Saturday, November 30, 2024
Breaking News

नोडल अधिकारी ने किया क्वारन्टीन सेंटर व सामुदायिक किचन का निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कस्बे के क्वारन्टीन सेंटर व सामुदायिक किचन का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण वही दिये साफ सफाई के निर्देश। नोडल अधिकारी व विशेष सचिव शिव सहाय अवस्थी ने मंगलवार की दोपहर नगर पंचायत शिवली के क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी नगर पंचायत शिवली के क्वारंटीन सेंटर में रोके गए 9 प्रवासी मजदूरों से मिले। उन्होंने खाने पीने व साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत परिसर में खुली सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया और मीनू की जानकारी ली प्रवासी मजदूरों से खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। गुणवत्ता किं जानकारी से संतुष्ट होकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम मैथा रामशिरोमणि, नायब तहसीलदार स्वाति गुप्ता, थाना प्रभारी शिवली वीरपाल सिंह, ईओ शिवली एमलाल गौतम के साथ अन्य नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

प्रवासी मजदूरों के मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री इस्तीफा दें -इंकलाबी नौजवान सभा

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। ट्रेनों में हो रही प्रवासी मजदूरों की मौतों के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा के देशव्यापी प्रतिरोध दिवस कार्यक्रम के तहत आज उसरी गांव में ट्रेनों में हो रही मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल इस्तीफा दें, घर लौट रहे सभी मजदूरों के लिए पर्याप्त खाना पानी का इंतजाम किया जाये। मोदी सरकार लफ्फाजी बंद करे, सभी मजदूरों किसानों नौजवानों के खाते में ₹10000 तत्काल ट्रांसफर किया जाये। सभी प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा के तहत काम दिया जाये, सभी स्कूली बच्चों को किताबें घर तक पहुंचाने की गारंटी हो 69000 शिक्षकों की भर्ती घोटाले मामले की सीबीआई जांच से करायी जाये नारे के साथ प्रतिरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Read More »

गरीब 551 परिवारों को राशन के किटों का वितरण किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डा0 सुधीर एम0 बोबडे एवं विधायक महेश त्रिवेदी ने आज किदवई नगर के वेडिंग वेल गेस्ट हाउस में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के गरीब परिवारों को राशन राहत किटों का वितरण किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण में सहायता हेतु गरीब एवं असहाय परिवारों को खाद्यान्न एवं राशन राहत किटों का वितरण किया जा रहा है, जिससे उन्हें इस संकट के समय में मदद मिल सकें। उन्होनें आगे कहा कि इस प्रकार जनप्रतिनधियों के द्वारा गरीब लोगों को राशन राहत किट का वितरण किया जाना सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में किदवई नगर क्षेत्र के विधायक महेश त्रिवेदी के तत्वावधान में किदवई नगर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के गरीब परिवार के 551 परिवारों को राशन के किटों का वितरण किया गया। विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि सरकार गरीब लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के साथ-साथ अन्य आवश्यक सहायता भी उपलब्ध करा रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे़। इस अवसर पर अनीता गुप्ता, शुभम त्रिवेदी, शिवानन्द शास्त्री, सनी दीक्षित सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Read More »

हारी बाजी को जीतना सिखाती है साइकिल -प्रियंका सौरभ

एक जमाना था जब भारत ही नहीं दुनिया भर में साइकिल का बोलबाला था, धीरे-धीरे इनकी जगह स्कूटर-मोटरसाइकिल और अब कारों ने ले ली, मगर जगह तो ले ली पर साथ ही धरती पर इंसानों के बचने की जगह कम हो गई, कसरत के आभाव में इंसान सुविधा भोगी हो गया, परिणामस्वरुप उसे तरह-तरह की बीमारियों ने घेर लिया। ये सुनने में आपको हैरानी होगी कि अब दुनिया के अधिकांश डॉक्टर रोगियों को आधा घंटा साइकिल चलाने की नसीहत पर्ची पर लिखकर देने लगे है ताकि उनकी शारीरिक क्षमता बनी रहे और दवाइयों के कुप्रभाव न आये।
बचपन में तो हर किसी ने साइकिल चलाई है लेकिन आज के इस दौर में साइकिल जैसी चीजें बहुत कम ही देखने को मिलती हैं। लोग आज कल मोटरसाइकिल और कार से जाना ज्यादा पसंद करते हैं। मगर क्या आपको मालूम है कि साइकिल आपके सेहत के लिए कितने फायदेमंद साबित हो सकती है। बचपन में जब हम साइकिल चलाते थे तो हमारी सेहत बनी रहती थी और हमे किसी भी बीमारी लगने का खतरा नहीं होता था। यहां तक कि साईकिल चलाने के बाद भी हम पूरा दिन एक्टिव रहते थे।

Read More »

कानपुर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का स्टिंग वीडियो वायरल जमातियों को आतंकी बताया

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डा0 आरती लाल चंदानी का स्टिंग वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप प्राचार्या से जानकारी करने पर पता चला की वायरल वीडियो लगभग 70 दिन पुराना हैं। पर उस वीडियो में प्राचार्या द्वारा एक विशेष समुदाय को आतंकी शब्द से सम्बोधित करना भारी पड़ गया।
आपको बताते चले की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश भर में लाॅकडाउन लगा हुआ हैं। और इस बीमारी से सबसे ज्यादा जमाती लोग ग्रसित बताये जा रहे हैं। उनमें से कुछ का उपचार कानपुर के कोविड- 19 सेन्टर में चल रहा था। जिसमे जिम्मेदारों द्वारा इस तरह के बयान से मुस्लिम समाज के लोगों में बड़ा आक्रोश व्याप्त हैं।
क्या कहना हैं प्रचार्या का 
वही इस विषय में जब डा0 आरती लाल चंदानी से बात की तो उन्होने बताया की ये वीडियो लगभग 70 दिन पुराना हैं। और ये बहुत ही गलत हैं किसी का स्टिंग बनाना साथ ही स्टिंग बनाने वाले मुझसे अनैतिक ठेका लेना चाहते थे। जिसे मेरे द्वारा मना करने पर इस वीडियो को वायरल किया गया मुकदमा दर्ज करने के लिये शिकायती पत्र दे दिया गया है।

Read More »

अधिशाषी अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण। नगर पंचायत शिवली में जायजा करने पहुंचे अधिशाषी अधिकारी गांधी नगर, सुभाष नगर, साकेत नगर, शिवाजी नगर में किया औचक निरीक्षण मौके पर सभी कर्मचारी कार्य के दौरान उपस्थित पाए गए। वही सफाई कर्मचारी को सख्त हिदायत दी कि सफाई में किसी तरह की कौताही न बरती जाये। इस मौके पर कर्मचारी अमन पाठक, अवनीश शुक्ल, राधारमण सहित अन्य कर्मचारी के साथ सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

उरई के लाल ‘ राज किशन ‘ ने किया कमाल

उरई, जन सामना ब्यूरो। शहर के मोहल्ला नया राम नगर निवासी राज किशन सिंह ने जल सेना में सब – लेफ्टीनेंट के पद पर चयनित होकर माता पिता व जिले का गौरव बढ़ाया है। राज किशन ने अपने  स्वर्गवासी पिता की इच्छा को पूरा किया है। शनिवार को पास आउट के बाद अब उनकी ज्वॉइनिंग होनी है। रविवार को उनके घर पर फोन से बहुत से लोगों ने बधाई दी। राज किशन की शिक्षा दीक्षा सैनिक स्कूल लखनऊ में हुई है। वर्ष 2017 में उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास की थी। इसके बाद ट्रेनिंग के लिए चले गए। अब शनिवार को पास आउट के बाद उनकी नियुक्ति प्रक्रिया हुई है। इसको लेकर राज किशन के घर वाले बेहद उत्साहित हैं। रविवार को उनके घर पर मित्रों व रिश्तेदारों ने फोन पर तमाम बधाई संदेश भेजे। मां पूनम ने कहा कि उनके बेटे ने परिवार का तो नाम रोशन किया ही है, जिले का भी मान बढ़ाया है।

Read More »

पैरा-मेडिकल स्टाफ द्वारा नियमित रूप से कोविड संक्रमित व्यक्तियों की अपेक्षित देखभाल की जाए: राजेन्द्र कुमार तिवारी

जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा कोविड प्रभावित मरीजों से फोन पर संवाद स्थापित कर उनका फीडबैक प्राप्त किया जाए: मुख्य सचिव
राशन की दुकानों पर खाद्यान्न के समुचित वितरण हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती अवश्य कराई जाए: राजेन्द्र कुमार तिवारी
प्रत्येक गोदाम तथा राशन की दुकान पर कहीं भी घटतौली कतई न होने पाए: मुख्य सचिव
प्रवासी श्रमिकों तथा सभी असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को शासन के निर्देशानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए: राजेन्द्र कुमार तिवारी
समस्त कोरेन्टाइन होम एवं आश्रय गृहों का नियमित रूप से निरीक्षण कर वहां पर भोजन, स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए कि कोविड-19 की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु समस्त कोविड अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से निरीक्षण (राउण्ड) किया जाए तथा मरीजों को देखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पैरा-मेडिकल स्टाफ द्वारा भी नियमित रूप से अपेक्षित देखभाल की जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में प्रतिदिन चादर बदली जाए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण भवन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं गुणवत्तायुक्त भोजन समय पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड प्रभावित मरीजों से फोन पर संवाद स्थापित कर उनका फीडबैक भी प्राप्त किया जाए।

Read More »

मुख्यमंत्री माटीकला ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र हेतु करे आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो।  ’’उ0 प्र0 माटीकला बोर्ड’’ के अंतर्गत ’’मुख्यमंत्री माटीकला ग्रामोद्योग रोजगार’’ योजना संचालित की गयी है जिसमें वर्ष-2019-20 के अन्र्तगत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक की पात्रता उम्र- 18-55 वर्ष, शैक्षिक योग्यता- 8 वीं पास, लाभार्थी, माटीकला, माटी शिल्पकला की किसी विद्या के तहत प्रशिक्षण/प्रमाण पत्र प्राप्त कारीगर/माटीकला परम्परागत जानकारी हो , योजना के पात्र हैं इस योजना के तहत अधिकतम प्रोजेक्ट काष्ट सीमा 10.00 लाख है। जिसमें लाभार्थी को प्रोजेक्ट काष्ट का स्वयं का अंशदान 05 प्रतिशत होगा तथा इस योजना में लाभार्थी को पूंजीगत धनराशि पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में अनुदान स्वरूप दी जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते  जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि  इच्छुक पुरूष/महिलाए जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष है। इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन पत्र कार्यालय दिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (बैंक ऑफ इंडिया के प्रथम तल पर) चिटिकपुर चौराहा रनियां कानपुर देहात से आवेदन प्राप्त कर दिनांक-25 जून 2020 तक जमा कर सकते हैं।

Read More »

कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु करे आवेदन: संजीव कुमार सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित ’’मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना’’ के अन्र्तगत ग्रमीण क्षेत्र में 20000 तक की आबादी में कुटीर उद्योग स्थापित करने के लिये उत्पादित/सेवा इकाई के अन्र्तगत उपरोक्त योजना के पोर्टल पर अपना दिनांक-20 जून 2020 तक सायं 5ः00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उत्पादित/सेवा इकाई के अन्र्तगत 10.00 लाख तक ऋण के पूंजीगत धनराशि पर सामान्य वर्ग को 4% ब्याज एवं अन्य सभी वर्गों एवं महिलाओं के लिये 0% का ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
उपरोक्त जानकारी देते जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक पुरूष, महिलाऐं जिनकी उम्र कम से कम 18-50 वर्ष के पालिटेक्निक, आई0टी0आई0 प्रशिक्षित बेरोजगार एवं परम्परागत कारीगर को वरीयता प्रदान की जायेगी इच्छुक लाभार्थी http://www.upkvib.gov.in/ पोर्टल पर आवेदन आनलाईन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय दिवस में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय रनियां कानपुर से सम्पर्क करें।

Read More »