Saturday, November 30, 2024
Breaking News

रेडियो वक्त की आवाज़ ने मनाया 8वां स्थापना दिवस

शिवली/कानपुर देहात, जन  सामनासंवाददाता।सामुदायिक वक़्त की आवाज रेडियो स्टेशन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने ही प्रांगण में वर्षगाँठ मनाई। सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम जमीनी स्तर पर काम कर रहा है। लोग स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक बुराइयों और मनोरंजन के कार्यक्रम को बड़े दिलचस्पी के साथ सुनते है। वक़्त की आवाज़ इसी तरह सरकारी योजनाओं और सामाजिक मुद्दों पर लोगो को अपने प्रोग्रामो से जागरूक करता आ रहा है। श्रमिक भारती द्वारा प्रोत्साहित वक़्त की आवाज़ के बारे में कोआर्डिनेटर राधा शुक्ला ने बताया, कि वक़्त की आवाज़ किस तरह समुदाय के साथ मिलकर काम करता है। कार्यक्रम समुदाय के लिए, समुदाय के द्वारा, बनाये जाते है। वक़्त की आवाज़ रेडियो स्टेशन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में श्रोताओ को बधाई दी । वक्त की अवाज़ के आर जे हरी पाण्डेय बताते है, कि कोरोना काल मे सबसे ज्यादा बच्चो की शिक्षा पर प्रभाव पड़ा, क्योकि ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट फोन कम होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा से बच्चे नही जुड़ पा रहे थे। तो बच्चो के लिए सामुदायिक रेडियो एक मात्र सहारा बना और रोजाना 30 मिनट के अपने खास प्रोग्राम अपनी पाठशाला से बच्चो तक हर विषय की पहुंच बनाई। इसी के साथ हरेंद्र कोठियाल जी बताते है कि कोरोना वायरस के बारे में समुदाय को सही और सटीक जानकारी अपने खास प्रोग्राम मिशन कोरोना से जन जन को जागरूक किया ।वक्त की आवाज के इन्ही सब खास और सामाजिक मुद्दों से जुड़े प्रोग्रामो के कारण 29 अगस्त 2019 में को सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वक्त की आवाज़ को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया था। इस मौके पर वक्त की अवाज़ की कोआर्डिनेटर राधा शुक्ला, हरेंद्र कोठियाल, करिश्मा, सुजाता, अंजली, कृपावती सहित आर जे हरी पाण्डेय मौजूद रहे।

Read More »

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, युवा हो रहे आत्मनिर्भर स्वावलम्बी

प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवकों की बेरोजगारी की समस्या दूर करने व जनपद के हुनरमंद व कर्म युवाओं को अपने पैरो पर खड़ा करने के प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुवात की है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। इस योजनान्तर्गत उद्योग स्थापना हेतु रू० 25.00 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु रु0 10.00 लाख तक का ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध करायें जाने का प्रविधान है जो कि उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम रू0 6.25 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु रु0 2.50 लाख है।

Read More »

सपा नेता ओम प्रकाश मिश्रा को पुलिस ने किया नजरबंद हुई तीखी झड़प

कबरई में व्यापारी की हत्या के मामले में उनके परिजनों से मिलने जा रहे थे
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कबरई में हुई व्यापारी की हत्या के मामले में परिजनों से मिलने जा रहे सपा नेता सहित तमाम सपाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तारी करने के दौरान पुलिस व सपाईयों में तीखी झड़प भी हो गयी।
बताया जा रहा हैं कि कबरई में बीते दिन व्यापारी इंद्राणी त्रिपाठी की हत्या के मामले में परिजनों से मिलने के लिए शहर से जा रहे सपा नेता ओम प्रकाश मिश्रा सहित सैकड़ो सपाइयों को पुलिस द्वारा नजरबंद करने के दौरान पुलिस से तीखी झड़प हो गई बावजूद इसके गिरफ्तारी कर ली गयी।

Read More »

पुलिस भाजपा के लोगों के इशारों पर कार्य कर रही – कमलेश दिवाकर

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। दो पक्षों के विवाद में पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जानकारी पर गांव पहुंच रहे सपाइयों को प्रशासनिक अधिकारियों ने रास्ते में ही रोक लिया और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें वापस लौटाया।
विगत 17 सितंबर को रसूलाबाद थाना क्षेत्र के नौहानौ गांव में कुत्ते की मौत को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। मामले में पुलिस ने एक पक्ष के ऊपर मामला दर्ज किया। जिसमें 20 लोग अभियुक्त थे। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप था कि पुलिस ने पक्षपात किया और एकतरफा मुकदमा दर्ज किया।

Read More »

अज्ञात सपाइयों पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सोमवार को समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रसूलाबाद तहसील में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादियों का हुजूम उमड़ा था। इसको लेकर पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने, कोरोना वायरस के चलते सामाजिक दूरी का पालन न करने पर जिला उपाध्यक्ष हाजी फैजान खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष समरथ पाल सहित 20 से 25 अज्ञात सपाइयों पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की। वहीं पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से समाजवादी पार्टी के लोगों में रोष देखने को मिला।

Read More »

रसूलाबाद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार रसूलाबाद में ब्लाॅक ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की। बैठक महिला शक्ति केंद्र द्वारा की गई। अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि ब्लॉक, ग्राम स्तर पर जागरूकता कैंप लगाए जाएं, अल्ट्रासाउंड केंद्रों में औचक निरीक्षण किए जाएं। बैठक में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी सदस्य सचिव द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कन्या सुमंगला योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया गया। बैठक के दौरान सभी सदस्यों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत करने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया गया आने वाले समय में करने वाले कार्यक्रमों जैसे रैली वॉल पेंटिंग चित्रकला उत्साह वर्धन कर्यक्रम आदि के माध्यम से स्कूलों में प्रोग्राम कराए जाने के लिए अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन कर्यालय महिला कल्याण अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
रसूलाबाद ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक’

Read More »

मत्स्य पालन पट्टा शिविर 29 व 1 अक्टूबर को

कानपुर देहात। मत्स्य पालन पट्टा शिविर के तहत ग्राम सभा के तालाबों की नीलामी मछली पालन हेतु दिनांक 29 सितम्बर 2020 व 01 अक्टूबर 2020 को प्रातः 11 बजे तहसील सभागार सिकन्दरा में आयोजित की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति उक्त नियत तिथि, समय व स्थान पर पहुंचकर मत्स्य पालन पट्टा शिविर में भाग लेकर पात्रतानुसार पट्टा प्राप्त कर सकते है। 2.00 हे0 से कम के तालाबों को व्यक्तिगत लाभार्थी व 2.00 हे0 से ऊपर के तालाबों को नियमानुसार मत्स्य विभाग से गठित एवं पंजीकृत समिति ही ले सकती है।

Read More »

कांशीराम शहरीय गरीब आवास योजना के अन्तर्गत 113 पात्र लाभार्थियों की सूची जारी

कानपुर देहात। कांशीराम शहरीय गरीब आवास योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद झींझक के द्वारा 113 पात्र लाभार्थियों की सूची आवास आवंटन हेतु उपलब्ध करायी गयी है जिसके प्रकाशन नगर पालिका परिषद झींझक के सूचनापट पर तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा कार्यालय स्टेट बैंक के ऊपर कलेक्ट्रेट माती के सूचना पठ पर चस्पा कर दिया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार उपरोक्त लाभार्थियों को आवास आवंटन करने से पूर्व यदि किसी को पात्रता के सम्बन्ध में कोई आपत्ति दर्ज करानी हो तो वह दिनांक 23 सितम्बर से 30 सितम्बर तक नगर पालिका परिषद झींझक कार्यालय तथा डूडा कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर एसबीआई बैंक के ऊपर दर्ज करा सकता है जो लाभार्थी नगर पालिका परिषद झींझक के रहने वाले है तथा आवास विहीन हैं एवं पात्रता की श्रेणी में आते है वो दिनांक 23 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक अपना नया आवेदन पत्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद झींझक कार्यालय में जमा कर सकते है।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग, दस्तक अभियान की हुई बैठक

चंदौली, जन सामना। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में माह अक्टूबर 2020 में संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग, दस्तक अभियान की अन्तर्विभागीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त उपस्थित अधिकारियों से कार्ययोजना बनाकर समय से प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दस्तक अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया, जिसमें आशा एवं आगनवाडी घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित मरीजों की लाईन लिस्ट एवं बुखार, खासी अथवा सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों को निकट के प्रा0स्वा0 केन्द्र में सन्दर्मित करने हेतु अपील की गयी। साथ ही डेंगू से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा एवं सोर्स रिक्शन का भी कार्य अभियान के दौरान कराया जायेगा। राजीव कुमार सहायक मलेरिया अधिकारी द्वारा ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण बैठको के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

बहुत सीखने को मिला है एक पत्रकार के किरदार से

यह कहना है सोनी सब के ‘कैरी ऑन आलिया’ की अनूषा मिश्रा और हर्षद अरोड़ा का
सोनी सब के हल्के-फुल्के कॉमेडी शो ‘कैरी ऑन आलिया’ में हाल ही में एक नई रोमांचक कहानी शुरू हुई है। दरअसल आलिया ने दूसरे टीचर्स के साथ बतौर टेलीविज़न रिपोर्टर अपने नए सफर की शुरुआत की है। सोनी सब की चुलबुली आलिया को हाल ही में एक नए मेकओवर में देखा गया, जहां वह क्लास रूम से न्यूज़ रूम तक के अपने सफर पर है। जैसे-जैसे उनका सफर आगे बढ़ता है, आलिया और आलोक को पता चलता है कि देश भर के पत्रकार असल जिंदगी में रोजाना कितनी मेहनत करते हैं। इसके लिये वे उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

Read More »