Monday, September 30, 2024
Breaking News
Home » Newspage 3515

News

दर्शकों ने देखी काली की तलवार वाजी

2016-10-09-4-sspjs-ncकाली मेला में भव्य झांकियो ने दर्शको का मोहा मन
सासनी, नीरज चक्रपाणि। नगर में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव के दौरान इसकी कडी में शनिवार को भव्यता के साथ काली मेला का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनो सुन्दर झाकिंयो एंव आर्कषक बैन्ड वाजो ने भव्यता प्रदान करते हुए काली मेला में चार चाॅद लगा रहे थे।
इस अवसर पर शहर में कई स्थानो पर काली की अद्भुत तलवार वाजी देखने के लिए दर्शको की अपार भीड जमा थी। कई जगह काली माॅ के भक्तों ने काली की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। काली मेंले का शुभारम्भ श्रीरामलीला मैदान में सपा प्रत्याशी मूलचन्द्र निम द्वारा फीता काटकर किया गया। तथा माॅ काली की आचार्य राजकुमार शर्मा, अतुल शर्मा के सानिध्य में पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। जो कि रामलीला मैदान मैदान से चलकर मोहल्ला विष्णुपुरी ,आगरा अलीगढ रोड, जामा मस्जिद, नगर पंचायत कार्यालय, बस स्टैन्ड, कमला बाजार, गांधी चैक, मोहल्ला पथवारी, मोहल्ला चावड, बजरिया,रेलवे रोड, अयोध्या चैक, ठन्डी सडक से होती हुई रामलीला में पहुचकर श्री राम बारात का देर रात समापन किया गया। श्री राम की बारात में दर्जनो सुन्दर झाकिंयो एंव आर्कषक बैन्ड वाजो ने भव्यता प्रदान की। । देर रात तक ये कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। नगर पंचायत अध्यक्षा राजकुमारी कुशवाहा द्वारा शहर में राम बारात के दौरान साफ सफाई कराने की सहभागिता की है। थानाध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी, एसआई जितेन्द्र सिंह ने अपने दलबल के साथ मेंले में शातिं व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Read More »

चेतना सेवा समिति ने शुुरू किया गौ सेवा अभियान

2016-10-09-3-sspjs-skcफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति जनपद फिरोजाबाद द्वारा अष्टमी के पर्व पर गौ सेवा अभियान का राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला फिरोजाबाद में गौ माता को पालक खिलाकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गौमाता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है। गौ सेवा एक पुनीत सेवा है। समिति द्वारा भारतवर्ष में हर जनपद में एक गौमाता गोद ली जायेगी। इसी श्रंखला में फिरोजाबाद में एक गौमाता की सेवा का संकल्प लिया गया। मनीष गुप्ता ने बताया कि दस अक्टूबर 2016 को आगरा इकाई द्वारा बल्केश्वर गौशाला, आगरा में भी गौमाता की सेवा का कार्यक्रम शुरू किया जायेगा।

Read More »

प्रादेशिक सेना ने मनाया 67वां स्थापना दिवस

2016-10-09-2-sspjs-pibनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रादेशिक सेना ने अपना 67वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए आर्मी परेड ग्राउंड में एक प्रभावशाली परेड का आयोजन किया गया। एक भव्य समारोह में सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने परेड का अवलोकन किया और राष्ट्र के प्रति अटूट सेवा के लिए प्रादेशिक सेना के जवानों को बधाई दी।
परेड के दौरान प्रादेशिक सेना ने अपनी क्षमताओं का एक प्रभावशाली प्रदर्शन प्रस्तुत किया। जिसकी कमान कर्नल कृष्णनंदुबारकर के पास थी एवं इसमें 10 मार्चिंग टुकड़ियां, 15 बैंड और रेलवे इंजीनियरों, तेल क्षेत्र एवं पारिस्थितिकी प्रादेशिक सेना इकाइयों की तीन झांकियां शामिल थी।
अपने रेजीमेंट के चमकदार पोशाकों से सुसज्जित प्रादेशिक सेना के जवानों ने अपने शानदार मानदंडों और उत्साह एवं हौसले की भावना के साथ सैन्य उत्कृष्टता के साथ सेना की धुन पर मार्च किया। पारिस्थितिकी कार्य बल, रेलवे इंजीनियरों, तेल क्षेत्रीय इकाईयों की झांकियों ने पर्यावरण संरक्षण एवं रेलवे एवं तेल उत्पादन तथा आपूर्ति जैसी सेवाओं के रखरखाव के क्षेत्र में राष्ट्र के प्रति विभागीय प्रादेशिक सेना इकाइयों के बहुमूल्य योगदान को प्रदर्शित किया।

Read More »

भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी नारखी के दक्षिणी मण्डल कार्यकर्ताओं ने जलेसर रोड चैराहा पर मण्डल अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता व महानगर किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत के नेतृत्व में राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान जय सिंह प्रजापति ने कहा कि जिस भाषा का प्रयोग राहुल गांधी ने किया है उसकी हम घोर निंदा करते हैं। मण्डल महामंत्री धुु्रव शर्मा ने कहा कि दलाली जैसे शब्दों का प्रयोग राहुल गांधी को शोभा नहीं देता। उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिये।

Read More »

एटीएम पिन जारी करने के नाम पर सिपाही के खाते से उड़ाये रूपये

2016-10-09-1-sspjs-chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। एक सिपाही से उसके एटीएम का पिन पुनः जारी करने व पुराना पिन बन्द करने की बात कर ठगी कर ली गई। सिपाही को उसके ठगे जाने का अहसास तब हुआ जब उसके खाते से रूपये निकाल लिए गए। जानकारी के अनुसार, विपिन कुमार पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। विपिन कुमार ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक बुलन्द शहर में है, उसी में उसका वेतन आता है। आज सुबह उनके फोन पर एक काल आया फोन करने वाले ने कहा कि मैं भारतीय स्टेट बैंक की हेड ब्रांच मुम्बई से बोल रहा हूँ। आप के एटीएम का पिन ब्लाक कर दिया गया है जिसको जिसको पुनः चालू करने के लिए जानकारी चाहिये। कांस्टेबल विपिन ने जैसे ही जानकारी फोन करने वाले को दी तो महज पन्द्रह मिनट में खाते से चालीस हजार नौ सौ सत्तानबे रूपये निकल गये। रूपये निकलने की सूचना सिपाही ने शहर पुलिस को दी।

Read More »

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन हेतु संजय कटियार बने भाजपा प्रभारी

2016-10-09-7-sspjs-chandanभाजपा दक्षिण में पदाधिकारियों को दी अहम जिम्मेदारी
कानपुर, चन्दन जायसवाल। भाजपा दक्षिण भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ0 अनिता गुप्ता ने जानकारी दी है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी जिलों में होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन हेतु दक्षिण जिला भाजपा के जिलामंत्री संजय कटियार को दक्षिण जिला भाजपा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अय अवगत कराया कि डॉ0 एसके सचान जो पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के जिला संयोजक है के साथ जिम्मेदारी वहन करेंगें। बताते चलें कि जिला युवा सम्मेलन एवं महिला सम्मेलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सम्मेलन हेतु पहले ही नियुक्ति हो चुकी है।

Read More »

कुपोषित बच्चों को पोषित बनाने के दिए गए निर्देश

2016-10-08-5-sspjsमातृत्व सप्ताह 14-21 अक्टूबर तथा हौसला पोषण योजना को सफल बनाएं अधिकारी: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना बयूरो। हौसला पोषण योजना फीडिंग कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों के कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की पहल पर विकासभवन सभाकक्ष में जनपद के अधिकारियों की अभिमुखीकरण कार्यष्शला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने कहा कि जनपद में 25 जुलाई से शुरू हो चुकी सरकार की सर्वोच्य कल्याणकारी हौसला पोषण योजना की सफलता के लिए अधिकारी योजना से जनपद के प्रत्येक गांव की गर्भवती महिलाओं व कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों हेतु कार्यक्रमों पर विषेश ध्यान दें। विगत दिनों जनपद में अधिकारियों द्वारा जो निरीक्षण किए गए उसमें लगभग 7 हजार बच्चे कुपोषित की श्रेणी में पाए गए जिसमें से 600 बच्चे अति कुपोषित मिले। इन सब बच्चों को पोषित बच्चों की श्रेणी में लाने हेतु अपेक्षित प्रयास युद्धस्तर पर किए जाएं। जो बच्चे अति कुपोषित हैं उन्हें अस्पताल में स्थापित विशेष वार्ड में रखकर दवाओं व पौष्टिक आहार देकर पोषित बच्चों की श्रेणी में लाएं। सीडीओ ने कहा कि कुपोशण सभ्य समाज के लिए अभिशाप की तरह है जिसे हम सबको मिलकर दूर करना है।

Read More »

रामवीर के स्वागत को उमड़ा समर्थकों का सैलाब

2016-10-08-4-sspjsसभापति बनने पर रामवीर उपाध्याय उपाध्याय का स्वागत करते
हाथरस। सिकन्द्राराऊ विधायक एवं जनपद जनक रामवीर उपाध्याय के उ.प्र. विधानसभा लोक सेवा समिति के सभापति (काबीना मंत्री) निर्वाचित होने की खबर पर पूरे जिले के बसपाई, समर्थक व शुभचिंतक झूम उठे और टूण्डला रेलवे स्टेशन से लेकर हाथरस तक उनके स्वागत के लिये जन सैलाब उमड़ पड़ा। श्री उपाध्याय के साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला देखते ही बनता था।
बसपा के उ.प्र. के दिग्गज नेता जनपद जनक सिकन्द्राराऊ विधायक रामवीर उपाध्याय उ.प्र. विधानसभा की लोकसेवा समिति के सभापति निर्वाचित होने के बाद कल देर शाम पहली बार हाथरस आये। लेकिन उनकी आगवानी व स्वागत करने के लिये हाथरस ही नहीं सादाबाद, सहपऊ, सिकन्द्राराऊ, मुरसान के अलावा आगरा, फतेहपुर सीकरी सहित तमाम स्थानों के हजारों समर्थक टूण्डला रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये जहां उनको जोरदार स्वागत किया गया और जोशीली नारेबाजी की।

Read More »

राहुल गांधी के बयान पर सियासी घमासान तेज

2016-10-08-3-sspjsभाजपा ने फूंका पुतला-युवा मोर्चा ने कार्यवाही को दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर जहां पूरे देश में सियासी घमासान तेज हो गया है तो वहीं सुहागनगरी में भी इसका खासा असर दिखा। जहां भाजपाईयों ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुये राहुल गांधी का पुतला दहन किया तो भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राहुल गांधी के खिलाफ तहरीर दी। साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की।
इसी क्रम में भाजपा नेता प्रेम सिंह वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में दबरई चैराहे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के आहवान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर असंसदीय और अमर्यादित टिप्पणी से आक्रोश था।

Read More »

उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंची पीड़िता की गूंज

दबंग प्रधान व उसके साथी पर अवैध कब्जे का आरोप
कहा-एसडीएम व एसओ शिकोहाबाद की भी है मिलीभगत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र ग्राम असुआ में अवैध कब्जे का मामले में पीड़िता ने एसडीएम शिकोहाबाद व एसओ शिकोहाबाद की मिलीभगत से दबंग ग्राम प्रधान व उसके गुडों के द्धारा उसके परिजन के साथ मारपीट, अत्याचार, उत्पीड़न कर बाउन्ड्री तोड़कर अवैध कब्जा कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
घटनाक्रम के अनुसार थाना शिकोहाबाद क्षेत्र ग्राम असुआ निवासी आशा देवी जिसका यहां मायका है ससुराल फिरोजाबाद के मुहल्ला सरजीवन नगर में हैं के माता पिता के कोई संतान न होने पर उन्होंने अपनी पैतृक संपत्ति उसके नाम कर दी। माता पिता के स्वर्गवास के बाद पीड़िता ने अपनी संपत्ति की नींव भरवाना जब दो अक्टूबर 2016 को शुरू किया तो उसका कहना है कि इसी दौरान गांव प्रधान प्रशांत कुमार उर्फ बबलू व उसका भाई निशांत कुमार उर्फ मननी अचानक आकर उससे गाली-गलौज व मारपीट करने लगे।

Read More »