Saturday, November 30, 2024
Breaking News

डीएम ने मतदाता जागरूकता का किया शुभारंभ, रजत गुप्ता को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 8 जनवरी से 8 फरवरी का प्रथम चरण का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया गया। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता के प्रथम चरण को जिले में सफलतापूर्वक कराने की जिम्मेदारी जिला मतदाता कोडिनेटर रजत गुप्ता को दी साथ उनके सहायोग के लिए कल्पना शुक्ला एवं नवीन दीक्षित को सह कार्यक्रम कोडिनेटर के रूप में निर्देशित किया।

Read More »

शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम 9 जनवरी 2019 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। एकीकृत बार एसोसिएशन जनपद न्यायालय माती में 9 जनवरी 2019 को अपरान्ह 1 बजे नव निर्वाचित एकीकृत बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथ (पूर्व चेयरमैन बार काउसिंल उत्तर प्रदेश) वर्तमान निर्वाचित सदस्य योगेन्द्र स्वरूप, विशिष्ठ अतिथि निर्वाचित सदस्य उत्तर प्रदेश बार काउसिंल प्रशान्त सिंह अटल, निर्वाचित सदस्य उत्तर प्रदेश बार काउसिंल अंकज मिश्र तथा सानिध्य में जनपद न्यायाधीश कानपुर देहात सुभाषचन्द्र, कार्यक्रम की अध्यक्षता पं0 रमाकांत मिश्र आदि उपस्थित रहेगे।

Read More »

प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक उत्कृष्ट युवा उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नई दिल्ली में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्रेयस्कर चौधरी को वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वस्त्र क्षेत्र के उत्कृष्ट युवा उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री चौधरी को यह पुरस्कार गारमेंट्स और मेड अप्स् श्रेणी में दिया गया है। उन्हें उत्पाद और प्रक्रिया से सम्बंधित नवाचार, सस्टेनेबिलिटी के लिए ली गई पहल और मार्केटिंग और ब्रांडिंग से सम्बंधित नवाचार के क्षेत्र में उनकी पहल के लिए सम्मानित किया गया। कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोजेक्ट्स के लिए सदा उत्साही रहने वाले श्री चौधरी यूएमआईएसटी, मैनचेस्टर से टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में स्नातक हैं।

Read More »

होटलों में मिठाइयों की जगह बिक रहा, जहर प्रशासन बना अनजान

खाद्य विभाग टीम कई बार ले गयी सैंपल लेकिन नहीं हुई कोई कार्यवाही, होटल मालिकों के हौसले बुलंद
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कानपुर देहात प्रशासन की उदासीनता के चलते शिवली कस्बे में होटलों में बिक रहा मिठाइयों के नाम पर जहर। जी हां आपको बता दे कि शिवली कस्बे में होटलों में बिना मानक के ही मिठाई बेची जा रही है जो कि मिठाइयों के नाम पर जहर साबित हो रही है। शिवली कस्बे में प्रशासन की उदासीनता के चलते कस्बे में खुली जगह पर ही मिठाईयां बेची जा रही है जो कि आमजन मानस को खतरे की ओर ले जा रही है। आखिर प्रशासन इन होटल संचालकों पर कार्यवाही क्यो नहीं कर पा रहा है। फास्ट फूड विभाग की टीम सिर्फ दिखावा करते नजर आती है। होटलों के मालिक तानाशाही रवैया अपना कर होटलों में सड़क किनारे खुले में रख कर मिठाईयां बेच रहे है।

Read More »

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सिपाही ने की छात्रों की पिटाई…..

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इटावा दौरा था जिसमे सुबह से ही दूर-दूर से छात्र व छात्राएं आयी थी, ये बच्चे सुबह से सीएम योगी के कार्यक्रम में आये थे काफी समय होने के कारण छात्र व छात्राओं को भूख प्यास से बुरा हाल था जब मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छात्रों को भूख लगने लगी पंडाल में खाना खाने के लिए लाए गए पैकेट को लेने के लिए बच्चे लाइन में खड़े हो गए तभी एक सिपाही आया और बच्चो की पिटाई करने लगा बच्चों की पिटाई करता हुआ सिपाही का वीडियो किसी ने रिकार्ड कर लिया जो अब वायरल हो गया है। जिसमे सिपाही की बेरहमी नजर आ रही है। बच्चों को किस कदर मारते हुए नजर आ रहे है।

Read More »

भाजपा पश्चिम मण्डल किसान मोर्चा कैम्प कार्यालय का शुभारंभ

महापौर नूतन राठौर ने किया फीता काट कर किया उद्घाटन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पश्चिम मण्डल किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौरे नूतन राठौर द्वारा फीता काटकर तथा पूजा पाठ कर किया गया। जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष केशव सिंह गुर्जर और मण्डल अध्यक्ष ठा. राज तोमर ने की।
दक्षिण मण्डल अध्यक्ष लोकेश गुप्ता ने बताया कि कैम्प कार्यालय खुलने का मुख्य उद्देश्य जन योजनाओं का क्षेत्रिय लोगों तक किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा जन-जन और घर घर तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं को सुलझाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। इस दौरान महानगर महामंत्री किसान मोर्चा विनोद तोमर, भारत सिंह वर्मा, डा. अनुराग कुलश्रेष्ठ, उमेश राठौर, सूरज कुशवाह, सोनू कुशवाह, जगमोहन शाहू, प्रशान्त जैन, जितेंद्र सिकरवार, रमन बंजानी, डा. राय, हेमन्त शर्मा, राजेश गुप्ता, ब्रजमोहन, मनोज दिवाकर, सूरज यादव, दीपक यादव, सन्तोष यादव, अजय यादव, सोनू शर्मा, राधा देवी, स्नेहलता देवी आदि मौजूद रहे।
राष्ट्र निर्माण योग सेवा समिति ने साधू-संतो को कराया भोजन
फिरोजाबाद। राष्ट्र निर्माण योग सेवा समिति के द्वारा गांधी पार्क में साधू-संतो भोज कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर नूतन राठौर रही। वहीं मेयर नूतन राठौर एवं समिति के लोगों ने साधू-संतों को भोजन कराया।

Read More »

ऐतिहासिक होगी आगरा में प्रधानमंत्री की रैली-एसपी सिंह बघेल

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर आयोजित बैठक में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल
सेक्टर, बूथ और जिला पदाधिकारियों को दी गई बस में कार्यकर्ताओं को ले जाने की जिम्मेदारी
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगरा में नौ जनवरी को प्रस्तावित रैली को लेकर नगर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गईं।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि नौ जनवरी को आगरा के कोठी मीना बाजार में प्रस्तावित रैली में भीड़ जुटाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता होगी। सभी जिला, सेक्टर और बूथ अध्यक्ष अपने स्तर से बस या अन्य किसी वाहनों के द्वारा लोगों को रैली तक पहुंचाने का काम करेंगे। फीरोजाबाद आगरा के समीप है इसलिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि प्रधानमंत्री की रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाएं। वह दो दिन क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को रैली तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Read More »

भाजपा और कांग्रेस सरकार में बच्चों को पढ़ाना मुश्किल

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। रविवार को बहुजन मजदूर पार्टी की बैठक गांव नगला रामबक्श पर हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह धनगर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस सरकार में बच्चों को पढ़ाना गरीब लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी है। शिक्षा का अधिकार लागू किया। लेकिन शिक्षा के बाजारीकरण पर रोक नहीं लगाई गई। इसकी वजह से निजी स्कूल संचालक मनमाने तरीके से फीस वसूलते हैं। महंगाई चरम सीमा पर है। गरीब किसान बेहाल और बदहाल है। उसकी ओर किसी भी सरकार का ध्यान नहीं जाता। बैठक में कमलकांत शर्मा, मुंशी खान, पातीराम, जयवीर सिंह, ताराचन्द्र, सौप्रसाद, भूरी सिंह, हरिप्र्रसाद, कालीचरन सिंह, रामशंकर लाल, ब्रहमजीत, सुरेश, दिनेश चन्द्र, श्रीपति, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

ओवर लोड ट्रकों पर पुलिस की कार्रवाई

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। रविवार सुबह पुलिस ने एसडीएम के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए ओवर लोड पांच ट्रकों को पकड़ कर थाने खड़ा करा दिया। पुलिस की कार्रवाई से ओवर लोडिंग करने वाले ट्रक चालकों में खलबली मच गई।
नौशेहरा पुल के समीप बालू से भरे ट्रकों की मंडी लगती है। यहां ट्रक चालक ओवर लोडिंग बालू भर कर ट्रकों में लाते हैं और ऊंचे दामों में बिक्री कर मुनाफा कमा रहे हैं। रविवार को एसडीएम जैनेंद्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पांच ट्रकों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गये पाचों ट्रकों को थाने पर लाकर खड़ा करा दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि ओवर लोडिंग के चलते ट्रकों का चालान काटने के बाद ही उन्हें छोड़ा जायेगा।

Read More »

पालिका परिसर में लगा गुब्बारा दे रहा स्वच्छता का संदेश

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छता मिशन के तहत नगर पालिका द्वारा परिसर में एक विशाल गुब्बारा बनवाया है। जिसे पालिका परिसर में ही रस्सी से बांधा गया है। यह गुब्बारा नगर की जनता को स्वच्छता का संदेश दे रहा है। गुब्बारा काफी दूर से लोगों को दिखाई देता है। गुब्बारे पर आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता संबंधी बातें लिखी गई हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 को ध्यान में रखते हुए पालिका द्वारा जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पालिका परिसर में एक विशाल बैलून लगाया गया है। इस पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लिखे हुए हैं। नगर को स्वच्छ बनाना है, नंबर वन लाना है। इसके साथ ही अन्य जानकारियां भी लिखी गई है। गुब्बारा हवा के सहारे चारों तरफ घूमता है, जिससे उस पर लिखे संदेश भी चारों दिशाओं में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पालिका द्वारा लगाया गया गुब्बारा नगर में चर्चा का विषय बन गया है। हर कोई इस विशाल गुब्बारे की प्रशंसा कर रहा है। इस संबंध में अधिशाषी अधिकारीने बताया कि आम जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए गुब्बारा लगाया गया है। इससे आम जन स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में पालिका को जिले में नंवबर वन लाने में सहयोग करेंगे।

Read More »