सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्योंं को पूरा करने में करें सहयोग
मुख्य सचिव ने कराये जा रहे कार्योंं की प्रशंसा करते हुए जताया संतोष
बेहतर से बेहतर प्रयास कर कार्यों को समयबद्ध रूप से कराये पूरा – मुख्य सचिव, उ.प्र. शासन
कार्यों के लिए निर्धारित समयसीमा में ही कार्य पूरा करवायें – मुख्य सचिव
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश, शासन, अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आज सरकिट हाउस मे कुम्भ मेला 2019 की तैयारियों एवं कुम्भ कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सभी विभागों के प्रमुखों के साथ की। इस बैठक में रंजन कुमार, सचिव, लोक निर्माण विभाग, अनुराग यादव, सचिव, नगर विकास विभाग, मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल, एडीजी एस.एन. साबत, आई जी मोहित अग्रवाल, आईजी रेलवे, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन, मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द, डीआईजी मेला के.पी. सिंह के साथ सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य सचिव ने कुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों विवरणवार समीक्षा करते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी से उसकी अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कराये जा रहे कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा समीक्षा के दौरान कुछ कार्यों की प्रगति और तेज करते हुए उसे समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कुम्भ के लिए कराये जा रहे कार्यों में अपने प्रयासों को और बेहतर से बेहतर करते हुए कुम्भ आयोजन को भव्य एवं दिव्य बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
Read More »