Saturday, November 30, 2024
Breaking News

न दुकानें सजीं, न सजे शिविर: सजा है दाऊ बाबा का दरबार

हाथरस। ना झूला सजे हैं और ना ही हलवा पराठा व खजला की दुकानें सजी है और ना ही महिला मार्केट सजी है। जबकि मेला में चार चांद भी लगाने वाले शिविर भी नहीं सजे हैं। लेकिन ब्रज के राजा एवं सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाले दाऊ बाबा का दरबार सज गया है और आज बलदेव छठ से परंपरागत व पौराणिक तरीके से होते आ रहे 109 वां मेला महोत्सव एवं जन्मोत्सव के अवसर पर दाऊ महाराज व रैवती मैया का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत से महाअभिषेक व पूजा अर्चना आयोजित की गई। इस मौके पर ध्वज स्थापना भी की गई। जबकि पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा मंदिर को पूर्व की तरह रंगीन लाइटों व भव्य फूल बंगला से सजाया गया है। जबकि भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था की गई है।
ब्रज के राजाधिराज एवं सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाले श्री दाऊ बाबा व रेवती मैया के आज 109 वें मेला महोत्सव के मौके पर भले ही इस बार वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते मेला आयोजित नहीं हो रहा है और कोरोना संक्रमण के चलते ही इस बार मेला प्रशासन द्वारा मेला का ठेका नहीं उठाया गया है और ना ही मेले का पंडाल सजा है। जबकि इस बार ना दुकानें हैं, ना झूला और ना ही सर्कस, ना ही डिस्को सजी है। लेकिन ब्रज के राजा के जन्मोत्सव पर पौराणिक व परंपरागत तरीके से होते आ रहे पूजन अर्चन के साथ ही जन्म उत्सव को भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। ब्रज के राजा दाऊ बाबा एवं रेवती मैया के आज 109 वें ऐतिहासिक महोत्सव के अवसर पर किला प्रांगण स्थित ऐतिहासिक मंदिर श्री दाऊजी महाराज पर दाऊ बाबा व रेवती मैया का सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंचामृत से महाअभिषेक किया गया एवं विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर उन्हें नई पोशाक धारण कराई गई और दाऊ बाबा को माखन मिश्री का भोग प्रसादी भी लगाई गई।

Read More »

अवैध खनन में 3 ट्रैक्टर ट्राली व मशीन पकड़ी

हाथरस। तहसील सदर के नवागत एसडीएम एवं आईपीएस प्रेम प्रकाश मीणा ने आज अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राजस्व टीम व कोतवाली हाथरस जंक्शन की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में कस्बा लाढ़पुर के पास से मिट्टी का अवैध खनन करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्राली व मिट्टी का खनन करने वाली मशीन को पकड़ा गया है और इनके खिलाफ थाना हाथरस जंक्शन में कार्यवाही की जा रही है।
बताते हैं एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश मीणा को सूचना मिली थी कि लाढ़पुर क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है और गुप्त सूचना के बाद एसडीएम सदर के निर्देश पर लेखपाल रामनिवास के नेतृत्व में राजस्व टीम तथा थाना हाथरस जंक्शन की पुलिस टीम एसआई आशीष कुमार के नेतृत्व में कस्बा लाढ़पुर के पास चल रहे अवैध खनन पर कार्यवाही करने पहुंच गई और टीम ने मौके से तीन ट्रैक्टर ट्राली व अवैध खनन करने वाली मशीन हरविंदा मशीन को पकड़कर थाने ले आई।

Read More »

निस्वार्थ सेवा संस्थान ने बांटे मास्क

हाथरस। निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार की तरफ से लगातार मास्क बांटने और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने का अभियान लगातार कई दिनों से चल रहा है। यह अभियान हाथरस जंक्शन तक पहुंच गया है। हाथरस जंक्शन में निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार के सदस्यों ने थाना हाथरस जंक्शन के इंस्पैक्टर विनोद कुमार और अन्य पुलिस वालों के सहयोग से थाने के बाहर लोगों को मास्क के लिए जागरूक करते हुये मास्कों का वितरण किया।
जैसा कि ज्ञात है निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार लगातार भोजन का वितरण कर जरूरतमंद एवं भूखे लोगों की सेवा कर रहा है। अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार हो अथवा गरीब बेटियों के विवाह में सहयोग हो। सनिस्वार्थ सेवा संस्थान अपने सामाजिक दायित्व का सदैव निर्वाह करता रहा है।

Read More »

हाथरस रोटी बैंक की जिला कमेटी गठित

हाथरस। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक ने अपनी पहली जिला टीम गठित की। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी संचालित हाथरस रोटी बैंक गत 4 वर्षों से हाथरस में सामाजिक कार्य के रूप में भोजन वितरण सेवा का कार्यक्रम करती आ रही है। जिसके तहत हाथरस रोटी बैंक की जिला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष वैभव गोयल को बनाया गया। वैभव गोयल और प्रदेश सचिव दीपक भारद्वाज, अध्यक्ष लखन सिंह, कोषाध्यक्ष योगेश वशिष्ठ की उपस्थिति में टीम का भी गठन किया गया। जिसमें जिला महासचिव राहुल देव शर्मा, जिला सचिव आशीष कौशिक एवं यश गुप्ता, उपाध्यक्ष बंटी पंडित एवं मनमोहन अग्निहोत्री, ऋषि कुमार सिंह जिला मंत्री, मेघश्याम जिलामंत्री को जिला टीम का कार्यभार सौंपा गया। प्रदेश कार्यकारिणी अब हाथरस जिले के साथ-साथ हाथरस के आसपास के क्षेत्र में भी अपनी इकाई गठित करने की कोशिश करेगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों असहाय एवं गरीबों को भोजन के साथ साथ कपड़ा एवं आवश्यक वस्तुयें उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए संस्कार वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम पूरी तरह से सजग है।

Read More »

हरियाली पर्व पर वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश

हाथरस। भारत विकास परिषद द्वारा एक वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत हरियाली पर्व सरस्वती विद्या मंदिर पर मनाया गया। जिसका शुभारंभ प्रांतीय महामंत्री कैलाश वाष्र्णेय व परिषद के अध्य्क्ष अनिल वाष्र्णेय ने 5 पेड़ ट्री गॉर्ड सहित लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। प्रान्तीय महासचिव ने हरियाली पर्व का महत्व बताते हुए पूरे प्रदेश में ट्र्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण करना, ताकि पेड़ सुरक्षित रहे, साथ ही पेड़ गोद लेने का आव्हान किया।
परिषद के सचिव नरेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष तरुण अग्रवाल, मीडिया सचिव मंनोज अग्रवाल ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अशोक, कदम्ब, नीम के पेड़ लगाए गए। महिला इकाई की वंदना वाष्र्णेय, शालिनी अग्रवाल, श्रीमती संगीता कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया।

Read More »

फिल्म निर्माता शिवकुमार शर्मा के सपने को करेंगे साकार-जैस चौहान

-कौमरी में ब्रजभाषा कमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू
सासनी, हाथरस। गांव कौमरी में ब्रजभाषा फिल्म ऐसोसिएशन (बफा) के तत्वाधान में सिटी फिल्म के बैनर तले बन रही ब्रजभाषा कॉमेडी वेब-सिरीज अनोखेलाल का (शुभारम्भ) विधिवत मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
क्यूटी फिल्म्स के बैनर तले ब्रजभाषा कॉमेडी वेब सीरीज अनोखेलाल का मुहूर्त राजीव विद्या मंदिर, मथुरा निवासी अभिनेता-निर्माता-निर्देशक कन्हैयालाल अग्रवाल प्रोपराईटर कालाचल फिल्म्स् तथा प्रबंधक मास्टर महावीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। फिल्म के प्रथम सीन में एक शहरी युवती गांव में आई और उसकी मुलाकात जब गांव के युवक से हुई तो युवक ने युवती को भुट्टा देकर प्रपोज किया। जिसे युवती ने काफी सराहा और युवक की मूर्खता पर खूब हंसी । फिल्म डायरेक्टर जैस चैहान ने बताया कि हमारे यहां ब्रजभाषा में मात्र तीन फिल्म बनी है। जिसमें लल्लूराम और ब्रजभूमि शिवकुमार शर्मा और जमुना किनारे काका हाथरसी द्वारा बनाई गई। उस जमाने में इन फिल्मों ने धूम मचाई मगर धीरे-धीरे ब्रजभाषा की फिल्मों को सब भूल गये। ब्रजभाषा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उन्होंने फिल्म निर्माता शिवकुमार शर्मा की प्रेरणा से इस फिल्म को चुना और इसके कलाकार को प्रोत्साहित किया। श्री चौहान ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में उनकी टीम में उनकी पत्नी तथा उनके मित्र काफी सहयोग कर रहे हैं।

Read More »

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमन्त्री को ज्ञापन प्रेषित किया

कौशाम्बी, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में आज जिला मुख्यालय मंझनपुर में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी की अगुवाई में तमाम कार्यकर्ताओं ने आंदोलन कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार को दिया।
दिए गए ज्ञापन में गन्ना क्रय मूल्य 285 से बढ़ाकर 325 रू प्रति कुंतल करने, जिले भर में छुट्टा आवारा पशुओं से किसानों की फसलों का नुकसान रोकने एवं आवारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान का मुआवजा देने, जिलेभर में यूरिया, डी ए पी खाद की किसानों को आपूर्ति करने, गौशालाओं में मर गई गायों के जिम्मेदार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने, जिले के सभी पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने एवं जिले के सभी गांवों में किसान सम्मान निधि का कैंप लगाने, जनपद कौशांबी में सिंचाई बन्धु की बैठक कराने, जिला ग्रामोद्योग विभाग में बेरोजगार युवाओं से रोजगार प्रदान करने के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार एवं रिश्वत खोरी की जांच कराने एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने जैसी मांगे शामिल थीं।

Read More »

मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता 31 दिसंबर, 2020 तक बढ़ाई गई

नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के अंतर्गत फिटनेस, परमिट, लाइसेंस, पंजीकरण या अन्य दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 तक करने का फैसला किया है। इससे पहले मंत्रालय द्वारा मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 से जुड़े हुए दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाने के संबंध में इस वर्ष 30 मार्च और 9 जून को परामर्श जारी किया गया था। यह सलाह दी गई है कि फिटनेस, परमिट (सभी प्रकार), लाइसेंस, पंजीकरण या किसी भी अन्य संबंधित दस्तावेजों की वैधता 30 सितंबर, 2020 तक वैध मानी जा सकती है।
देश भर में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए आवश्यक शर्तों के कारण और अभी तक व्याप्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए, यह भी सलाह दी गई है कि उपरोक्त सभी संदर्भित दस्तावेजों की वैधता को लॉकडाउन के कारण बढ़वाना संभव नहीं हो सका है या इसकी इजाजत नहीं दी जा सकी है और जिनकी वैधता 1 फरवरी, 2020 के बाद समाप्त हो गई है या 31 दिसंबर 2020 तक समाप्त हो जाएगी, इनको 31 दिसंबर 2020 तक वैध माना जाए। संबंधित प्राधिकरण को सलाह दी गई है कि वे 31 दिसंबर 2020 तक ऐसे दस्तावेजों को वैध मानें।

Read More »

परिसीमन आयोग के नए कार्यालय पररिसर का उद्घाटन

नई दिल्ली; उमेश सिंह। परिसीमन आयोग के नए कार्यालय परिसर का आज यहां परिसीमन आयोग की अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्रीमती रंजना देसाई द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा, निर्वाचन आयुक्त, श्री अशोक लवासा और आयुक्त सुशील चंद्रा तथा परिसीमन आयोग के कई अधिकारी भी उपस्थित थे। यह कार्यालय होटल अशोका होटल की तीसरी मंजिल पर खोला गया है। इसमें एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के साथ एक सम्मेलन कक्ष भी है।
परिसीमन आयोग ने मार्च 2020 से ही काम करना शुरू कर दिया था। इसकी अबतक चार औपचारिक बैठकें हो चुकी हैं। आयोग के सदस्यों के रूप में प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश को प्रतिनिधित्व दिया गया है। परिसीमन आयोग ने इन राज्यों और प्रदेशों में प्रशासनिक जिलों में कामकाज बंद करने की अंतिम तारीख 15 जून निर्धारित की थी। संबधित जिलों से जुड़े आंकड़े इकठ्ठा करने का काम भी पूरा हो चुका है। परिसीमन आयोग का नया कार्यालय खुल जाने से यह उम्मीद की जा रही है कि सदस्यों के साथ परिसीमन के विषय पर जल्द ही चर्चा शुरू की जा सकेगी और परिसीमन प्रक्रिया पर तेजी से काम हो सकेगा।

Read More »

दो दिवसीय आॅनलाइन इण्टरनेशनल प्राइमरी मैथमेटिक्स कन्वेन्शन सम्पन्न

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आॅनलाइन आयोजित दो दिवसीय  इण्टरनेशनल प्राइमरी मैथमेटिक्स कन्वेन्शन (आई.पी.एम.सी.-2020) सम्पन्न हो गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्यालय की चार अन्तर्राष्ट्रीय छात्र टीमों, तीन राष्ट्रीय छात्र टीमो एवं 20 स्थानीय छात्र टीमों ने बड़े उत्साह से आॅनलाइन प्रतिभाग कर अपने मेधात्व एवं गणित ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्राइमरी वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित हुई। आई.पी.एम.सी.-2020 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज कुमार, डी.जी.एम., एन.टी.पी.सी. ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद दिया तथापि सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. के डायरेक्टर आॅफ स्ट्रेटजी, श्री रोशन गाँधी ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया एवं देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों की हौसलाअफजाई की।
प्रतियोगिता का प्रारम्भिक राउण्ड बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित रहा, जिसमें गणित की विभिन्न विधाओं से प्रश्न पूछे गये। पहले राउण्ड में देश-विदेश की 27 छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से मात्र 6 टीमों को फाइनल राउण्ड की क्विज प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया, जिनमें डेलही पब्लिक स्कूल, शरजाह, बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा, दिल्ली, डेलही पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम, लखनऊ सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस, सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस एवं सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की छात्र टीमें प्रमुख थी। प्रतियोगिता के फाइनल क्विज राउण्ड में सभी 6 टीमों ने अिपने गणित ज्ञान को जोरदार प्रदर्शन किया एवं बजली की गति से सवालों के जवाब देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कांटे की टक्क्र में छात्रों का उत्साह, ज्ञान व मेधात्व देखते ही बनता था तथापि अन्त में तीन टीमों के बीच विजेता व उप-विजेता का चुनाव करने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि डेलही पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम, लखनऊ एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की टीम क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। प्रतिभागी छात्र टीमों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Read More »