Friday, November 29, 2024
Breaking News

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी बहनों ने दादी जी को अर्पित की श्रद्धांजलि

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के केलादेवी सेंटर पर गुरूवार को दादी जानकी जी के त्रयोदशी संस्कार सेंटर पर ही निवास करने वाली बहनों ने दादी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सेंटर संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि मधुबन में जिस स्थान पर दादी जी का अंतिम संस्कार हुआ था। उसी स्थान पर शक्ति स्तंभ की स्थापना हो रही है। बहनों के बीच चर्चा करते हुए सेंटर संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि दादी जानकी जी योग शक्ति की मिसाल, अद्भुत, अद्वितीय, अविश्वसनीय व्यक्त्वि की धनी थीं। दादीजी 46 हजार ब्रह्माकुमारी बहनों की अलौकिक मां और 12 लाख भाई-बहनों की प्रेरणापुंज रहेंगी। उन्होंने बताया कि आदरणीय दादी मां जानकी जी 91 वर्ष की उम्र में वर्ष 2007 में संस्थान की मुखिया नियुक्त की गईं थीं। दादीजी के कुशल मार्गदर्शन में दुनियाभर के 140 देशों में फैले प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के 8500 से अधिक सेवाकेंद्रों का संचालन किया जा रहा था।

Read More »

नगर पालिका क्षेत्र में दो बार करा रही है सेनेटाइजेशन का छिड़काव

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा काफी सतर्कता बरती जा रही है। अब तक नगर को दो बार सेनेटाइज किया जा चुका है। हर वार्ड में टीम घूम-घूम कर सेनेटाइजेशन का कार्य कर रही है।
अधिशासी अधिकारी श्रीन्द्र ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर स्तर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें नगर पालिका प्रशासन भी अपनी भूमिका निभा रही है। पालिका के सफाई कर्मी पूरी मुश्तैदी के साथ जहां साफ-सफाई का ध्यान रख रहे हैं, वहीं पालिका प्रशासन द्वारा नगर को दो सेनेटाइज कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया है। कोई क्षेत्र सेनेटाइजेशन से अछूता न रह जाए इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वहीं रेलवे में भी नालों में कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है और कालॉनियों में भी कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। मच्छरों को मारने के लिए भी छिड़काव किया जा रहा है।

Read More »

सब्जी मंडी में उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वृहस्पितवार को सुबह सात से नौ के बीच बाजार के खुलने पर एक बार फिर से लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंस की खुलकर धज्जियां उड़ीं। इतना ही नहीं जिन दुकानों को नहीं खुलना चाहिए था वह दुकानें भी खुली और समय से अधिक देर तक खुली रहीं। इस दौरान प्रशासन ने भी कोई ध्यान नहीं दिया।
प्रदेश सरकार द्वारा 15 जिलों के हॉटस्पाट सील कर दिए गए हैं। सोशल डिस्टेंस से लेकर घरों में रहने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी दिन पर दिन पैर पसारती चली जा रही है। जनमानस के हित को देखते हुए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। परंतु अभी भी लोग सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है। लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रही है। सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रख रही। वृहस्पितवार को सब्जी मंडी पर इस कदर भीड़ उमड़ी कि मानों अब दोबारा सब्जी मिलेगी नहीं।

Read More »

टूंडला के गांव प्रतापपुर में मिला एक कोरोना पाॅजीटिव

आगरा के पारस हाॅस्पिटल में करता था नौकरी
आगरा के एस एन मडिकल कोलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड में कराया भर्ती
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आखिर वही हुआ जिसका डर था। अभी तक कोरोना वैश्विक महामारी से बचा टूंडला भी इस वायरस की चपेट में आ ही गया। टूंडला से मात्र तीन किमी दूर गांव प्रतापपुर का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित युवक आगरा के पारस हाॅस्पिटल में नौकरी करता है। जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों को फिरोजाबाद अस्पताल ले जाकर सेंपल लिए हैं। इसके साथ ही उसके घर व पूरे गांव को कारेंटाइन किया है।
तहसील के गांव प्रतापपुर निवासी महिपाल सिंह 37 पुत्र स्वर्गीय रमेशचन्द्र आगरा के पास हाॅस्पिटल में आईसीयू में नर्सिंग हैड है। वह गांव से प्रतिदिन आते जाते हुए नौकरी कर रहा था। गत सोमवार से वह हाॅस्पिटल में था। तीन दिन पूर्व हॉस्पीटल के अन्य स्टाफ के साथ उसकी जांच के लिए सेंपल लिया गया था। वृस्पितवार को जांच रिपोर्ट आयी तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। इसके साथ ही उसे आगरा के एसएन मेडीकल कोलेज स्थिति आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

Read More »

पूरे गांव को किया गया कोरेंटाइन

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सीएचसी से एक टीम गांव में पहुंची। टीम ने गांव को कोरेंटाइन करते हुए महिपाल के परिवार में मां रामवती 55, पत्नी बविता 30, बेटा आदित्य 11 व तरुण 07 एवं बेटी अजलि 04 को जिला अस्पताल में कोरेंटाइन किया है। इसके साथ ही सभी के सेंपल लिए गये हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव में छड़िकाव कराते हुए कोरेंटाइन किया है। इसके साथ ही सीएचसी अधीक्षक डा संजीव वर्मा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अब तक 29 लोगों को चिहिंनत किया है, जिनके साथ महिपाल तांस आदि खेलकर संपर्क में आया था।

Read More »

नगर मजिस्ट्रेट ने सभी मेडिकल स्टोरों को दिए निर्देश

कोरोना बीमारी से संबंधित मरीजों को बिना चिकित्सक के परामर्श के न दे दवा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज ने समस्त मेडिकल स्टोर के फर्म स्वामियों को निर्देश दिए है कि कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना बीमारी से संबंधित लक्षणों वाले रोगियों को बिना चिकित्सकीय परामर्श के किसी भी प्रकार की दवाएं न दें।
उन्होने बताया कि किसी मेडिकल स्टोर स्वामी द्वारा कोरोना वायरस लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति को दवा उपलब्ध कराई गई और उसकी स्थिति गंभीर अथवा उसकी मृत्यु हो गई। तो उस फर्म स्वामी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने सभी फार्म स्वामियों को निर्देश दिये है। कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन करते हुए मेडिकल स्टोरों पर मग, पानी, साबुन, व सैनिटाइजर की व्यवस्था अवश्य रखें। कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीजों की सूचना जिला कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 05612 285144 पर उपलब्ध कराकर उसका रिकॉर्ड नाम मोबाइल नंबर एवं पता एक रजिस्टर पर अंकित कराकर स्वयं अपने पास रखें।

Read More »

भीड़ न सही पर आस्था के साथ मनाई हनुमान जयन्ती

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। संकट मोचन वीर बजरंगबली श्री हनुमान जी महाराज की जन्म जयंती भी कल लॉक डाउन की वजह से सीमित साधनों व सीमित भक्तों के बीच मनाई गई तथा शहर के सभी बड़े हनुमान मंदिरों पर बड़े और विशेष आयोजन नहीं किए गए लेकिन हनुमान जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना व उनकी भोग प्रसादी का आयोजन ही किया गया।
संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज की जयंती के अवसर पर शहर के कामरेड भगवान दास मार्ग, मुरसान गेट स्थित नया मिल प्रांगण में विराजमान श्री हनुमान जी महाराज मंदिर पर भक्तों द्वारा श्री हनुमान जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर उनके भव्य श्रृंगार दर्शन कराए गए और उन्हें सीमित छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया गया तथा भक्तों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित संख्या में हनुमान जी की आराधना एवं हनुमान चालीसा तथा सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस दौरान मौजूद भक्तों में राहुल चैधरी किराना वाले, प्रदीप गुप्ता प्रवक्ता, प्रीतुल उपाध्याय, भोली वाष्र्णेय व अन्य तमाम भक्त मौजूद थे।

Read More »

कब्रिस्तानों में न जायें-डा. अब्बासी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ऑल इंडिया शेख जमीअतुल अब्बास कमेटी के सदर व पूर्व सभासद डॉ. रईस अहमद अब्बासी ने फरमाया है कि शबे बरात के मायने हैं गुनाहों से छुटकारे की रात। मगफिरत की रात हदीस ए पाक में है कि अल्लाह ताला इस रात में जहन्नुम से गुनहगारों को आवाज करके जन्नत में दाखिल फरमाता है। यह रात बहुत अजमत वाली और बरकत वाली रात है। इस रात में अल्लाह ताला दुआओं को कुबूल फरमाता है।
डॉ. अब्बासी ने अहले मुस्लिम समाज से गुजारिश की है कि पूरे भारत वर्ष में लॉकडाउन चल रहा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशों का पालन करें और शबे बरात की रात को अपने अपने घरों में मिफिल पढ़ें इबादत करें, मस्जिदों के अंदर न जाएं, परंपरागत तरीके से जो रात को कब्रिस्तान जाते थे। इस बार कब्रिस्तानों में न जाएं, ज्यादा भीड़ इकट्ठी न करें। कानून का पालन करें। क्योंकि जान है तो जहान है।

Read More »

सोशल डिस्टेंस की जमकर उड़ायी जा रहीं धज्जियां

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे जिले में लागू लॉकडाउन के तहत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार लोगों से घरों में रहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है लेकिन अधिकारियों की अपील आम लोगों द्वारा हवा हवाई करते हुए उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और ज्यादातर जगहों पर ऐसा लगता है कि लोगों की नजरों में सोशल डिस्टेंसिंग की कोई अहमियत ही नहीं है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण जैसी भी भयंकर बीमारी के संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है।

Read More »

फायर बिग्रेड की गाड़ियों से शहर को सेनेटाइज कराने का कार्य शुरू

डीएम, एसपी व पालिकाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी,लाॅकडाउन का पालन करें, घर में ही रहे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना महामारी को हराने व अपने शहर को बचाने के लिये मुख्यमंत्री के निर्देशों पर आज शहर में सेनेटाइजिंग का कार्य अग्नि शमन विभाग व नगर पालिका परिषद द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया और इसका शुभारंभ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर, पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल तथा पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से शासन द्वारा भेजी गई दमकल गाड़ी को कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित करबला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा भेजी गई अग्निशमन गाडी के माध्यम से पूरे शहर एवं आवश्यकता अनुसार जनपद हाथरस को सेनीटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य की पूरे शहर को सैनिटाइज किया जाए जिससे कि कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावनाएं जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने मण्डी परिसर को अग्निशमन विभाग, ईओ नगर पंचायत सादाबाद, ईओ सासनी को सयुक्त रूप से सेनेटाइज कराने के निर्देश दिये।

Read More »