Saturday, November 30, 2024
Breaking News

4 मरीज निकले कोरोना पाॅजिटिव, 4 डिस्चार्ज

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों को मिलने का क्रम प्रतिदिन जारी है और आज भी बीती रात्रि से लेकर सुबह तक 4 कोरोना केस निकले हैं। अब जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 946 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि से लेकर आज सुबह तक चार नए कोरोना पॉजिटिव केस निकले हैं। जिनमें एक 61 वर्षीय महिला गिर्राज कॉलोनी, 48 वर्षीय पुरुष नगला ओझा चंदपा, 32 वर्षीय युवक गांव महमूदपुर ब्राह्मणन चंदपा तथा 71 वर्षीय वृद्धा विभव नगर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और इन सभी को उपचार हेतु कोविड हॉस्पिटल भिजवाया गया है।उल्लेखनीय है कि अब तक जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की कुल संख्या 946 हो गई है। जबकि आज 4 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है और अब तक डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 812 हो गई है जबकि जिले में अभी तक संक्रमण की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो चुकी है तथा जिले में एक्टिव केसों की संख्या 126 एवं अभी तक जनपद में 92349 लोगों की जांच भी हो चुकी है।

Read More »

जानलेवा हमले में 6 को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला एवं सत्र न्यायालय में 13 वर्ष पुराने घर में घुसकर जानलेवा हमले के एक मामले में 6 लोगों को 10 वर्ष के सश्रम कारावास तथा अर्थदंड से दंडित किया गया है। अर्थदंड अदा न करने पर सभी को अतिरिक्त कारावास भोगने का आदेश भी न्यायालय ने जारी किया है। अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता हरिओम शर्मा व एडवोकेट जयंत तिवारी ने संयुक्त रुप से पैरवी करते हुए बताया कि घटना 13 अक्टूबर 2003 समय करीब सायं 6 बजे की है। थाना सादाबाद क्षेत्र के कोठी बाग के अंतर्गत पीड़िता के घर में घुसकर वादिनी व उसके अन्य परिजनों के साथ मारपीट करते हुए गंभीर चोटें पहुंचाई थी। घटना की प्राथमिक सुनवाई के बाद निचली अदालत से मामले को सत्र न्यायालय में भेजा गया था। जहां पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक सांगल ने अंतिम सुनवाई करते हुए आरोपी अवधेश कुमार पुत्र रामवीर सिंह, अनिल उर्फ डब्बू गौतम पुत्र जगदीश गोला, रवि कुमार पुत्र हुकुम सिंह, जगवीर पुत्र गिर्राज सिंह, रामप्रताप उर्फ चीनी व किशन सिंह उर्फ कलुआ पुत्रगण भंवर सिंह सभी निवासीगण थाना क्षेत्र सादाबाद को दोषी मानते हुए न्यायालय ने अंतिम सुनवाई के दौरान धारा 307 में 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास व 10 हजार रूपये का अर्थदंड सुनाते हुए अर्थदंड को ना देने की दशा में तीन तीन माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है। जबकि न्यायालय ने धारा 147 में दो-दो वर्ष का कारावास व 1000 का अर्थदंड, धारा 148 में तीन-तीन वर्ष का सश्रम कारावास व 2000 हजार का अर्थ, धारा 308 मेें सात-सात वर्ष का सश्रम कारावास व 5-5 हजार का अर्थदंड, धारा 323 में एक-एक वर्ष का कारावास व 1000 का अर्थदंड, धारा 452 में 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास व 3000 का अर्थदंड सुनाया है। जबकि धारा 504 व 506 में सभी को दोष मुक्त किया गया है।

Read More »

 एनसीसी कैडेट ने किया मास्क वितरित

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कन्या महाविद्यालय की हुनरमंद 17 यूपी गर्ल्स बटालियन के एनण् सीण्सी कैडेटों ने स्वतः सैनिटाइजर मशीनों का निर्माण घरो में बेकार पड़े सामानों को एकत्र करके बहुत ही कम खर्चे में मशीन का निर्माण किया, तथा जरूरतमंद लोगों में इसका वितरण भी किया गया और लोगो को भी जागरूक किया।कैडेटों ने स्वतः बनाये गए मास्क का भी लोगो के बीच जाकर वितरित किया एवं लोगो को इस वैश्विक महामारी से बचने के नियमों का पालन करने के लिए आग्रह किया इस जागरूक अभियान में प्रमुख रूप से के.के इंटर कॉलेज की प्रधानाचर्या लेफ्टिनेंट पूनम सिंह, एनसीसी एवं एक्टिविटी टीचर शैलजा रावत और कैडेट उदिता रावत,मानसी परिहार, रिया शर्मा, सोनम मिश्रा, मरियम, शालिनी देवी, पलक सविता,मानसी शर्मा,आकांक्षा, अंजलि, प्रेक्षा आदि छात्राएं मौजूद रहे।

Read More »

धन दोगुना करने के झांसे में फंसा गरीब

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। राष्ट्रीय राज मार्ग में एक युवक को जेवरात के साथ धन दोगुना करने का लालच देकर टप्पेबाजों ने इगोहटा गांव के एक गरीब युवक से एक लाख के जेवरात व 28 हजार की नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। गरीब अपनी नासमझी पर दुःख जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा निवासी रविकरण पुत्र शिवराम साहू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार की दोपहर 3 बजे साइकिल से सुमेरपुर जा रहा था कि तभी ब्लॉक के पास दो अज्ञात लोग बाइक से उसके पास आए और उसे रोककर धन व जेवरात दोगुना करने का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। पहले उन्होंने उसके पास से 3 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद घर से जेवरात व नगदी लाने तथा यह बात किसी को भी न बताने को कहा तो वह तैयार हो गया। जिसे बाइक सवार एक व्यक्ति उसे लेकर इंगोहटा गया और घर से दूर खड़ा हो गया। वह बिना किसी को बताए पत्नी के एक लाख के जेवरात व 25 हजार की नगदी लेकर उसके पास गया तो उसे पुनः उसी स्थान की ओर ले गया। राष्ट्रीय मार्ग में प्रेम नगर के पास उसकी साइकिल के साथ मिल गया तो वहीं पर रुक कर उससे जेवरात व नगदी ले ली और उसे आंख बंद कर सड़क से नीचे उतर कर जाने तथा पीछे मुड़कर न देखने को कहा। वे दोनों लोग सड़क पर ही खड़े थे। तब वह सड़क से नीचे उतर कर खेतों की ओर गया और कुछ समय बाद जब किसी प्रकार की आहट नहीं मिली तो उसने मुड़कर देखा तो वहां कोई नहीं था। तब उसने समझा कि उसे ठग लिया गया। उसने पुलिस को बताया कि वे लोग बिना नंबर लाल रंग की फ्रीडम बाइक लिए थे। एक काले कपड़े पहने था जबकि दूसरा चैखाना वाली शर्ट पहने था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर टप्पेबाजों का पता लगाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। आगे क्या होता है वक्त पर पता चलेगा। बताया जाता है कि टप्पेबाजी का शिकार होने वाला युवक गरीब है। तथा वह इंगोहटा में समाचार पत्र वितरित करने का काम करता है।

Read More »

गल्ला व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। भरुआ सुमेरपुर के गल्ला व्यापारियों ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा को सौंपा है। उस ज्ञापन में मांग की गई है, कि मंडी टैक्स की विसंगतियों को समाप्त किया जाए। मंडी के बाहर कारोबारियों को शुल्क में छूट दी गई है। जबकि मंडी के अंदर व्यापारियों से टैक्स लिया जा है, यह विसंगति है। अंदर का व्यापार हो या बाहर का एक समान टैक्स लगाया जाना चाहिए। ज्ञापन देने में व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता, रामू, गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष श्याम बाबू पांडेय, राम प्रकाश गुप्ता, सोनू गुप्ता तथा बसंत राम गुप्ता आदि तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।

Read More »

सपा नगर अध्यक्ष ने किया बूथ कार्यकारिणी का गठन

हमीरपुर, अंशुल साहू। मुख्यालय के ब्लाक कुरारा के ग्राम पडुई, लल्ली का डेरा, पारसी का डेरा, कुतुबपुर, पटिया, भौली, बचरौली, सिमरा आदि ग्रामीण अंचलों में कुरारा नगर अध्यक्ष अभिषेक वर्मा समाजवादी पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। अभिषेक वर्मा ने बताया कि समाजवादी पार्टी को 2022 की लड़ाई को ध्यान में रखते हुए सपा संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को भी ध्यान में रखकर बूथ व सेक्टर संयोजकों का गठन किया गया है। बूथ व सेक्टर गठन के समय राहुल कबीर, राजेश कबीर, मोहम्मद इकबाल, प्रदीप सैनी, कमलेश कबीर, हिमांशु कबीर, पंकज दोहरे, भगवान दास कबीर, लालजी कबीर, लखन कबीर, वाणी कबीर, मिथुन कबीर, महेंद्र वर्मा, सुनील कबीर, अर्पण कबीर, योगेश कबीर, अरविंद, रामशंकर, शोभित अहिरवार, अंकित कबीर आदि सपा कार्यकर्ता

Read More »

निषाद पार्टी का प्रचार प्रसार करती महिलायें

हमीरपुर, अंशुल साहू। मुख्यालय के ब्लाक कुरारा के ग्राम रघवा में निषाद पार्टी के विधानसभा सचिव लल्लू निषाद की अध्यक्षता में बूथ का गठन किया गया। सचिव ने बताया कि जिसका दल होता है, उसका बल होता है और उसी की समस्याओं का हल होता है। अभी तक गरीबों और शोषितों का कोई दल नहीं था और उनकी समस्याओं का अभी हल नहीं हुआ है। आज निर्बलों की पार्टी आ चुकी है। और अब सभी समाज के गरीबों की समस्याओं का हल होगा। इसी का नाम है निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल। आगामी त्रिस्तरीय चुनाव और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी के प्रत्याशी को जिता कर डॉ0 संजय कुमार निषाद को मुख्यमंत्री बनाकर अपना खोया हुआ मान सम्मान लेना होगा। सचिव ने बताया कि निषाद पार्टी इतनी ताकत के साथ खड़ी है कि 2022 में बिना निषाद पार्टी के कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकती है। इसलिए आपके पास समय है कि आप पार्टी की सदस्यता लेकर अपना खोया हुआ मान सम्मान पाएं। लोगों को सदस्यता दिलाकर पार्टी के सदस्य बनाकर उनको पदाधिकारी बनाया। सचिव के साथ निषाद पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राम मोहित निषाद और ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश निषाद और नेतराम निषाद (नेता) जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

पुलिस ने 05 बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

हमीरपुर, अंशुल साहू। कोतवाली नगर में आवेदक कपिल तिवारी निवासी अमन शहीद थाना कोतवाली द्वारा सूचना दी गयी कि 13 वर्षीय पुत्र शौभाग्य तिवारी, काव्या तिवारी, पुत्रगण कपिल तिवारी तथा उवैस पुत्र इकबाल उम्र 11 वर्ष, मुन्ना पुत्र सफीक उम्र 9 वर्ष, अलसिफा पुत्र गुड्डू उम्र 9 वर्ष निवासीगण अमन शहीद हमीरपुर थाना कोतवाली नगर हमीरपुर सुबह 8 बजे से लापता हैं। मेरे द्वारा काफी समय से ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन बच्चे नहीं मिले। उक्त सूचना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई एवं थाना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया, परिजनों की रिश्तेदारी, आस-पास, कस्बे आदि व अन्य उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से ढूंढने का प्रयास किया गया। थाना पुलिस द्वारा किये गए अथक प्रयास के फलस्वरूप कपिल तिवारी के बच्चों तथा अन्य को सिटी फारेस्ट हमीरपुर से सकुशल बरामद किया गया। बच्चे के लापता हो जाने से माता-पिता घबराए हुए थे। बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चों के मिलने पर सभी के माता-पिता ने पुलिस की मेहनत और मशक्कत का आभार व्यक्त करते हुए पुलिसकर्मियों की सराहना की। बच्चों को सकुशल बरामद करने वाली टीम में कांस्टेबल आदित्य पांडेय व कांस्टेबल अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

राशन न मिलने से परेशान, महिलाओं ने हाइवे पर लगाया जाम

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। मशीन खराब व सर्वर की समस्या बताकर कुछ कोटेदारो द्वारा राशन न वितरण किये जाने से कार्ड धारक परेशान है। गुरुवार को राशन न मिलने से परेशान महिलाओं ने नेशनल हाइवे में जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के आने के बाद ही जाम खुल सका। कस्बा सुमेरपुर के वार्ड नम्बर 3 में कोटेदार आशा देवी द्वारा राशन न वितरण किये जाने से वहाँ राशन लेने आई महिलाओ में आक्रोश आ गया और उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि कोटेदार के खिलाफ महिलाएं नेशनल हाइवे पर आ गयी और जाम लगा दिया। राशन कार्ड धारक महिलाओ का कहना था| कि कोटेदार राशन देने में चक्कर कटवाता है |और मशीन खराब तथा सर्वर का बहाना करके अनावश्यक परेशान करता है। राशन वितरण में की जा रही धांधली पर रोक लगाई जाए। महिलाएं करीब आधा घण्टा तक राष्टीय राज्यमार्ग पर जाम लगाए रही। सूचना पाकर पुलिस मौके पर आयी और महिलाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। जाम लगने से सड़क पर भारी सख्या में वाहन फंसे रहे। जाम खुलने के बाद ही यातायात बहाल हो सका। वार्ड 3 की कोटेदार आशा देवी का कहना था, कि मशीन में खराबी आ जाने से यह समस्या पैदा हो गयी। उधर चाँद मुहाल के राशन कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार कलावती पिछले दो दिनों से दुकान बंद किये है। राशन लेने के लिए लोग रोज चक्कर काट रहे लेकिन राशन नही मिल रहा है। कोटेदार का कहना है 23 सितम्बर को मशीन में खराबी आ गयी थी इसलिए राशन नही बांटा जा सका है। मशीन ठीक कराई जा रही है। ठीक होते राशन वितरण शुरू हो जाएगा। कुछ भी हो लोग राशन न मिलने से परेशान है तथा राशन दिलाने की मांग कर रहे है।

Read More »

अधिवक्ता और लेखपाल के हुए विवाद ने पकडा तूल

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । कस्बे के तहसील प्रांगण में आज वकील और लेखपाल के बीच हुआ विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिवक्ता अशोक कुमार त्रिपाठी ने एसडीएम मौदहा को दिए अपने शिकायती पत्र देकर बताया कि आज सुबह जब वह एक वसीयत नामे में रिपोर्ट लगवाने के लिए लेखपाल अवध नरेश केे पास गया था। तो लेखपाल कहने लगा कि सुबह सुबह बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है। इस पर अधिवक्ता ने कहा कि यही फाइल दो सप्ताह पहले भी दी गई थी तो उक्त लेखपाल कहने लगा कि फाइल खो गई तो मै क्या कर सकता हूँ। इसके बाद हम उक्त लेखपाल की शिकायत तहसीलदार मौदहा से करने गए, तो वहीं पर मौजूद लेखपाल ने वकीलों को दलाल जैसे शब्द कहे। जो अधिवक्ताओं की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना है।

Read More »