Friday, November 29, 2024
Breaking News

इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर गरीबों मज़दूरों बेसहारों की मदद का संकल्प

कानपुर,जन सामना ब्यूरो। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम पैगम्बर , इस्लाम के नवासे, मौला अली के शाहबज़ादे हज़रत इमाम हुसैन की यौम ए विलादत ;जन्मदिवस पर गरीबों,मज़दूरों व बेसहारों की सहायता करने का संकल्प लिया व देश मे लाॅकडाउन का पालन करने का संदेश देशवासियों को देने के साथ खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह कर्नलगंज ऊँची सड़क पर मनाया गया। यौमे विलादत की बरकत से पूरी दुनियां में कोरोना वायरस से निजात व बीमार हो रहे लोगो को जल्द से जल्द सेहत तंदुरुस्ती देने की अल्लाह से दुआ की गयी।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने देश में लागू लाकडाउन का पालन करते हुए इमाम हुसैन के जन्मदिवस को सादगी के साथ मनाकर हिंदुस्तानियों को लाकडाउन का पालन करने का संदेश भी दिया।

Read More »

चिन्हित करके मलिन बस्तियों में खाना पहुंचाएं अधिकारीःनगर विकास मंत्री

कानपुर,जन सामना ब्यूरो।कोरोना वायरल की रोकथाम की तैयारियों के संबंध में नगर विकास मंत्री सतीश महाना,राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद सत्यदेव पचौरी, विद्यायक,सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक बिल्लौर भगवती प्रसाद सागर, विधायक अमिताभ बाजपेई , विधायक केंट सोहैल अन्सारी, सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी आदि विधायक उपस्थित रहे। बैठक में मंत्री सतीश महाना ने कहा कि मलिन बस्तियों को चिन्हित करते हुए उनमें लगातार भोजन का वितरण हो इसके लिए उसकी मॉनिटरिंग कराते रहें किसी भी स्थिति में भोजन सभी को मिलना चाहिए तथा समस्त क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था होती रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो दूर जनपदों से कानपुर को होते हुए आ रहे हैं उनको बॉर्डर पर ही रोक कर वही बसों व अन्य साधनों से उनको उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाते हुए उनके खाने की भी पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की जाए यह सुनिश्चित किया जाए इस पर जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें बताया कि समस्त लोगों का चिन्ह अंकन करते हुए उन्हें भोजन पहुंचाया जा रहा है विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भोजन गलत करते हुए कानपुर के केडीए में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसके माध्यम से भोजन कलेक्ट किया जा रहा है और उसे हर क्षेत्रों में भेजा जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग केडीए सचिव की संपूर्ण टीम तथा व स्वयं कर रहे हैं। लगातार भोजन वितरण की संख्या बढ़ रही है कल लगभग 32 हजार शहरी क्षेत्रों में भोजन का वितरण किया गया तथा 1 ग्रामीण भोजन का वितरण किया जा रहा है तथा नगरीय क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन भी बनाए जा रहे हैं तथा मजदूर गरीबों के रात्रि विश्राम के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रेन बसेरो की स्थापना की जा चुकी है। बताया कि मोबाइल व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से डॉक्टरों की सेवाएं ली जा रही हैं जो मरीजों को सीधे सलाह देंगे।

Read More »

लॉकडाउन के चलते लोगो ने बैरीकैटिंग लगा बंद किया मोहल्ला

कानपुर, अर्पण कश्यप। लॉकडाउन के चलते नौबस्ता के वार्ड65 मे ताज नगर इलाकें में लोगों ने बाहरी लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है। मोहल्ले मे अंदर आने के तीन प्रवेश द्वार हैं।मोहल्ले के लोगो ने बैनर और रस्सी लगा रास्ता बंद कर सतर्कता दिखाई ।
इलाके के रजोल मिश्रा, मनोज ,अनिल गौड़,अमित , दीपेंद्र ने बताया कि वार्ड 65 के ताज नगर में करीब 125मकान हैं।वही मोहल्ले मे ही चाचा नेहरू पार्क हैंए जिसमें दिन भर बाहरी लोग आते.जाते हैं। जिसकी वजह से कोरोना वायरस के प्रकोप फैलने की आशंका ज्यादा होती है प्रधानमंत्री ने जब से लॉकडाउन किया है। तब से हम सभी लोगों ने बाहरी लोगों को मोहल्ले में प्रवेश वर्जित कर दिया है।

Read More »

सी एम योगी ने सभी जिलाध्यक्षो से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग की

कानपुर, अर्पण कश्यप। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्षों से संवाद किया और कोरोना संकट से कैसे लड़ना होगा इन बातों की चर्चा की साथ ही भाजपा कानपुर महानगर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या पटेल को अपने सवाल करने को कहा डॉ आर्या ने सवाल किया कि जैसा कि निर्देश हैं कि कार्यकर्ताओं द्वारा कम से कम 5 लोगों के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है तो बंदी के सख्त आदेशों के बीच यह कार्य कैसे किया जाये ,इस मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासनए जिलाधिकारी आदि के माध्यम से ही जरूरत बन्दों को भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाना होगा ।सोशल का पालन डिस्टेंसिंग सख्ती से होना चाहिये ।अमित मिश्रा जिला संयोजक आई टी विभाग भाजपा दक्षिण ने तकनीकी व्यवस्था मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिये की थी ।
आज गौशाला में नानक साईं गुरुद्वारा साहिब में स्थापित मोदी रसोई से भोजन तैयार करके विधायक महेश त्रिवेदी ,डॉ वीना आर्या ,एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नटवन टोला ,गोबर्धन पुरवा, लिधौरा बारादेवी,वाई ब्लॉक कच्ची बस्ती डाकघर के पास आदि सेवाबस्ती में वितरित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या ने बताया कि उन्होंने आज स्वंय सभी मोदी रसोइयों में जाकर भोजन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिये उचित सलाह इस कार्य मे लगे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को दी ।खासकर बचाव के सभी जरूरी साधनों के उपयोग करने के लिए निर्देश दिये । प्रमुख रूप से संजय कटियार , अखिलेश अवस्थी, महेंद्र सिंह चौहान, अंबरीश जयसवाल, शिवम त्रिवेदी आदि रहे।

Read More »

गम्भीर चुनौती बनता जा रहा है कोविड-19

चीन के बुहान शहर से शरू हुई कोरोना संक्रमण की बीमारी आज वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है| पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या छै लाख के ऊपर पहुँच गई है| जबकि इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार हो चुका है| भारत में भी यह बीमारी धीरे-धीरे अपने पांव पसार रही है| देश भर में 900 से भी अधिक लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं| जिनमें से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है| दुनिया भर के तमाम चिकित्सक इस विषाणु का तोड़ निकालने के लिए रात-दिन एक किये हुए हैं| परन्तु दुर्भाग्य से अभी तक इसका कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है| ऐसे में इस संक्रमण से बचाव ही इसका सबसे बड़ा इलाज है| अतः हर किसी को स्वयं तथा अपने परिजनों का चिकित्सकों के निर्देशानुसार बचाव करना चाहिए| इस महामारी को फैलने से रोकने का सबसे कारगर तरीका सामाजिक दूरी तथा स्वच्छता को ही बताया गया है| इसी के चलते भारत सहित दुनियां के लगभग सभी देशों ने अपने यहाँ लॉकडाउन अर्थात नागरिकों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है| इसके बावजूद कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर विराम नहीं लग पा रहा है| जिसका प्रमुख कारण लोगों द्वारा लॉकडाउन का गम्भीरता से पालन न करना ही बताया जा रहा है|

Read More »

सावधानी ही बेहतर उपाय

करोना वायरस का आतंक पूरे विश्व में फैला हुआ है करोड़ों रुपए की मदद के बावजूद उपाय के नाम पर सिर्फ सावधानी बरतना ही है। भारत के अलावा अन्य देशों में जिस तरह से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है उसकी तुलना में हमारा देश बहुत जल्दी जाग गया और “जनता कर्फ्यू” के रूप में उसका समाधान ढूंढा निकाला। इस वायरस से लोगों में बहुत डर व्याप्त हैं जो कि स्वाभाविक भी है। इसका कोई स्थाई इलाज नहीं है और कोई भी व्यक्ति यूं ही मृत्यु को आमंत्रण नहीं देना चाहेगा। जिस तरह से सरकार ने जनता से उनके घरों में रहने की अपील की और उसके परिणामस्वरूप जनता का पूर्ण सहयोग नहीं मिल पा रहा। अभी भी बहुत से लोग घर के बाहर घूमते नजर आ जाते हैं।

Read More »

मण्डलायुक्त ने पुलिस महानिरीक्षक के साथ जनपद कौशाम्बी का किया भ्रमण

मण्डलायुक्त एवं आईजी ने कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम व तैयारियों की समीक्षा की
आमजन तक आवश्यक वस्तुओं की सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय-मण्डलायुक्त
लॉकडाउन का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये-मण्डलायुक्त
लोगों को जागरूक करने के साथ उनकी मदद भी करें पुलिस-आईजी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार एवं आईजी के0पी0सिंह ने शनिवार को जनपद कौशाम्बी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बैठक करते हुए “कोरोना वायरस” के संक्रमण से बचाव, रोकथाम व आमजन मानस तक आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराये जानें के संबंध में की जा रही कार्रवाइयों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन का पूरी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन बहुत ही आवश्यक है।

Read More »

कोरोना वायरस की महामारी को रोकने को लेकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। कोरोना वायरस की महामारी को रोकने को लेकर नगर पंचायत रसूलाबाद के अधिशासी अधिकारी संजय पटेल द्वारा पानी की टंकियों पर पानी के कलोनी करण के लिए डोजर सिस्टम लगवा दिए गए है।
नगर पंचायत के जनप्रिय अधिशासी अधिकारी संजय पटेल ने बताया कि पानी की टंकियों पर डोजर सिस्टम लगवाए जाने से शुद्ध पेयजल आपूर्ति क्लोरीन युक्त पानी से नहाने एवम बर्तन साफ करने से नगर की जनता को एवम घरों को सेनिटाइज करने का प्रयास कर जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने का प्रयास किया गया है।

Read More »

लोग खुद कर रहे गलियों को सेनीटाइज

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना। कोरोना वायरस संक्रमण से शहर और गांव की सड़कें सूनी हो गईं। लोग एक दूसरे को वाट्सऐप पर संदेश भेज कर घर में रहने की अपील कर है। पूरे देश में लाॅकडाउन है चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है। इक्का दुक्का लोग यदि सड़क पर आते हुए दिखे तो उन्हे घर में रहने को कहा जाता है। पुलिस प्रशासन के आला अफसर सुबह से ही भ्रमण पर और मीटिंग का दौर चालू है।
कोरोना वायरस संक्रमण न फैले सरकार के द्वारा अधिकारियों को सेनीटाइज करने के सख्त निर्देश दिये गये है गली कूचे में कीटनाशक दवाएं छिड़कने के साथ साथ ही गाड़ियों में सैनिटाइज छिड़काव किया जा रहा है। लेकिन देहात क्षेत्र में एैसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है ग्राम पंचायत कहिंजरी खुर्द(पोवा) में कोई भी सरकारी अमला अभी तक नहीं पहुंचा है। तब गांव के समाजसेवी रामनरेश सिंह स्वयं से अपने आस-पास की गलियों को सेनीटाइज करने लगे ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके।

Read More »

लाॅकडाउन में प्रबंधक बने मसीहा असहाय सैकड़ों लोगों को कराया भोजन

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। आज दिन शनिवार को मंदर मोड़ में इस मुश्किल घड़ी में गरीब और असहाय लोगों के लिए केडी कान्वेंट स्कूल बेगम बाजार बमरौली के प्रबंधक वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचंद साहू लाॅकडाउन में ग्रामीण एरिया में फंसे सैकड़ों असहाय मजदूरों को भोजन कराया उन्होंने अपने घर पर ही लंच का पैकेट तैयार कराया। तहसील सदर अजय कुमार गुप्ता क्षेत्रीय लेखपाल प्रभाकर सिंह एवं क्षेत्रीय बमरौली पुलिस चौकी एसआई रमेश कुमार सिंह, सिपाही दीपक कुमार यादव, 112 नंबर की पुलिस एवं (एमएमयू) मेडिकल स्टाफ डॉक्टर अभिषेक राय, डॉक्टर महेंद्र पाल, डॉ मनीष कुमार, डॉक्टर रघुराज सिंह मौके पर उपस्थित रहे। मेडिकल स्टाफ ने सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया उसके बाद सभी को खाने-पीने की दिया गया। इस पर प्रबंधक फूलचंद साहू से बात की गई तो उन्होंने बताया कोई भूखा नहीं रहेगा। अगर कोई भूखा व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पहुंचाये उसकी भोजन की व्यवस्था की जाएगी। मोदी जी योगी जी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाना है।

Read More »