Friday, November 29, 2024
Breaking News

डा. भीमराव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन के द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बाताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
मंगलवार को बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार वरूण ने अम्बेडकार पार्क रसूलपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्वा सुमन अर्पित किये। साथ ही कहा कि कोरोना जैसी महामारी के चलते आप सभी लोग घरों में रहकर बाबा साहब की जयंती मनाऐं। इस दौरान पूर्व जिला संयोजक बंटी जाटव, नाहर सिंह, वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्वासुमन अर्पित किये। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष साजिद बेग ने कश्मीरी गेट आवास पर डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई। उन्होंने डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रंद्वा सुमन अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का अनुसरण किया। इस अवसर पर खालिद अनवर, मजहर बेग, जबिद खान, मो. सलीम, जाकिर बेग, अनस खान, हाफिज शारिक आदि मौजूद रहे।

Read More »

झोंपडी में लगी आग पशु बाल-बाल बचे

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव रूदायन में एक झोंपडी में आग लग गई। जिसमें बंधे पशु बाल- बाल बच गये। आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग पर मिट्टी और पानी डालकर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार गांव रूदायन निवासी टिंकू के दुधारू पशु घर के पीछे पडी झोंपडी मंे बंधे हुए थे। तभी करीब बारह बजे दोपहर हो अज्ञात कारणों के चलते झोंपडी में आग लग गई। आग की खबर पाते ही मोहल्ले के लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने आग पर मिट्टी और पानी डालकर बडी मुश्किल से काबू पाया। झोंपडी में बंधे पशु बाल-बाल बच गये। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।

Read More »

आठ लोगों को शांतिभंग करने पर किया बंद

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने आठ लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा करने पर शांतिभंग में बंद किया है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार उन्होंने अलग-अलग जगहों पर आपसी कहासुनी करने वाले सौरभ पुत्र महेन्द्र पाल सिंह, कोमल कांत पुत्र रामवीर, बबलू पुत्र रामवीर निवासी जिरौली, जीते पुत्र वीरेन्द्र सिह, निवासी नगला कली थाना सहपऊ, राजू पुत्र भजनलाल, भिखारी, पुत्र मोहनलाल, निवासी गदाखेडा, अनिली कुमार पुत्र रिषी कुमार हरीप्रकाश पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी रूदायन आठ लोगों को पकडकर शांतिभंग के आरोप में न्यायालय मेें पेश किया हैं इन लोगों को पकडने वाली टीम में एसआई संजय सिंह राघव, एसआई मनोज शर्मा, कांस्टेबिल शक्ति सिंह, नरेश कुमार, विजय कुमार, श्यामवीर सिंह, तथा पीआरवी 1112 के कर्मचारी शामिल है।

Read More »

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर जमातियों को भेजा घर

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रशासन द्वारा न्यू बिजलीघर क्षेत्र स्थित मस्जिद से पकडे गये क्वारंटीन जमातियों में से सात जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया है। प्रशासन ने पंद्रह जमातियों को न्यू बिजलीघर मस्जिद से पकडकर के एल जैन इंटर कालेज में क्यारंटीन सेंटर में रखा था। यहां आठ जमाती पश्चिम बंगाल, झारखंड के शामिल थे। कोरोना वायरस की जांच मं चार जमातियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव अपने पर चारों जमातियों को मुरसान आसोलेट कर दिया गया और कस्बा में दो दिन का कफ्र्यू लगा दिया गया। हांलांकि अभी कस्बा में मोहल्ला कस्साबान, विष्णुपुरी, जामुनावाला को पूरी तरह सील किया गया है। सेंटर में भर्ती सभी लोगों की रिपेार्ट निगेटिव आने पर प्रशासन ने सात लोगों को घर भेजने के लिए उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। जबकि बाहरी लोगों को पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। एसएचओ अश्वनी कौशिक और एमओआईसी प्रदीप रावत ने बताया कि सात लोगों की रिपोर्ट निगेटिव होने पर उन्हें उनके घरों के लिए भेजा जा रहा है। शेष को भी रिपोर्ट के आधार पर घर भेजा जाएगा। वहीं नगला जहरू में नोयडा से आए 14 लोगों का क्वारंटीन समय सोमवार को समाप्त होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है। जिसमें बच्चें और महिलाऐं भी शामिल थी।

Read More »

केमिस्ट रहे हड़ताल पर दुकानें रखी बंद

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक द्वारा केमिस्ट की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी से मारपीट और शिकायत करने पर केमिस्ट से प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभद्रता करने पर केमिस्टों ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार तक का समय मांगा। मगर कार्रवाई न होने पर मंगलवार को जिलेभर के केमिस्टों ने अपनी दुकानों पर ताले लटका दिए।
बता दें कि केमिस्ट कर्मचारी होम डिलीवरी के लिए दवाओं को लेकर जा रहा था। तभी पुलिस ने उसकी पिटाई लगा दी। इसकी शिकायत करने जब केमिस्टइंस्पेक्टर के पास गया तो इंस्पेक्टर ने केमिस्ट से अभद्रता कर दी। जिसे लेकर केमिस्ट एसोसिएशन ने सोमवार तक कार्रवाई करने का वक्त उच्चाधिकारियों से मांगा। सोमवार को कार्रवाई न होने पर केमिस्टोंने अपनी दुकानों पर ताले लटकाकर हडताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल कब तक चले इसके बारे में कहा नहीं जा सकता एसोसिएशन के आव्हानपर सासनी में भी केमिस्टों ने दुकानों को बंद रखा। जिससे लोगों को दवाओं के लिए भारी परेशानी का सामना करना पडा।

Read More »

घर-घर मनाई गई अंबेडकर जयंती

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारत रत्न संविधान रचियता डा. भीमराव अंबेडकर की 129 वीं जयंती अंबेडकर अनुयायियों ने घरो में भीतर रहकर ही मनाई। लोगों ने बाबा साहब के छबिचित्र पर माल्यार्पण किया और दीप जलाकर उन्हें याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
विदित हो कि भारत संविधान रचियता बाबा साहब अंबेडकर का जन्मोत्सव 14 अप्रैल को धूम धाम से मनाया जाता है। इस बार चीन से आए कोरोना वायरस के कारण देश भर में लगाए गये लाॅक डाउन के दौरान लोगों ने बाबा साहब के छबिचित्र के सामने दीप जलाए और माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा की। गांव गदाखेडा में बाबा साहब की प्रतिमा को माल्यार्पण करते हुए सेवानिवृत निदेशक भारत सरकार के मुहर सिंह ने कहा कि बाबा साहब दलितों के मसीहा होने के साथ सभी वर्गो के लिए काम करने वाले योद्धा थे। उन्होंने देश के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। हमें भी उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। तभी हम एक समृद्धशाली देश का निर्माण कर सकेंगे। इस दौरान बलराम सिंह निगम, महामंत्री उत्तर प्रदेश सेवा निवृत शिक्षक कल्याण परिषद शाखा सासनी, प्रमोद कुमार निगम, राजेश बौद्ध, रमेश चंद्र दिनेश, एसके विधाता, कालीचरन, दिनेश चंद्र मिस्त्री, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे। वहीं जामुन मोहल्ला में राशन डीलर वेदपाल कनाडिया ने अपने आवास पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाबा साहब की जयंती घर-घर मनाई गई। रात्रि में दीप ज्योति से उनका स्वागत किया गया।

Read More »

नहीं निकाली रथ महोत्सव शोभायात्रा

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी में गत सत्तर वर्षो से बैशाख शुक्ल सप्तमी को निकलने वाली रथ महोत्सव शोभायात्रा को कोरोना वायरस के तहत लगाए गये लाॅकडाउन के कारण नहीं निकाला जा सका। इसके लिए लोगों नें उचित दूरी बनाकर श्री राधाकृष्ण मंदिर पसिर में पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना की गई।
यह जानकारी देते हुए कांता प्रसाद ने बताया कि गत सत्तर वर्ष पूर्व श्री राधाकृष्ण रथ शोभायात्रा का शुभारंभ स्व0 जगदीश प्रसाद शर्मा और नंदकिशोर शर्मा बंशी वालों ने किया था। जो लाॅक डाउन के चलते शोभायात्रा को नहीं निकाला जा रहा है। इसके लिए मंदिर परिसर में ही उचित दूरी बनाकर पूजा अर्चना कर कोरोना जैसी वैश्विक आपदा से निजात दिलाने की प्रार्थना की गई है। तथा गरीबों को भोजन कराया गया है। इस दौरान जितेन्द्र मसाले वाले, नगेन्द्र शर्मा, राजा शर्मा, गिरीचंद्र वाष्र्णेय, कान्ता प्रसाद, दाऊ दयाल वाष्र्णेय, ममतेश वाष्र्णेय,ख् भोला वाष्र्णेय, धैर्य वाष्र्णेय, शुभ, वंश, दीपेश, काव्य आदि मौजूद थे।

Read More »

श्री सांई महिला समिति ने बांटी जरूरी वस्तुएं

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। 21 दिन से चले आ रहें लाॅक डाउन के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री ने कोरोना जंग जीतने के लिए तीन मई तक जारी रखने की अपील की है। इस बीच लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए श्री सांई महिला समिति श्री वीलेश्वर महादेव सासनी की महिला इकाई की पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरूरतमंदों तक राशन और मास्क तथा जरुरी सामान वितरित किया।
मंगलवार को जरूरतमंदों को सामान और मास्क वितरण के दौरान महिला ईकाई की अध्यक्षा श्रीमती प्रगति वाष्र्णेय ने कहा यह संस्था गरीबों मजलूमों और जरूरतमदों की सेवा में सदैव तत्पर है, और आगे भी रहेगी। लोगों से अपील की कि देश की ऐसी विषम परिस्थिति में समाज के असहाय लोगों की जितनी सेवा की जा सके करनी चाहिए। क्यों कि अपने लिए तो सभी करते है। कभी दूसरों के लिए करके भी देखा जाए तो उनके मन से निकली दुआओं से जो पुण्य प्राप्त होता है वह कहीं कई तीर्थों के करने क बाद भी नहीं मिलता। इस दौरान समिति पदाधिकारियों ने करीब पचास लोगों को आटा, चीनी, चाय पत्ती, रिफाइण्ड, तेल दाल, चावल आदि सामान वितरित किया। साथ ही मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें वायरस की चपेट में आने से बचने के उपाय बताए। इस दौरान दीप्ति, गीता, ऊषा, सीमा, पूजा, रेखा, निशा, प्रियंका, चंचल, रूबी, नीलम, भावना, विनीता, सरिता, सुमन, कुमकुम, आदि साई महिला समिति की पदाधिकारी मौजूद थी।

Read More »

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल ने मनाई बाबा साहेब की 129वीं जयंती

कानपुर, अर्पण कश्यप। भाजपा कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने महान समाज सुधारक एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 129वी जयंती सादगी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बर्रा में मनाई।
जिलाध्यक्ष ने अंबेडकर जी की फोटो पर माल्यार्पण एवं सम्बोधन करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बनवाये गए 200 जरूरतमन्द लोगों के राशन कार्डों का 11 लोगों को प्रतीकात्मक वितरण एवं आटा, दाल, चावल, नमक आदि के पैकेट दे कर शुभारंभ किया।

Read More »

घर में ही धूमधाम से मनाई लोगों ने अम्बेडकर जयंती

कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन (कर्फ्यू) जैसा मौहाल है लोग घरों में कैद है। इसके बावजूद भारत देश में होने वाले त्योहारों पर लॉकडाउन का तनिक भी प्रभाव नहीं पड़ता दिख रहा हैं। अभी कुछ दिनों पहले माता के नवरात्री के दिन निकल गये प्रशासन द्वारा सभी मन्दिरों पर ताला लगवा दिया गया था ताकि लोगों की भीड़ इकट्ठा न हो सके और सोशल डिस्टेंस बना रहे पर लोगों में माता के प्रति पूजा अर्चना घर पर ही देखने को मिली लोग पहले से ज्यादा उत्साहित देखने को मिले।
ऐसा ही नजारा आज क्षेत्र में देखने को मिला जहॉ लोगों ने संविधान रचईता डा० भीम राव अम्बेडकर की 129वीं जयंती को घर में ही बड़ी धूमधाम से मनाई समाज के लोगों ने फिजिकल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुये सोशल मीडिया पर ही एक दूसरे को बधाईयां दी व बाबा साहब जी की फोटो पर फूल माला अर्पण करते हुये उनके बने हुये संविधान का पालन करने की शपथ ली।

Read More »