Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पर्चा वितरण कर महंगाई के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

कानपुर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा माल रोड स्थित एल आई सी आफिस के पास महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान और पर्चा वितरण किया गया। कहा गया कि आज देश में जिस तरह नफरत और भय का माहौल बना हुआ है। हर तरफ धर्म के नाम पर हिन्सा हो रही है। आम आदमी के लिए जीवनयापन बहुत ही कठिन होता जा रहा है। वही दूसरी तरफ कमर तोड़ महंगाई ने जनता को भुखमरी और कुपोषण के कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है। ऐसे में हमें आम जन को जागरूक करने की जरुरत है। हम धर्म के नाम पर आपस मे लड़ना बंद करके सरकार से अपने मूल भूत समस्याओं जैसे महंगाई रोको, बेरोजगारी दूर करो,हमे अच्छी और सस्ती शिक्षा दो, आदि की मांग करे इसी विषय को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए हमारा यह कार्यक्रम 3 जुलाई कर्नलगंज इकाई से शुरू हो चुका है और लगातार 31 जुलाई तक अलग अलग इकाइयों में किया जायेगा।

Read More »

अल्पसंख्यक व्यापार महासभा ने मिष्ठान वितरण किया

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार महासभा द्वारा कानपुर स्थित बड़ा चौराहा पर कानपुर मेट्रो कार्पाेरेशन द्वारा कानपुर शहर को बड़ा चौराहा से चुन्नीगंज का भूमि पूजन कर टनल का कार्य शुरू कर कानपुर शहर को सौगात के रूप में दिये जाने पर शहर वासियों को मिष्ठान का वितरण किया। संजीव सायलस अध्यक्ष कानपुर नगर ने शहरवासियों को बधाई दी। आने वाले समय में मैट्रो कार्य पूर्ण होने पर शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए मैट्रो कार्पाेरेशन को बधाई दी। उनके कार्यों को समय पर पूर्ण करने का अनुरोध भी किया तथा कानपुर के व्यापारियों के लिए मैट्रो कार्पाेरेशन से यह अपील की कि व्यापारियों के लिए कोई ऐसी योजना लायी जाये जिससे उनके व्यापार को प्रगति मिल सके तथा शहर व प्रदेश का विकास कार्य में योगदान मिल सके। कार्यक्रम में संजीव सायलस, काजी शमी उल्लाह, नियाज अहमद, पास्टर संदीप सालोमन, राजेश सिंह, इरफान अहमद मौजूद रहे।

Read More »

बारादेवी मंदिर के बाहर लगी दुकानों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सात दुकानें जलकर खाक

दुकानदारों ने केस्को पर लगाया लापरवाही का आरोप,मुआवजे की कर रहे मांग
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप। जूही थानाक्षेत्र मे स्थित बारादेवी मन्दिर के बाहर लगी कच्ची दुकानों मे देर रात आग लग गई। जिसमे एक के बाद लगातार सात दुकाने धू धू कर जलने लगी। सातो दुकाने जलने से लगभग आठ लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है।पीड़ित दुकानदारों आग लगने का कारण दुकान से सटे बिजली के पोल मे हुई शॉर्ट सर्किट बताया, जिसे काफी शिकायतों के बाद भी सही नही किया गया था। नौबस्ता गल्लामंड़ी निवासी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वह बारादेवी मन्दिर के बाहर कास्मेटिक की दुकान लगाते है। रोज की तरह रात दस बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। देररात एक बजे बाजार के अन्य दुकानदारों का फोन आने पर पता चला कि उनकी व उनके अगल बगल की दुकानों मे आग लग गई। जिसके बाद अभिषेक दुकान पहुंचे पर तब तक सभी सातो दुकानें जल कर खाक हो चुकी थी। वही मौजूद अन्य दुकानदार आर्यन मिश्रा लेडिज गारमेंट,रमेश चन्द्र वर्मा पूजा समाग्री विक्रेता,चाय विक्रेता राजकुमार गुप्ता,तरूण द्विवेदी पूजा समाग्री विक्रेता,क्रष्ण कुमार द्विवेदी कास्मेटिक दुकानदार,जितेन्द्र पाल प्लास्टिक खिलौने के विक्रेता की दुकान जल कर राख हो गई।जिनमे पीड़ितों के मुताबित सातो दुकानों का मिलाकर तकरीबन आठ लाख का नुकसान हुआ है।

Read More »

सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस ने किया पैदल गश्त

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी निरीक्षक मिलएरिया व अन्य पुलिस बल के साथ सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मिलएरिया थाना क्षेत्र में प्रमुख चौराहों/बाजारों/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों/ प्रमुख स्थानों पर भ्रमणशील रहकर आमजनमानस से वार्ता करते हुए पैदल गश्त कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। इसके साथ ही जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों/ चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ जनपद के वॉर्डर/ राजमार्गों/ प्रमुख चौराहों/ तिराहों/ कस्बों/सर्राफा मार्केट /बाजार/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में आम नागरिकों से उनकी सुरक्षा के संबंध में वार्ता करते हुए भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त करने के लिए भी कहा गया। साथ ही चिन्हित स्थानों पर बैरियर/पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग भी की जा रही है।

Read More »

वृहद वृक्षारोपण अभियान की सफलता हेतु जिला वृक्षारोपण समिति की हुई बैठक

पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति लोगों को किया जाए जागरुक- अपर मुख्य सचिव
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण/नोडल अधिकारी, वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022, डिम्पल वर्मा की अध्यक्षता में जनपद में आगामी 05, 06 एवं 07 जुलाई 2022 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सहित सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों/व्यापारियों, उद्योग आदि दलो/संस्था की उपस्थिति में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।अपर मुख्य सचिव ने प्रभागीय वनाधिकारी से जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य 6669742 पौधों को रोपित किये जाने के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा पौधों के उठान एवं अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुये विभागीय अधिकारियों से आज तक किये गये पौधों के उठान के बारे में विभागवार समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अपर मुख्य सचिव/नोडल अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 5 जुलाई 2022 को कुल लक्ष्य का 80 प्रतिशत वृक्षारोपण पूर्ण कर लिया जाना है। इस सम्बन्ध में उन्होंने विभागवार तैयारियों की गहन समीक्षा किया। अपर मुख्य सचिव ने शासन की मंशा के अनुरुप वृक्षापोपण का महत्व एवं स्वस्थ जीवन शैली में वृक्षों की उपयोगिता बताते हुये उपस्थित अधिकारियों को पूरे उत्साह एवं सामाजिक सहभागिता के साथ 5, 6 व 7 जुलाई 2022 की तिथियों में शतप्रतिशत वृक्षारोपण कराते हुये लक्ष्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित भी किया।

Read More »

दरियादिली: पुलिस ने बुजुर्ग महिला को आर्थिक सहायता देकर सरकारी वाहन से भेजा घर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बीती 02 जुलाई को तहसील दिवस के अवसर पर तहसील डलमऊ मे एक बुजुर्ग महिला निवासिनी मोहल्ला शेरन्दाजपुर, अपनी पेन्शन खाते में ना आने की शिकायत लेकर आयी थी। थानाध्यक्ष डलमऊ पंकज त्रिपाठी द्वारा बुजुर्ग महिला की शिकायत का संज्ञान लेकर निस्तारण हेतु ईओ नगरपालिका से सम्पर्क किया गया। जिन्होने वृद्ध महिला की पेन्शन संबंधी समस्या का निस्तारण कर दिया है। बुजुर्ग महिला चलने-फिरने मे असमर्थ थी जिसे थानाध्यक्ष डलमऊ द्वारा 2100/- रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर सरकारी वाहन से उनके निवास स्थान पर भिजवाया गया। बुजुर्ग महिला द्वारा थानाध्यक्ष डलमऊ व पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही ग्रामीण भी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।

Read More »

एसपी तथा पुलिस टीम ने कार्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव व पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों तथा रिक्रूट आरक्षियों द्वारा कार्यालय परिसर में लगभग 500 छायादार/फलदार पौधे रोपित किये गये। साथ ही यह भी बताया गया कि पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी के निर्देशन में पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त सर्किल/थानों पर अधिक से अधिक छायादार/फलदार पौधे रोपित किये जा रहे है।

Read More »

2300 ग्राम गांजा के साथ 2 गिरफ्तार

सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर 1-नफीज अहमद(टॉप-टेन अभियुक्त) पुत्र स्व0 वसीर अहमद निवासी ग्राम घोसी का पुरवा मजरे आशिकाबाद थाना सलोन रायबरेली को 1200 ग्राम अवैध गांजा तथा 2-नरेन्द्र पटेल पुत्र जियालाल पटेल निवासी ग्राम रानी का पुरवा मजरे किठावां थाना सलोन रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना सलोन पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

Read More »

गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत, अधिकारियों और ठेकेदार पर लगा लापरवाही आरोप

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर ग्राम सभा के काकोरन गांव निवासी सुरेश कुमार गुप्ता का एकलौता पुत्र अनुज कुमार उम्र लगभग 9 वर्ष जो शनिवार की शाम लगभग 6 बजे भैंस चरा कर लौट रहा था। हस्पिटल समतल जगह लल्ली के चक्की से जगतपुर मार्ग पर काकोरन प्राथमिक विद्यालय सुदामापुर के पास निर्माण कार्य चल रहा था, जो कि वहां पर खेत से मिट्टी निकालने के लिए गड्ढा खोदा गया था, लगभग उसकी गहराई 10 फिट थी। जो कि शनिवार की शाम हुई बारिश से पूरी तरह से भर गया था। खेत की समतल जगह होने की वजह से गड्ढा दिखाई नहीं दे रहा था, मृतक शनिवार की शाम जब अपने मवेशी चराकर घर वापस ला रहा था। तभी गड्ढे में जा गिरा। गड्ढा अधिक गहरा होने की वजह से गड्ढे में डूब गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। ज्यादा समय बीत जाने के बाद जब मृतक घर नहीं पहुंचा तो मृतक के परिजन छानबीन करने लगे काफी छानबीन करने के बाद ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजन को बच्चे को गड्ढे में गिरने की सूचना दी गई। जैसे ही मृतक के परिजन को बच्चे की गड्ढे में गिरने की सूचना लगी। वैसे ही आनन-फानन ग्रामीणों की मदद से बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला गया। जिसको तुरंत जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर घटना की जानकारी ली। वही मृतक की मौत की वजह से ग्रामीणों का ठेकेदार के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गयाा। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल का निर्माण कार्य काफी दिनों से चल रहा है, तकरीबन तीन चार महीने से ठेकेदार की लापरवाही की वजह से गड्ढा खोदा गया था। ठेकेदार काम बंद करके काफी दिनों से नहीं आ रहा जिसके वजह से ये घटना घटी है और अधिकारियों ने भी निर्मााण कार्य  क्षेत्र का मुुआयाना भी नहीं किया और हृदय विदारक घटना घटित हो गई।

 

 

 

Read More »

बढ़ रहा अपराध : साथियों ने शराब पिलाकर फिर एक युवक के साथ की मारपीट, केस दर्ज

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे पोरई मजरे कोटराबहादुर गंज गाँव में रिश्तेदारी आये एक युवक को उसके कुछ साथियों ने शराब पिलाकर मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।क्षेत्र के गंगश्री गाँव निवासी हंसराज यादव 29 वर्ष पुत्र श्रीकृष्ण यादव ट्रक चलाने का कार्य करता है,शनिवार की शाम वो अपने बुआ के घर पूरे पोरई मजरे कोटराबहादुर गंज गाँव आया हुआ था।

Read More »