Saturday, November 30, 2024
Breaking News

स्वास्थ्य मेले में पात्र लाभार्थियों को एक ही छत के नीचे दिया गया योजनाओं का लाभ

फिरोजाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन उसायनी में किया गया। जिसका शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने फीता काटकर किया।स्वास्थ्य मेले में एक ही छत के नीचे प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में सुरक्षित मातृत्व, आयुर्वेदिक चिकित्सा, भोजन का अधिकार, नसबंदी, तम्बाकू नियंत्रण, छय रोग नियंत्रण, कोविड वेक्सीनेसन, बाल स्वास्थ्य, संचारी रोग नियंत्रण, गर्भ निरोधक, राष्ट्रीय पोषण, आयुष्मान भारत आदि की जानकारी प्रदान की गई। वहीं स्वास्थ्य मेले में 642 मरीजों का उपचार किया गया।

Read More »

अपर नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद शिक्षको का धरना हुआ समाप्त

प्रकाश विभाग में नगर शिक्षाधिकारी कार्यालय की गई व्यवस्था
फिरोजाबाद। नगर निगम परिसर से नगर शिक्षाधिकारी कार्यालय को हटाए जाने के विरोध में शिक्षक दूसरे दिन भी धरना देने पहुंचे। जहां तमाम शिक्षकों ने धरने में प्रतिभाग करते हुए विरोध दर्ज कराया। वहीं अधिकारियों के मध्य हुई वार्ता के बाद धरने को स्थगित कर दिया गया।
नगर निगम में बने 50 साल पुराने नगर शिक्षाधिकारी कार्यालय को नगर निगम ने खाली करवा दिया था। जिसके बाद मामला तूल पकड़ता देखा गया। बुधवार को समस्त शिक्षक संगठनों ने मिलकर उक्त घटना के विरोध में नगर निगम में धरना दिया। साथ ही जब तक नगर शिक्षा अधिकारी, कार्यालय पूर्ववत, सुव्यवस्थित ढंग से पुनः स्थापित नहीं किया जाता। तब तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। उक्त के क्रम में शिक्षको ने दूसरे दिन गुरूवार को निगम परिसर में धरना-प्रदर्शन प्रारम्भ हुआ।

Read More »

नवागत पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण

सिकंदराराऊ। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा सिकंदराराऊ कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार की बेहतर कार्य करने के लिए पीठ थपथपाई।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मैस, मलखाना, थाना परिसर का भ्रमण किया गया । उन्होंने थाना कार्यालय में अभिलेखों को चैक किया। प्रभारी निरीक्षक एवं मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Read More »

बच्चा बचाने के चक्कर में बाइक ट्रैक्टर में घुसी

सिकंद्राराऊ। कासगंज रोड स्थित गांव नगला जलाल के निकट एक बच्चे को बचाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसके फलस्वरूप बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।गांव बरतर खास निवासी मुकेश कुमार पुत्र सुखपाल, नितिन कुमार पुत्र चन्द्र पाल आज सुबह बाइक पर सवार होकर कस्बा सिकंद्राराऊ आ रहे थे।

Read More »

सहपऊ सीएचसी पर स्वास्थ्य मेेला 23 को

सहपऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 23 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहपऊ के परिसर में एक वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।मेले में सभी तरह की बीमारियों के विशिष्ट चिकित्सकों यथा नेत्र चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक चिकित्सक, महिला रोग विशेषज्ञ आदि उपस्थित रहेंगे। गर्भवती महिलाओं की प्रसव से पूर्व की जांचें की जाएगी तथा विभिन्न योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभों की जानकारी दी जाएगी। लोगों की हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर आदि संबंधित स्क्रीनिंग की जाएगी। गर्भवती महिलाओं, बच्चों के टीकाकरण तथा सभी के लिए कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था भी रहेगी। परिवार नियोजन के साधनों का वितरण किया जाएगा। स्वास्थ विभाग के साथ-साथ अन्य विशेष विभागों की योजनाओं से संबंधित जानकारियां भी मेले में प्रदान की जाएगी।

Read More »

भाजपा नेता ने वरिष्ठ बुजुर्गों को किया सम्मानित

हाथरस। सादाबाद विधानसभा क्षेत्र में मुरसान ब्लाक के गांव सुसावली में आयोजित मेला में ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों का भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता देव चौधरी एड. देवा पहलवान द्वारा दुपट्टा पहनाकर जोरदार स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। गांव सुसावली में आयोजित मेला महोत्सव के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाट एकता संगठन एवं गेम्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव चौधरी देवा पहलवान द्वारा क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों का दुपट्टा पहनाकर जहां जोरदार स्वागत किया गया।

Read More »

ईदगाह में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग

हाथरस। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर एक पोल लगाकर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग की गई है।मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि शहर के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट पर स्थित ईदगाह को ऊर्जीकृत कराने हेतु एक विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइट जनहित में लगाया जाना आवश्यक है और अभी हाल ही में ईद उल फितर का त्यौहार चांद दिखने पर 2 या 3 मई को मनाया जाएगा।

Read More »

शालीनता से सुनें पीड़िता की शिकायत-एसपी

हाथरस। नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना महिला थाना का औचक निरीक्षण किया गया तथा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा महिला थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, काउसलिंग रूम, थाना परिसर का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय में अभिलेखों को चेक किया

Read More »

बिजली चोरी को लेकर छापेमारी,5 स्थानों पर पकड़ी चोरी

हाथरस। विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे बिजली चेकिंग अभियान के तहत आज तड़के सुबह शहर में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया तथा विद्युत विभाग के बिजली चेकिंग अभियान से बिजली चोरी करने वालों में भारी खलबली मच गई और विद्युत विभाग की टीम द्वारा पांच घरों पर चेकिंग के दौरान बिजली चोरी पकड़ी गई है और इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने पैदल मार्च करके लिया कानून व्यवस्था का जायजा

सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने गुरुवार को नगर में पैदल मार्च करके कानून व्यवस्था का जायजा लिया तथा विभिन्न मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी।कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने नगर में पैदल मार्च किया। इस दौरान मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी, नौरंगाबाद पश्चिमी, हुरमतगंज, राठी चौराहे से होते हुए नयागंज, बस स्टैंड एवं पंत चौराहा तक पैदल मार्च किया। उन्होंने बाजार तथा जीटी रोड व पंत चौराहे पर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण न करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

Read More »