हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुकेश आंधीवाल के प्रतिष्ठान पर रोटरी क्लब ऑफ हाथरस के बैनर तले एक गरीबों को जरूरतमंद सामग्री का वितरण किया गया। वितरण में भाजपा के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य व शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुकेश आंधीवाल, रजनी आंधीवाल, अजय वर्मा उपस्थित थे। भाजपा शहराध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा लाॅकडाउन के दौरान लगातार खाद्य सामिग्री का वितरण किया जा रहा है और आज भी उनके द्वारा अपने घर से खा सामग्री का वितरण किया गया।
Read More »लाॅकडाउन में 22 वाहन किये चेक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस द्वारा लाॅकडाउन के तहत पूरे जिले में चेकिंग हेतु स्थापित किए गए 34 बैरियरों पर कड़ाई के साथ की जा रही चेकिंग में सख्ती से वाहनों व लोगों को चेक किया जा रहा है और जिले की पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में स्थापित 34 बैरियर पर कल शाम 7 बजे से आज सुबह 7 बजे तक वाहन चेकिंग के दौरान मात्र 22 वाहनों को चेक किया गया।
इस दौरान न तो किसी वाहन का चालान किया गया और ना ही किसी वाहन को सीज किया गया तथा किसी वाहन के चालन व सीज न होने पर किसी प्रकारं का समन शुल्क भी नहीं वसूला गया है और न ही किसी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हुआ और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है।
शब-ए-रात पर घर पर ही पढ़े नमाज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के तहत लोगों से जहां घरों में रहने की अपील की जा रही है वही लाॅक डाउन को सफल बनाने के क्रम में पुलिस द्वारा आज रात मुस्लिम समाज की शव-ए-रात होने पर मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं व अन्य लोगों के साथ थाना मुरसान व हाथरस जंक्शन में आज बैठकें आयोजित की गईं।
थाना मुरसान व थाना हाथरस जंक्शन परिसर में पुलिस कप्तान के निर्देशन में आयोजित बैठक में थाना प्रभारियों द्वारा समस्त धर्मगुरुओं व संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर कहा गया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपायों के बारे में जानकारी दी और सभी आम जनों से अपील की कि आज शब-ए-रात के अवसर पर नमाज घर पर ही अदा करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा लोग घर से बाहर ना निकलें और न ही कब्रिस्तानों में जाएं जिससे भीड़ इकट्ठा न हो।
पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों पर पुष्प वर्षा
सहपऊ/हाथरस, जन सामना संवाददाता। पूरे देश और प्रदेश में लागू लॉक डाउन के तहत कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए 24 घंटे सड़कों पर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का अब पूरे जिले में जगह-जगह पर स्वागत किया जा रहा है और आज ऐसा ही नजारा कस्बा सहपऊ में दिखाई दिया।
कस्बा सहपऊ में कोरोना वॉरियर्स जिसमें पुलिस व स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा जब कस्बा के बाजार में भ्रमण किया गया तो कस्बा की जनता द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर एवं महिलाओं द्वारा घरों की छतों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं उनकी हौसला अफजाई की गई। सहपऊ कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह यादव व वरिष्ठ उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह पूरी पुलिस बल तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मचारियों को साथ लेकर कस्बा भ्रमण पर निकले थे कि तभी कस्बा के लोगों द्वारा उनका स्वैच्छिक फूल मालाएं पहनाकर व घर की छतों से पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी की कार्यशैली को देखकर लोगों द्वारा उनकी प्रशंसा की जा रही है।
पीएम व सीएम राहतकोष में दी आर्थिक सहायता
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत फंड में जहां तमाम दानवीर और स्वयंसेवी एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा दान दिया जा रहा है। वहीं इसी क्रम में रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फ्रेंड्स द्वारा भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार रूपये का दान दिया गया है।
रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फैंडस के अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी, सचिव पंकज अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल द्वारा 51 हजार रूपये का चैक प्रधानमंत्री राहत फंड हेतु जिलाधिकारी प्रवीण कुमार को सौंपा गया। वहीं इसी क्रम में सरकारी कर्मचारियों द्वारा भी मुख्यमंत्री राहत फंड में सहयोग दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री राहत फंड हेतु जिलाधिकारी को चैक सौंपा गया है। जिसमें जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से 1 लाख 16 हजार 200 रूपये का चैक सौंपा गया है।
आग से झुलसी किशोरी
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्रांर्गत नालबंद चौराहा के समीप एक किशोरी गुरूवार की सुवह संदिग्धावस्था में आग से झुलस गयी। परिजन उसे जिला अस्पताल लाये है।
नालबंद चैराहा के समीप निवासी खुशी (16) पुत्री राकेश गुरूवार की सुवह खाना बना रही थी। परिजनों के अनुसार तभी अचानक मिट्टी के तेल से भरी कैन उसके ऊपर पलट गयी। जिससे आग लग गयी। आग लगने से वह आग की लपटों से घिरकर झुलस गयी। चीख पुकार मचने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आग पर काबू पाया और किशोरी को उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सक के अनुसार किशोरी करीब पचास प्रतिशत आग से जली है।
किशोरी ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, अचेत
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर के गांव मोड़ा में गुरूवार को किन्ही परिस्थतियों वश एक किशोरी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे अचेत हो गयी।
मोड़ा निवासी ईशा शुक्ला पुत्री दीपक शुक्ला से उसके परिजनों ने कुछ कह सुन दिया। जिससे क्षुब्ध होकर ईशा ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे वह अचेत हो गयी। अचेत को उसके परिजन आनन-फानन में उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार जारी है।
रास्ता निकलने को लेकर चले लाठी डंडे, आठ घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना फरिहा के गांव नगला भू्रण में रास्ता निकलने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये और मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के करीब आठ लोग घायल हो गये।
नगला भू्रण निवासी भीषमपाल पुत्र रामवीर सिंह गुरूवार की सुवह घर से निकलकर खेत पर जा रहा था। बताया जाता है कि तभी रास्ते से निकलने को लेकर उसका विवाद गुरूदयाल पुत्र सूरज सिंह से हो गया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई और जमकर लाठी डंड़े चले। जिसमें दोनों पक्षों के थान सिंह, कमल सिंह, भीषमपाल, शैलेष, गुरूदयाल, शिवशंकर, भारत सिंह, गौरव घायल हो गये। झगड़े की दूसरी घटना थाना रामगढ़ के गांव नैपई में हुई। जहां रास्ता निकलने को लेकर हुये विवाद में राजेश पुत्र रामगोपाल और उसका पुत्र अंशुल को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस दोनों का मेड़ीकल परीक्षण करा रही है।
जमाती स्वेच्छा से करायें अपना टेस्ट-सौबी कुरैशी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला सचिव एवं युवा नेता सौबी कुरैशी ने कहा है कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज जमात से निकले लोगों को स्वेच्छा से आगे आकर अपना टेस्ट कराना चाहिए। ऐसे करके आप सब सरकार का सहयोग नहीं करेंगे बल्कि देश की आवाम का भी सहयोग करेंगे।
साथ ही देश में अपनी जिम्मेदारी का देशवासियों को एहसास कराएं और लोगों के प्रति जो नफरत जाग रही है वह भी दूर होगी। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग इसी बात को लेकर राजनीति कर हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश के लोगों को बांटना चाहते हैं, जिस तरीके से हमारे समाज में जमात ए उलेमा ए हिंद ने देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। आज हमें फिर आवश्यकता है अपनी जिम्मेदारी को निभाने की, जिससे देश के प्रत्येक नागरिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा रहने में हम पर इल्जाम ना लगा सकें। उन्होंने कहा है कि जमाती लोगों के सहयोग न मिलने से मुस्लिम समाज भी जहां बदनाम हो रहा है देशवासियों के मन में भी उनके प्रति नफरत को बल मिल रहा है।
जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। लाॅकडाउन में जरूरतमंदो लोगों को समाज सेवी एवं राजनैतिक पार्टी से जुडे लोग अपने स्तर से कोई भी कमी नही कर रहे है। गुरूवार को भी राजनैतिक पार्टी एवं सामाजिक संस्थाओं के लोगो ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राशन सामिग्री वितरित की। भाजपा के पूर्व कन्हैयालाल गुप्ता ने जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट रामनगर, सुहागनागर, हिमायूंपुर, डाकबंगला, ओमनगर, संतनगर, नगला विश्नू आदि क्षेत्रों में वितरित किये हैं। इस दौरान भगवान सिंह झा, अनिल ठाकुर, लोकेश गुप्ता, गौरव गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, संजय गुप्ता आदि मौजदू रहे। वहीं टूंडला में समाजवादी पार्टी द्वारा नुमाइश ग्राउंड में कई माह से फंसे नुमाइश में आए झूले वाले व उनके सदस्यों को रसद सामग्री पहुंचाई गई।
Read More »