Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल मार्च

मीरजापुरः सचिचदानन्द सिंह। मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था के बनाये रखने व असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिकों में सुरक्षित वातावरण व संदिग्धों की निगरानी व अभिसूचना संकलन हेतु पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च का प्रारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होकर शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके क्रमशरू संकटमोचन, वासलीगंज, घण्टाघर, कोतवाली शहर, त्रिमुहानी, नारघाट होते हुए सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर वर्तमान समय मे फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 की को देखते हुए अपने घरों में रहकर मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की गयी, उक्त पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनोंध् व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।

Read More »

पेंड़ पर लटके मिले दो युवकों के शव

इटावा। जनपद में एक आम के पेंड़ पर दो युवकों के शव लटकते मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वही बताया जा रहा है कि दोनों युवक जनपद इटावा के उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पटियात के रहने वाले हैं एक युवक का नाम अंकुर यादव है जिसकी उम्र 18 साल है वहीं दूसरा युवक आकाश है जिसकी उम्र 17 साल है दोनों युवक दोस्त थे वही अज्ञात कारणों के चलते दोनों युवकों ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले के बारे में एसएसपी आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है वही मामले का जल्द ही खुलासा होगा कि दोनों युवकों ने क्यों फांसी लगाई।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने विछड़े पिता-पुत्र को मिलाया

⇒कलकत्ता में गुम हुआ व्यक्ति मीरजापुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा मीरजापुर में बरामद
मीरजापुर। कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) के थाना हाबड़ा क्षेत्रान्तर्गत से गुम हुए मूल रूप से गोरखपुर निवासी एक व्यक्ति को मीरजापुर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है ।
ज्ञात हुआ है कि रामप्रवेश जायसवाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी ग्राम-लुचुवी थाना सहजनवाँ जनपद गोरखपुर कलकत्ता में रहकर लोहे का व्यापार करते थे। पिछले एक वर्ष से व्यापार में मंदी आ जाने के कारण लाभ नही हो रहा था जिससे वह बहुत परेशान रहते थे। उसी कारण दिनांक-08.08.2020 को श्री जायसवाल घर से बिना किसी को कुछ बताए कही चले गये थे, जिस संबन्ध में इनके लड़के सूरज द्वारा कलकत्ता के हाबड़ा थाने पर अपने पिता के गुमशुदगी की सूचना दिनांक-09.08.20 को दर्ज करायी गयी थी। वहाँ के पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि रामप्रवेश जायसवाल जनपद मीरजापुर उत्तर प्रदेश में रह रहे है। यह जानकारी प्राप्त होते ही संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम व सर्विलांस टीम सक्रिय हो गयी। उक्त गुमशुदा व्यक्ति का लोकेशन थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बीरशाहपुर में ओमप्रकाश दूबे पुत्र लालमणि दूबे के यहाँ पाया गया।

Read More »

सपा कार्यकर्ताओं ने बांटे समाजवादी आवान पत्र

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव जगमोहन यादव के नेतृत्व में सोमवार को समाजवादी आवान पत्र का वितरण नगला मिर्जा बड़ा, नगला मिर्जा छोटा, अंबेडकर पार्क, बौद्ध नगर आदि क्षेत्रों मे किया गया। इस दौरान पूर्व प्रत्याशी पार्षद मुन्नालाल जटायु, रोहित यादव, वीरता भगत, सुबोध दिवाकर, रोहित शंखवार, सत्यप्रकाश भारती, मुकेश कुमार, देवेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।

Read More »

कार के रौंदने से लोकतंत्र सेनानी की मौत

⇒प्रशासन ने राजकीय सम्मान के साथ कराया अतिंम सस्ंकार
शिकोहाबाद। सोमवार को नगर के मैनपुरी रोड स्थित रामनगर के पास कार के रौंदने से एक लोकतंत्र सेनानी वृद्व की मौत हो गई। वृद्व की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्व के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के प्रशासन लोकतंत्र सेनानी को राजकीय सम्मान देकर उनका अंतिम सस्ंकार कराया। थाने वृद्व के स्वजनों ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
राघवेन्द्र 65 पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी रामनगर थाना शिकोहाबाद लोकतंत्र सेनानी थे। वह सोमवार की सुबह दस बजे अपने खेत से लौटकर घर की तरफ आ रहे थे तभी सामने से आती हुई कार ने वृद्व को रौंद दिया। हादसे में वृद्व की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर ग्रामीणें की भीड एकत्रित हो गई।

Read More »

प्रदेश सरकार से 6 माह की फीस माफ करने की मांग

फिरोजाबाद। शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया। जिसमें प्रदेश सरकार से छह माह की बच्चों की स्कूल फीस माफ करने की मांग की गई। सेवादल अध्यक्ष नूरुल हुदा लाला राईन गांधी कहां है कि कोविड-19 के चलते कारोबार ठप पड़े है। ऐसे में अभिभावक बच्चों की फीस भरने में असमर्थ है। साथ ही कहा कि गरीब परिवारों के पास स्मार्टफोन नहीं है। तो फिर बच्चे आॅनलाइन पढ़ाई कैसे कर सकते है। ऐसे में सरकार को जल्द ही स्कूल खोलकर पढ़ाई सुचारू करानी चाहिए। जिससे बच्चों की पढ़ाई हो सके। इस दौरान शहरीन खान, सोनू खान, समीर, अनिका, सतीश चंद्र अग्रवाल नेताजी, गुलाम जिलानी, फहीम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Read More »

नगर पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान

शिकोहाबाद। नगर के खेड़ा मौहल्ला में नगर पालिका के कर्मचारियों ने सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें कर्मचारियों ने नालों की तली झाड़ सफाई की।
सोमवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार के निर्देशन में सफाई निरीक्षक दिनेश कुमार ने स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें खेड़ा मौहल्ला में बने नाला और नालियों की तली झाड़ सफाई कराई गई। इस अवसर पर ईओ अवधेश कुमार ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिये इस बंदी में जगह-जगह सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिससे नगर में कहीं भी गंदगी ना रहे। उन्होंने कहा कि अब कि बार नगर पालिका को उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर लाना है। चैयरमेन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने लोगों को अपने संदेश में कहा घरों से निकलने वाला कूड़ा रिक्शा या फिर कूड़ेदान में डालें। कूड़ा को इधर उधर नहीं फेंके। जिससे कोरोना महामारी को हराया जा सके।

Read More »

प्रत्येक रविवार को आयोजित होगा माथुर वैश्य इंटनेशनल क्लब का रक्तदान शिविर

फिरोजाबाद। माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब केंद्रीय रक्तदान संयोजिका बबीता शंकर गुप्ता ने कोरोना वैश्विक महामारी के कारण अपने-अपने शहरों में सितंबर और अक्टूबर महीने में प्रत्येक रविवार को रक्तदान शिविर लगाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें सभी पदाधिकारियों से रक्तदान शिविर में बढ-चढकर प्रतिभाग करने की अपील की। जिससे कोरोना महामारी के दौरान देश में ब्लड की कमी न पड़े।

Read More »

हाईवे पर लूट करने वाली गैग के तीन अभिुयक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद पुलिस टीम के द्वारा हाईवे पर लूट करने वाले अन्र्तजनपदीय गैंग के तीन सदस्यों को भारी मात्र में अवैध असलाहों सहित दबोच लिया। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट की बाइक आदि सामान बरामद किया है।
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने कार्यालय पर वार्ता के दौरान बताया कि 28 जुलाई को थाना टूण्डला क्षेत्र एन-एच-2 पर गांव मदावली के सामने कुछ बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार कर लूट लिया था। 21 जुलाई 2020 को थाना नारखी क्षेत्र गढ़ी भूपाल के पास बैक से रूपये निकाल कर बाइक से जा रहे व्यक्ति से दो बाइक सवारो लूट की थी। 24 जुलाई 2020 शिकोहाबाद क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटनाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी टूण्डला, एसओ टूण्डला, एसओजी प्रभारी की सयुक्त टीम को लगाया गया था। आज उक्त टीम को सूचना मिली कि थाना टूण्डला क्षेत्र बनकट की ओर कुछ बदमाश आ रहे है। जो लूट की घटनाओ को अंजाम दिया करते है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुए मटसैना क्षेत्र के गढ़ी सौराम अल्हादपुर निवासी प्रेम कुमार पुत्र कमलेश यादव, राजू उर्फ पुराने पुत्र अमर सिंह नगला भोला थाना फरिहा, लालू उर्फ राज कुमार पुत्र महावीर निवासी नगला दयाली थाना एत्मादपुर जनपद आगरा निवासी अभियुक्तों को मौके से दबोच लिया।

Read More »

धोखा धडी के माध्यम से 57 हजार की नगदी साफ

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र गाॅधी नगर निवासी एक युवक को साईबर क्राइम के माध्यम से 57 हजार रूपये चपट लग गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम आॅफिस जाकर शिकायत दर्ज करायी है।
थाना उत्तर क्षेत्र के गाॅधी नगर निवासी रिषभ माधौरिया पुत्र विमल कुमार माधौरिया के पास विगत दो दिन पूर्व इण्डियन आर्मी के नाम से महिला कुर्ता की खरीदने की फोन द्वारा वार्ता हुए थी। उसी दौरान किसी तरह से धोखा करते हुए एटीएम कार्ड की जानकारी कर ली। उसके बाद 5895 की पहली किस्त सेल द्वारा साफ की गयी। उसके बाद 11 हजार, 22 हजार, 10 हजार के साथ 18 सौ रूपये आदि निकालते हुए लगभग 57 हजार रूपये खाते से साफ हो गये। हजारों की नगदी खाते से गायब होता देख युवक के होश उड गये। जिसकी जानकारी इलाका पुलिस के साथ-साथ पीड़ित ने सोमवार को साइबर क्राइम आफिस पहुंचकर तहरीर दी ।

Read More »