प्रशासन के कम्युनिटी किचन के द्वारा भोजन पहुंचाने के दावे फेल
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (SK Chittodi)। जनपद में कोरोना वायरस के चलते सम्पूर्ण लाॅकडाउन है। ऐसे में काम धंधा बंद होने से गरीब, बेसहारा व मजदूर परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मंगलवार को भूख से व्याकुल मजदूरों के परिवार शिकोहाबाद नहर पुल पर आ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने एक सामाजिक संस्था से केला, बिस्किट दिलवाकर इनकों शांत कराया। मजदूरों के इस हंगामे से जिला प्रशासन के कम्युनिटी किचन के द्वारा गरीबों तक भोजन पहुंचाने का दावे पर सबालिया निशान खड़ा हो गये है।
वैश्विम महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लाॅकडाउन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील के बाद जो मजदूर जहां है वही रूक गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से कम्युनिटी किचन आदि के माध्यम से प्रत्येक गरीब, बेसहारा, असहाय और जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाने के निर्देश दिये है। जिला प्रशासन द्वारा भी जनपद में अनेकों कम्युनिटी किचन खोलकर प्रत्येक गरीब तक भोजन पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन मंगलवार को जो हुआ वह चैकाने वाला था। शिकोहाबाद नहर पटरी पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे करीब 50 से अधिक लोग जिनमें महिलायें, पुरूष व बच्चे भी शामिल है। भूख से व्याकुल होकर नहर पुल पर आ गये। मजदूरों का आरोप था कि लाॅकडाउन के पहले वह यहां आलू खोदने की मजदूरी करने आये थे लेकिन लाॅकडाउन होने के कारण वह यहीं फंस गये है। लाॅकडाउन के कारण काम भी बंद है। ऐसे में उनके सामने परिवारों के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गयी है। लाॅकडाउन के बाद से ही उनके पास भोजन कभी आ जाता है तो कभी नही आता है।
युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
मीरजापुर। थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के ग्राम महुआरी कलाँ निवासी हुबलाल पाल की पत्नी सरोज पाल द्वारा करीब 4 बजे द्वारा अपने घर के कमरे में छत की कुन्डी से प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया। सूचना पर थाना प्रभारी विन्ध्याचल द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया। बताया जाता है मृतका का मायका ग्राम महुगढ़ थाना हलिया में था। मायके वालो को सूचित कर दिया गया है। मृतका के कोई बच्चे नही है व शादी करीब सात वर्ष पूर्व हुई थी। शव का पंचनामा करके सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भी किया गया।
Read More »डीएम ने सिरसागंज मंडी परिषद का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह मंगलवार को सिरसागंज मंडी परिषद में खाद्य रसद विभाग के गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहाॅ उन्होंने केन्द्र प्रभारी से कहा कि कें्रद पर आए किसी भी किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही क्रय प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने निरीक्षण के दौरान केंद्र पर तुले हुए बोरे का वजन भी कराकर देखा। जो सही पाया गया। डीएम ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि उप जिलाधिकारी के संपर्क में रहते हुए खरीद कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने केंद्र प्रभारी को यह भी निर्देश दिए कि है गेहूं क्रय केंद्र पर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनको बैठाने व पीने के पानी आदि की व्यवस्था का भी पूरा ख्याल रखा जाए।
सांसद प्रो. एसपी सिंह बघले ने टूंडला में कराया सेनिटाइजेशन
टूंडला। मंगलवार को आगरा सांसद एवं टूंडला के पूर्व विधायक प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा टूंडला नगर में किसानों की मदद से सभी 25 वार्डों में सेनिटाइजेशन कराया गया। इस दौरान सांसद ने सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन को कोरोना से लड़ने का अहम हथियार बताया।
आगरा सांसद व पूर्व विधायक टूंडला प्रो. एसपी सिंह बघेल मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे टूंडला पहुंचे, जहां हाईवे रीजेंसी से उन्होंने 25 ट्रैक्टरों को सेनिटाइजेशन की मशीन लगवाकर सभी 25 वार्डों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि केवल सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन के जरिये ही कोरोना जैसी महामारी को रोका जा सकता है। लोग इसका स्वतः ही पालन करें। इस दौरान स्वयं उन्होंने टूंडला के स्टेशन रोड पर सुभाष चैराहे से लेकर दीपा चैराहे तक हर दुकान, बैंक, क्लिनिक आदि को सेनिटाइज किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए किसानों की मदद से बघेल सेनिटाइजेशन मॉडल अब टूंडला में शुरू किया गया है। आगरा में इस मॉडल के जरिये हर गली और रोड को सेनिटाइज करने का कार्य किया गया है। इस दौरान सभी किसान,सभासद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए।
फिरोजाबाद नर्सिंग स्कूल को बनाया जायेगा क्वारंटाइन सेंटर
सीएमओ ने टीम के साथ किया निरीक्षण, व्यवस्थाऐं दुरूस्त करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। गांव रसीदपुर कनेटा स्थित फिरोजाबाद नर्सिंग स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीम के साथ फिरोजाबाद नर्सिग स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया। जहाॅ व्यवस्थाऐं सुनिश्चि करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। सीएमओ डा. शिव कुमार दीक्षित ने बताया है कि परिस्थितियों को देखते हुए जनपद में क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था लगातार बढ़ाई जा रही है। हर एक सेंटर में लेटने के अलावा शौचालय भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा के इंतजाम होंगे ताकि कोई अव्यवस्था न फैला सके।
बैक कर्मियों ने लोगों से कराया सोशल डिस्टेसिंग का पालन
मेडीकल स्टोर पर नहीं रखा जा रहा सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल, कोरोना संक्रमण से बेपरवाह दिखे लोग
फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सख्त दिख रहा है। लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की जा रही। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। मंगलवार को मेडीकल स्टोर एवं बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिली। कही-कही लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते नजर आये तो कहीं नही होते दिखा। आशा मेडीकल स्टोर एवं मनोज मेडीकल स्टोर पर लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते नजर नहीं आये। वहीं टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली में भारतीय स्टेंट बैंक की शाखा पर लोगों को सोशल डिस्टेसिंग में खडा किया गया। साथ ही बैंक को सेनीटाइजेशन भी किया गया। शहर में स्थित विजय बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल, आईडीबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, यूकों बैंक पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए लाइन में लोग नजर आये।
लॉकडाउन और रमजान व तरावीह
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। काजी ए शहर घाटमपुर सरताज रजा कादरी ने रमजान के महीने में भी लाक डाउन के नियमों का पालन करने की मुस्लिम समाज से अपील की है। उन्होंने कहा कि रहमतों और बरकतों का महीना रमजान उल मुबारक आने वाला है। सब्र और इबादत का महीना है। इसलिए पूरी दुनिया के मुसलमान अपने रब को राजी करने के लिए इस महीने में खूब इबादत करते हैं। मगर जैसा कि आप लोग जानते हैं। कि एक लाइलाज बीमारी कोरोना से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है। और हमारे मुल्क में भी इससे बचने की तदबीर के तौर पर लाक डाउन की मुद्दत बढ़ा दी गई है। जिसमें माहे रमजान का भी कुछ हिस्सा आ रहा है। इसलिए इस महामारी से बचाव और इज्जते नफ्स की हिफाजत के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। हुकूमत की तरफ से जितने लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत हो (इमाम, मोआज्जिन और मस्जिद में काम करने वाले) उतने लोग ही पांच वक्त की नमाज व तरावीह मस्जिद में अदा करें। बाकी लोग अपने घरों में अगर मुमकिन हो तो पूरा कुरान या सूरह तरावीह और दीगर नमाजे घर पर ही रह कर पढ़ें। मस्जिदों में भीड़ लगाकर अपने आपको खतरे में ना डालें। रमजान का चांद देखने का खास एहतमाम करें। चांद नजर आ जाए तो मोबाइल नं० 8707339298, 8853381125 पर सूचना दें। जिससे प्रशासन को सूचित करके शहादते शरई कि सूरत बनाई जा सके। जकात,सदकात व खैरात जरूरतमंदों तक पहुंचाते रहे। दीनी मदारिस का भी ख्याल रखें। और गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करते वक्त नुमाइश न करें। दुआ है कि परवरदिगार रमजान की रहमतों और बरकतों के सदके आलमें इंसानियत को इस महामारी से निजात अता फरमाए।
Read More »डा0 आनंद प्रकाश का कोरोना पॉजिटिव होना अफवाह मात्र
कानपुर, अर्पण कश्यप। बीते दिन किदवई नगर के चंद्र गंगा अपार्टमेंट के निवासी वीरेंद्र अग्रवाल को कोरोना संदिग्ध जान कर क्वारंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जो की आज 21 अप्रैल मगंलवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।
साथ ही वीरेंद्र अग्रवाल के साथ रतनलाल नगर के निवासी ड़ा0 आनन्द प्रकाश का नाम भी सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा था। जिसमे उन्हे वीरेंद्र अग्रवाल का सम्पर्की बताया गया था।
रिर्पोट आने के बाद डा0 आनन्द से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनका वीरेंद्र अग्रवाल से कोई समबंध नहीं हैं। न ही वो उन्हे जानते हैं सोशल मीडिया पर केवल भ्रामक खबर वायरल हो रही हैं। रिर्पोट आने से पहले वो काफी परेशान थे पर अब उन्होंने राहत की सांस ली हैं।
तब्लीगी जमात इस देश के मुसलमान की पहचान नहीं है
कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई में भारत धीरे धीरे लेकिन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि देश मेंकोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की गति कम हुई है। यह संख्या अब 7.5 दिनों में दुगुनी हो रही है। लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कोरोना से इस लड़ाई के दौरान निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात का मारकज़ सबसे कमजोर कड़ी साबित हुआ। और शायद इसी वजह से यह संगठन जिसके नाम और गतिविधियों से अब तक देश के अधिकतर लोग अनजान थे आज उसका नाम और उसकी करतूतें देश की सुरक्षा एजेंसियों से लेकर आम आदमी की जुबां पर है। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं निकाला जाए कि तब्लीगी जमात के अस्तित्व से दुनिया अनजान थी। विश्व के अनेक देशों की खुफिया एजेंसियों की नज़र काफी पहले से इन पर थीं। काफी पहले से ही इन पर विभिन्न देशों में होने वाली आतंकवादी गतिविधियों में परोक्ष रूप से शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं।
Read More »राशन कोटेदार पर दबंगई का आरोप
कानपुर, अर्पण कश्यप। जरौली फेस-1 में नरपत नगर इलाके में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में कोटेदार सिद्धगोपाल द्विवेदी पर कम राशन देने, असमय दुकान खोलने का व अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा आज मंगलवार सुबह जमकर हंगामा काटा। राशनकार्ड धारक क्षमा तिवारी ने बताया कि उसके घर में तीन यूनिट हैं। जिसके हिसाब उसे 9 किलो गेंहू मिलना चाहिये पर कोटेदार मुझे केवल साढ़े सात किलो ही राशन देता हैं।
वही जब कोटेदार का मन होता हैं। तब दुकान खोल कर राशन बाॅटने लगता हैं आज भी करीब 50 लोग सुबह 5 बजे से ही लाईन में लगे थे। सुबह के 9ः30 बजे कोटा बंद होने की जानकारी दी जा रही हैं।
जिससे अक्रोशित होकर सभी राशनकार्ड धारकों ने मिलकर कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।