Saturday, November 30, 2024
Breaking News

छापामार कार्यवाही से चिकित्सकों में आक्रोश

सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। कस्बा के मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित हो रहे 4 अस्पतालों के खिलाफ उपजिलाधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही से चिकित्सकों में आक्रोश पनप गया। जिसके चलते चिकित्सकों ने कार्यवाही का विरोध किया और एकत्रित होकर नीमा के महासचिव डॉ. जाहिद हुसैन के नेतृत्व में तहसील पहुंचे जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और अपनी मांगें रखी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने शुक्रवार को डिग्रीधारी डॉक्टरों को बुलाया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि लोगों द्वारा ट्वीट कर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से कस्बा के डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत की जा रही है। जिसके चलते कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। वहीं चिकित्सकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा की जा कार्यवाही को विराम न दिया गया तो चिकित्सक इसका विरोध कर अपने क्लीनिकों को बन्द कर देंगे। इस मौके पर डॉ. अरविंद सारस्वत, डॉ. नसीम अहमद, डॉ. ललित आदि मौजूद रहे।

Read More »

तमंचा, कारतूस सहित दबोचा

सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों पर गश्त के दौरान पुलिस की तीखी नजर रहती है। प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिसावर सतीशचंद्र यादव ने नयाबाग तिराहे के निकट से एक व्यक्ति को अवैध हथियार सहित पकड़ लिया। पकड़े गए रघुनाथ पुत्र चैखेलाल निवासी गढ़ी अंता के पास से तलाशी में पुलिस ने एक 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

Read More »

भारी मात्रा में गांजे सहित दो दबोचे

सादाबाद/ हाथरस, जन सामना। अपराध नियंत्रण के साथ पुलिस की नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी नजर है। गश्त के दौरान सख्ती से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को भारी मात्रा में गांजे के साथ पकड़ा है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। कोतवाली पर आयोजित हुई प्रेसवार्ता में क्षेत्राधिकारी ब्रह्म सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया, कस्बा इंचार्ज डिप्टी सिंह की टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौधरी चरण सिंह तिराहे के निकट से संदिग्ध गतिविधियों के चलते एक युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए जयंत पुत्र रामबाबू निवासी चावड़ बिसावर के पास से पुलिस ने 4 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया है। जो बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था।

Read More »

शहर में चलाया विशेष सफाई अभियान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए आज तहसील के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सदर प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा सुबह लगभग 7.30 बजे से वार्ड नंबर 12 एवं वार्ड नंबर 21 में विशेष सघन सफाई अभियान चलाया गया।तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रकाश मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज से शुरू किए गए विशेष सफाई अभियान के तहत लगभग 4 ऐसे स्थान जहां पर व्यापक स्तर पर कचरा फेंका जाता रहा है उन सभी को साफ करवा कर कचरे के हॉटस्पॉट को समाप्त करवाया गया एवं व्यवस्था बनाई जा रही है कि आने वाले समय में वहां कचरा ना फेंका जाए।

Read More »

अवैध खनन करने वालों पर छापामार कार्यवाही

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बीती आधी रात को थाना चंदपा क्षेत्र के हाईवे किनारे चल रहे अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए छापामार कार्यवाही किए जाने से अवैध खनन माफियाओं में भारी खलबली मच गई है और मौके से अवैध खनन में लगे हुए एक जेसीबी व दो डंपर को पकड़ा गया है। साथ ही दो चालकों को भी हिरासत में लिया गया है। तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को बीती रात्रि को गोपनीय सूत्रों से मिली खबर के आधार पर चंदपा थाने के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम मीतई, जवाहर इंटर कॉलेज के पास अवैध खनन होने की सूचना पर दबिश दी गई। दबिश में अवैध खनन होने की सूचना सत्य पाई गई और मौके पर एक जेसीबी एवं दो अदद डंपर अवैध रूप से खनन कर मिट्टी ढोते हुए पाए गए। अवैध खनन के कार्य में लगे लोगों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को देख व छापामार कार्यवाही से उनमें खलबली मच गई और मौके से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा अवैध खनन कार्य में लगी एक जेसीबी व मिट्टी ढोते हुए दो डंपरों को ड्राइवरों सहित पकड़ा गया है। छापामार कार्यवाही को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि गोपनीय सूत्रों के आधार पर मिली सूचना पर छापामार कार्यवाही की गई और इस छापामार कार्यवाही के दौरान अवैध खनन में लगे एक जेसीबी मशीन व दो डंपरों को उनके चालकों चरण सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी पत्तीगढ़ी चंदपा, प्रमोद कुमार पुत्र कैलाश चंद्र निवासी ढकना मई अलीगढ़ को पकड़ा गया है और इनकी गाड़ियों को गाड़ी संख्या यूपी 81 बीजे/6731, यूपी 81 सीटी/3906 व एक जेसीबी को पकड़कर दोनों चालकों को चंदपा थाने पर सुपुर्द किए गए हैं। नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

Read More »

उपजिलाधिकारी द्वारा 4 हॉस्पिटल पर छापेमारी सील

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना। हाथरस क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें सजी हुई हैं। झोलाछाप बेखौफ होकर मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं। झोलाछापों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन भी जुटा हुआ है। कस्बा के मोहल्ला भूतेश्वर कॉलोनी स्थित बिना डिग्री के चल रहे चार हॉस्पिटलों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस बल के साथ छापामार कार्यवाही की। जिससे झोलाछापों में हड़कप मच गया। झोलाछाप अपनी दुकानों को बन्द कर भाग गए। छापेमार कार्यवाही के दौरान हॉस्पिटल संचालक उपजिलाधिकारी को आवश्यक अभिलेख नहीं दिखा सके और मौके पर दो हॉस्पिटलों में दर्जनों मरीजों का उपचार चल रहा था। इसी बीच उपजिलाधिकारी ने एक अस्पताल से एक युवक को पुलिस के हवाले किया है। वहीं हॉस्पिटलों को सील कर दिया गया। दो अस्पतालों पर अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे थे। उन्हें भी सील किया गया है।

Read More »

जिले में अब नहीं होगी ब्लेंडेड तेल की बिक्री-देवाशीष

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद में अब किसी भी प्रकार के मिश्रित तेल की बिक्री नहीं होगी। अब केवल बिना ब्लेंडेड एडिबल ऑयल की बिक्री हो सकेगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जिला अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय ने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने 1 अक्टूबर 2020 से ब्लेडेड एडिबल आयल की बिक्री पर रोक लगा दी है। अब सरसों के तेल में किसी अन्य तेल को ब्लेंड करने की अनुमति नहीं है। एफएसएसएआई के आदेश के क्रम में जनपद के समस्त तेल निर्माताओं के ब्लेडेड लाइसेंस निरस्त किए जाते हैं। 1 अक्टूबर के उपरांत यदि कोई भी खाद्य कारोबारकर्ता ब्लेंडेड तेल बेचता हुआ पाया गया तो माल जब्त करते हुए उसके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। इसलिए समस्त खाद्य कारोबारकों को सूचित किया जाता है की 30 सितंबर के उपरांत ब्लेंडेड तेल बेचना बंद कर दें।

Read More »

कुपोषण से बचाव का ढाल बनेगा सहजन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) ने सहजन के पौधे पेड़ को ढाल बनाया है। जिन घरों में कुपोषित बच्चे हैं वहां सहजन का पौधारोपण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इसके पौधे लगाए जा रहे हैं। सहजन के फल-फूल और पत्तियों में भरपूर पोषण तत्व मौजूद रहता है। जिले में 1513 स्कूलों में सहजन के पौधे रोपने का लक्ष्य है। बाल विकास विभाग ने सहजन के पौधे के सहारे कुपोषण से बचाव की योजना तैयार की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बौनेपन और कुपोषण की समस्या से उबारना और उन्हें शारीरिक एवं मानसिक तौर से मजबूत बनाना है। यह पौधे वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया सहजन का पौधा 6 महीने में ही पेड़ बनकर फल व फूल देने लगेगा। कुपोषित बच्चों के परिजनों को इसकी सब्जी खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सहजन की फली में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और पत्तियों में में भरपूर मात्रा में विटामिन ए व सी तथा जरूरी पोषक तत्व होते हैं। इसके उपयोग से कुपोषण दूर किया जा सकता है। गर्भवती के लिए भी इसका सेवन लाभदायक है। हर आंगनबाड़ी केंद्र में भी सुरक्षित स्थान पर कम से कम दो-दो पौधे लगाए जा रहे हैं। इससे कुपोषण के साथ-साथ पर्यावरण को भी फायदा होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सहजन में संतरे से सात गुना विटामिन सी होता है। गाजर से चार गुना अधिक विटामिन-ए होता है। दूध से चार गुना अधिक कैल्शियम होता है। केले से तीन गुना अधिक पोटेशियम होता है और दही से तीन गुना अधिक प्रोटीन होता है। सेहत के नजरिये से इसकी फली, हरी और सूखी पत्तियों में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-ए, सी और बी-काम्प्लेक्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इनका सेवन कर कई बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सकता है, इसका बॉटेनिकल नाम ‘‘मोरि¬गा ओलीफेरा’’ है। जो लोग इसके गुणकारी महत्व को जानते है इसका सेवन जरूर करते हैं।

Read More »

दाल मिल प्रकरण में व्यापार मंडल ने की निन्दा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक आज नगर अध्यक्ष विष्णु गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें बैनीगंज दाल मिल प्रकरण में रघुनाथ टालीवाल प्रांतीय संगठन मंत्री के प्रतिष्ठान की दीवार तोड़कर मशीन व मलवा आदि को ले जाने की घटना की निंदा की गई एवं आगे की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि उक्त घटना की संपूर्ण जानकारी व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित श्याम बिहारी मिश्रा को दे दी गई है और प्रांतीय अध्यक्ष ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है। व्यापारियों ने उक्त मामले में व्यापारी वर्ग का सहयोग करने के लिए सदर विधायक हरीशंकर माहौर, भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, हिंदूवादी नेता अभिषेक रंजन आर्य, भाजपा शहर उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, भाजपा नगर मंत्री अर्जुन बाल्मीकि, देवेंद्र कौशिक आदि के सहयोग की प्रशंसा की। बैठक में जिलाध्यक्ष जगदीश पंकज, प्रांतीय संगठन मंत्री सुरेश चंद आंधीवाल, विष्णु बौहरे, रघुनाथ टालीवाल, संरक्षक हरीश अग्रवाल, शहर महामंत्री अनिल वार्ष्णेय तेल वाले, कैलाशचंद्र अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र वार्ष्णेय, महामंत्री मनोज बंसल, विकास गर्ग, युवा जिलाध्यक्ष आईटी मंच तरूण पंकज आदि मौजूद थे।

Read More »

दाल मिल प्रकरण में संचालक द्वारा दो के नाम मुकद्दमा दर्ज कराया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के बैनीगंज स्थित दाल मिल की चर्चित जमीन प्रकरण में आज दाल मिल संचालक द्वारा कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज करा दिया गया है और रिपोर्ट में दाल मिल की बिल्डिंग को तोड़ने व दबंगई से मशीनरी व मलवा आदि भरकर ले जाने व चोरी करने के आरोप लगाए गए हैं।  कोतवाली सदर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए रघुनाथ प्रसाद टालीवाल पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण टालीवाल निवासी चावड़ गेट बजाज वाला पेच ने आरोप लगाते हुए कहा है, कि गत 19-20 सितंबर की रात नामजद लोगों व उनके असामाजिक लोगों ने प्री प्लान से उनके रघुनाथ दाल मिल फर्म बैनीगंज की गद्दी वाले मेन गेट पर लगे तालों को तोड़ कर गेट के अंदर 20 लोगों को लेकर घुस गए और दीवार तोड़कर जेसीबी अंदर घुसा कर दो मंजिला बिल्डिंग एवं टिन सेट को जेसीबी से तुड़वाकर दबंगई से फर्म की मशीनरी मोटर आदि सामान चुराकर व मलबा भरकर बाहर ले गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि उक्त घटना की सूचना उन्हें मिली तो वह तत्काल मौके पर गए और स्थिति को देखा तो हैरत में रह गए तथा उनका आरोप है कि उक्त लोगों से गलत काम करने को मना किया तो सभी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी जिससे वह सदमे में पड़ गए। रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उनकी फर्म को ध्वस्त कर लाखों रुपए की क्षति पहुंचाने के इरादे से शहर के बीच आपराधिक घटना घटित की गई है तथा एसडीएम के आदेश व पुलिस को आते देख नामजद भूमाफिया लोग तेज गति से अपने नए ताले लगा कर भाग गए। उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि प्रकरण अत्यंत गंभीर है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी फर्म की मशीनरी व मलबे को बरामद करवाया जाए। रिपोर्ट में ललित शर्मा व विमल प्रधान को नामजद किया गया है।

Read More »