Friday, November 29, 2024
Breaking News

5वें दिन भी बटा मोदी लंच 1236 लोगों ने खाया लंच

कानपुर, अर्पण कश्यप। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल, विधायक महेश त्रिवेदी, अरुण पाठक ने संजय वन में वहाँ के आसपास रहने वाले 1236 जरूरत मन्द  दिहाड़ी मज़दूर, प्रवासी मजदूरों के परिवारों को, ठेला चलाने वाले आदि लोगों को पुलाव, सब्जी, पूड़ी के मोदी लंच  पैकेट  बांटे।
यहां पार्षद सन्दीप जायसवाल, गिरीश बाजपेयी आदि साथ रहे। वही बसंत बिहार स्टेट बैंक के पास आस्थाई तौर पर रहने वाले बंजारे बिरादरी जो की लोहा पीटने का काम करते है उन्हे व वहाँ आस पास रहने वाले सभी जरूरत मन्द लोगों को जिला अध्यक्ष वीना आर्या पटेल, शिवपूजन, आशीष श्रीवास्तव, नारायण भदोरिया, संजय पासवान, अखिलेश अवस्थी, संदीप त्रिपाठी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 406 लोगों को राजमा चावल के मोदी लन्च पैकेट दिया।

Read More »

कोरोना से बचने के लिए खुद करें लॉक डाउन का पालन : दीपक सिंह

चन्दौली/धानापुर, दीपनारायण यादव। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य एवं उपजा चन्दौली के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय लॉक डाउन का ठीक तरीके से पालन करने की अपील किया है। उन्होंने जनपद उपजा से जुड़े सभी पत्रकार सदस्यों को आह्वान करते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में सभी साथी अपने क्षमता के अनुसार अत्यंत गरीब तथा निराश्रित लोगों की यथा संभव मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार अपना सामाजिक  दायित्व निभाये और गरीबों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता का पात्रों तक पहुचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। बाहर से आए लोगों की सूचना से पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने में सहयोग दें तथा सोशल मीडिया के जरिये भी लोगो को जागरूक करें। पत्रकार यह भी सुनिश्चित करें कि उनके आसपास के लोग भी लॉक डाउन का हर हाल में पालन करें।

Read More »

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर के क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जायजा

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
तय कीमत से अधिक मूल्य पर वस्तुओं का विक्रय करने पर सम्बन्धित दुकानदार के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने शहर भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की स्थिति, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है अथवा नहीं आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बक्शी बांध, एलनगंज, मजार चौराहा होते हुए कैंट एरिया, शिवकुटी थाना, गोविंदपुर, तेलियरगंज, रसूलाबाद, कमला नगर, म्योराबाद, मम्फोर्डगंज, बेली रोड, राजापुर, क्लाइव रोड व हीरा हलवाई एवं अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सड़क पर नजर आने वाले लोगों से कारण पूछते हुए उन्हेें बेवजह घर से न निकलने के लिए कहा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

Read More »

‘मेरी गुड़िया’ शो के लीड एक्टर्स विनीत और अलीशा ने शेयर किया अपना वर्क फ्रॉम होम मंत्रा !

स्टार भारत द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला ‘मेरी गुड़िया’ शो माँ – बेटी की एक अनोखी कहानी पर बना है जहाँ एक माँ मरकर भी अपनी 4 साल की बेटी अवि की रक्षा के लौट आती है और उसकी आत्मा अपनी बेटी की एक गुड़िया में बस जाती है। यह कहानी दर्शकों को ख़ूब पसंद आ रही है। अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके चर्चित एक्टर विनीत रैना और अलीशा पंवार ने अपनी एक्टिंग से दर्शको दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसे में अब जब कोरोना के कारण शूटिंग बंद होने के चलते यह दोनों घर पर हैं तो वह इसका सही इस्तेमाल अपनी फिटनेस के लिए कर रहे हैं, जानिए !

Read More »

‘कार्तिक पूर्णिमा’ शो की एक्ट्रेस पॉलोमी दास कुकिंग करके बीता रही अपना क्वारेंटाइन टाइम!

स्टार भारत के ‘कार्तिक पूर्णिमा’ शो की कहानी बिलकुल अनोखी है। फ़रवरी में शुरू हुई पूर्णिमा की कहानी उसकी सीरत का गुणगान करती है। इस शो में आए दिन दर्शकों को कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। इसी कड़ी में जब सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने और उससे से बचने के लिए में रहने की हिदायत दी है और पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है तो लोग इस समय का घर बैठकर बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। एक्ट्रेस पौलमी दास इन दिनों कुकिंग में खुदको एक्सपर्ट बनाने में जुटी हैं, जानिए।

Read More »

पुलिस महानिरीक्षक कानपुर व आयुक्त द्वारा सादे कपड़ों में जायज़ा लिया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज प्रात: छह बजे से दस बजे तक पुलिस महानिरीक्षक कानपुर मोहित अग्रवाल व आयुक्त सुधीर बोबड़े द्वारा सादे कपड़ों में आम नागरिक कि तरह घूम कर सब्ज़ी मंडी, फल मंडी, किराने की दुकान एवं आटा चक्की का जायज़ा लिया गया और यह देखा गया कि किसी व्यक्ति को किसी कठिनाई का सामना तो नहीं करना पड़ रहा। सामान सही रेट पर बिक रहा है अथवा नहीं। ज़्यादा रेट पर सामान बेचने वालों पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अब तक इस प्रकार के मामलों में २० से अधिक लोगों पर FIR दर्ज  की जा चुकी हैं।

Read More »

कानपुर के एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने किया रक्तदान

कानपुर, अर्पण कश्यप। नगर के रक्तकोष लगभग खाली हो चुके हैं, मरीजों को रक्त नहीं मिल पा रहा है। ऐसी भयावह स्तिथि में जबकि ’कोरोना’ के संक्रमण के चलते न ही स्वैक्षिक रक्तदान शिविर लग पा रहे हैं और स्वयं रक्तदाता भी डरा हुआ है कि रक्तकोष में जाकर कहीं उसे संक्रमण न हो जाए।
ऐसी स्तिथि में रक्तदान/नेत्रदान/देहदान प्रेरक ’जय मिश्रा’ ने अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ उर्सला अस्पताल के रक्तकोष में जाकर रक्तदान किया, रक्तदान के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा गया और जय मिश्रा ने नगर के आम जनमानस से अपील की कि वह लोग भी रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।

Read More »

उपजिलाधिकारी मैथा ने गांव पहुंच लोगों को खाना बांटा, घरों में रहने की सलाह दी

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने मैथा गांव पहुंच कर गरीब असहाय लोग भूख से न तडपे और किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके चलते समाजसेवियों ने अलग-अलग जगह गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे वही उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने मैथा गांव पहुंच लोगों को खाना बांटा उनसे घरों में रहने की सलाह दी। साथ ही एक मीटर की दूरी बनाए रखने की बात कहते हुए कोरोना से बचाव के अन्य उपाय भी बताये और साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही। उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने बताया कि सरकार के सख्त आदेश है कि किसी भी प्रकार कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और कोरोना वायरस से बचाव के उपाय को बताया जा रहा जिससे किसी भी तरह इस भयंकर बीमारी को रोका जा सके।

Read More »

दैवीय आपदा हेतु आर्थिक सहायता श्रमिकों को दी जायेगी: विनीत त्रिपाठी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्र्तगत पात्र पंजीकृत निर्माण  श्रमिकों को दैवीय आपदा हेतु आर्थिक सहायता योजना के अन्तर्गत 1000/- प्रति श्रमिक की दर से तत्काल सहायता दिया जाना प्रस्तावित है । जिसके अन्तर्गत  जनपद कानपुर देहात मे लगभग 56000 (छप्पन हजार) श्रमिकों को लाभान्वित किया जाना है किन्तु आधे से अधिक श्रमिंकों के बैंक खाते उपलब्ध नही है ऐसी स्थिति मे इतनी बडी संख्या मे श्रमिकों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनके बैक विवरण प्राप्त करना अत्यन्त  ही  कठिन कार्य है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने बताया कि जनपद कानपुर देहात के ऐसे निर्माण श्रमिक जिनका अंशदान (नवीनीकरंण) अद्यतन है वह अपना पंजीयन कार्ड बैक पासबुक आई0एफ0एस0सी0 कोड खाता संख्या शाखा का नाम आदि विवरण निम्न मोबाईल न0 (9984361936, 9838800287, 7310298487) एवं ईमेल आई डी leo.knpdehat@gmail.com  पर उपलब्ध कराए तकि उनके खाते मे दैवीय आपदा हेतु आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत रू 1000/-प्रति श्रमिक की दर से तत्काल सहायता की धनराशि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से भेजी जा सके ।

Read More »

जो श्रमिक निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हैं वह अपना उपलब्ध कराये विवरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सभी श्रमिकों से श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने अपील की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घोषित लाकडाउन में मजदूर घरों के लिये पलायन न करें तथा कार्य स्थल पर ही रूके रहें उनके भोजन दवाई इत्यादि की ब्यवस्था कार्यस्थल पर ही की जायेगी । लाकडाउन अवधि मे किसी का भी वेतन काटा नही जायेगा । इसके अतिरिक्त जो श्रमिक निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हैं वह अपना बैंक खाता विवरण आधार संख्या इस नं0 9984361936 7310298487 एवं 983800287 पर तत्काल उपलब्ध करायें ।

Read More »