Saturday, November 30, 2024
Breaking News

डा. अविन व क्षमा शर्मा का सूरतपुर में अभिनन्दन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव कोरना चमरूआ निवासी एवं आरपीएम कॉलेज ग्रुप के संस्थापक डॉ. उमाशंकर शर्मा लॉर्ड की पुत्रवधू एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य व भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती क्षमा शर्मा को उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद प्रयागराज द्वारा रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति में सदस्य बनाए जाने पर आज हाथरस विधानसभा क्षेत्र के गांव सूरतपुर में फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य एवं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. अविन शर्मा ने कहा कि  क्षमा शर्मा को रेलवे द्वारा परामर्श दात्री समिति का सदस्य बनाया है और यह सब आप सभी लोगों के प्यार व आशीर्वाद से ही हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हमेशा उनके साथ हैं और किसी को किसी भी समस्या हो तो उसके समाधान के लिए वह 24 घंटे तत्पर हैं। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा उन्हें मुकुट पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत कर सम्मानित भी किया गया। स्वागत करने वालों में सुरेश चंद शर्मा, राजेंद्र दुबे, नरेंद्र कुमार शर्मा, अशोक लवानिया, रामबाबू शर्मा, जयशंकर शर्मा, कन्हैया कौशिक, अरविंद ठाकुर, प्रवीण पहलवान, विजय कुमार, आदित्य कुमार एवं तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

Read More »

चन्दपा में ज्वैलर्स की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना

हाथरस, नीरज चक्रपाणि।  चंदपा के नवागंतुक कोतवाल के चार्ज लेते ही चोरों ने किया स्वागत। ग्रामीण बैंक के बराबर में ओम ज्वैलर्स की दुकान को बीती रात्रि को चोरों ने निशाना बनाया और दुकान की छत काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। चोर दुकान में लगे कैमरे को भी ले गये। आज सुबह दुकान स्वामी दुकान पर पहुंचा तो नजारा देखकर उसके होश उड गये। सूचना पर पहुंची पुलिस व फौरंसिक टीम छानबीन में जुट गई। दुकान स्वामी ने बताया कि अलमारी को खोलने की कोशिश की है मगर अलमारी खुली नहीं है। अभी कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है। दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है तो वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की है। कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। जांच की जा रही है।

Read More »

शिक्षाविद ब्रजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी की पत्नी कुसुम का निधनःशोक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के प्रमुख शिक्षाविद बृजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज चतुर्वेदी एडवोकेट की माताजी कुसुम चतुर्वेदी का बीती रात्रि को निधन हो जाने की खबर से उनके तमाम समर्थकों व शुभचिंतकों में भारी शोक की लहर दौड़ गई है और उनके गुड़िहाई बाजार स्थित चौबे वाली गली निवास स्थान पर शोक प्रकट करने वालों का तांता लग गया। स्वर्गीय  सुमन चतुर्वेदी करीब 65 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था और वह गाजियाबाद दिल्ली में उनका उपचार चल रहा था और उपचार के दौरान ही बीती रात्रि को उनका निधन हो गया तथा आज उनका अंतिम संस्कार मथुरा स्थित श्री यमुनाजी घाट पर किया गया। जहां पर उन्हें मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र पीयूष चतुर्वेदी द्वारा दी गई। इस दौरान तमाम लोग मौजूद रहे।
कुसुम चतुर्वेदी के निधन पर शहर के तमाम संगठनों व सामाजिक संगठनों द्वारा जहां शोक व्यक्त किया गया है। वहीं दैनिक लालसा ने भी उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Read More »

महापौर ने गलियों में नाली एवं सी0सी0सडक मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी । फिरोजाबाद के वार्ड नं0 43 नई बस्ती में राजकुमार, बिल्लू भाई, कबाल भाई की गलियों की हालत विगत काफी दिनों से अत्यन्त खराब थी, जिनका निर्माण कराये जाने हेतु स्थानीय पार्षद के माध्यम से समय-समय पर मांग की जाती रही है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए महापौर द्वारा क्षेत्रीय अवर अभियंता से आगणन तैयार कराया गया,  महापौर नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं043 नई बस्ती में राजकुमार, बिल्लू भाई, कबाल भाई की गलियों में नाली एवं सी0सी0सडक मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया गया। गलियोंमें नाली एवं सडक निर्माणकार्य पर नगर निगम फिरोजाबाद के 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से रु015,11,400.00 लाख की धनराशि व्यय की जाय ेगी। महापौर  ने गलियों में नाली एवंसी0सी0 सडक निर्माण कार्य से सम्बन्धित फर्म/ठेकेदार मै0 माँ वैष्णो देवी काॅन्ट्रेक्टर एण्डसप्लायर्स को दिशा-निर्देश दिए गये कि वह प्रश्नगत उक्त गलियों में नाली एवं सी0सी0निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप एवं नियत समय सीमा के अन्तर्गत सम्पन्नकराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सम्बन्धित अवर अभियंता से अपेक्षा की गयी कि वह भीसमय-समय पर उक्त गलियों में नाली एवं सी0सी0 सडक निर्माण कार्य का निरीक्षण करते रहें |जिससे ठेकेदार निर्माण कार्य में घटिया निर्मा ण सामग्री का प्रयोग न कर सके।इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद इलियास खान, पार्षद देशदीपक यादव,हेतसिंह शंखवार, हरि ओम गुप्ता, मनोज ताऊ, गुलशन भाई, नरेश कुमार (तोताराम), शाहिदअंसारी, अख्त्यार भाई, शाह खालिद, परवेज अंसारी, अब्दुल वहाब, हाजी हबीब खां ,हरी सिंह, पार्षद पुत्र राॅकी व नामित पार्षदगण  आशीष यादव, ब्रजेश प्रधान, सुरेन्द्र राठौर, उदयप्रताप सिंह, सुभाष गोला व महिला मोर्चा अध्यक्ष के0के0 गांधी, गुड्डी देवी, पूर्वमण्डलाध्यक्ष भूरी सिंह राठौर, अवर अभियंता प्रवीन कुमार, एवं कार्यकर्तागण अमन मिश्रा, आविन जैन, अंकित चक, उमेश राठौर, ज्ञान सिंह शंखवार,राहुल गुप्ता, नितिन वर्मा, रजत राठौर, आकाश गुप्ता, मनीष राठौर, रविकान्त शंखवार,रविन्द्र शर्मा. ढपली वाले, राधाकृष्ण , नरेन्द्र राठौर, रविन्द शंखवार, शीलान्त जैन, , कमल दिवाकर, नितिन चौहान, सुनील शर्मा, धर्मेन्द्र गोस्वामी, दीपक झा एवं क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।
………………..

Read More »

मण्डलायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किदवई नगर में किया निरीक्षण

कानपुर नगर, जन सामना।  मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने आज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किदवई नगर में औचक निरीक्षण कर कोविड.19 के मरीजो के देखभाल हेतु की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन मरीजो का कोविड की टेस्टिंग की जाये टेस्टिंग करते समय ही उनका आधार, मोबाइल नम्बर, पूरा पता सहित सम्पूर्ण विवरण अवश्य लिया जाये। कोविड धनात्मक केस पाये जाने पर उनको कोविड फेसिलिटी मेंअथवा होम आइसोलेट में एलोकेट किये जाने के साथ.साथ उनके सम्पर्क में आये लोगो की पूर्ण जानकारी लेकर कान्टेक्ट टेस्टिंग का कार्य भी सुचारु रुप से किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि ऐसे मरीजों का मोबाइल नम्बर भी उसी समय मिस काॅल करके सही नम्बर होने की क्रास चेंकिग कर ली जाये। यह भी निर्देशित किया कि आधार कार्ड में जो पता अंकित है उसका ही उल्लेख किया जाये। उन्होंने कोविड मरीजो से फोन पर निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने व उन्हें उचित दिशा निर्देश भी देने के निर्देश दिये है।

Read More »

डीएम.एसपी ने भोगनीपुर व सट्टी थाना पहुंच सुनी समस्यायें

कानपुर देहात, जन सामना। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने माह के चतुर्थ शनिवार को हुए थाना समाधान दिवस में भोगनीपुर कोतवाली व सट्टी थाने पहुंच समस्यायें सुनी।  शासन के निर्देशन के क्रम में प्रथम व तृतीय शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित होने को लेकर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा रोस्टर जारी किया गया थाए किन्तु शासन द्वारा अब माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित किये जाने को लेकर आदेश जारी किये गये थे। जिसके क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भोगनीपुर कोतवाली व सट्टी थाने पहुंच भूमि संबंधी व अन्य मामलों की आयी शिकायतों को सुना। यही नही लेखपाल व सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिसजनों को निर्देशित किया ,कि अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे जिससे छोटी मोटी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके और पीड़ित थाने व तहसील न पहुंच सके। इस मौके पर भोगनीपुर उप जिलाधिकारी दीपाली भार्गव, संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी, हलका इंचार्ज, राजस्व निरीक्षक आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

करंट लगने से मासूम बच्ची की मौत, परिजनों मे कोहराम

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । डेढ़ वर्षीय मासूम करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिचैली रामकिशोर की डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्री काब्या खेलते खेलते पंखे के निकट पहुंच कर पंखे से आये करंट की चपेट में आ गई। परिजनों द्वारा मासूम बच्ची को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घर में हुई बच्ची की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है।

Read More »

शांति भंग करने के आरोप में दो का चालान

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । जमीनी विवाद के कारण चचा भतीजे को शांतिभंग करने की धारा में चालान कर दिया है। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसमरी निवासी अजीत पुत्र सुरेश व सुरेश पुत्र चुनूबाद के बीच जमीनी विवाद हो गया, जिसके चलते सिसोलर थाना पुलिस ने दोनों का शांति भंग करने की धारा में चालान कर दिया है।

Read More »

अधिवक्ता से अभद्रता करने पर लेखपाल निलंबित

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । तहसील के एक वरिष्ठ अधिवक्ता से अभद्रता करने व काम के लिए पैसा मांगने के मामले से लगातार अधिवक्ताओं में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए उप जिला अधिकारी ने आरोपी लेखपाल अवध नरेश को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी उप जिलाधिकारी ने आज अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल से कही। उनसे मिलने गए अधिवक्ताओं में हयात अहमद खाँ, बाबूराम मिश्रा, बृजकिशोर त्रिपाठी तथा अशोक त्रिपाठी आदि थे। गौरतलब है कि तहसील में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक त्रिपाठी किसी वरासत के काम से लेखपाल अवध नरेश के पास रिपोर्ट के लिए गए हुए थे। उनका आरोप है कि उक्त लेखपाल ने उनसे काम के लिए पैसे मांगे जिसकी शिकायत करने अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार रामानुज तहसीलदार रामानुज तहसीलदार रामानुज शुक्ला के यहाँ गए। यहां मौजूद लेखपाल ने सभी वकीलों को दलाल जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया। जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने वहां लेखपाल के निलंबन पर कार्रवाई के लिए जमकर नारेबाजी की। कल हुई अधिवक्ताओं की बैठक में उप जिलाधिकारी से वार्ता कर संबंधित लेखपाल को निलमबन न करनेनहीं पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी लेकिन आज उपजिलाधिकारी अजीत परेश ने कहा कि लेखपाल के जांच उपरांत स्पष्ट हो गया है कि उसने अधिवक्ताओं से बदसलूकी की है। जिससे उसे निलंबित कर दिया गया है। इसी के बाद अधिवक्ता संघ ने होने वाली कार्यवाही स्थिगित कर दी।

Read More »

खेत में काम कर रही महिला को सांप ने डसा

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। खेत में काम कर रही महिला को सांप ने काट लिया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिमौली निवासी जयंती (38) पत्नी महेश को खेत में काम करते समय जहरीले सांप ने काट लिया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है।

Read More »