Friday, November 29, 2024
Breaking News

लाॅकडाउन में गरीबों को भोजन के लिए आगे आई संस्था

औरैया मुख्यालय के आसपास गांव के गरीब लोग इन नम्बरो पर सम्पर्क करें-़ 8535030208, 9119728095
औरैया, जन सामना संवाददाता। 250 गरीब परिवारों के लिये लगभग 11 हजार रुपये का पैकेट बन्द राशन (5 किलो आटा, आधा किलो चावल, आधा किलो दाल, 2 किलो फल) गरीबों को मुहईया कराने के लिए ‘‘आओ मिलकर करें मदद’’ (संस्था) द्वारा प्रदान किया जायेगी। इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। यह जानकारी संस्था के प्रमुख अनुराग सिंह ने दी। उन्हों ने बताया कि प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद संस्था की तरफ से सिर्फ 3 सदस्य ही जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का कार्य करेंगें और संस्था द्वारा निर्धारित ये तीनो कार्यकर्ता संस्था की एकेडमी में ही रहेंगें। सुरक्षा और प्रशासन के सभी मापदंडों को सख्ती से पालन भी करेंगें। अनुराग सिंह ने फोन पर हुई वार्ता में बताया कि जब गरीबों की समस्याएं जानने के बाद उन्होंने उन लोगों की हरसम्भव मदद करने की ठानी।।वर्तमान समय मे जो दिहाडी मजदूर या भीख मांगकर जीवनयापन करने वाले लोगों के पास खाने के लिये कुछ भी नही है उनके लिए वे अपनी संस्था के बैनरतले राषन मुहईया कराएंगे। उन्होने बताया कि संस्था द्वारा कल 50 लोगो के लिए पहली राशन की खेप जायेगी। उन्होंने बताया कि एसडीएम से बात हुई है और तकरीबन 250 गरीब लोगों को राषन उपलब्ध कराने का बजट लेकर चल रहे हैं।शहर के आसपास गांव में अगर कोई ऐसा व्यक्ति है या परिवार है जिनके पास खाने को कुछ नही है। वो कृपया इन नम्बरो पर सम्पर्क करें-़ 8535030208, 9119728095

Read More »

कोरोना से लड़ने की पहल : डाक विभाग ने मेल वैन द्वारा वितरित कीं दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं

संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी टवीट कर इस पहल की की सराहना
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। कोरोना रूपी विपदा से लड़ने के लिए तमाम सरकारी विभागों ने कमर कस ली है। रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं को लोगों तक पहुँचाने के लिए इन विभागों के कर्मचारी इस माहौल में कर्मवीर बनकर दिन-रात एक किये हुए हैं। इसी क्रम में डाक विभाग ने भी लखनऊ में मेल वैन द्वारा लोगों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं, सब्जियाँ इत्यादि वितरित कीं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की यह पहल सामाजिक सरोकारों के तहत है। इसके तहत हजरतगंज, महानगर, अलीगंज, चौक, राजाजीपुरम इत्यादि इलाकों में मेल वैन द्वारा जरुरी सामानों का वितरण कराया गया। लॉकडाउन की स्थिति में अपने घरों में रह रहे लोगों को इससे काफी सहूलियत हुई और लोगों ने डाक विभाग की इस पहल को सराहा।

Read More »

जिलाधिकारी ने प्रयागराज के थोक व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ बैठक की

बाजारों में मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति सुनिश्चित करायें-जिलाधिकारी
व्यापारी बंधु 0532-2266098, 2266099 पर सम्पर्क कर अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत करायें-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने संगम सभागार में प्रयागराज के थोक व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आप अपनी प्रतिष्ठानों/दुकानों को लाकडाउन के दौरान खोल सकते है, जिससे कि जरूरी वस्तुओं की कोई कमी न होने पाये और बाजारों में वस्तुओं की आवक न होने के कारण जो जमाखोरी की जा रही है उस पर लगाम लगायी जा सके। सभी थोक व्यापारी शहर व ग्रामों के किराना स्टोरो पर अपनी सप्लाई पहले की तरह ही जारी रखें। आप लोगो को कहीं पर भी रोका नहीं जायेगा। सामानों की सप्लाई में प्रयोग होने वाली गाड़ियों के लिए पास जारी किये जायेंगे। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि यह समय बहुत ही कठिनाईयों भरा है और इस समय में सबसे ज्यादा हमें आप लोगो के सहयोग की आवश्यकता है।

Read More »

डॉक्टरों की भांति किसानों को भी अपने कृषि कार्य करने हेतु लॉकडाउन से मिली छूट

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां पर 60 प्रतिशत लोग सिर्फ कृषि पर निर्भर हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को लॉकडाउन में छूट देने का ऐलान किया है। योगी सरकार ने शुक्रवार को फैसला लिया कि रबी फसलों की कटाई में इस्तेमाल होने वाले कम्बाईन हरवेस्टर समेत दूसरे कृषि उपकरणों को लॉकडाउन से छूट प्रदान की जाये, इसके साथ ही उर्वरक की दुकानें खुली रहें जिससे किसानों का अहित न हो।
इसके तहत अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने समस्त मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर एवं समस्त जिलाधिकारियों को इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि मौजूदा समय में मूंग, मक्का, मूंगफली, ज्वार, बाजरा, हरा चारा, सब्जी की बुवाई के साथ-साथ रबी फसलों की कटाई का समय शुरू हो गया है। ऐसे में कटाई में इस्तेमाल होने वाले कम्बाईन हरवेस्टर और मजदूरों को लॉकडाउन से छूट दी जाती है।

Read More »

किराने की दुकानें प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुली रहेंगी: डीएम

किसी भी जनसामान्य को दिक्कत नहीं होना चाहिए, समय से समस्त वस्तुएं जनसामान्य को हो उपलब्ध: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीते दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस से सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी जनसामान्य को किसी तरह का दिक्कत नहीं होना चाहिए, समय से समस्त वस्तुएं जनसामान्य को उपलब्ध कराने में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चावल, आटा, सब्जी, दूध, फल, दवाई एवं अन्य जरूरी वस्तुएं जनसामान्य को समय से मिले। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें आप जनसामान्य से विनम्र निवेदन है कि इस कार्य में प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्रदान करें और अपने-अपने घरों से बाहर ना निकलने। उन्होंने कहा कि इस अवधि में किराने की दुकानें प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुली रहेंगी। घर-घर तक दूध की सप्लाई करने वाले ग्वाले एवं ठेले पर फल एवं सब्जी के विक्रेता उपरोक्त समयावधि के मध्य अपने निर्धारित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेंगे।

Read More »

जनपद में रुके हुए मजदूरों तथा गरीब लोगों को भोजन की व्यवस्था होती रहे: डीएम

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त 110 वार्डों में कम्युनिटी किचन बनाए जाने के संदर्भ में जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी एसएसपी अनंत देव ने पार्षदों के साथ सोशल डिस्टेंस स्थापित करते कोतवाली में बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत हुए लाक डाउन के कारण जनपद में रुके हुए मजदूरों तथा गरीब लोगों को भोजन की व्यवस्था होती रहे, इसके लिए 110 वार्डो में  कम्युनिस्ट किचन बनाए जाने के सम्बंध में पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बैठक की। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन संचालन के सम्बंध में समस्त पार्षद अपने वार्डो में बने स्कूल, धर्मशालो  तथा मैरिज हालो में इसे संचालित किया जाये इस कार्य में लगे व्यक्तियों को थाने स्तर से पास  दिया जायेगा।

Read More »

सुरक्षा उपकरणों के अभाव में सफाईकर्मी कर रहे हैं ड्यूटी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। जहां अपने अपने देश में कोरोना वायरस से जंग जीतने में पूरे देश की जनता लगी है वहीं देश के सफाई कर्मचारी भी अपने देश की जनता को इस महामारी से बचाने में जी जान से लगे है चाहे नगर निगम हो चाहे छावनी परिषद के कर्मचारी हों इन सफाई कर्मचारियों को अपनी जिन्दगी की चिंता नहीं है इसी लिये सुरक्षा उपकरणों के अभाव के बावजूद ये कर्मचारी हर शहर हर गांव हर कस्बे में काम कर रहे हैं। हमारे देश की मानव जाति पर कोरोना वायरस का हमला हुआ तो मानव जाति को बचाने के लिए यहां सफाई कर्मचारी एक सैनिक की भूमिका अदाकर हमारी रक्षा कर रहे हैं। इनका कार्य बहुत ही सराहनीय है।

Read More »

सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल तय करने निकले दिहाड़ी मजदूर

परिजनों की आस में पैदल तय करने निकले 1186 किलोमीटर का रास्ता
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर दूर राज्यों में रह कर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले आस्थाई तौर रहने वाले मजदूरों की कोरोना ने पहले रोटी छीन ली संक्रमण फैलने के डर से मजदूरों से मालिको ने छत छीन ली लाकडाउन ने घर जाने का साधन छीन लिया ऐसे में रास्ता बचता है चलो या मरो खाली जेब खाली पेट निकल पड़े घरो को मरेंगे या पहुचेंगे पथ पर पैदल चलने को एक दर्जन से ज्यादा लोग दूरी 1186 किलोमीटर समय 22 घंटे से ज्यादा (गूगल मैप के हिसाब से) तय करने में।
गुरूवार को करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग कानपुर के नौबस्ता बाईपास पर पैदल जा रहे थे पूछने पर उन्होंने अपना नाम अजय, विनय, आशीष, डब्लू, जय प्रकाश, शिवप्रकाश, जितेन्द्र, संदीप कोसरे, निकिल, शान्तिलाल, नेथलाल सहित अन्य लोग थे। जिनमे से कुछ लोग जयपुर से बलिया, आजमगण, लखनऊ से नागपुर सहित कई जगहों के लोग थे जो घर जाने के लिये पैदल ही निकल पडे थे। चलते-चलते कही कोई कुछ दूरी के लिये साधन मिल गया तो ठीक वरना पैदल ही चल दिये कानपुर के नौबस्ता हाईवे पर खड़े इन लोगों को स्थानीय पुलिस ने खाना खिलाया तब जाकर इनकी जान में जान आई उसके बाद फिर से निकल पड़े अपने गंतव्य के लिये।

Read More »

राह चलते मजदूरों को प्रशासन ने खिलाया खाना

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में जब से लॉक डाउन लागू हुआ तब से मजदूर रोजाना सड़कों पर पैदल चलते हुए नजर आ रहे हैं इसी दौरान कुछ मजदूरों ने बताया कि वह दिल्ली से चलकर जालौन के लिए पैदल जा रहे हैं। वहीं इटावा जिला प्रशासन एसडीएम सिद्धार्थ ने गरीबो को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कम्युनिटी रसोई का किया प्रबन्ध, जनपद में गरीबो असहायों के लिए रसोई में बनवाया जा रहा भोजन, रसोई में भोजन बनाकर उसे लंच पैकिट के द्वारा गरीबो में किया जाएगा वितरित, होटल लीला पैलेस आईटीआई हाइवे-2 पर गरीबो की मदद के लिए शहर के कई समाजसेवी लोगो ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा। इस दौरान प्रशासन ने ऐसे मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की है वहीं मजदूरों ने प्रशासन के द्वारा तैयार किए गए खाने को खाया इस दौरान सदर एसडीएम सिद्धार्थ समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे जहां पर उन्होंने मजदूरों को खाना खिलाया और उनके घर जाने की व्यवस्था के लिए बस का भी इंतजाम किया।

Read More »

मजदूरों से भरी बस पहुंची इटावा

इटावा, राहुल तिवारी। देशभर में जब से लॉक डाउनलोड हुआ तब से मजदूर काफी परेशान होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी दौरान मजदूरों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन आगे बढ़ कर आया वही मजदूरों से भरी बस आज गाजियाबाद से चलकर इटावा पहुंची इस दौरान बस के ड्राइवर ने बताया कि जिला प्रशासन ने हमें अनुमति देकर इन सभी मजदूरों को गाजियाबाद से लेकर कानपुर छोड़ने का आदेश दिया है हम इन सभी मजदूरों को सुरक्षित कानपुर छोड़कर आएंगे इसीलिए हम इन मजदूरों को छोड़ने कानपुर जा रहे हैं।

Read More »