Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मुनि अमित सागर महाराज ने उत्तम आर्जव धर्म की व्याख्या

फिरोजाबाद। श्री दिगम्बर जैन रत्नत्रय नसिया जी मंदिर में दक्षलक्षण पूजन एंवं धर्मसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जैन भक्त पहुंचकर धर्मलाभ उठा रहे है।
प्रात कालीन सभा में ध्यान एवं योग के उपरांत जिनाभिषेक एवं शांतिधार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रथम मुुनिसव्रतनाथ भगवान की शातिधारा ललित कुमार जैन, पार्श्वनाथ की शांतिधारा सुमत प्रकाश, पीयूष जैन, चौबीसी भगवान की शांतिधारा विमल कुमार जैन एवं चतुर्थ शांतिधारा नेहा जैन एवं अक्षत जैन के प्राप्त हुई। प्रक्षालन का सौभाग्य राजेश कुमार जैन एवं मनोज कुमार जैन का प्राप्त हुआ। चित्र अनावरण अनीश जैन एवं दीप प्रज्जवलन नरेश जैन द्वारा किया गया। इसके बाद मुनि अमित सागर महाराज ने उत्तम आर्जव धर्म की विवेचना करते हुए कहा कि जो लोग मायाचारी करते है, उन्हें कभी भी आर्जव धर्म प्रकट नहीं होगा। जो सरल स्वभाव के व्यक्ति के होते है। उनके पास हर कोई बैठना चाहेगा।

Read More »

बूथों को मजबूत बनायें भाजपा कार्यकर्ता: डॉ अशोक नागर

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि जिला प्रभारी डॉ अशोक नागर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथों को मजबूत किया जायेगा। जहां पर बूथ अध्यक्ष किसी कारणवश काम नहीं कर रहे हैं, उन बूथों पर जल्द बदलाव किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आने से पहले जितने भी संगठन के आगामी कार्यक्रम आने वाले हैं, उन सभी को मेहनत के साथ सफल बनाना है। कहा कि पार्टी के अभियान व संगठन को मजबूत करने का काम मंडल करते हैं। अब जिला अध्यक्ष बदलने के बाद जिले में सभी 12 मंडलों में भी मंडल अध्यक्ष बदलें जायेंगे। उन्होंने कहा अबकी बार पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के सुझाव के साथ पार्टी के विचारधारा के लोगों से भी मंडल अध्यक्षों के बारे में राय ली जाएगी। सभी मंडलों से तीन-तीन नाम लेकर प्रदेश व क्षेत्र संगठन को भेजें जायेंगे। वहीं से मंडल अध्यक्ष तय होंगे। कुछ मंडलों में जो मंडल अध्यक्ष अच्छे कार्य कर रहे हैं, उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी की घोषणा से पहले मंडल अध्यक्षों की घोषणा होगी। एक-दो दिन में मंडलों में वरिष्ठ भाजपा नेताओं को मंडल प्रवासी के रूप में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 तारीख को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनपद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जिसमें उन्होंने ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आह्वान किया। अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा हम सब कार्यकर्ताओं का लक्ष्य 2024 है। उसी को देखते हुए हमें सभी बूथों पर बूथ सत्यापन कर बूथों की मजबूती पर ध्यान देना है।

Read More »

पहलवानों के गांव पेज देखने नगरा की धरती पर एकत्र हुए दर्शक

हथगाम/फतेहपुर । विकास खण्ड के सराय साबा नगरा में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित दंगल में देश के कोने कोने से आये पहलवानों ने कुश्ती के दांव के प्रदर्शन के साथ एक दूसरे को पटकनी लगाकर वाहवाही बटोरी। दंगल में दर्शकों की अपार भीड़ बनी रही। ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ शिक्षक रहे मान सिंह यादव ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर पहलवानों का भी सम्मान किया गया।
इसके पहले विधायक उषा मौर्य के सुपुत्र विकल्प मौर्य ने पहली कुश्ती तथा सपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट एवं नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने पहलवानों से परिचय कर दूसरी कुश्ती का आगाज कराया।इस ऐतिहासिक दंगल में थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ अंत तक मौजूद रहे।
विकास खण्ड के सराय साबा नगरा की धरती पर श्री ठाकुर बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में बीते वर्षों की भांति प्रधान मान सिंह यादव के संयोजन में दंगल आयोजित हुआ। जिसमें देश के कोने कोने से आये लगभग एक सैकड़ा नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लिया। दंगल में दर्शकों की अपार भीड़ रही। दंगल में पहलवानों ने अपने -अपने दांव के माध्यम से एक दूसरे को पटकनी लगायी।

Read More »

गणेशोत्सव में बताई गणपति के नामों की महिमा

बागपत। खेकड़ा नगर के सीताराम मंदिर में चल रहे गणेश महोत्सव के तीसरे दिन पंडित यज्ञेश आचार्य ने भगवान गणपति के 108 नामो की महता का गुणगान किया।
उन्होंने बताया कि 108 नामो को प्रतिदिन जपने मात्रा से सभी दुःख दूर हो जाते हैं। देर शाम भजन कीर्तन में गाजियाबाद से आई भजन गायिका कोमल के भजनो से सभी भक्तजन झूम उठे। इस अवसर पर जयवीर सिंह, राजेंद्र गोस्वामी, संजय वर्मा, देवेश कौशिक, सुशील कुमार शर्मा उर्फ बिट्टू, सनी गुप्ता, सचिन गुप्ता, विवेक शर्मा, जयकुमार शर्मा, विनोद अग्रवाल, करण गोस्वामी, सुमित्रा, काजल, सावित्री, अनीता, रजनी अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, श्वेता, नेहा, राजेश गुप्ता, श्याम लता कौशिक, सनी आदि उपस्थित थे।
उधर, अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वावधान में अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित गणेश महोत्सव के तीसरे दिन पं सुभाष चन्द शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणपति जी के विघ्नहरण स्वरूप की पूजा अर्चना कराई।

Read More »

कुटिलता दुःख का द्वार, सरलता सुख का आधार: आचार्य विशुद्ध सागर

बागपत। दिगम्बर जैनाचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज ने बड़ौत के ऋषभ सभागार में आयोजित श्रावक संयम साधना शिविर के मध्य प्रवचन करते हुए कहा कि कुटिलता छोड़ना, मायाचारी का त्याग करना, सबलता पूर्वक आचरण करना ही श्आर्जव धर्मश् है। कुटिल विचार नहीं करना, कुटिल कार्य नहीं करना, कुटिल चर्चा नहीं करना, कुटिल बात नहीं बोलना, कुटिलता पूर्वक अपने दोष नहीं छिपाना अर्थात् सरलता ही श्आर्जव- धर्म है। जैसे हो, जैसा दिखो।
कुटिलता का परिणाम ही मायाचारी हैं, मायाचारी के अभाव में आर्जव धर्म प्रकट होता है। मायाचार के फल से जीव निर्यञ्च पर्याय को प्राप्त करता है। धोखा देना, दगा देना ही मायाचारी है। जैसा न हो, वैसा दिखाना, यही मायाचारी है। सहज, सरल परिणाम ही श्आर्जव धर्म है।
यदि मनुष्य आयु का बंध ब करके जीव ने मायाचारी की, तो मनुष्य पर्याय को तो आज करेगा परन्तु स् त्रिबनेगा और मनुष्य गति का बंध नहीं किया हो और मायाचारी की तो श्तिर्यञ्च बनना पड़ेगा। मत करो, माया परिणाम। सरलता से सुख मिलता है, कुटिलता दुःख का कारण है। मायाचारी प्रकट होने पर वह व्यक्ति बहुत दुखी होता है। मायाचारी दुखरूप है। कुटिलता मत करो, कुशलता पूर्वक जीवन जियो।

Read More »

दहेज को लेकर की मारपीट, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग काशीराम कॉलोनी में पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट दिया। जिसकी जानकारी उसके मायके वालों को हुई तो स्थानीय पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए पति के विरुद्ध कार्यवाई की माँग किया। शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँची। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग के समीप काशीराम कॉलोनी निवासी मोहम्मद यूसुफ उर्फ शिबू ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी रोशनी को मारपीट दिया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से किया तो शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
वहीं मेडिकल कराने पहुंची पीड़िता रोशनी ने बताया कि हमारी शादी 25 मई 2022 को हुई थी। शादी के बाद से ही हमारा पति बराबर हमारे मायके वालों से पैसे की माँग करता चला आ रहा है उसके लिए हमारे साथ मारपीट भी करता है। जबकि कई बार हमारे मायके वालों ने इसकी फरमाइश पूरी कर चुके है।

Read More »

सलाखों के अन्दर पहुंचे अस्मत के लुटेरे

♦….और अब क्या दरिन्दों के घरों पर दहाड़ेगा योगी जी का बुल्डोजर ?

कानपुर नगर: अखिलेश सिंह। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ यह कहते नहीं थकते कि उप्र में माँ-बहनें अब अंधेरे में निकलने से नहीं डरती क्योंकि अपराधियों को मिट्टी में मिलाने में जरा भी देर नहीं लग रही ! ऐसा देखने को मिला भी है कि अनेक अपराधियों को जमींदोज करने में देर नहीं की गई किन्तु इसी बीच समय – समय पर ऐसी वारदातें अभी भी घटित हो रहीं हैं जो उन (योगी जी) की शाख पर बट्टा लगाने का कार्य करतीं दिख जातीं हैं और ऐसा प्रतीत होने लगता है कि योगी जी को कानूनी चाबुक चलाने की सीमा में अभी और बढ़ोत्तरी करने की आवश्यकता है जिससे कि अपराध करने वालों को सौ बार नहीं बल्कि हजारों बार सोंचना पड़े।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अन्तर्गत एक ताजा मामला प्रकाश में आया है जिसमें अस्मत के लुटेरों ने शायद एक बार भी नहीं सोंचा कि उप्र में योगी जी का राज है और अगर पकड़ गये तो उनको (अपराधियों को) ना सिर्फ जेल की सलाखों तक जल्द से जल्द पहुंचा दिया जायेगा बल्कि उनके घरों पर बुल्डोजर दहाड़ता नजर आयेगा !
मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट दक्षिण जोन के थाना सेन पश्चिम पारा अन्तर्गत विगत 17 सितम्बर 2023 को रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे चार शातिरों ने एक युवती को सड़क पर रोक कर एक तरफ ले जाकर सामूहिक बलात्कार, उसी के युवा मित्र के सामने किया और इस दौरान उन्होंने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। ….जब युवती चीख रही थी तो उसका (युवती का) युवा मित्र, शातिर दरिन्दों के सामने बेबस और लाचार था। ….और युवती के साथ सामूहिक बलात्कार करते हुये क्रूरता की सारे हदें पार कर जब चारों दरिन्दे मौके से भागने लगे तो जाते-जाते शातिरों ने उनकी बाइक को तोड़ दिया और दोनों के साथ लूट की वारदात को भी अंजाम दे गये।

Read More »

कलेक्ट्रेट स्थित विभागों के पटलों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

रायबरेली। कलेक्ट्रेट स्थित विभागों के पटलों का निरीक्षण करने पहुंची जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित कर्मचारी और विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग में जो भी कमियां हैं उसे दूर कर लिया जाए। पंद्रह दिन के अंदर पुनः निरीक्षण किया जाएगा। किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी पटलों पर जाकर रजिस्टर व पत्रावलियों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालय में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था बनाकर रखें और जन समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने का प्रयास करें। जन समस्याओं का निपटारा करते समय उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

Read More »

75 वर्षों से गांव में नहीं पहुंची पक्की सड़क, ग्रामीणों को करना पड़ा अनशन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है किन्तु 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी कई गांवों में पक्की सड़क भी नहीं पहुंची है। आक्रोशित ग्रामीणों बीते कई दिनों से पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन अनशन जारी कर रखा है।
विकासखंड क्षेत्र स्थित हुसैनगंज मजरे पाराखुर्द से पुरासी वाया मोहनगंज व सुखलिया को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण आजादी से अब तक नहीं किया गया। करीब तीन किलोमीटर इस कच्चे रास्ते की नपाई तो पीडब्लूडी विभाग द्वारा कई बार कराई गई किन्तु नतीजा कागजों तक ही सीमित रहा।
मामले में उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता के निर्देशन में धरना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार ज्ञान प्रताप ने अनशन पर बैठे ग्रामीणों से एक सप्ताह का समय मांगा है। वहीं अनशन पर बैठे ग्रामीण ज़िम्मेदार विभाग और उसके अधिकारियों के आने तक अनशन जारी रखने पर अड़े रहे। धरने के दूसरे दिन मंगलवार को भी हुसैनगंज चौराहे पर जनसमस्या को लेकर शुरू किए गए अनशन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रीय जन मौजूद रहे। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तहसीलदार के द्वारा एक सप्ताह का समय मांगा गया है, उनके द्वारा आश्वासन मिलने पर जारी अनशन को रोक दिया गया, परंतु तय समय पर विभागीय अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण का कार्य नहीं शुरू कराया गया तो ग्रामीण पुनः अनशन करने पर विवश होंगे।
गौरतलब यह है कि राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा रायबरेली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में‘सेवा ही संकल्प’ पर आधारित पदयात्रा लगातार की जा रही है। इस दरमियान मंत्री ग्रामीणों से बात करते हैं, उनकी समस्याओं को सुनते हैं और प्रार्थना पत्र भी लेते हैं, जिस पर वह अधिकारियों के साथ बैठक करके समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन भी देते हैं लेकिन क्या यह सब राजनीतिक फायदे के लिए हो रहा है या फिर जमीनी स्तर पर आम जनमानस की समस्याओं को जानने और हल करने का एक सही रास्ता है।

Read More »

मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी 7 वर्षीय मासूम को बुखार की शिकायत थी, परिजनों ने थूलवासां चौराहे पर मेडिकल स्टोर संचालक के पास दवा के लिए ले गए। परिजनों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक वीरेन्द्र यादव द्वारा उनके बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया, जिससे मासूम की हालत बिगड़ने लगी आनन फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही से मासूम की जान चली गई। परिजनों द्वारा पूरी घटना की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस को दी गई और कार्यवाही की मांग की गई है। महराजगंज कोतवाली पुलिस जांच कर कार्यवाही करने की बात कर रही है।
गौरतलब हो कि जनपद का स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप, अवैध हॉस्पिटल को लगातार बढ़ावा दे रहा है। जांच के नाम पर सिर्फ नोटिस थमा दी जाती है और फिर सबकुछ पहले जैसा ही चलता है।

Read More »