Saturday, November 30, 2024
Breaking News

जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला 27 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए 27 नवम्बर 2018 को कार्यालय परिसर में चार कम्पनियों/संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला का आयोजन की विस्तृत जानकारी साक्षात्कार के समय कम्पनी के अधिकारियों द्वारा प्रदान की जायेगी एवं सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात के सूचना पट का अवलोकन किया जा सकता है। इस हेतु कोई मार्ग व्यय आदि देय न होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 26 नवम्बर 2018 तक अप्ररान्ह के 3 बजे तक अपना आनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in में अपने पंजीयन आईडी के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 27 नवम्बर को प्रातः 10ः30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में उपस्थित हो।

Read More »

पीआरडी जवानों की भर्ती हेतु 30 नवम्बर तक करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रान्तीय दल संठन के अन्तर्गत युवाओं की भर्ती करके 22 द्विवसीय वर्दी सहित प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदन किया जाना है। पीआरडी जवानों की भर्ती मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सगठित समिति द्वारा की जानी है। जनपद हेेतु 04 पुरूष व 01 महिला जिसमें 03 सामान्य, 01 अन्य पिछडा वर्ग तथा 01 अनुसूचिज जाति का लक्ष्य आवंटित है।
यह जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति जनपद का मूल निवाी हो (आधार कार्ड की छाया प्रति), आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के मध्य हो (आयु सीमा निर्धारित की तिथि 01 नवम्बर 2018), न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल हो ( बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र), किसी भी  न्यायालय द्वारा दण्डित न किया गया हो, किसी कानून के अंतर्गत पाबंद न किया गया हो अथवा पुलिस द्वारा निगरानी शुदा न हो।

Read More »

इच्छुक व्यक्तियों के लिये एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जागरूकता शिविर 26 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा संकलित की गयी ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में चिन्हित उत्पाद यूटेन्शिल्स (वर्तन) के समग्र विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करनें के उद्देश्य से चिन्हित ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करनें के इच्छुक व्यक्तियों के लिये एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की गयी है। जनपद कानपुर देहात में ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ के तहत यूटेन्शिल्स (वर्तन) का चयन किया गया है। कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में इकाइयों कार्य कर रही है। योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंको क्षेत्रीय ग्रामीण बैको व अन्य शिड्यूल बैको द्वारा वित्त पोषण किया जायेगा। इस योजना द्वारा आवेदकों को मार्जिनमनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध की जायेगी।

Read More »

‘शैक्षिक संवाद मंच’ की मासिक बैठक सम्पन्न

शिक्षक नियमित डायरी लिख कर अनुभवों को दर्ज करें: प्रमोद दीक्षित ‘मलय’
शैक्षिक साहित्य पढ़ने हेतु लघु पुस्तकालय बनाने का लिया गया निर्णय
बांदा, जन सामना ब्यूरो।‘‘शैक्षिक संवाद मंच’’ बांदा की मासिक बैठक सह कार्यशाला गत दिवस प्रा.वि. अतर्रा प्राचीन, अतर्रा में सम्पन्न हुई। बैठक का प्रारम्भ प्रमोद दीक्षित द्वारा प्रस्तुत चेतना गीत ‘जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो’ के सामूहिक गायन से हुआ। परस्पर परिचय के बाद मंच के संस्थापक प्रमोद दीक्षित ‘मलय’ ने कहा कि शिक्षकों के लिए डायरी लेखन बहुत जरूरी है। हमारे विद्यालयों में कक्षा एवं कक्षा के बाहर तमाम रचनात्मक गतिविधियां आयोजित होती हैं। कुछ अनायास घटित हो जाता है जो महत्वपूर्ण होता है। ऐसे सभी अनुभवों को लिखना चाहिए ताकि भविष्य में काम आ सकें। मंच की ओर से शिक्षकों के अनुभवों को शामिल करके एक डायरी प्रकाशित की जायेगी। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा अपने डायरी-अंश पढे गये। शैक्षिक नेतृत्व एवं विद्यालय प्रबंधन अन्तर्गत पिछली बैठक में हुई चर्चा पर आधारित तीन समूहों द्वारा पोस्टर तैयार कर प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें एक अच्छे नेतृत्वकर्ता के गुणों को अंकित किया गया।

Read More »

साहित्यकार सुरेशपाल वर्मा जसाला ’ट्रू मीडिया गौरव सम्मान 2018’ से सम्मानित

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सुप्रभात मंच दिल्ली, ट्रू मीडिया ग्रुप एवं साहित्यकार चौक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आज पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर अध्यक्षता योगेश चंद्र कुलश्रेष्ठ ने की। मुख्य अतिथि डॉक्टर हरिसिंह पाल, साहित्यकार एवं कवि रामकिशोर उपाध्याय, अध्यक्ष युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, डीके नगाइच रोशन, एस पी सिंह एवं मीडिया के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति रहे। इस मौके पर ’’इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स’’ एवं ’’ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स’’ से सम्मानित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका ’ट्रू मीडिया’ नवम्बर 2018 अंक जो सुरेशपाल वर्मा जसाला (वर्ण पिरामिड विधा के रचयिता) के व्यक्तित्व कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन इन सभी सम्मानित अतिथियों के कर कमलों द्वारा हुआ। इस मौके पर सुरेशपाल वर्मा जसाला द्वारा रचित ’खेल खेल में बनी पहली’, ’सरल छंद विधान’ का भी विमोचन हुआ। यह आयोजन राम भवन, राम नगर, दिल्ली के प्रांगण में हुआ। इस मौके पर दिल्ली एनसीआर की तमाम संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर ट्रू मीडिया ग्रुप ने सुरेश पाल वर्मा जसाला को अंगवस्त्र, पुष्पहार, ’ट्रू मीडिया गौरव सम्मान-2018’ से सम्मानित किया।

Read More »

धूम-धाम से निकला बाराह बफात का जलूस

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में बारा वफात धूमधाम से मनाया गया। हजारों लोग जुलूस में इस्लामी झंडे के साथ शामिल हुए। जुलूस के दौरान अल्लाह हो अकबर व नारे रिशालत या रसूल अल्लाह की सदाए गूंजती रहीं। इसके साथ ही मुस्लिम वर्ग के लोग इस्लामी लिबास में नजर आए। मोहम्मदिया जुलूस में ऊंट व घोड़े भी शामिल रहे।
ईद उलमिलादुन्नवी को लेकर बुधवार को बड़ी धूमधाम से जुलूस निकाला गया। मोहल्ला कस्साबान स्थित नूरी मस्जिद में हाफिज मौलाना सज्जाद रजा ने शरीतुन्नवी का बयान करते हुए बताया कि मौहम्मद साहब आज ही के दिन पैदा हुए और आज ही बफात मिली जिसे लेकर यह जलूस निकाला जाता है। कस्बा मेें जूलूस निकाले जाते वक्त गैर मुस्लिमों अपनी छतों से फूलों की वर्षाकर जलूस का इस्तकवाल करते हुए आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की गई। जलूस नूरी मस्जिद से शुरू होकर कन्या इंटर कालेज, पंजाब नेशनल बैंक, ठंडी सडक, गांधी चैक, शहीद पार्क, बस स्टैण्ड सेंट्रल बैंक, जूनियर हाईस्कूल, कोतवाली चैराहा नानऊ रोड होते हुए पुनः मोहल्ला कस्सबान पहुंचा। इस दौरान मास्टर कल्लू हसन, उमर कुरैशी इरफान रजा, हाफिज शाबिर, समसुद्दीन, इकबाल, बसीम, जाकिर, इरफान, शहजाद, इजहार अहमद, दिलशाद, इशाक अहमद, इरशाद, शमसाद, नौशाद, रसीद, इरफान, छिंगा, आदि मौजूद थे। सुरक्षा की कमान एसडीएम नितीश कुमार, एवं एसएचओ शैलेन्द्र सिंह, कस्बा इंचार्ज उमेश शर्मा दलबल के साथ संभाले हुए थे।

Read More »

रेप के आरोपी को भेजा जेल

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर बरला निवासी एक युवती को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने एवं गैंगरेप के मामले में वांछित चल रहे निक्की पुत्र अजय कुमार निवासी मौहल्ला रोशनगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Read More »

जुलूस-ए-मौहम्मदी का किया शुभारंभ

मुरसान/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत कार्यालय करबला के पास से जश्न-ऐ-मिलादुनवी और जुलूस-ए-मौहम्मदी कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर व झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक साबिर हुसैन, हनीफ राईन, मौलाना अखलाफ ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहिनाकर स्वागत किया।
जुलूस करबला से आरंभ होकर, मौ. रंगरेजान, मौ. जावार गेट, मौ. धोबियान, मौ. व्यापारियान, मौ. कोलियान और आर्य समाज व बड़ा बाजार होते हुए मदरसे दारुल पर जाकर समाप्त हुआ।
जुलूस में उस्मान खाँ, इब्राहिम खाँ, वकील अहमद, अयूब खाँ, वज्जो कुरैशी, शकील खाँ, अकमल खाँ, यासीन खाँ, बबलू खाँ, सोहिल हुसैन, सद्दाम हुसैन, नईम हुसैन, मौलाना नदीम, शाहरुख राइन, शाकिर मुल्लाजी, अब्दुल मलिक, डॉ. शकील खाँ, चन्द्रमोहन रावत, बौबी लवानिया आदि शामिल थे।

Read More »

कई दिनों से तालाब में घुसे मगरमच्छ को ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर कचैरा में दो दिन पूर्व तालाब मंे निकले मगरमच्छ से ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त था। मगरमच्छ को पकड़ने के लिये वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंची थी। किन्तु टीम तालाब में पानी अधिक होने के कारण मगरमच्छ को पकड़ नहीं सकी और बैरंग लौट आई और मंगलवार को टीम गांव में नहीं पहुंची। ग्रामीण दिनभर तालाब पर निगरानी करते रहे। ग्रामीण तालाब से मगरमच्छ के निकलने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कल देर शाम 8 बजे करीब मगरमच्छ तालाब से निकल कर आ गया। तालाब पर निगरानी कर रहे ग्रामीणों की निगाह उस मगरमच्छ पर पड़ गई और ग्रामीणों ने एकजुट होकर उसकी घेराबन्दी कर ली और उसको लाठी डण्डों से पीट-पीटकर मगरमच्छ को मौत के घाट उतार दिया। आज सुबह ग्रामीणों ने मृत मगरमच्छ को एक पेड़ पर लटका दिया जिसको देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ लग गई और बाद में ग्रामीणों ने गड्डा खोदकर मगरमच्छ को जमीन में गाड़ दिया। मगरमच्छ को मौत के घाट उतारने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Read More »

लाखों के आभूषण चोरी

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मौहल्ला कृष्णाबिहार कालौनी निवासी पिंकी (भूरी) पुत्री राधेश्याम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुये कहा है कि बीती 12 अक्टूबर को मौहल्ले के ही रहने वाली चंचल कुमारी, विपिन कुमारी पुत्री रानू व अरून पुत्र कामेश्वर, सचिन पुत्र रामकुमार, घर में घुसकर 51 ग्राम सोने के आभूषणों को चुरा कर ले गये जिनकी कीमत लाखों रूपये बताई गई है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों का उसके घर पर आना जाना पहले से ही था। मौका पाकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दे दिया।

Read More »