Friday, November 29, 2024
Breaking News

जनता ने चोर पकड़कर की धुनाई, पुलिस को सौंपा

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में बाइक चोरी की घटना बढ़ गयी है। घटना से पुलिस विभाग की नींद उड़ गयी है। बुधवार की शाम को एक चोर ने राठौर गली से एक बाइक चोरी कर ली। जनता ने चोर पकडकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
अरूण सिंह एडवोकेट निवासी राठौर गली में बुधवार की शाम 7 बजे के करीब उनके घर के बाहर बाइक खड़ी की थी। थोडी ही देर बाद वहाॅ एक युवक आया और बाइक में चाबी लगाने लगा। तभी आस-पास के लोगों ने उसको देख लिया। जैसे ही युवक बाइक को ठिकाने ले जाने लगा। लोगों ने उसे पकड लिया और पीटने लगे। बाइक चोर की पिटाई करते देख कई लोग इकट्ठा हो गए और सभी ने हाथ साफ किया। उसके बाद बाइक मालिक भी आ गये। सूचना पुलिस को कर दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। बाइक मालिक ने बाइक चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक को पकडकर थाने ले गयी। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम योगेश पुत्र नीरज निवासी सिकन्दरपुर थाना जसराना बताया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि बाइक चोर समझकर युवक को पकडा गया है। युवक से पूछताछ जारी है। दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

सात घण्टे ट्रेन लेट होने पर बीमार को नहीं मिला समय से उपचार, मौत

बिहार से दिल्ली जा रही थी बीमार महिला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बिहार प्रांत से मगध एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली जा रही एक बीमार महिला ने इटावा फिरोजाबाद के मध्य दम तोड दिया। जिसको जीवित होने की आश लेकर परिजन फिरोजाबाद जीआरपी के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जहाॅ चिकित्सक ने मृत होने की पुष्टी कर दी।
बिहार प्रांत के बक्सर जिला थाना सिमरी अंजूपुर निवासी 60 वर्षीय जानवती पत्नी परमेश्वरलाल अपनी पुत्री अनीता पाण्डे, सोनी आदि के साथ दिल्ली सब्दरगंज अस्पताल के लिए मगध एक्प्रेस के एस-2 कोच 57, 60 नम्बर वर्थ पर यात्रा कर रहे थे। उसी दौरान जैसे ही ट्रेन इटावा खण्ड टूण्डला खण्ड के मध्य फिरोजाबाद पहुंची। उसी दौरान मीमो के आधार पर जीआरपी ने अचेत महिला को कोच से उतार कर परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जहाॅ चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया, माॅ की मौत की जानकारी होने पर बेटियों ने रूधन करना शुरू कर दिया। जीआरपी ने परिजनों से सम्पर्क कर घटना की जानकारी दी। दिल्ली से रिस्तेदार अस्पताल के लिए चल दिये है। समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में ही रखा था। मृतका की पुत्री अनीता पाण्डे ने बताया कि माॅ के दिल का आपरेशन हुआ था, दिखाने के लिए दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन लगभग सात घण्टे लेट होने के कारण समय से अस्पताल न पहुंचे सके और उनकी मौत हो गयी।

Read More »

जीआरपी फिरोजाबाद ने दो लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी फिरोजाबाद ने ट्रेनों में चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है।
थाना जीआरपी फिरोजाबाद ने विगत रात्रि में रेलवे स्टेशन 1/2 पर चैकिंग के दौरान दो युवकों को संदिग्ध हालत में घूमते हुए दबोच लिया। पूछताछ पर पता चला कि पकडे गये दोनो ही अभियुक्त रेलगाडियों में मोबाइल चोरी करने का कार्य करते है। पकडे गये अभियुक्तों में कानपुर देहात क्षेत्र मगंलपुर दुर्गेश नगर झींझक निवासी 25 वर्षीय जहुर शाह उर्फ गौरे पुत्र चमन शाह, औरेया के दिवियापुर अलवर निवासी जितेन्द्र उर्फ निक्की पुत्र सत्यनरायण बताये गये। जिनके पास से चोरी के दो मोबाइल सामान बरामद भी किया। सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।

Read More »

युवती ने फांसी लगाकर दी जान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव नगला उदी में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव नगला उदी निवासी मुन्नालाल की 20 वर्षीय पुत्री कुमारी राधा ने आज सुबह परिजनों की किसी बात से नाराज होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

मारपीट में माॅं-बेटा घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका के गांव नगला धीर नगरिया में मारपीट के दौरान माॅ-बेटा घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा।
थाना एका के गांव नगला धीर नगरिया निवासी दिनेश चन्द्र की 40 वर्षीय पत्नी रामरती उसके पुत्र 10 वर्षीय श्यामचन्द्र को उसके भाई डम्बर सिंह धर्मेन्द्र भतीजे रवि ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल माॅ-बेटे ने बताया कि डम्बर सिंह अपने घर की दीवार में रोशनदान का मुख उसके घर की ओर कर रहा है। जिसको लेकर मारपीट हो गयी। परिवार में हुए मारपीट के दौरान घायल माॅ-बेटे ने उक्त लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है।

Read More »

काॅच लगने से मजदूर घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला भाऊ स्थित कारखाने में काॅच लगने से एक मजदूर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के रहना कौशल्या नगर निवासी 18 वर्षीय शाहिद पुत्र फैयाज रोजाना की तरह नगला भाऊ स्थित मिलनिया कारखाने में ठण्डी बत्ती पर काम करने गया था। जहाॅ किसी तरह उसके हाथ पर काॅच लग गया। जिसको घायल हालत में उसके साथी आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुुंचे। जहाॅ उसका उपचार किया गया।

Read More »

अलग-अलग स्थानों पर गिरने से दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। जिसमें एक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखा गया। जबकि महिला के शव को परिजन बिना बताये ही अस्पताल से अपने घर ले गये।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव सामरिया निवासी 45 वर्षीय महेश पुत्र कायम सिंह जसराना में रहकर बेलदारी का कार्य करता था। विगत रात्रि में किसी तरह इलाहाबाद बैंक वाली गली में इस का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों में चर्चा थी कि व्यक्ति शराब का शौकिन था। संभवतः नशे की हालत में गिरने से उसकी मौत हुई है। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।

Read More »

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 20 गांव हुए चयनित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गठित जिला अभिसरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। योजनांतर्गत अनुसूचित जाति के नागरिकों के सामाजिक सुरक्षा, आय एवं अन्य असमानताओं को कम करने के लिए उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति के उददेश्य से जनपद के 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति, आबादी वाले गांवों को चयनित किया गया है। विकास खण्ड टूण्डला के पचोखरा, देवखेरा, बाघई, नगला सूरज, हेमराजपुर, फिरोजाबाद के इटौरा, सढामई, ऊधनी, शिकोहाबाद के किशनपुर मोहम्मदाबाद, शहजलपुर, विदरका, राजपुर बलाई, अरांव के किसरांव, नगला मदारी, नारखी के बंदीपुर विदरखा, खेरा लंगर, बहोरनपुर, हाथवंत के प्रतापपुर, पथरउआ, घुनपई का चयन किया गया है।

Read More »

नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर भाजपा नेता भाई के साथ धरने पर बैठे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय जनता पार्टी के नेता, हिन्दू संगठन के नेताओं के सीएए विरोध के दौरान हंगामा में प्रशासन द्वारा पाबंद करने पर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रर्दशन के साथ अमरण अंशन किया।
बताते चले कि विगत 20 दिसम्बर 2019 को सीएए के विरोध में शहर में जमकर उपद्रवियों द्वारा हंगामा किया गया था। जिसमें जनहानी के साथ आगजनी पथराव भी हुआ। उक्त घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने दंगाईयों को चिन्हित कर सूची बनाकर कानूनी कार्यवाही करना शुरू कर दिया। विगत दिन नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह ने रसूलपुर निवासी भाजपा नेता प्रकाश भारद्वाज, उसके बडे भाई दिनेश भारद्वाज पुत्रगण स्व. रमेशचन्द्र के खिलाफ न्यायालय पहुंचकर जमानत कराने की बात कही थी। उक्त दोनो भाई आज नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहाॅ उनका नाम विरोध करने वालों में बताया गया। जिसको लेकर दोनो भाई आक्रोशित होकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर आमरण अनंशन पर बैठ गये। उन्होने बताया कि हम तो सीएए के समर्थक हैं। हमने तो विरोध ही नहीं किया। फिर भी हम लोगों को सीएए केे विरोध में पाबंद किया गया है। जब तक हमको न्याय नही मिलेगा, विरोधियों की सूची से नाम नहीं हटेगा तब तक यही बैठेगे। हम लोगों ने सीएए एनआरसी का विरोध नही समर्थन किया है और अन्तिम सांसो तक समर्थन करते रहेगें।

Read More »

सुहागनगरी में आईजी रेलवे संग एसएसपी ने किया पैदल मार्च

शहर की जनता से की शांति बनाये रखने की अपील
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में चाक चौबंद सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए आईजी रेलवे विजय प्रकाश, एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने भारी पुलिस बल के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पैदल मार्च कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की।
बुधवार को आईजी रेलवे, एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने भारी पुलिस बल के साथ थाना रसूलपुर से पैदल मार्च निकाला। जो कि रसूलपुर पानी टंकी, नालबंद चौराहा, आगाह साहब मस्जिद, जाटवपुरी आदि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से होकर गुजरा। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने शहर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट न डालें न ही फारवर्ड करें। किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करें। अगर कोई भी व्यक्ति भ्रामक खबर फैलाता है तो उसकी सूचना डायल 112 या निकटवर्ती थाना में दें। भ्रामक खबर फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार, थाना उत्तर प्रभारी नीरज मिश्रा, थाना दक्षिण प्रभारी प्रमोद कुमार मलिक, थाना रसूलपुर, थाना रामगढ़ के अलावा कई थानों के प्रभारी एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Read More »