Friday, November 29, 2024
Breaking News

सीडीओ ने सातवीं आर्थिक गणना टीम को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने गुरुवार को विकास भवन से सातवी आर्थिक गणना टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर अभियान में सम्मलित अधीनस्थ से अपेक्षा किया कि इस कार्य मे लापरवाही न बरती जाए उन्होंने कहा कि यह कार्य सीधे आम जनता से जुड़ी है इस लिये उनसे सरल भाव से व्यवहार करें और यदि आम जनमानस द्वारा कोई भी जानकारी ली जाए तो वे विस्तार पूर्वक जानकारी उन्हें दे जिससे जनता संतुष्ट रहे कभी भी आर्थिक गणना में अराजकता की स्थिति उत्पन्न न हो। मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस अभियान में मोबाइल एप (इकोनॉमिक्स सेन्सस) के जरिए आर्थिक गण़ना होगी। उन्होंने इस कार्य मे शामिल लोगो को सचेत किया कि आर्थिक गणना का कार्य पूरी सावधानी से किया जाए। इस अवसर पर इस कार्य में शामिल जिला विकास अधिकारी प्रदधूम्न यादव, कॉमन सर्विस सेंटर से जिला प्रबंधक अमित सिंह, सचिन पुरवार जिला समन्वय मुकेश सिंह, सी एस सी वी एल ई और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »

रोजगार मेले में 149 बेरोजगारों को दिया गया रोजगार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में एक दिवसीय रोजगार मेले व कैरियर कांउसिलंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। मेले में प्रतिभाग करने वाले बेरोजगारों का साक्षात्कार के पूर्व काउन्सिलिंग की गयी। सेवायोजन अधिकारी कानपुर देहात द्वारा बेरोजगारों को अपनी योग्यता के अनुसार कम्पनियों का चयन करने व साक्षात्कार के समय होने वाली परेशानी पर विस्तार से चर्चा की। कार्यालय के श्याम प्रकाश, मकीम, पुनीत तिवारी, रामकिशोर द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। रोजगार मेले में कंपनी सोनम एक्वा हेल्थ केयर में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की संख्या 152 में 28 का चयन किया गया। इसी प्रकार बायोटेक रिर्सच इन0 इण्डिया में 135 में 29 का चयन हुआ, एलएसआई सिक्युरिटी में 363 में 92 चयन किया गया।

Read More »

जिला पंचायत की बैठक 18 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत की बैठक दिनांक 18 जनवरी 2020 को समय 12 बजे कार्यालय जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने दी है।

Read More »

प्रतिभावन गायक ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ के लिए 15 जनवरी तक करें आवेदन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कुमार कनौजिया ने बताया है कि वर्ष 2019-20 में मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरी/ठुमरी/गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावन गायक जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार’’ से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे पात्र महानुभावों के नामांकन दिनांक 15 जनवरी, 2020 तक उपलब्ध कराये। पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली व निर्धारित प्रारूप का आवेदन पत्र संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट www.upculture.up.nic.in पर भी देखा जा सकता है। बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु पात्र महानुभाव निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 15 जनवरी, 2020 तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, जवाहर भवन, लखनऊ- 226001 तक अवश्य अपना आवेदन उपलब्ध कराये, जिससे नियमानुसार उनके नामों पर विचार किया जा सके। प्रारूप में नाम, पिता/पति का नाम, जन्मस्थल, जन्मतिथि/आयु, राष्ट्रीयता, पता (वर्तमान एवं स्थायी), व्यवसाय (सरकारी सेवा में होने की स्थिति में पदनाम सहित उल्लेख किया जाए), कार्यक्षेत्र (दादरा/गजल/ठुमरी/की गायिकी विधा में प्रस्तुति देने का अनुभव), पूर्व में प्राप्त सम्मान/पुरस्कार का विवरण, विशिष्ट उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण (200 शब्दों से अधिक न हो) की जानकारी उपलब्ध करायें।

Read More »

पुनरीक्षण अवधि के मध्य मतदाताओं के पंजीकरण हेतु 12 जनवरी को चलाया जायेगा

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत कार्यक्रमानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे और आपत्तियाॅं प्राप्त करने की तिथि 22.01.2020 तक निर्धारित है। पुनरीक्षण अवधि के मध्य मतदाताओं के पंजीकरण हेतु दिनांक 12.01.2020 दिन रविवार को विशेष अभियान दिवस नियत किया गया है। उक्त अवधि में दावे-आपत्तियाॅं जनपद के सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर बी0एल0ओ0 एवं पदाभिहित अधिकारी मतदाता सूची व फार्म-6, 6ए, 7, 8 एवं 8ए के साथ उपस्थित रहेंगे।
अर्हता दिनांक 01.01.2020 को 18 वर्ष की आयु के अर्ह मतदाता या जिनका अभी तक मतदाता सूची में नाम अंकित नहीं है वह फार्म-6 पर नाम सम्मिलित कराने, फार्म-6ए विदेश में रहने वाले (आप्रवासी) भारतीय नागरिकों के नाम दर्ज कराने, फार्म-7 पर प्रविष्टि को निकालने, फार्म-8 पर अशुद्ध प्रविष्टि को शुद्ध कराने तथा फार्म-8ए द्वारा एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत अन्य़त्र रखे जाने के लिए सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर पदाभिहित अधिकारी/बूथ लेबिल अधिकारी, तहसील/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में मतदाता पंजीकरण केन्द्र  और जिला निर्वाचन कार्यालय में विहित प्रारूपों पर आवेदन दाखिल किये जा सकते है।

Read More »

माघ मेला क्षेत्र में बनाये गये पांटून पुल पर वनवे यातायात का किया जायेगा संचालन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया है कि माघ मेला 2020 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु माघ मेला क्षेत्र में बनाये गये पान्टून पुल पर (संगम क्षेत्र से झूंसी की ओर तथा झूंसी से संगम क्षेत्र की ओर) वनवे यातायात का संचालन कराया जायेगा, जिसके तहत दारांगज संगम क्षेत्र से झूंसी की ओर जाने वाले तीर्थयात्री पान्टून पुल संख्या 01, 03, 05 का प्रयोग करते हुए झूंसी संगम लोवर क्षेत्र की ओर से जायेंगे। इसी प्रकार झूंसी की ओर से दारागंज संगम क्षेत्र की ओर आने वाले तीर्थयात्री पान्टून पुल संख्या 02, 04 का प्रयोग कर दारांगज संगम अपर क्षेत्र की ओर जायेंगे।
मौनी अमावस्या स्नान पर्व 24.01.2020 के दिन लखनऊ रोड का वनवेप्लान आवश्यकतानुसार पर्व समाप्ति तक संचालित किया जायेगा। लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को नवाबगंज से कोखराज बाईपास से धूमनगंज की ओर से शहर क्षेत्र में लाया जाएगा। इसी प्रकार प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को सोरांव बाईपास से मोड़कर कोखराज बाईपास से धूमनगंज की ओर से शहर क्षेत्र में लाया जाएगा या सहसों की ओर मोड़ कर झूंसी मेला क्षेत्र की ओर जाया जाएगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने प्रथम स्नान से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश

मेला क्षेत्र में साफ-सफाई और स्वच्छता का रखे विशेष ध्यान-जिलाधिकारी
मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण कर कमियों को तत्काल दूर कराये-जिलाधिकारी, प्रयागराज

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने माघ मेले की तैयारियां पूर्ण करने हेतु आईसीसीसी सभागार में देर रात तक समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा निर्देश दिये कि प्रथम स्नान से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने प्रथम स्नान से पूर्व शौचालयों की सफाई कराकर व्यवस्थित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी ध्यान रखे कि मेला क्षेत्र साफ-सुथरा और स्वच्छ होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र के मार्गों का निरीक्षण कर कमियों को तत्काल दूर किया जाये तथा पानी, बिजली आदि के बचे हुए कार्यों को एक दिन में पूरा कराया जाये। जल निगम के अधिकारी ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु पानी की सप्लाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार बिजली का कार्य भी समाप्त होने वाला है।

Read More »

अब प्रदेश स्तर पर बनेगा खंड शिक्षा अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने प्रदेश स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश जारी किया है। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों, विभिन्न योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा करने, अनुश्रवण तथा सूचनाएं आदि देने-लेने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा। इस व्हाट्सएप ग्रुप से ही शिक्षा विभाग की प्रत्येक खबर का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके लिए परियोजना निदेशक ने प्रदेशभर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले के प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, व्हाट्सएप मोबाइल नंबर एवं वैलिड ईमेल आईडी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि जल्द से जल्द प्रदेश स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा सके यह सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Read More »

पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर भरथना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। भरथना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 23 लाख रुपये की शराब बरामद की है। बताया जा रहा है दो आरोपी शराब की अवैध पेटियों को कंटेनर में लेकर जा रहे थे। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 111 अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई है। वहीं शराब की मार्केट में 23 लाख रुपए की कीमत है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

Read More »

जिलाधिकारी ने गंगा बैराज में गंगा रक्षा मंच के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। “गंगा यात्रा” जो बलिया व बिजनौर से होते हुए कानपुर में पहुँच रही है, जिसका समापन 31 जनवरी को कानपुर में होना है, जिसके सम्बन्ध में गंगा बैराज में एक भव्य कार्यक्रम होना है इसके लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने आज गंगा बैराज में विभिन्न अधिकारियों तथा गंगा रक्षा मंच के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल का चयन किया गया। जिसमें गंगा बैराज के पास सिंचाई विभाग के बने निषाद पार्क में कार्यक्रम कराने हेतु प्रस्ताव रखा गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में इस पार्क को अच्छे से सजाया जाये ऐसी थीम हो कि यहां आने वालों का मन मोहित हो जाये। इस पार्क को और बेहतर बनाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Read More »