Friday, November 29, 2024
Breaking News

कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की सूचना से मचा हड़कंप

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बिधनू थाना क्षे़त्र के गल्लामंड़ी इलाके में कोरोना के संदिग्ध पाये जाने की फर्जी सूचना से हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने जानकारी दी की गल्लामंड़ी निवासी सरताज के मकान में तीन दूसरे समुदाय के लोगों के रहने की सूचना मिली थी। जिन्हे कोरोना पीड़ित जानकर लोगों ने सूचना दी थी। मौके पर पहुंच कर तीनों संदिग्धो को बिधनू पुलिस ने जाॅच के लिये हैलट भेजा जहाॅ तीनो संदिग्ध नारमल पायें गये फिर भी तीनो को 14 दिन लिये घर में ही क्वारन्टीन किया गया हैं।

Read More »

ग्रामीणों को कोरोना से बचाने के लिए प्रधानों ने उठाये कदम

चन्दौली, दीपनारायण यादव। कोरोना वायरस 2019 के संक्रमण से बचाव हेतु विकास खंड सकलडीहा के ग्राम पंचायत गंजख्वाजा में कुल 230 गरीब परिवारों को खाद्यान्न, 700 मास्क और 700 साबुन को ग्राम प्रधान अशोक यादव द्वारा वितरित किया गया।वितरण के समय ग्राम पंचायत की सम्मानित जनता उपस्थित रही तथा ग्राम पंचायत जलालपुर में कुल 40 परिवारों को खाद्यान्न 200 मास्क एवं 200 साबुन ग्राम प्रधान कमलेश यादव द्वारा वितरित किए गए। इसी विकासखंड के ग्राम पंचायत टिमिलपुरा में 175 पैकेट खाद्यान्न का वितरण गरीब परिवार को प्रधान सीता जायसवाल द्वारा किया गया।विकास खंड सकलडीहा के तीनों ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों द्वारा जन समुदाय को स्वच्छता से रहने सामुदायिक दूरी बनाए रखने तथा दिन में कई बार 20 सेकंड तक हाथ धूलने के लिए कहा गया ताकि जनता कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें। खाद्यान्न वितरण के समय भी लोगों को एक दूसरे से 1 मीटर से अधिक दूरी पर रहने की सलाह दी गई। वहीं विकास खंड नियामताबाद के ग्राम पंचायत मलोखर में कोरोना वायरस जैसे भयंकर महामारी में बेहतर साफ-सफाई करने हेतु संजय सोनकर सफाई कर्मी को मलोखर के ग्राम वासियों द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

Read More »

मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान बिना किसी प्रकार के कटौती के करने के निर्देश दिये गये

अन्य प्रांतों में फंसे लोगों की खाने-पीने आदि की समस्याओं का सम्बन्धित प्रदेश के अधिकारियों से संवाद कर समाधान कराया जाये,ताकि लाॅक डाउन खुलने की स्थिति में भगदड़ न हो: राजेन्द्र कुमार तिवारी
समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस नोडल अधिकारी अपने विभाग में सभी कर्मचारियों से ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड कर उसका संचालन प्रारम्भ करायें: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने लाॅक डाउन के दौरान अन्य प्रांतों में फंसे लोगों की सहायता हेतु नामित नोडल अधिकारियों को वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लाॅक डाउन के दौरान अन्य प्रांतों में सेवारत मजदूरों व कर्मियों के वेतन/मजदूरी का नियोक्ता द्वारा भुगतान सम्बन्धित राज्य के अधिकारियों से समन्वय कर सुनिश्चित करायें। भारत सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत सभी नियोक्ताओं (उद्योग, निजी कंपनी, कार्यालय, व्यावसायकि संस्थान, दुकान आदि) को अपने संस्थान अथवा दुकान आदि में कार्यरत सभी प्रकार के कर्मी या मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान बिना किसी प्रकार के कटौती के करने के निर्देश दिये गये हैं।

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत स्टाफ को उचित सुरक्षा उपकरण कराये जाएंगे उपलब्ध-जिलाधिकारी
आशा कार्यकत्रियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों को एप के माध्यम से फीड कराकर नियमित मानीटरिंग के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संगम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं को उच्चीकृत किये जाने, वेंटीलेटर, वेंटीलेटर के लिए प्रयोग किये जाने वाले सहायक उपकरण, पीपीई किट, मास्क, सैनीटाइजर आदि का क्रय/वितरण आशा संगिनी-ए0एन0एम0 आदि की सहायता से घर-घर जाकर बाहर से आने वालों को टेªस किया जाना, उनका परीक्षण कराना आदि विषयों पर सम्यक विचार विमर्श किया गया। उसके बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यरत स्टाफ को उचित सुरक्षा उपकरण जैस मास्क, सैनीटाइजर आदि उपलब्ध कराये जाए। उन्होंने पुनः प्रयोग किये जाने वाले मास्क का उपयोग करने की सलाह भी दी।

Read More »

मेडिकल विक्रेता जुखाम, खांसी आदि की दवा लेने वालों का विवरण करें दर्ज: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार के आपदा प्रबन्धन अधिनियम -2005 सपठित उत्तर प्रदेश आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा-2 की उप धारा (जी) के अन्तर्गत कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त के क्रम में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव से बचाव एवं नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से भारत सरकार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 25 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक लाकडाउन घोषित किया गया है। संज्ञान में लाया गया है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा बुधार, खांसी, जुखाम, सांस लेने में तकलीफ की दवायें खरीदी जाती है।

Read More »

शार्ट शार्किट से लगी आग लाखों का नुकसान

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र निराला नगर में स्थित पीपीएम अस्पताल के बगल की बिल्डिंग में स्थित शिव शक्ति फिलिंग सेन्टर के आफिस में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट शार्किट बताया जा रहा हैं दोपहर में शार्ट शार्किट से आग लग गयी थी। जिसमे लगभग 15 से 20 लाख का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। मौके से आस पास के लोगों द्वारा सूचना पर पहुंची दो दमकल की गांडियों ने आग पर काबू पाया।
पूछताछ में किसी संजय सिंह का फिलिंग आफिस पता चल रहा है जिनके शहर मे कई पम्प स्टेशन है।

Read More »

रामनरेश कंधे पर मशीन लादकर क्षेत्र की गलियों में दवा छिड़क रहे

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाले व्यवसाई रामनरेश के द्वारा इन दिनों देश में फैली कोविड-19 महामारी से नगर को बचाने के लिए किए जा रहे कार्य इन दिनों चर्चाओं में है बताते चलें पिछले कुछ समय से देश में हुए लॉक डाउन के चलते फंसे निवासियों एवं राहगीरों को मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लंच पैकेट वितरित कर रही है। ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने शुक्रवार सुबह से ही कंधे पर मशीन लादकर क्षेत्र की कई गलियों में दवा छिड़की रामनरेश के कंधे पर मशीन देख कई लोगों ने उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की इस दौरान रामनरेश ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं अपने साधनों से सारे कार्य किए जा रहे हैं

Read More »

जिलाधिकारी ने कोटवा एट बनी में बनाये गये एल-1 अस्पताल का किया निरीक्षण

उपचार प्रक्रिया व सावधानियों की जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
अस्पताल की ओर आने वाले रास्तों को प्रतिबंधित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
आसपास के गांवों में साफ-सफाई व सैनीटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन कराया जाय-जिलाधिकारी
लाॅकडाउन का पालन न करने वालों पर की जायेगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कोटवा एट बनी में बनाये गये एल-1 अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर मरीजों को उपचारित किये जाने की पूरी प्रक्रिया व बरती जा रही सावधानियों की सूक्ष्म जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों में साफ-सफाई व सैनीटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन अवश्य कराया जाये तथा अस्पताल की ओर आने वाले रास्तों को प्रतिबंधित किया जाये। न तो कोई यहां आने पाए और ना ही यहां को कोई भी व्यक्ति यहां से बाहर जाए। कार्यरत समस्त स्टाफ को सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन करना अनिवार्य है अतः सभी को उनकी जरूरत का सामान वहीं उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि एल-1 अस्पताल में कार्यरत स्टाफ के कपड़ों की धुलाई की व्यवस्था यहीं पर किया जाए। धुलाई से संबंधित मशीन एवं अन्य कार्य यहीं पर किये जाए। यहां का कोई भी स्टाफ न तो बाहर जाए और न ही बाहर से कोई व्यक्ति किसी भी कार्य से बिना अनुमति अंदर जाए।

Read More »

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पांच स्थानों पर मोदी-योगी सेवा रसोई शुरू की

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने मंडल अध्यक्षों में नीरज गुप्ता, अरविंद सिंह, चंद्रमणि चौबे एवं सुमित सरोज के साथ मिलकर तय किया कि विधानसभा क्षेत्र में पांच स्थानों पर मोदी-योगी सेवा रसोई को कैसे शुरू की जाए। शुक्रवार को यह रसोई उद्देश्य पूर्ण करने लगेगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोई भी भूखा ना रहे, लॉक डाउन के दौरान उनके भोजन का प्रबंध मोदी-योगी सेवा रसोई के माध्यम से किया जाए। विगत 22 मार्च से लगातार विधायक सुरेंद्र मैथानी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर खाद्यान्न के पैकेट व तैयार भोजन बनवाने की व्यवस्था चल रही है। इसमें समाजसेवी संस्थाओं से भी सहयोग लिया जा रहा है। देखने में आ रहा है कि काफी समाजसेवी संस्थाएं भी मजबूरी या करोना के भय से इस कार्य में शिथिल पड़ गई है।

Read More »

बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते ग्राहक कर रहे लॉक डाउन का उल्लंघन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उप्र सरकार लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए पूरा जोर दे रही है। लेकिन स्थानीय स्तर पर अधिकारियों अथवा कर्मचारियों की लापरवाही के चलते आम जन लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। लॉक डाउन का उल्लंघन करता नजारा महानगर के बर्रा थाना क्षेत्र मेहरबान सिंह का पुरवा में दिखाई दिया।
यहाँ की यूको बैंक में आज ऐसा नजारा दिखाई दिया जिसमें लॉक डाउन के प्रति जरा भी जागरूकता नहीं दिखी। लगभग एक सैकड़ा पुरुष व महिलाएं एक साथ इस तरह से बैठी थीं जिनमें लॉक डाउन के प्रति जरा भी जागरूकता नहीं दिखी। कई महिलाओं ने बताया कि सरकार ने हम लोगों के खातों में 5-5 सौ रुपये भेजे हैं उन्हें निकालने के लिए सुबह नौ बजे से बैठीं है लेकिन 1 बजे तक उनका नम्बर नहीं आया। लेकिन इस दौरान बैंक कर्मियों की उदासीनता देखते ही बन रही थी। इस बाबत जब बैंक मैनेजर से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे ही लॉक डाउन का पालन किया जाएगा ? अगर कहीं संक्रमण फैल गया तो जिम्मेदारी किसकी होगी ?

Read More »