Friday, November 29, 2024
Breaking News

सेनेटाइज टीम के सदस्य से मारपीट का आरोपी पहुंचा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम की सेनेटाइज टीम के सदस्य से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना लाइनपार के गिहार कालोनी नगला विश्नू में गुरूवार को नगर निगम की टीम सेनेटाइज करने पहुंची थी। आरोप है कि तभी मौहल्ले के चार युवकों ने टीम के एक सदस्य के साथ मारपीट कर दी थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। जवकि एक आरोपी फरार था। पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी गोपाल पुत्र प्रभूदयाल निवासी नगला विश्नू लाइनपार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

गल्ला निकालते समय थ्रेसर की चपेट में आकर किसान की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज के गांव जहांगीरपुर में शुक्रवार की प्रातः गल्ला निकालते समय थ्रेसर की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी। वही इसी थाना क्षेत्र के गांव बुधिया में एक बालिका थ्रेसर की चपेट में आकर घायल हो गयी। घायल को जिला अस्पताल लाया गया है।
जहांगीरपुर निवासी अरविन्द (35) पुत्र रामनाथ शुक्रवार की प्रातः खेत पर थ्रेसर से गल्ला काट रहा था। बताया जाता है कि तभी गल्ला निकालते समय वह अचानक थे्रेसर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही कटकर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों एकत्रित हो गये। अरविन्द की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है। वहीं दूसरी घटना में नगला बुधिया निवासी तेजपाल सिंह की पुत्री रंजना (12) शुक्रवार को खेत पर गल्ला कटवा रही थी तभी अचानक रंजना का हाथ थ्रेसर में आकर कट गया। जिससे वह घायल हो गयी। मौके पर मौजूद लोग व परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार जारी है।

Read More »

जिलाधिकारी ने की आईएमए के साथ बैठक

चिकित्सक पीपीई किट आदि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुये मरीजो का करें उपचार-जिलाधिकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने इण्डियन मेडिकल ऐशोसिएसन के पदाधिकारी व प्राईवेट चिकित्सकों के साथ शुक्रवार को अपने शिविर कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक कर जनपद में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें कहा सभी चिकित्सक समस्त जरूरतमंदो का निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये उपचार करेंगे। उन्होनें कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये सभी चिकित्सकों को निर्देश दिये है कि वह पीपीई किट आदि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुये ही उपचार करें। उन्होनें सभी चिकित्सकों को यह भी निर्देश दिये है कि वह मरीजों का इलाज करने से मना नही करें और सामाजिक दूरी का पालन करते हुये सभी का इलाज करें। उन्होनें कहा कि उनके यहाँ आये हुये मरीजो का पूरा लेखा-जोखा का रजिस्टर पर अंकन कर रिकाॅर्ड अपने पास सुरक्षित रखें। साथ ही कोरोना संक्रमण के लक्षण होने व संदिग्ध मरीज होने पर उसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी एसके दीक्षित एवं नगर मजिस्ट्रेट कुॅवर पंकज को उपलब्ध करायें। ताकि उस मरीज को क्वारनटाईन कर जाॅच करायी जा सकें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एसके0 दीक्षित, पीके जिंदल, विनोद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, आरबी शर्मा एवं सुनील भारद्धाज आदि उपस्थित रहें।

Read More »

डीएम-एसएसपी ने मंडी समिति एवं हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र का किया निरीक्षण

बेजवह घूमने वाले एवं बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्यवाही के निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल एवं नगर आयुक्त विजय कुुमार के संग सबसे पहले कोटला रोड स्थित सब्जी मण्डी पहुंचे। जहाॅ उन्होंने मंडी स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आरतियों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों के साथ थाना रसूलपुर पहुंचे। जहाॅ से पैदल भ्रमण करते हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण किया। जहाॅ ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी का जायजा लिया। वहीं हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। इसके बाद शहर के प्रमुख चैराहो का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों से बिना मास्क के आने जाने वाले व्यक्तियों एवं बेवजह घूमने वालों को विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ सिटी डा. अरूण कुमार मौजूद रहे।

Read More »

डीएम ने अग्रिम आदेश तक बाजार बंद रखने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शुक्रवार को पूरी तरह बाजार बंद करने के निर्देश अग्रिम आदेश तक जारी किए हैं। यह निर्णय फिरोजाबाद में लगातर बढ़ रहे कोरोना पाॅजीटिव के मामले का लेकर लिया गया है। वहीं आज पूरी तरह बाजार बंद रहा। डाक्टर एवं मेडीकल स्टोर की दुकान ही खुली। वहीं जनपद की पुलिस सक्रिय दिखी। वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। सुबह से ही जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, नगर आयुक्त विजय कुमार के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शुक्रवार को डीएम के आदेश पर बाजार पूरी तरह बंद रहा। दूध, सब्जी एवं किराना स्टोर की दुकानें नहीं खुली। मेडीकल स्टोर ही खुले। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा मेडीकल संचालकों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए दवा वितरण के निर्देश दिए गए। वही पुलिस प्रशासन काफी सख्त दिखाई दिया। वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। कई वाहन चालकों के चालन काटे गये। वहीं पुलिस प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील करते रहे। उन्होंने कहा कि आप लोग घरों में रहोंगे तो कोरोना संक्रमण का प्रभाव को रोका जा सकता है। और अपने परिवार ओर देश की सुरक्षा कर सकते है। यह सब आप लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए किये जा रहा है।

Read More »

शिकोहाबाद के एफएस काॅलेज में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के दो स्थानों पर आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएमओ डॉ.एसके दीक्षित ने बताया है कि प्रेमपुरा रैपुरा और शिकोहाबाद के एफएस कॉलेज में यह वार्ड बनाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके दीक्षित ने बताया है कि जिस तरीके से संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है उसे लेकर के यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया है कि दोनों ही स्थानों पर 100-100 बैड मौजूद रहेंगे। जहां हर समय एक चिकित्सक की निगरानी में एक फार्मासिस्ट, दो वार्ड वॉय तीन-तीन शिफ्ट में काम करेंगे। दोनों आइसोलेशन वार्ड में सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को अंजाम देंगे। दोनों स्थानों पर जांच के बाद सैंपल सैफई मेडिकल को भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया है कि अगर जरूरत पड़ी तो आइसोलेशन वार्डों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। वह खुद भी दोनों वाडों की निगरानी करेंगे तथा एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ लगातार दोनों स्थानों का निरीक्षण करते रहेंगे।

Read More »

लाॅकडाउन में बेहद जरूरी है पीने का साफ पानी -स्वास्थ्य मंत्रालय

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों को स्वच्छ पीने के पानी की आपूर्ति की सलाह देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं, विशेष रूप से ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पानी की आपूर्ति में कमी हो और मेडिकल सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने समाज के कमजोर वर्गों को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने की सिफारिश की है, विशेषकर ऐसी जगहों पर लोगों का ध्यान रखने को कहा है जो राहत शिविर, अस्पताल, वृद्धाश्रम, आश्रय स्थल, समाज के गरीब तबके के निवास स्थान एवं झुग्गी-झोपड़ी आदि में रह रहे हैं। इन स्थानों में पानी की आपूर्ति और सुरक्षित एवं शुद्ध पानी मुहैय्या कराने के लिए राज्य सरकारों के सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभागों, बोर्डों, निगमों को निर्देशित किया गया है। कोविड-19 बीमारी के प्रसार से निपटने के लिए बनाई गई जिलों की सूक्ष्म योजनाओं में पीने योग्य पानी की उपलब्धता को शामिल करने को बेहद जरूरी बताया है।

Read More »

पालिका करा रही है सेनेटाइज-आशीष

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर को सेनेटेयिज करने का कार्य पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा कराया जा रहा है। इसी क्रम में अपना घर वृद्धाश्रम, मातृछाया, जिला जज परिसर, मंडी समिति व बैंकों को पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं सैनिटाइजर के साथ सेनिटाइज कराया गया।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा दिन रात प्रयास करके कार्य किया जा रहा है और अपने संसाधनों से भरपूर प्रयास कर नगर को सानिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने नगर के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि सब लोग मिलकर सोशल डिस्टेंस
का पालन करें और कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से बचें। पालिका परिषद द्वारा दिन रात जानवरों के लिए भूस चोकर आदि की व्यवस्था भी की जा रही है।

Read More »

स्लोगन लिखी पट्टिकाओं से जनता को किया जागरूक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनता को लॉकडाउन का पालन करने को थाना हाथरस गेट प्रभारी मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों एवं बच्चों ने स्लोगन लिखी पट्टिकाओं व पोस्टरों के माध्यम से जागरूक किया। जागरूकता अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। महिला आरक्षियों एवं बच्चों ने लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुये कहा कि हम लोग इस महामारी के चलते घरों में रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे। सभी लोग मास्क, गमछा, रुमाल का प्रयोग अवश्य करें। बिना मास्क, गमछा, रुमाल के घर से न निकलें। इनका प्रयोग न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कतई न जाएं। सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखें। इस संकट की घड़ी में अपने कर्तव्यों का पालन करने वालों का सम्मान करे। लॉकडाउन के नियमों का सभी पालन करें।

Read More »

सामूहिक विवाह समारोह स्थगित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कुशवाहा सेवा समिति द्वारा 26 अप्रैल (अक्षय तृतीया) को आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह समारोह देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया है। समिति के अध्यक्ष डा. पी.पी. सिंह ने बताया कि देश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए और शासन व प्रशासन के द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध होने के कारण यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है। उन्होेंने समिति के सदस्यों व समाजसेवियों से आग्रह किया है कि इस सामूहिक विवाह समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन न करें और अगर कोई रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो उसे निरस्त करते हुए सम्बन्धित व्यक्ति को सूचित कर देें। समिति अध्यक्ष ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि इस मुश्किल घड़ी में शासन व प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए तथा अपनी और अपने साथियों की भलाई के लिए व देश हित में घर पर स्वस्थ व सुरक्षित रहें।

Read More »