Friday, November 29, 2024
Breaking News

मुकदमा वापस ना लेने पर मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर निवासी अरविंद सिंह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। कि बीती 16 जून 2019 को पड़ोसी अनिल द्वारा अभद्रता व अश्लीलता की गई थी जिसका मुकदमा माती न्यायालय में विचाराधीन है इस मुकदमे को वापस लेने के लिए अभियुक्त गण अक्सर उस पर दबाव बनाते हैं।दिनांक 26 अप्रैल 2020 को अपने घर से बाजार सब्जी खरीदने जा रहा था रास्ते में घात लगाए बैठे राकेश अनिल संदीप श्याम सिंह भरत सिंह नेम सिंह छेदा आनंद व लोधा ने उसे घेर कर मुकदमा वापस लेने का दबाव डाला मना करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर बचाने दौड़ी पत्नी व पुत्री को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

पावर प्लांट की ओर से 2000 मास्क भेट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करने एवं उनको कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए सोमवार दोपहर  नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के सीईओ मोहन रेड्डी के नेतृत्व में जनरल मैनेजर शंकर कुट्टलम ने स्थानीय तहसील कैंपस कार्यालय में एसडीएम घाटमपुर वरुण कुमार पांडे को 2000 मास्क भेंट किए। इस मौके पर मौजूद उप महाप्रबंधक एचआर पंकज कुमार ने बताया कि पूर्व में एन यू पी पी एल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन रेड्डी द्वारा जिलाधिकारी कानपुर नगर को 6100 व स्थानीय घाटमपुर प्रशासन को 5000 मास्क वितरण के लिए उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पीड़ित आम जनता की मदद के लिए कारपोरेशन हर संभव प्रयास कर रहा है।

Read More »

शिविर में स्वेच्छा रक्तदान में दिखाई रूचि

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कहते हैं कि जज्बा दिल में हो तो मंजिल आसान होती है, ऐसा ही जज्बा एक इंडिस्ट्रियल ऐरिया में मैनेजर के रूप में मौजूद युवा ने सपत्नी रक्तदान देकर कर दिखाया। जिला अस्पताल ब्लडबैंक में स्वेछा से रक्तदान करने के लिए लगाए गये शिविर में रक्तदाताओं ने कोरोना मरीजों के साथ अन्य बीमार लोगों की सहायता के लिए अपनी पहल शुरू करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
सोमवार को जिला अस्पताल में स्वेछरक्तदान शिविर का अयोजन किया गयां जिसमें लोगों ने स्वेच्छा से कोरोना तथा अन्य लोगों के लिए रक्तदान किया। इसमें गांव सात बरामनी के नगला पंछा हाल निवासी बल्देव नगर कोटा रोड हाथरस के कृष्ण कुमार शर्मा ने सपत्नी रक्तदान किया। और लोगों को प्रेरित किया कि रक्तदान से शरीर में कोई नुकसान नहीं होता बल्कि नए रक्त का संचार होकर नई सोच और देश तथा समाज के प्रति कुछ करने का जज्बा पैदा होता है।

Read More »

दूसरे राज्य से आए मजदूरों का किया परीक्षण

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रद्धुम्न कोल्ड स्टोरेज में आए मजदूरों की जांच कर उन्हें घर भेजा गया। इनकी जांच एमओआईसी डा. प्रदीप रावत ने अपनी टीम के साथ की।
बता दें कि लाॅक डाउन से पूर्व यह मजदूर कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करने आए थे। जो लाॅक डाउन लागू होने के कारण यहीं रूक गये। चूंकि लाॅकडाउन की स्थिति काफी लंबी हो गई और उधर काम भी बंद हो गया। जिसे लेकर मजदूरों का उनके घर जाना जरूरी हो गया। इन मजदूरों की जांच के लिए कोल्ड स्वामी ने प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से चिकित्सकों द्वारा जांच कराई। मजदूरों की जांच के लिए सेंपल भरे गये और रिपोर्ट आने तक इंतजार करने को कहा गया। यह मजदूर कोल्ड में 15 फरवरी को आए थे। जिनके सेंपल लेकर जांच को भेजे गये है।

Read More »

समाज के सर्वांगीण उन्नति हमारी प्रतिज्ञा-मोहन भागवत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूज्य सर संघचालक मोहन भागवत ने बौद्धिक वर्ग के तहत वर्तमान परिदृश्य एवं हमारी भूमिका विषय पर स्वयसेवकों को संबोधित किया। नागपुर से पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन संचालित किया गया। जिसका सजीव प्रसारण विभिन्न माध्यमों से किया गया जिसे स्वयसेवकों ने घर पर रहकर परिवार के साथ देखा।
संघ के सरसंघचालक ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश वैश्विक संकट कोरोना वायरस से उत्पन्न चुनौती का सामना करने में जुटा है। जहाँ संकट गंभीर है वहीं देश के नेतृत्व सहित सम्पूर्ण समाज का योगदान भी अद्भुत है। इस संकट के समय भारत के वर्तमान सामाजिक एवं राजनैतिक नेतृत्व के साथ समाज का व्यवहार सम्पूर्ण विश्व के लिये एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर खड़ा हुआ है। संघ के स्वयंसेवक भी समाज के साथ मिलकर अपना योगदान दे रहे हैं।

Read More »

डा. योगेन्द्र की माताजी के निधन पर शोक: नहीं करेंगे मृत्युभोज

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज क्षत्रिय समाज के लोगों ने गाँव हतीसा भगवन्तपुर पहुंच कर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सिंह गहलौत की माताजी व युवा चिकित्सक डा. संदीप गहलौत की दादीजी श्रीमती प्रेमवती पत्नी स्व. विष्णु पाल सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए माताजी के छाया चित्र पर शोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए उनके श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दीं। शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद समाज के लोगों ने क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत से मृत्युभोज (तेरहवीं संस्कार) जैसी कुरीति पर विचार विमर्श करते हुए इसे समाप्त करने के लिए प्रस्ताव रखा। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मतेन्द्रसिंह गहलौत, हरेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह व भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामबीर सिंह परमार ने कहा कि इसकी शुरुआत आप अपने आप से करें।

Read More »

कोतवाली सदर प्रभारी ए.के. सिंह व उनकी टीम का हुआ अभिनन्दन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसियेसन कार्यालय वाटर वर्क्स कॉलोनी पर आज कोतवाली सदर प्रभारी एके सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों का मेडल पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया।
कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट जिला अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर, ब्रज प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बासुदेव माहौर एवं पदाधिकारी डॉ. सोहन लाल, डॉ. रक्षपाल सिंह, मुबीन खान, पंकज तिवारी, रोहित माहौर, राम गोपाल दीक्षित, सीए विवेक वाष्र्णेय द्वारा सम्मानित किया गया। जबकि कोतवाली सदर के जनवीर सिंह, एसआई मुन्नालाल, एसआई बलवीर सिंह तथा कांस्टेबल राजेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, राकेश कुमार भाटी, कुमारी पारुल, कुमारी मनु आदि पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हुए पुलिस योद्धाओं को सेल्यूट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा एसो. के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी ने उनका आभार व्यक्त किया।

Read More »

एटा हत्याकांड में कार्यवाही की मांगःरोष

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा एटा में 5 सदस्यों की हत्याकांड में कार्यवाही की मांग को लेकर महासंघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत द्वारा शासन को पत्र भेजा गया है और कार्यवाही की मांग की है।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि परशुराम जयंती के दिन एक ही परिवार के राजेश्वर प्रसाद पचैरी उम्र 75 वर्ष, दिव्या पचैरी उम्र 35 वर्ष, आयुष पचैरी उम्र 8 वर्ष, बुलबुल उपाध्याय उम्र 10 वर्ष, लालू उम्र 1 वर्ष की गला काट कर हत्या कर दी गई। प्रदेश सरकार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जबकि एटा की पुलिस इस प्रकरण में लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। यह नितांत ही गलत है। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष पंडित रामेश्वर सारस्वत द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के नाम ज्ञापन डाक द्वारा भी भेजा गया है तथा अपनी ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक लखनऊ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा को भी ट्वीट किया गया है तथा दोषियों के प्रति कड़ी कार्रवाई हेतु लिखा गया है।

Read More »

संस्कार वेलफेयर सोसाइटी घूम-घूम कर कर रहे हैं भोजन वितरण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पूरे शहर में जगह-जगह घूम-घूम कर भोजन वितरित कर रहे है जो बाहर के व्यक्ति शहर में फंसे हुए है किसी भी परिचित के द्वारा बताने पर उनको राशन के पैकेट भी पहुंचाए जाते हैं।
प्रतिदिन भोजन के 550 पैकेट संस्था के कार्यालय विनोद विहार कॉलोनी, अलीगढ़ रोड, हाथरस पर बनवा कर जरूरतमन्द, गरीब एवं असहायों को भोजन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
आज भी शहर में गोपेश्वर, तालाब चैराहा, रमनपुर, गिजरौली, अलगर्जी नगला, कांशीराम, तमना गढ़ी, चमन विहार, मैण्डू, हतीसा, दयान्तपुर, रावत कॉलोनी, बेलनशाह कोठी आदि जगहों पर जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराया गया।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने शहर में भ्रमण कर देखी व्यवस्था

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने सोमवार को सुहागनगर, भीमनगर चौराहा, जैन मंदिर, रसूलपुर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सावधानी पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए। साथ ही सख्ती से लाॅकडाउन का पालन कराने की बात कही। डीएम-एसएसपी ने भ्रमण के दौरान बैंक व मेडीकल स्टोर पर खडे लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के प्रति जागरूक एवं मास्क लगाने पर जोर दिया।

Read More »