Saturday, November 30, 2024
Breaking News

परिजनों से नाराज किशोरी ने डाई पी

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे की एक किशोरी ने डाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। कस्बे की संजू (16) पुत्री रामदेव ने परिजनों से नाराज डाई पी ली। जिसे गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर किशोरी का इलाज किया जा रहा है

Read More »

ऊंचाई से गिरकर अधेड़ घायल, रेफर

मौदहा/हमीरपुर, जनसामना। ऊंचाई से गिरकर अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से घायल को गंभीर चोंटे होने के कारण प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खण्डेह निवासी कल्लू (50) पुत्र दरबारी अचानक घत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Read More »

प्रतिनिधियों के साये में लूट के बाजार के नाम से मशहूर हो रहा मौदहा ब्लॉक

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । 63 ग्राम सभाओं वाला ब्लाक मौदहा प्रतिनिधियों के साये में लूट के बाजार के नाम पर अपना नाम मशहूर करता जा रहा है। चुनिन्दा जनप्रतिनिधि हो या नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी या कोई और पदाधिकारी यहां सभी प्रतिनिधि नियुक्त कर प्रति के बजाय र्सिफ विकासनिधि में लूट का हिस्सा वसूल करने मे ही रूची लेते है। ब्लाक प्रमुख हो अथवा खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक मौदहा मे इनके भी प्रतिनिधि तैनात किये गये है, जो लूट के बाजार मे बराबर अग्रणी भूमिका मे रहते है। जैसा कि परियोजना निदेशक द्वार खण्ड विकास अधिकारी का कार्यभार अपने पास रखकर मौजूदा समय मे एडीओ कोआपरेटिव को ब्लाक का प्रभार देने के साथ उन्हे बलि का बकरा बना दिया गया है। उदाहरण के तौर पर अभी हाल मे गाय और गौशालाओ मे बढती जा रही लापरवाही के कारण जिलाधिकारी हमीरपुर ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों के व्यवस्था दुरूस्त होने तक वेतन रोक देने के आदेश दिये है। अब प्रश्न यह है कि वेतन एडीओ कोआपरेटिव का रूकेगा अथवा पूरी तरह से खण्ड विकास अधिकारी का पदभार ग्राहण करे पीडी महोदय का। जो यदा कदा मौदहा आकर प्रति के बजाय अपनी निधि के प्रति ज्यादा जागरूक दिखाई देते है।

Read More »

अनावश्यक कार्य व उनके भुगतान के दबाव से परेशान ग्राम विकास अधिकारी

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अनियमित व अनावश्यक कार्यो मे दबाव बनाकर भुगतान कराना व मनोकामना पूरी न होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुये, वेतन रूकवाना जैसे कई बिन्दुओ पर चर्चा करने के साथ आज ब्लाक मौदहा मे बैठक कर ग्राम विकास अधिकारियो ने प्रीति सिंह की अध्यक्षता मे समन्वय समिति का गठन किया। जिसमे ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश नन्दन पाण्डेय को अध्यक्ष चुना गया। समन्वय समिति मे उपेन्द्र पाण्डेय उपाध्यक्ष के पद पर चुने गये। वहीं दिगम्बर सिंह को महामन्त्री के पद पर चयनित किया गया। जबकि अभिषेक सरोज को मीडिया प्रभारी बनाया गया। नवर्निवाचित पदाधिकारियों ने मुख्य रूप से 6 बिन्दुओ पर चर्चा करते हुये कहा कि जिले मे प्रथम रैंक हासिल करने के लिये अनियमित कार्या पर दबाव बनाया जाता है जो बन्द होना चाहिये। कहा कि चुनावी वर्ष के चलते शिकायते अधिक हो रही है जिसपर जांच उपरान्त ही कार्यवाही होनी चाहिये व मीडिया भी एक पक्षीय शिकायतो के आधार पर समाचार प्रकाशित कर रहा है। जिसपर उन्हे सम्बन्धित अधिकारियो का भी पक्ष लिखना चाहिये। जबकि विकास कार्यो की समीक्षा बैठकों मे उच्चाधिकारियो द्वारा अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुय बिना स्पष्ट कारण जाने वेतन रोक दिया जाने सहित अनावश्यक तरीके कार्य कराकर भुगतान कराने का दबाव बनाना उचित नही है। जिसका वह विरोध करते हुये अब से राष्ट्रीयकृत समाचार पत्रों मे ही टेण्डर आदि प्रकाशित करायेगे। इस दौरान अन्य ग्राम विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।

Read More »

नाराज युवक ने ठिलिया वाले के साथ की मारपीट

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अरतरा चौराहा में अण्डे कि ठिलिया लगाने वाले यहीं के निवासी शरीफ अहमद से किसी बात को लेकर नाराज पवन गुप्ता ने ठिलिया मे रखे अण्डे की पेटी फेंककर उसकी फ्राईदान में पानी भरकर उससे मारपीट की। युवक ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। शरीफ अहमद ने बताया कि वह अरतरा मोड पर अण्डे कि ठिलिया लगाने के साथ आमलेट आदि बनाकर बेचने का काम करता है। बीती रात अरतरा निवासी पवन गुप्ता उसकी ठिलिया के पास आया और आमलेट की तेल भरे फ्राईवेन में पानी डाल दिया। जिसपर जब उसने नाराजगी जताई, तो उसकी ठिलिया में रखे अण्डे की पेटी फेंककर उसको आर्थिक चोट पहुंचाई व उसके साथ मारपीट भी की। बताया कि उसने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है।

Read More »

सीडीओ को भेंट किया मास्क व सेनेटाइजर

हमीरपुर, अंशुल साहू। कोरोना योद्वाओं के लिय पंजाब नेशनल बैंक कानपुर जोन के उपमण्डल प्रमुख भूषण शर्मा व हमीरपुर शाखा के प्रबन्धक नागेन्द्र सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य को मास्क व सेनेटाईजर भेंट की। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त का आभार व्यक्त करते हुये मदद को सराहनीय बताया। इस मौके पर बैंक अधिकारी अतिन सचान, मण्डलीय अधिकारी अश्विनी उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Read More »

93 बूथों पर मनाया गयी पंडित दीनदयाल जयंती

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना ।  सुमेरपुर पूर्वी मंडल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 104वां जन्मदिन पूर्वी मंडल के 93 बूथों मे मनाया गया। जिसमें मंडल के सभी पदाधिकारी विनय कुमार व सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्षों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। उसके साथ साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी के बारे में सभी जानकारी दी। इसी प्रकार से पत्योरा सेक्टर के सभी बूथों में मंडल अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह, भार्गव मिश्रा, महामंत्री श्याम धुरिया, उपात्र शरद चंदेल, सेक्टर संयोजक दिनेश सिंह और बूथ अध्यक्ष लवकुश, सुदर्शन, संदीप, मंत्री मानसिंह, सुमेरपुर नगर के नारायणपुर बूथ पर उपा. आनन्द कुमार ने जाकर पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन करते हुए उनकी जीवनी के बारे में बूथ की कार्यकारणी को अवगत कराया।

Read More »

मानसिक रूप से विक्षिप्त की मौत से हडकंप

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की खेत मे लगभग पांच दिन पुरानी लाश मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि प्रथम दृष्टया किसी जहरीले कीडे के काटने से हुई मौत की आशंका जताई जा रही है। बताते चलें कि सुबह सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव रमना के निकट नरायच निवासी वली मोहम्मद के खेत में एक अज्ञात शव की सूचना मिलने से हडकंप मच गया।और कुछ समय के भीतर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। और काफी देर के बाद शव की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया निवासी तैय्यब (45) पुत्र लाल मोहम्मद के रूप में की गई। वहीं लोगों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अक्सर इधर-उधर भटकता रहता था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है और किसी जहरीले कीडे के काटने से हुई मौत की आशंका जताई जा रही है।

Read More »

जिला महिला अस्पताल में मनाया गया विश्व गर्भनिरोधक दिवस

हमीरपुर, अंशुल साहू।  जिला महिला अस्पताल में शनिवार को विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया गया। परिवार की खुशहाली के लिए महिलाओं को गर्भनिरोधक के अस्थाई साधनों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. फौजिया अंजुम ने कहा कि एक बच्चे के बाद दूसरे बच्चे के जन्म के बीच में कम से कम तीन साल का फासला होना चाहिए। यह जच्चा-बच्चा दोनों के लिए फायदेमंद होता है। जल्दी-जल्दी मां बनने से कई तरह की दिक्कतें खड़ी हो जाती हैं और परिवार के आकार बड़े होने से भविष्य में भी कठिनाइयों का सामना करना होता है। उन्होंने महिलाओं को अस्थाई गर्भनिरोधक साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने कहा कि जिले की सभी प्रसव इकाइयों में गर्भनिरोधक की सभी अस्थाई विधियां उपलब्ध हैं, इनका लाभ लें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एमके बल्लभ ने भी छोटे परिवारों को आज की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि अब वह समय नहीं रहा है, जब बड़े परिवार हुआ करते थे। मेडिकल साइंस बहुत आगे निकल चुका है। परिवार को सीमित रखने के समस्त साधन उपलब्ध हैं। परिवार नियोजन की काउंसलर निकिता ने महिलाओं को अस्थाई साधनों अंतरा इंजेक्शन, छाया टेबलेट, आईयूसीडी, माला एन गोली आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंतरा इंजेक्शन महिलाओं में काफी लोकप्रिय है। इससे भी अनचाहे गर्भ से बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुरेंद्र साहू ने गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने वालों को शासन द्वारा मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर लॉजिस्टिक मैनेजर अजय कुमार, डीसीपीएम मंजरी गुप्ता भी मौजूद रही।

Read More »

बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ने किया दावा, 2022 तक किसान होगा समृद्ध

हमीरपुर, अंशुल साहू।  मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी बनने से बुंदेलखंड के कलाकारों को रोजगार के साथ-साथ उनको उत्तर प्रदेश में ही रहकर अपनी कला का जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। बुंदेलखंड के चित्रकूट में हवाई पट्टी और हमीरपुर को छूता हुआ। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनने से बुंदेलखंड में विकास की लहर दौड़ेगी। जिससे बुंदेलखंड के लोग जो पलायन करते थे। उनको पलायन नहीं करना पड़ेगा। बुंदेलखंड के फिल्म उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों को भी मुंबई की मायावी नगरी अब नहीं जाना पड़ेगा। यहां तक की बुंदेलखंड विकास की योजनाओं को बताते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेली फिल्में बनने से यहां के फिल्म उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों को सब्सिडी मिलेगी। इसके साथ साथ ही बुंदेली भाषा का विकास होगा। जिसमें की बुंदेली भाषा में बनने वाली फिल्मों को बुंदेली कलाकारों को लेना अनिवार्य होगा। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने कृषि बिल पर बोलते हुए कहा की यह कृषि बिल बुंदेलखंड के किसानों के लिए संजीवनी लेकर आया है। अभी तक बुंदेलखंड का किसान आत्महत्या पलायन भुखमरी आदि समस्याओं से ग्रसित रहता था। अब उसके सामने यह सभी समस्याएं उत्पन्न नहीं होंगी और इसके साथ ही साथ किसान दलालों एवं आढ़तियों से परेशान रहता था। इस बिल के आने के बाद किसान को अपनी उपज का जायज मूल प्रदान होगा। जिससे कि किसानों की आय तो दुगनी होगी इसके साथ ही साथ बुंदेलखंड का किसान आत्मनिर्भर भी बनेगा। बुंदेलखंड के विकास बोर्ड उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने मुंबई ड्रग रैकेट का खुलासा करते हुए कहा कि मुंबई में पहले भी ड्रग्स रैकेट का कारोबार करीम लाला, हाजी मस्तान और बढ़िया के जरिए ड्रग्स का कारोबार चलता था। लेकिन इस बार पाकिस्तान ने कुछ आइडियल अभिनेताओं के द्वारा मुंबई में ड्रग्स के कारोबार में कदम रखा है। कुछ लोगों के कुकृत्य द्वारा पूरी फिल्म इंडस्ट्रीज बर्बाद हो रही है। पाकिस्तान आईएसआई मुंबई के कुछ कलाकारों द्वारा ड्रग्स कारोबार के जरिए सेंध लगाने का काम कर रही है। जिससे कि हमारे देश के कुछ अति महत्वपूर्ण सीक्रेट ओपन हो रहे हैं। फिल्म अभिनेता रवि किशन और गोरखपुर के सांसद रवि किशन का बचाव करते हुए जया बच्चन के इस बयान का खंडन किया कि मुंबई के कलाकार जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। उन्होंने रवि किशन का बचाव करते हुए कहा कि रवि किशन ने न किसी थाली में खाया है और न किसी थाली में छेद किया है। बल्कि संसद के सामने वही चीज रखी है, जोकि देश और मुंबई के हित में है। बुंदेलखंड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने प्रधानमंत्री के 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होने के संबंध में कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री कोई हवा हवाई बात नहीं करते हैं, बल्कि उसको धरातल में चरित्रचार्थ करते हैं। यह कृषि बिल उन्हीं किसानों की आय दुगनी करने उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए कारगर साबित होगा। जिससे कि बुंदेलखंड के किसानों को पलायन और उनके बच्चे भी समृद्ध हो सकेंगे। क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी केवल नाम से ही योगी नहीं है बल्कि वह कर्म से भी योगी हैं।

Read More »