Friday, November 29, 2024
Breaking News

दक्षिण कानपुर में भी दिखा जनता कर्फ्यू का पूरा असर

कानपुर : डॉ.दीपकुमार शुक्ल। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर पूरे देश के साथ-साथ कानपुर की जनता ने भी कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखायी। सुबह सात बजते ही शहर की सड़कों से लेकर गलियों तक में सन्नाटा छा गया। रविवार होने की वजह से सरकारी तथा गैरसरकारी प्रतिष्ठान तो वैसे भी बन्द रहते हैंद्य इससे जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में पूरी मदद मिली। रविवार को अक्सर लोग बाहर घूमने का कार्यक्रम बना लेते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के भय से सभी लोग अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पुलिस को भी ज्यादा मशक्क्त नहीं करनी पड़ी। शहर का दक्षिणी इलाका भी पूरे दिन सन्नाटे में डूबा रहा। नौबस्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि हम लोगों को इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ाद्य चूंकि यह किसी पार्टी या नेता द्वारा आयोजित बन्द नहीं था बल्कि लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला था। इसलिए लोग स्वयं ही घरों से नहीं निकले। जो निकले भी वे समझाने पर वापस लौट गए। मेडिकल स्टोर और राशन की कुछ दुकानें खुली रहीं। वहां भी कम ही लोग आते-जाते दिखायी दिये। इसके बावजूद पुलिस की टीमें पूरी मुस्तैदी से डटी रहीं। अर्रा चैकी इंचार्ज ने भी कहा कि यह मामला सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। इसलिए हम लोगों को कोई विशेष प्रयास नहीं करना पड़ा। लोगों ने स्वयं ही जागरूकता का परिचय देते हुए इस अभियान को सफल बनाया। हालाकि गलियों के अन्दर स्थित पान-मसाले के कुछ दुकानदारों ने जनता कर्फ्यू को कोई विशेष तबज्जो नहीं दी और धड़ल्ले से पान-पुड़िया बेंचते रहे। वस्तुतः दवा, दूध और राशन की दुकानों को खोलने की छूट की आड़ में ये दुकानदार अपनी पान-पुड़िया की दुकानदारी करते रहे।

Read More »

पूरी तरह सफल रहा कोरोना वायरस से जंग का प्रथम चरण


कानपुरः दीपांजलि शुक्ला। विश्व स्तरीय महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी दवारा घोषित जनता कर्फ्यू को हर आम और खास ने सफल बनाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन ताका-झांकी की आदत से मजबूर कुछ लोगों ने जनता कर्फ्यू को तोड़ा भी। पुलिस के हत्थे चढ़े ऐसे लोगों का पुलिसकर्मियों ने अपने अन्दाज में स्वागत किया। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से अपील की थी कि जनता कर्फ्यू के दौरान सभी लोग शाम 5 बजे 5 मिनट तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाये जा रहे अभियान में लगे पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों, मीडियाकर्मियों, सफाईकर्मियों तथा डिलीवरी ब्वॉय आदि को ताली, थाली, घंटी या शंख बजाकर धन्यवाद दें। प्रधानमन्त्री के इस आग्रह को भी देशवासियों ने पूरी गम्भीरता से लिया और शाम के 5 बजते ही लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों या दरवाजे के बाहर खड़े होकर शंख, घड़ियाल, ताली, घंटी और थाली बजाते हुए इस अभियान से जुड़े लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। हालाकि इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण यह बताया गया कि शंख, घड़ियाल, थाली आदि बजाने से वातावरण में जो कम्पन उत्पन्न हुआ उसने कोरोना वायरस को भगाने का भी काम किया। अब इससे कोरोना वायरस भागा या नहीं यह तो किसी को नहीं पता। लेकिन इससे देशवासियों की एकजुटता का पता अवश्य चल गया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए देश की जनता एकसाथ खड़ी होकर किसी भी मुहीम को सफल बना सकती है।
कोरोना संक्रमण का पहला मामला 31 दिसम्बर 2019 को चीन के वुहान शहर में सामने आया था। धीरे-धीरे वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस से अभी तक पूरी दुनिया में 2 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा इनमें से 10,000 से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े कम होने की बजाय लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। चीन के बाद कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मरीज इटली में पाये गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक इटली में 47,021 व्यक्ति कोरोना वायरस के शिकार हुए हैं। जिनमें से 4,032 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। जबकि चीन में अभी तक 80967 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। परन्तु वहां मरने वालों का अनुपात इटली की अपेक्षा बहुत कम है। चीन में अभी तक सिर्फ 3248 कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है। भारत में कोरोना संक्रमण के अभी तक लगभग 4 सैकड़ा से अधिक मामले सामने आये हैं। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा की श्रेणी में शामिल कर दिया हैद्य जिससे देश की सभी राज्य सरकारें कोरोना वायरस से निपटने के लिए आपदा फंड का इस्तेमाल कर सकतीं हैंद्य इसके तहत राज्य सरकारें आपदा फंड की कुल सालाना राशि का 25 फीसदी तक उपयोग कर सकती हैं। इस फंड का इस्तेमाल जांच के लिये लैब या हेल्थ केयर उपकरण खरीदने के लिए किया जा सकेगा। इसके अलावा अस्पतालों को थर्मल स्कैनर, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटर आदि से लैस करने में भी इस फंड का प्रयोग किया जा सकेगा।

Read More »

कोविड 19 सावधान मूवमेंट

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। आज कोविड 19 सावधान मूवमेंट मुहिम के अंतर्गत कानपुर शहर के लगभग हर कोने तक जनता कर्फ्यू का पालन करने एवं कोरोना वायरस से सावधान रहने के संदेशों को पहुंचाया गया। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं ब्रांड एंबेसडर स्मार्ट सिटी कानपुर डॉ. सुधांशु राय ने बताया कि शुक्रवार को ही इस कोविड 19 सावधान मूवमेंट ग्रुप की स्थापना हुई, जिसमें अब तक लगभग 300 व्यक्ति, सामाजिक संस्थाएं, विशेषज्ञ डॉक्टर, शिक्षक एवं मोटिवेटर एसोसिएशन आदि सम्मिलित हो चुकी हैं। जो बहुत ही प्रभावी माध्यमों से हर स्तर पर जनता कर्फ्यू और कोरोना वायरस के बचाव के संदेशों को पहुंचा रहे हैं। डॉ. सुधांशु राय ने बताया कि पिछले 2 दिन में ही लगभग 10000 व्यक्तियों तक यह संदेश पहुंचाया गयाद्य आज उसी का एक प्रयास है कि कानपुर शहर में जनता कर्फ्यू सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मुहिम में जहां शिक्षक डॉ. कामायनी शर्मा ने घर में काम करने वाली महिलाओं को सतर्क किया तो वही रोबिन्हुड आर्मी की भावना श्रीवास्तव ने झोपड़ियों में दिहाड़ी मजदूरों को इस वायरस से बचाव के उपाय बताये एवं उनके लिए आगामी दिनों में खाने की व्यवस्था करने को भी कहा। मेडिकल विशेषज्ञों ने सोशल नेटवर्किंग साइट से कोरोना वायरस से सावधानी पर अपनी राय रखी। कानपुर इंटेलेक्चुअल्स के विक्की भाटिया और सिफत भाटिया ने यूट्यूब के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक सावधानी के संदेशों का प्रचार करायाद्य शिक्षक रुचि त्रिवेदी ने रास्ते में चल रहे लोगों को आगाह करते हुए जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा और उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी दिये। मुस्कान फाउंडेशन की पूजा गुप्ता ने प्रभावी तरीकों से व्हाट्सएप एवं फेसबुक के द्वारा दूर-दूर तक संदेशों को पहुंचाया परिवर्तन के अनूप द्विवेदी ने जन-जन तक संदेश पहुंचाने को कमर कसी। पी आई ए के बृजेश अवस्थी ने संदेशों को पोस्टर के माध्यम से पहुंचायाद्य विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एसोसिएशन ने अपने ग्रुप के माध्यम से संदेशों को पूरे देश में फैलाया तो वही बीएनएसडी पूर्व छात्र परिषद के सचिव गुरुचरण सिंह अरोड़ा ने पूर्व छात्रों के माध्यम से पूरे देश में यह संदेश दिया। दीक्षांक संस्था के शशांक दीक्षित ने भी दिहाड़ी मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था करने का प्रयास किया !

Read More »

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सुहाग नगरी की जनता ने दिया सहयोग

घरों से नहीं निकले लोग, हाईवे पर पसरा सन्नाटा
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में सुहागनगरी की जनता ने भी पूरी एकजुटता दिखाई। लोग घरों से बाहर नहीं निकले। हमेशा गुलजार रहने वाले प्रमुख बाजार, रेल व बस स्टैंड पर सुबह से शाम तक सन्नाटा पसरा रहा। वहीं हाईवे एवं संपर्क मार्ग सुनसान दिखाई दिए। पीएम मोदी की अपील का असर ही था कि ठेल-खोमचा एव पान-सुपारी व आम जरूरत की चीजों वाले प्रतिष्ठानों में ताले लटके रहे। वहीं डीएम-एसएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में भ्रमण कर कफ्र्यू का जायजा लेते रहे।
प्रमुख बाजारों में नही खुले दुकानों के शटर-
पीएम मोदी की अपील का असर दिखा। हमेशा गुलजार रहने वाले प्रमुख बाजार गल्ला मंडी, खोआ मंडी, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, मौहल्ला गंज, स्टेशन रोड स्थित दुकानों के शटर नहीं खुले। वहीं मुस्लिम इलाकों में भी पूरी तरह बाजार बंद रहे।
आवागमन के साधन रहे ठप-
कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई में सरकार की पहल को आम जन का भरपूर सहयोग दिखा। लोग जरूरी कामकाज के लिए भी घरों से बाहर नहीं निकले। लोगों ने बाहर जाने संबंधी अपनी यात्रा कार्यक्रमों को टाल दिया। बस स्टैड व जैन मंदिर स्थित बस व टैंपो स्टाप पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं रेलवे स्टेशन पर भी एक्का-दुक्का यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठ दिखाई दिए। दिन-रात सडकों पर फर्राटा भरने वाले प्राइवेट वाहन भी सडकों पर नहीं दिखाई दिए।
आस्था पर भारी कोरोना का असर-
कोरोना वायरस का असर नगर के प्रमुख धर्मस्थलांे पर भी दिखा। एक ओर जहां समुदाय विशेष के धर्म स्थलों के गेट नहीं खुले। वहीं नगर के प्रमुख जैन मंदिर, कैलादेवी मंदिर, बडे हनुमान मंदिर व जामा मस्जिद के अलावा गुरूद्वारा साहिब के मुख्य द्वार भी सूने-सूने से दिखे। लोगों ने घरों पर ही देव आराधना की।

Read More »

जनता कर्फ्यू के दौरान इटावा पहुंचा विदेशी नागरिक

इटावा, राहुल तिवारी। पूरे देश में जनता कर्फ्यू का असर देखा जा रहा है वहीं इटावा में उस समय हड़कंप मच गया जब यूरोप का एक व्यक्ति भ्रमण करते हुए थाना कोतवाली के नौरंगाबाद चौकी पर जा पहुंचा। उसको चौकी इंचार्ज नीरज शर्मा ने रोक करके अपने आला अधिकारियों की इस बारे में जानकारी दी तुरंत मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधिकारी और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर उससे पूछताछ की उसने बताया कि वह यूरोप से चलकर 11 देशों के सैर सपाटे पर निकला हुआ है। व्यक्ति ने बताया की 8 फरवरी को वह भारत देश में एंटर हुआ था सीएमओ से इस बात से पूछा गया तो बताया कि उसको कोरोनावायरस नहीं होगा क्योंकि यह पहले से ही भारत देश में घूम रहा है। जिसके बाद यूरोप के नागरिक को पुलिस ने अपनी यात्रा के लिए रवाना किया।

Read More »

नगर निगम के कर्मचारी महामारी से निपटने के लिए जनता की सेवा में तत्पर

कानपुर, जन सामना संवाददाता। महामारी से निपटने के लिए चलाया जागरूकता सफाई अभियान कोरोना के मद्देनजर आपात स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने जोन और मुख्यालय स्तर पर टीमें गठित की गई थी प्रत्येक टीम में पांच-पांच सफाई कर्मचारी, एक ट्रिपर, एक टाटा.एस, एक लोडर रहेगा। यह टीम नगर निगम कंट्रोल रूम के द्वारा अगर किसी भी जोन/वार्ड में कोई भी समस्या को लेकर किसी का भी कंट्रोल रूम में फोन आता है तो उस जोन वार गठित टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर उनकी समस्या का समाधान करेंगी। इस कड़ी में जनता कर्फ्यू के दौरान भी रविवार को नगर निगम के कर्मी एवं सुपरवाइजर संतोष कुमार मिश्रा ने अपने क्षेत्र बसंत विहार एवं नॉबस्ता पश्चिम में सफाई करते दिखे। नगर निगम के कर्मचारी इस महामारी से निपटने के लिए अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी जनता की सेवा में तत्पर रहें तथा यह कर्मचारी सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रोज की तरह अपनी-अपनी निर्धारित क्षेत्र में झाड़ू लगाएंगे, उसके साथ कूड़ा भी उठाएंगे एवं घरों से भी कूड़ा उठेगा। सफाई के लिए हर जोनल कार्यालय में 1-1 गैंग ड्यूटी पर रहेगा।

Read More »

सिरदर्द बने चोर पुलिस हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे में हो रही लगातार चोरियों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार देर रात चैकिंग के दौरान घाटमपुर प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी, चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह व  पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। कुष्मांडा मंदिर के पास एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चोरो को घाटमपुर पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। शनिवार अपराहन  पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंहने बताया कि देर रात चार चोर कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में सर्राफा व्यापारी की दुकान को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस को चारों युवको पर शक होने के चलते पुलिस ने तीन युवकों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।जब कि अन्य एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए गिरोह के  सदस्यों में  अरुण कुमार  निवासी  स्टेशन रोड  आछी मोहाल पूर्वी  घाटमपुर, अंकित उर्फ कल्लू पुत्र शिव भोला  निवासी पुरवा, सागर उर्फ मटठा  निवासी पुरवा आछी मोहाल घाटमपुर है। चोर इससे पहले भी घाटमपुर व आस पास के गांवों की कई दुकानों व घरो में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है।जिसके चलते लोगो मे  रोष व्याप्त था। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातें कबूली है। तीनो चोरो के पास से पुलिस ने नौ हजार नकदी समेत एक बाइक, चोरी में उपयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस चौथे अपराधी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Read More »

फरमान–ए–साहब

महोब्बत के आगे जो ममता ले आती है। वो माँ कहलाती है।
जीत के लिए जो लड़ना सिखाती है। वो माँ कहलाती है।
परतव खुदा उसका घर फरिश्तों का वो अपने इस उरुज़ से वेपरवाह नज़र आती है।वो माँ कहलाती है।
कोख में पालना जन्म देना काम जननी का है।
जो जिन्दगी जीना सिखाती है।वो माँ कहलाती है।
जमाने की चकाचौंध में चेहरे कई है नजर में
अंधियारो में जिसको सदा बुलाती है। वो माँ कहलाती है।
किसी को चाह सूरत कि कोई सीरत पे मरता है।
एहसास था “साहब” एक जो तब से प्यार बरसाती है।वो माँ कहलाती है।
-अनिमेष मुँगारिया साहब 

Read More »

22 मार्च को प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें: DM

समस्त सरकारी/निजी कोचिंग संस्थान व पुस्तकालय, समस्त प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक शिक्षण संस्थान दिनांक 2 अप्रैल तक बन्द रहेंगे: डीएम
कोई भी दवा व्यवसायी, केमिस्ट अथवा दुकानदार हाथ धोने के साबुन, हैण्डवाश साबुन, सेनेटाईजर व प्रत्येक प्रकार के मास्क प्रिन्ट एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर नहीं बेचेगा: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि सभी जनपदवासी 22 मार्च, (दिन रविवार) को प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें । उक्त अवधि में अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थान 2 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों से यह अनुरोध है की जनता कर्फ्यू के दौरान अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान (अति आवश्यक सेवाएं हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सामग्री यथा रसोई गैस, दूध, राशन आदि) को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान बंद रखें। जनपद में सभी प्रकार के सामूहिकध्अध्यात्मिक, सांस्कृतिक आयोजन स्थगित किए जाएं।

Read More »

दुबई से लौटे युवक को आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती

इटावा, राहुल तिवारी। चीन के कोरोना ने भारत के लोगों की रफ्तार को धीमा कर दिया है। वहीं देश विदेश में महामारी का रूप धारण कर चुका कोरोना वायरस अब भारत के लोगो के लिए मुसीबत बन गया है लोगों में दहशत है क्योंकि इस महामारी से बचने के लिए अब कोई कारगर इलाज किसी भी देश के पास नही है वही इस महामारी संक्रमित रोग को लेकर लोगों में अफवाहों का बाजार गर्म है और तरह तरह की भ्रांतियां इस वायरस के बारे में फैली हुई है। और इन अफवाहों के बीच ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री को ट्रेन से उतारकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
इटावा जनपद में दुबई में काम करने वाला युवक दिल्ली एयरपोर्ट से दिल्ली से बिहार जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर युवक अपने घर जा रहा था आरपीएफ पुलिस के मुताबिक बताया गया ट्रेन में सवार युवक के हाथों में एयरपोर्ट पर जांच करने के बाद हाथो में जांच की मोहर लगी हुई थी जिसको ट्रेन में बैठे यात्रियों ने उसको कोरोना सस्पेक्टेड समझ लिया और रेल प्रसाशन को सूचना दी जिसे इटावा में न रुकने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस को मजबूरन रेलवे प्रसाशन ने इटावा स्टेशन पर रोका और आरपीएफ, जीआरपी पुलिस ने यात्री को ट्रेन से उतरवाकर WHO की टीम को सूचना दी जिसपर 1 घंटे के बाद टीम द्वारा युवक को एम्बुलेंस में ले जाकर इटावा के डॉ भीम राव अम्बेडकर जिलासप्ताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया और युवक का जांच सैम्पल लखनऊ केजेएमयू भेजा गया।

Read More »