था। वह नशे में था। बताया गया है कि वह साइकिल चोरी कर ले जा रहा था।

Read More »

विकास पालीवाल ने रक्तदान कर बचाया बच्चे का जीवन

फिरोजाबाद। महाशिवरात्रि के अवसर पर उपवास में विकास पालीवाल ने फलाहार करके जिला अस्पताल में वार्ड न. 5 में भर्ती 12 वर्षीय सूरज नाम के बच्चे के लिए रक्तदान किया।।एक बच्चे के लिए पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता पड़ने परिवार के लोगों ने एस ए ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष व इंडियन रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद के यूथ व रक्तदान समिति संयोजक अमित गुप्ता से किसी के बताने पर सम्पर्क किया।

Read More »

साईंकेयर बाल गुरुकुल में नन्हे-मुन्हे गरीब बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

फिरोजाबाद। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मौहल्ला कबीर नगर में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कोमल फाउंडेशन एवं साईंकेयर फाउंडेशन के सहयोग से साईंकेयर बाल गुरुकुल का शुभारंभ किया गया। साईंकेयर बाल गुरुकुल का शुभारंभ जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। यह सभी बच्चें हमारे देश का भविष्य हैं। हमें हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से अवश्य जोड़ना चाहिए। जिससे यह बच्चें शिक्षित होकर हमारे देश व समाज का नाम रोशन कर सकें।

Read More »

जिला बदर अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। उत्तर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया।  उत्तर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने बताया कि जिला बदर अभियुुक्त की सूचना मुखबिर द्वारा दी गयी। जिसकोचेकिंग के दौरान कोटला रोड किशन नगर से गिरफ्तार किया गया।

Read More »

अचेत हालत में मिले व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

फिरोजाबाद। टूंडला क्षेत्र एनएच-टू पर अज्ञात व्यक्ति अचेत हालत में पडा मिला। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहॉ चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया।  टूंडला क्षेत्र एनएच-टू हाईवे के किनारे लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति अचेत हालत में पुलिस को मिला।

Read More »

मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के अंते की मढै़या में घरेलू विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों कहासुनी के साथ मारपीट हो गयी। जिसमें दोनोे पक्षों सेे आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ एक-दूसरे ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र अंते की मढै़या निवासी एदल सिंह पुत्र मेवाराम के परिजनों का विवाद किसी बात को लेकर परिवार के ही दीनदयाल के परिजनां से हो गया। दोनो पक्षों में कहासुनी के बाद कुछ ही देर में देखते-देखते लाठी डंडे चलने लगे।

Read More »

धूमधाम से निकाली भगवाल शिव की बारात

शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं आरती उतारकर हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा 22 वीं भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ पैमेश्वर गेट महादेव मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा यात्रा का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर एवं भगवान शिव की आरती उतारकर किया।भगवान शिव की शोभायात्रा पैमेश्वर नाथ महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई। जो कि संतनगर, चंद्रवार गेट, रामनगर होते हुए छारबाग स्थित मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Read More »