फिरोजाबाद, एस .के. चितौड़ी। नारायण दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें समिति का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष रविकांत, सचिव धर्मेंद्र यादव एवं उपाध्यक्ष प्रेम कुमार को बनाया गया है। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने दिव्यांगों के लिए वैशाखी, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन के फॉर्म भरवाए गए। समिति के प्रदेश सचिव दिनेश चंद्र राठौर ने कहा जिले के सभी दिव्यांगों को उपकरण दिलायें जाएंगे। बैठक में लाल शर्मा, संजेश कुमार, मनीष वर्मा, कमल कुमार कुशवाहा, महेंद्र सिंह, कमलेश, बृजेश, दशरथ आदि मौजूद रहे।
Read More »नगर निगम ठेका पंप चालक संघ के अध्यक्ष बने मुनेन्द्र
फिरोजाबाद, एस .के. चितौड़ी। नगर निगम ठेका पंप चालक संघ की एक बैठक ककरऊ कोठी ट्यूबवेल पर आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से पार्षद मुनेन्द्र यादव को नगर निगम ठेका पंप चालक संघ का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष नंदू ठाकुर, सचिव लालू चौधरी, महामंत्री यतेन्द्र यादव उर्फ बंटू, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह एवं मीडिया प्रभारी देवू यादव को जिम्मेदारी सौंपी है।
नगर निगम ठेका पंप चालक संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष मुनेन्द्र यादव ने कहा कि आज मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है। मैं उसे पूरी ईमादारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाऊंगा। साथ ही कहा नगर निगम में कई वर्षो से ठेके पर लगे पंप आपरेटर का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। संघ ने महापौर नूतन राठौर से पंप ऑपरेटरों का वेतन देने की मांग की है। अन्यथा उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान प्रदीप यादव, तपेन्द्र सारस्वत, जितेन्द्र कुमार, रवि यादव, अखिलेश यादव, संदीप कुमार, शांतनू शर्मा, राजू यादव, रामसिंह, संतसरन सिंह, जयप्रकाश, कन्हैयालाल, दीपक, मनोज कुमार, रिंकू सिंह, भगवती आदि रहे।
अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान
रसूलाबाद/ कानपुर देहात, संतोष गुप्ता । थाना रसूलाबाद के कार्यवाहक कोतवाल सुखबीर सिंह ने पुलिस सब इंस्पेक्टर जय सिंह हासिक खान राजीव कुमार पंकज कुमार व हमराही पुलिस बल के साथ कस्बा तिराहे पर अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने व वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों 4 पहिया वाहनों को चेक कर जनता को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया एवम पैदल गश्त भी किया ।पुलिस के पैदल गश्त से अराजक तत्वों में खलबली मच गई पुलिस को देखकर शराबी इधर उधर छिपते देखे गए । कार्यवाहक कोतवाल सुखबीर सिंह ने कहा मेरे रहते कोई भी अराजक तत्व सम्भ्रांत जनो से अभद्रता नही कर पायेगा ।वैसे आज पैदल गश्त से अराजक तत्वों में खलबली देखी गयी ।
Read More »अराजक तत्वों ने अंबेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त की
घाटमपुर/कानपुर, सिराजी । ग्राम मिरानपुर में अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा.बुझाकर नई प्रतिमा स्थापित करवा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रविवार की रात्रि में अराजक तत्वों द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मिरानपुर के किनारे पार्क में लगी डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सुबह नित्य क्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने पार्क में टूटी पड़ी अंबेडकर प्रतिमा को पार्क में पड़े देखा जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे कोतवाल सत्यदेव शर्मा जाजपुर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार ने ग्रामीणों को समझा.बुझाकर शांत किया। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह ने दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत की तथा दोषियों को सजा दिलवाने का आश्वासन दिया। रविवार अपराहन स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से नई अंबेडकर प्रतिमा अंबेडकर पार्क में स्थापित कर दी गई है।
Read More »प्रेमी ने प्रेमिका को धक्का देकर यमुना में गिराया
हमीरपुर, अंशुल साहू। प्रेम प्रसंग में फांसकर युवक युवती से दो साल तक शारीरिक संबंध बनाए रखा। जब युवती ने शादी की बाद कहीं तो प्रेमी मुकर गया। इसी को लेकर दोनों में यमुना पुल के ऊपर कहा सुनी हो गई। जहां प्रेमी ने प्रेमिका को धक्का दे दिया जिससे प्रेमिका नदी में गिर गई। यह देख नदी में मौजूद मछुआरों ने तुरंत तैरकर प्रेमिका को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात क्षेत्र के मूसानगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 24 वर्षीय युवती का स्थानीय कोतवाली के मेरापुर निवासी एक युवक से संबंध है। शनिवार को युवक ने उसे फोन कर मूसानगर में मिलने को कहा था। इसके बाद प्रेमिका को लेने मूसानगर पहुचा और बाईक से लेकर हमीरपुर मुख्यालय ले आया। जहां पर शाम छह बजे प्रेमी.प्रेमिका में यमुना पुल के ऊपर किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी। तभी प्रेमी ने उसके हाथ से पर्स छीनकर नदी में फेंक दिया और धक्का दे दिया। मछुआरों की मदद से उसे बाहर निकाल लिया वहीं कोतवाली पुलिस युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद प्रेमिका ने बताया कि उसके साथ दो साल से संबंध है। पर्स में उसके साबूत थे युवती ने बताया कि दो साल से शादी का झांसा दिये है एक बार गर्भपात भी करवा चुका है।
आठ छात्र छात्राओं का जेईई में हुआ चयन
राठ/हमीरपुर, जन सामना। जेईई मेंस की परीक्षा में सेठ छोटे लाल एकेडमी के छात्रों ने परचम लहराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या आसिया बुशरा ने बताया कि छात्र जशनप्रीत कौर ने 98.5, अविरल त्रिपाठी ने 97.8, विकास आनंद ने 96.8, भास्कर जय कश्यप ने 91.8 व गौरव सेन ने 90 फीसदी पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। इसी तरह से पिछले साल इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं में सुरभि पुरवार 99.17, विकास गुप्ता ने 98.09, आयुष अग्रवाल ने 92 परसेंटाइल अंक पाए। छात्र छात्राओं के इस प्रदर्शन पर स्कूल स्टाफ समेत मैनेजिंग कमेटी ने सभी छात्र छात्राओं की सफलता पर बधाई दी। प्रधानाचार्या ने बताया कि एडवांस परीक्षा 27 सितम्बर को आयोजित होगी।
Read More »स्वामी ब्रहमानंद की समाधि पर भक्तों ने दी श्रद्धांजलि
राठ/हमीरपुर, जन सामना। बुंदेलखंड मालवीय, संत शिरोमणि, शिक्षा के अग्रदूत स्वामी ब्रहमानंद महाराज का 37वां निर्वाण दिवस ब्रहमानंद महाराज की समाधि पर श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। श्रद्धांजलि समारोह में कस्बे के गणमान्य नागरिकों, छात्र छात्राओं, स्वामीजी के भक्तों, जनप्रतिनिधियों, छात्र छात्राओं और प्राध्यापकों ने समाधि पर शीश झुकाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किए। श्रद्धांजलि से पहले संस्कृत महाविद्यालय के विद्धानों द्वारा गीता पाठ किया गया। जिसमें गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों और स्वामी जी के भक्तों ने अपनी आहुतियां दी। सुबह नौ बजे समाधि स्थल पर पदों का गायन हुआ। इसके बाद विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत उर्फ गुडडू, प्राचार्य डा.नीलम सिंह, लक्ष्मीनारायन सिंह दादा, पूर्व विधायक डा.अम्बेश कुमारी, डा.महेंद्र पाल सिंह, उमाकांत लोधी, डा.सुरेंद्र सिंह, अरविंद मुखिया अतरा, जयसिंह एडवोकेट, हरीचरन सैनानी समेत ब्रहमानंद महाविद्यालय, ब्रहमानंद इंटर कालेज, ब्रहमानंद संस्कृत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों ने स्वामी ब्रहमानंदजी महाराज अमर रहे के नारे लगाते हुए उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित करते हुए माथा टेका। इस अवसर समाधि स्थल को फूलों से खूब सजाया गया था।
Read More »एनआरसी में बच्चों को देखा डाक्टर ने
हमीरपुर, अंशुल साहू। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते कमजोर वर्ग के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ी है। काम के अभाव के साथ-साथ इनके घरों में कुपोषण ने भी दस्तक दी। दुधमुंहे मासूम बच्चे इसकी चपेट में आए तो जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) ने फिर से इन फूल से चेहरों को चमकाने में जुट गए। अप्रैल से लेकर अगस्त माह तक एनआरसी ने 32 कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटाने का कार्य सराहनीय कार्य किया है। कुरारा ब्लाक के शिवनी गांव के रामभजन की एक साल की पुत्री अनुष्का को 8 अगस्त को एनआरसी में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। अनुष्का का उस वक्त वजन 6.450 किग्रा और हीमोग्लोबिन 6.9 ग्राम था। 26 अगस्त को जब अनुष्का की छुट्टी हुई तो उसका वजन 6.900 किग्रा और हीमोग्लोबिन 9.02 ग्राम हो गया था। अस्पताल में उसे एक यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया था। सुमेरपुर निवासी राहुल के 13 माह के पुत्र अंकित को 30 जुलाई को एनआरसी में भर्ती किया गया था। थैलीसीमिया की बीमारी से ग्रसित अंकित के शरीर में भर्ती किए जाते वक्त हीमोग्लोबिन की मात्रा महज 4.5 ग्राम थी और वजन 7.400 किग्रा था। 10 अगस्त को वार्ड से छुट्टी के समय अंकित का वजन 7.750 किग्रा और हीमोग्लोबिन की मात्रा 8.5 ग्राम थी। सरीला तहसील के पुरैनी गांव के मंगल का एक वर्ष का पुत्र हिमांशु 7 अगस्त को एनआरसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। हिमांशु का वजन महज 4.100 किग्रा और हीमोग्लोबिन 6.09 ग्राम था। लेकिन जब सत्रह दिन छुट्टी हुई तो वजन बढ़कर पांच किग्रा और हीमोग्लोबिन 8.09 ग्राम हो चुका था।
Read More »शिक्षक अखिलेश शुक्ला ने किया ब्लड डोनेट
हमीरपुर, जन सामना। अशोक निषाद गुरू ने बताया कि समाजसेवी शिक्षक अखिलेश शुक्ला ने आज 42 वर्ष की उम्र में पीड़ित महिला को ब्लड देकर बचाई जान। माया पत्नी रामकरण निवासी पटिया कुरारा को ब्लीडिंग के कारण शरीर में खून 6 यूनिट ही शेष रह गया था। पीड़ित के परिजन कल से ब्लड की तलाश में भटकते रहे। बुंदेलखंड ब्लड बैंक समिति को सूचना मिलने पर किंग रोड निवासी शिक्षक अखिलेश शुक्ला से संपर्क कर एक यूनिट एबी पांजिटिव ब्लड करवाया डोनेट। ब्लड बैंक समिति रक्तदाता को हृदय से आभार व्यक्त करती हैं। इस मौके पर सहयोगी मित्र पंकज द्विवेदी मौजूद रहे।
Read More »जिगनौडा-इचैली मार्ग उखड़ा होने पर लोग परेशान
मौदहा/ हमीरपुर, जन सामना। विकास खंड क्षेत्र के गांव जिगनौडा से इचैली के बीच विधायक निधि से बन रही सड़क ठेकेदार की लापरवाही के कारण अभी तक पूरी नहीं हुई। खराब सड़क से लोगों का निकलना दुस्वार है। तो वहीं ठेकेदार सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क के अभियान की धज्जियां उड़ा सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। क्षेत्र के गांव जिगनौडा से इचैली मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका था, जिसको तत्कालीन विधायक द्वारा संज्ञान में लेने के बाद इसका इस्टीमेट बना टेंडर भी लगाया गया था, परन्तु ठेकेदार ने इस सड़क के निर्माण के लिए गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया, ग्रामीणों ने बताया कि लगभग चार माह से ऐसे ही गिट्टी पड़ी हुई है। लोगों का निकलना चलना मुश्किल हो रहा है, कई लोग इस सड़क पर बाइक से गिर कर चुटहिल हो चुके हैं। परंतु अभी तक इसका निर्माण नहीं हो सका है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण आवागमन बाधित है। सरकार के द्वारा चलाया जा रहा गड्ढा मुक्त अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ा सरकार को बदनाम किया जा रहा है। एक तरफ सरकार अपनी छवि सुधारने में लगी हुई है तो दूसरी तरफ ठेकेदार की लापरवाही सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं।
Read More »