Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बेरोजगार युवाओं ने उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सरकारी विभाग में समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ वर्ग के पदों पर नियुक्ति (संविदा पर) एवं 1 विनियमितीकरण नियमावली 2020 को लागू न किए जाने के संबंध में शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं प्रतियोगी छात्रों ने शनिवार को एसडीएम और तहसीलदार, को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर प्रस्तावित नीति का विरोध किया।
शनिवार को युवाओं ने सरकारी विभाग में समूह ‘ख’ एवं ‘ग’ वर्ग के पदों पर नियुक्ति (संविदा पर) एवं 1 विनियमितीकरण नियमावली 2020 को लागू न किए जाने के संबंध मे एसडीएम देवेन्द्र कुमार व तहसीलदार सत्यप्रकाश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमे युवाओं ने कहा कि यदि यह नियमावली किसी प्रकार भी लागू की गई तो यह उनके वर्षों की मेहनत और भविष्य के सपनों व आशाओं पर पानी फेर देगी और साथ ही साथ यह नियमावली युवाओं के शोषण और भ्रष्टाचार को जन्म देगी इसलिए वे इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था को कतई स्वीकार नहीं करेंगे।

Read More »

बिजली चोरी करते 15 लोग पकड़े, मुकदमा हुआ दर्ज

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। अधिशासी अभियंता झब्बू राम के निर्देशन में नगर के फ्रेंड्स कॉलोनी, मिश्रा कॉलोनी में एसडीओ मनीष कुमार ने सुबह विद्युत चेकिंग अभियान चलाया टीम को देखते ही मोहल्ले मे कई लोगो ने अपनी कटिया उतार ली। टीम को जिसमें 15 उपभोक्ता कटिया डालकर चोरी करते पकड़े गए। एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4ः00 बजे चेकिंग अभियान चलाया गया जिनमें 15 उपभोक्ताओं मीटर अतिरिक्त केबल चोरी करते हुए पकडे गए सभी कटिया धारियोंकि वीडियो बनाई गई है। टीम में जेई स्वतंत्र देव यादव, अनिल कुमार मौजूद रहे।

Read More »

प्रेशर मशीन से गिरकर मजदूर घायल, रेफर

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस वे मे काम कर रहा मजबूर बूम प्रेशर मशीन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से मजदूर की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर निवासी अनीस (25) पुत्र लल्लू बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे में मजदूरी करता है। आज वह बूम प्रेशर मशीन पर सीमेंट सहित बालू और कंक्रीट मिक्स कर रहा था। तभी झटके से मशीन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ काम कर रहे लोगों द्वारा घायल को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से युवक के गंभीर चोंटे होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसके मुंह में गंभीर चोंटे आई हैं।

Read More »

21 सितम्बर को मनेगा अंतराष्ट्रीय शांति दिवस

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड फिरोजाबाद के जिला सचिव डा सहदेव सिह चौहान की सूचना के अनुसार 21 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। 21 सितंबर को प्रदेश द्वारा निर्धारित कार्यक्रम शारीरिक दूरी का पालन करते कार्य करना होगा।

Read More »

जिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट सेवा बंद पर भड़के एंबुलेंस कर्मचारी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। सेवा प्रदाता जीवीके ईएमआरआई द्वारा विगत 16 अक्टूबर से एएलएस एंबुलेंस सेवा बंद कर दी गई है। जिसमें तैनात कर्मचारियों के पास टर्मिनेशन का मैसेज भी आ चुका है। जिसमें बताया गया है कि सरकार द्वारा जीवीके एम आर आई का प्रबंध टूट चुका है अतः एडवांस लाइफ सपोर्ट सेवा बंद कर दी गई है। जिससे कि कर्मचारियों में काफी रोष है। एडवांस लाइफ सपोर्ट सेवा बंद होने से मरीजो को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में उसे बंद किया जाना गरीब असहाय पीड़ित के लिए काल बन रहा है। 108, 102 एवं एलएस संघ के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा कि अगर हमारे साथियों को बहाल नहीं किया गया और जनता को उचित सेवा नहीं दी गई, तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें।

Read More »

समाधान दिवस पर डीएम एसपी ने सुनी फरियाद

हमीरपुर, अंशुल साहू। जिलाधिकारी हमीरपुर डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली सदर एवं थाना कुरारा में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। वहीं डीएम व एसपी द्वारा थाना कुरारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियाओं के लिए सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के सभी संबन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

छत से गिरकर मासूम घायल

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। खेलते समय मासूम छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से मासूम बच्चे की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजनौडा निवासी कृष्णा (07) पुत्र नत्थू खेलते समय छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से मासूम बच्चे के हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Read More »

आटो रिक्शा और ट्रैक्टर में सीधी टक्कर, एक घायल

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। आटो रिक्शा और ट्रैक्टर में हुई सीधी टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है। बताते चलें कि मौदहा से सवारियां लेकर आटो रिक्शा लदार जा रहा था। तभी मौदहा मुस्कुरा मार्ग पर आ रहे ट्रैक्टर नं पी.टी.735 जो सन 1994 का जर्जर हालत में था, ने आटो रिक्शा मे सीधी टक्कर मार दी जिससे अमित (20) पुत्र पंचम निवासी ग्राम लदार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पीआरबी 1224 ने घायल हुए युवक को कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायल हुए युवक का इलाज किया जा रहा है।

Read More »

परिजनों से नाराज युवक ने डाई पी

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। परिजनों से नाराज होकर युवक ने डाई पी ली। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव ढीहा डेरा निवासी धनीराम (22) पुत्र रामसजीवन ने परिजनों की किसी बात से नाराज होकर डाई पी ली। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवक की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।

Read More »

कांग्रेस का नये कार्यालय फीता काटकर कर उद्घाटन

हमीरपुर, अंशुल साहू। विकासखण्ड सुमेरपुर के ग्राम परसनी में कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ने गांव पहुंचकर दरगाह हजरत अब्बास अलैहिस्स्लाम में चादर चढ़ाई और नये कार्यालय का महिला जिलाध्यक्ष डॉ0 मंजू कुशवाहा की उपस्थिति में फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव सलीम अहमद ने कहा कि मौजूदा सरकार दलित विरोधी, ब्राह्मण विरोधी, मुस्लिम विरोधी सरकार है। इस सरकार ने देश को 50 साल पीछे कर दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग देश को मजबूत व खुशहाल बनाने का कार्य करिए। इस दौरान कमल सिंह प्रजापति, सैय्यद कायम हैदर जैदी, सुनील सविता, नसीम हैदर को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष डॉ0 मंजू कुशवाहा ने सदस्यता लेने वालों से कहा कि आप लोग निष्ठा और ईमानदारी से काम करते हुए पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का काम करें। महिला जिलाध्यक्ष ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान का ख्याल रखा जाएगा। इस मौके पर मामा भारती, इस्लाम उल हक, अल्पसंख्यक के नेता मुजीब खान इमामुद्दीन, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष आरिफ खान, पप्पू भाई, ग्रामीण अंचल के सदस्य मौजूद रहे।

Read More »